पाकुड़/संवाददाता। पूर्व रेलवे महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी विशेष सैलून से अधिकारियों की टीम लेकर मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर शहर स्थित रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनका स्वागत रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने किया। महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ-साथ रेलवे लोडिंग साइडिंग का भी निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। वहीं उनके आगमन पर ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के अध्यक्ष हिसाबी राय के नेतृत्व में महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे कोलकाता तथा मंडल रेल प्रबंधक पूर्व रेलवे हावड़ा को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। स्वागत के क्रम में ईजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला, निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा, सचिव अनिकेत गोस्वामी तथा सुशील साहा मौजूद थे। ईजरप्पा प्रतिनिधि मंडल के द्वारा शिष्टाचार भेंट के क्रम में पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूर्व में सौंपे गए मांगों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया। साथ ही महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता एवं मंडल रेल प्रबंधक पूर्व रेलवे हावड़ा को पाकुड़ में यात्री सुविधा को बढ़ावा देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता ने ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में पाकुड़ रेलवे स्टेशन को यात्री सुविधा के क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। मौके पर हावड़ा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष जैन मौजूद थे।
ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ने महाप्रबंधक पूर्व रेलवे को सौंपा ज्ञापन
पाकुड़/संवाददाता। महाप्रबंधक पूर्व रेलवे अमर प्रसाद द्विवेदी के पाकुड़ स्टेशन निरीक्षण के दौरान ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन जिला शाखा द्वारा रेलवे कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं को लेकर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। शाखा सचिव संजय ओझा ने बताया कि पाकुड़ पूर्व रेलवे हावड़ा मंडल का सबसे ज्यादा आय देने वाला स्टेशन होने के बावजूद भी यहां के कर्मचारी आज मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ज्ञापन के माध्यम से पाकुड़ में एक कम्युनिटी हॉल का निर्माण, यहां के कर्मचारियों की चिकित्सा सुविधा को उन्नत बनाने के लिए किसी निजी अस्पताल से जोड़ने के लिए लोको विभाग को पूर्णतया व्यवस्थित कर लोको विभाग के लिए अलग से क्वार्टर बनाने, बर्दवान-मालदा पैसेंजर ट्रेन के चालू होने तक तीन पहाड़-बर्दवान पैसेंजर के प्रस्थान होने के समय को 14:15 से बढ़ा कर 16 : 00 बजे करने के लिए मांग रखी गई।