सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होंगी वोटिंग
चकाई। संवाददाता। पैक्स चुनाव को लेकर होने वाले मतदान की सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। शुक्रवार को मतदान होगा। वहीं 14 पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर मतदान होना था, लेकिन गजही, कियाजोरी एवं रामसिंहडीह पंचायत में पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने के कारण केवल 11 पंचायतों में ही पैक्स चुनाव होना है। इसके लिए कुल 19 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।
जहां 9562 मतदाता पैक्स अध्यक्ष के लिए आज अपने अपने मत का प्रयोग करेंगे। सभी बूथों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 19 मतदान केंद्रों पर पैक्स चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे। ये जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह चकाई बीडीओ कृष्णा कुमार ने दी। उन्होंने आगे बताया कि मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबंद रहेगी। चुनाव में गड़बड़ी करनेवाले के साथ पुलिस प्रशासन सख्ती से निबटेगी। वहीं उन्होंने बताया कि सभी मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री के साथ पुलिस के देखरेख में मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है। वही मतदान के दौरान मतदाताओं की सुविधा को लेकर शौचालय, बाथरूम, पेयजल आदि की व्यवस्था भी कर दी गई है ताकि मतदाताओं को परेशानी ना हो। पैक्स चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा। वही मतदान के उपरांत शुक्रवार को ही मतगणना का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।
चकाई में 22 मतदान केंद्र पर 11607 मतदाता व सोनो प्रखंड में 27 बूथ पर 15006 वोटर करेंगे 29 को मतदान
डीएम ने पैक्स चुनाव को देखते हुए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को दिया निर्देश
जमुई। संवाददाता। जमुई में दूसरे चरण के पैक्स चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। दूसरे चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला प्रशासन ने वोटरों के साथ उम्मीदवारों को खास निर्देश जारी किया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में नोडल पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट समेत इससे जुड़े तमाम अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पैक्स चुनाव के दूसरे चरण के तहत चकाई और सोनो प्रखंड में 29 नवंबर को सुबह 07:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे मतदान कराया जाना है। मतदान समाप्ति के बाद इसी दिन वोटों की गिनती की जाएगी और देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इस दरम्यान चकाई प्रखंड में कुल 22 मतदान केंद्रों पर 11607 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे वहीं सोनो प्रखंड में 27 बूथों पर 15006 वोटर वोट डालेंगे। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मतदान कराए जाने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मतगणना केंद्र पर बिजली और ध्वनि विस्तारक यंत्र का खास प्रबंध करना है, जिस भवन में दो मतदान केंद्र है, वहां प्रवेश और निकास अलग-अलग रहेगा। डीडीसी सह पैक्स के नोडल अधिकारी मतदान और मतगणना तय समय पर आरंभ कराना सुनिश्चित करेंगे। महिला वोटर की अधिक संख्या वाले बूथों पर महिला सुरक्षा कर्मी को लगाया जाना है। प्रतिनियुक्त अधिकारी और कर्मी मतदान एवं मतगणना केंद्र पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। व्रजगृह में मतपेटिका के रखे और निकाले जाने के वक्त अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराना है। अनुभवी कर्मी से मतगणना कराएं। इसके लिए दूसरे प्रखंड के जानकार की सहायता ली जा सकती है। मतदाता और उम्मीदवार चुनाव से जुड़े गाइडलाइंस का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने तमाम प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मियों को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराए जाने के लिए यथोचित प्रयास किए जाने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है। प्रशासन ने चुनाव वाले एरिया को जोन और सेक्टर में बांटा है। यहां पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट ड्यूटी करेंगे। उन्होंने वोटरों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, डीडीसी सुमित कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ सतीश सुमन, झाझा एसडीपीओ, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी भानू प्रकाश समेत नामित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
