- हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
- पति को हिरासत में पुलिस कर रही है पूछताछ
मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को कटवन गांव में एक विवाहिता रीना देवी (23) की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में मोहनपुर पुलिस मृतका के पति लालू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार लालू यादव की शादी बांका जिला के जयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुर्गपकड़ा गांव निवासी पुत्री रीना देवी के साथ कुछ वर्ष पहले हुई थी। दोनों को एक तीन वर्ष एवं एक डेढ़ वर्ष का बच्चा भी है। घटना के बाबत बताया जाता है कि पति लालू यादव डेकोरेटर का काम करता है और वह मंगलवार की रात डेकोरेटर का सामान लेकर किसी शादी में बुकिंग में गया था। देर रात जब घर लौटा तो देखा कि पत्नी को खाट पर मृत अवस्था में देखा। उसी खाट पर उसके दोनों बच्चे भी सोये हुए थे। पति ने घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण देखने घटनास्थल पर पहुंचे। उधर घटना की जानकारी स्थानीय नेताओं ने मोहनपुर पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप, एसआई धीरेंद्र कुमार, एएसआई दिनेश रामरवि दल-बल के साथ पहुंचकर शव को बरामद किया। मृतका के नाक में खून एवं शरीर के कई जगहों पर जख्म के निशान मिले हैं। मृतका अपने दो बच्चों के साथ सुनसान घर में रहती थी। रात्रि में मृतका खाना बनाने के लिए चूल्हा भी जलाई थी उसी बीच यह अनहोनी हो गयी। जान बचाने के लिए महिला ने काफी प्रयास किया जिस कारण घर में रखा सामान बिखरा हुआ दिख रहा था। हाथ की चूड़ियां एवं कपड़े भी फटे हुए थे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका के पति लालू यादव को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक परिजनों द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था। मौके पर जिला परिषद सदस्य गीता मंडल, मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा यादव, समाजसेवी सहदेव यादव, जीत सेना केंद्रीय अध्यक्ष संतोष मीरा, उपाध्यक्ष पप्पू यदुवंशी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी : थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है। संदेह के आधार पर मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।
टेकरा में शिव-पार्वती मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 501 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौ प्रखंड अंतर्गत टेकरा में नवनिर्मित शिव-पार्वती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीश्री 108 महारुद्र यज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। 501 कुंआरी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान भव्य कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ टेकरा से निकलकर विभिन्न गांव होते हुए पीतोंजिया नदी घाट पहुंचे। जहां पंडितों के वैदिक मंत्र के बीच कुमारी कन्याओं को कलश में जल भरवाया गया। कलश यात्रा में शामिल होने के लिए भारी संख्या में नदी घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शिव पार्वती मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा सह श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ 17 से 25 मई तक आयोजित किए जाएंगे। जिसमें देश के विभिन्न भागों से आए भजन कलाकारों द्वारा रासलीला, प्रवचन, रामायण पाठ, कृष्णलीला आदि प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में वृंदावन मथुरा से आए प्रवचनकर्ता आरती किशोरी, नेहा सरगम, निशा दुबे आदि द्वारा एक से बढ़कर एक भजन रात्रि में प्रस्तुत करेंगे। यज्ञ को लेकर टेकरा समेत आसपास के गांव में भक्तिमय वातावरण बन हुआ है। ज्ञात हो कि टेकरा गांव में ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 60 लाख की लागत से भव्य शिव पार्वती का निर्माण कराया गया है। जिस के उपलक्ष्य में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व जिप सदस्य बलबीर राय, उप प्रमुख राजेश कुमार मण्डल,पूर्व मुखिया सुखेंदु मंडल,भाजपा नेता प्रहलाद यादव, अयोध्या मंडल, राजू यादव, प्रकाश यादव, सागर राम, नूनदेव यादव, गुड्डू यादव, तेजू राणा, गोपाल राय, जनार्दन यादव, लखी नारायण मंडल, महेंद्र वर्मा, संतोष शर्मा समेत ग्रामीण लगे हुए है।