समय पर धान कटाई न होने से फसल हो रहा खराब, किसान चिंतित
मजदूरों की कमी तथा खेतों में अत्यधिक नमी है वजह
गिद्धौर। संवाददाता। मजदूरों की कमी तथा खेतों में अत्यधिक नमी के वजह से प्रखंड के किसानों की धान की कटनी प्रभावित हो रही है। इस कारणवश प्रखंड के किसानों को रवि फसलों की गेहूं बुवाई समय से नहीं हो पा रही है। कृषि कार्यालय के अनुसार, इस रवि सीजन में सैकड़ों हेक्टेयर खेतों में रबी फसल की बुवाई करने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें अब तक प्रखंड क्षेत्र में तिलहनी फसल 35 प्रतिशत जबकि दलहनी फसल 40 प्रतिशत अच्छादित किया जा चुका है। वहीं मजदूर की कमी के कारण ससमय धान की कटनी नहीं होने के कारण अभी मात्र 30 से 40 प्रतिशत धान की कटनी संभव हो पाई है। फलस्वरुप गेहूं की बुवाई संभव नहीं हो पा रही है। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में मजदूरों की कोई कमी नहीं है। लेकिन क्षेत्र में कोई नियमित काम नहीं होने के कारण क्षेत्र के मजदूर दूसरे प्रदेश के ईट भट्टों पर मजदूरी करने के लिए पलायन कर जाते हैं, जिस कारण धान कटनी और गेहूं कटनी के समय किसानों को मजदूरों की समस्या से रूबरू होना पड़ता है। हालांकि धान रोपनी के समय ईट भट्टा बंद हो जाने के बाद क्षेत्र में मजदूरों की कोई कमी नहीं होती है। मजदूरों की कमी के कारण खेतों में तैयार फसलों को घर लाने के लिए किसान के पास मशीन ही एकमात्र विकल्प रह जाता है। मशीन से फसल कटाई के बाद जानवरों के लिए चारा की कमी की समस्या के साथ-साथ फसल के अवशेषों को जलाने से खेतों की उर्वरा शक्ति की भी क्षति होती है।
गिद्धौर में नल जल योजना की टोटी टूटने से हो रही पानी की बर्बादी
गिद्धौर। संवाददाता। सरकारी स्तर पर एक तरफ जहां जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने का काम युद्धस्तर पर जारी है। वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से प्रतिदिन हजारों लीटर शुद्ध पेयजल की लगातार बर्बादी हो रही है। गिद्धौर में विभिन्न स्थानों पर विभागीय स्तर पर सार्वजनिक नल लगाए गए हैं। लेकिन आए दिन अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा इनका टोटी तोड़ दिए जाने से प्रतिदिन हजारों लीटर शुद्ध पेयजल की बर्बादी हो रही है। गिद्धौर में टूटे नालों से लगातार बहते पानी का नजारा दिखना आम है, पर न तो इसपर विभाग का ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधियों का। जनप्रतिनिधि भी उदासीन बने हुए हैं।
जेल जाने की सूचना छुपाना शिक्षक को पड़ा महंगा, निलंबित
चंद्रमंडी। संवाददाता। चकाई शैक्षणिक अंचल के एक विद्यालय के शिक्षक को जेल जाने की सूचना छिपाना एवं वेतन विपत्र संरक्षित करने में अनुचित दबाव डालना महंगा पड़ गया। विभाग ने इस संदर्भ में निलंबन की चिट्ठी जारी कर दी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के स्थापना शाखा की ओर से जारी चिट्ठी में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पारस कुमार ने जारी आदेश में कहा है कि चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदर्श मध्य विद्यालय चकाई के पत्रांक 889 दिनांक 28 10.2024 के माध्यम से महेंद्र चौधरी प्रभारी प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय एकतारा पंचायत नोवाडीह को जेल जाने की सूचना छिपाने एवं वेतन विपत्र संरक्षित करने के लिए अनुचित दवाब डालना एवं झूठे मुकदमे में फंसाने संबंधित प्रतिवेदन इस कार्यालय को प्रतिवेदन किया गया है। तत्पश्चात कार्यालय पत्रांक 2410 दिनांक 21.11.2024 के माध्यम से श्री चौधरी से स्पष्टकरण की मांग की गई जो अधावधि तक अप्राप्त है। महेंद्र कुमार चौधरी प्रभारी प्रधानाध्यापक की ओर से ससमय स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में उल्लेखित आरोपो को सत्य मानते हुए बिहार सरकारी सेवक वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियमावली 2005 में निहित प्रावधान के आलोक में जेल जाने की तिथि 28.6.2024 को भूतलक्षी प्रभाव से महेंद्र कुमार चौधरी प्रभारी प्रधानाध्यापक आदर्श मध्य विद्यालय एकतारा को निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रमंडी कार्यालय निर्धारित किया जाता है। विभागीय नियमानुसार इन्हे कारावास अवधि का छोड़कर जीवन यापन भत्ता देय होगा। पत्र की प्रतिलिपि संबंधित निलंबित शिक्षक, वेतन विपत्र लिपिक स्थापना शाखा, प्रोग्रामर, कोषागार पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई को प्रेषित की गई है। बताया जाता है कि महेंद्र चौधरी देवघर में किसी मामले में जेल गए हुए थे।
सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर के निधन पर शोक
चंद्रमंडी। संवाददाता। प्रखंड के माधोपुर पंचायत के माधोपुर बाजार निवासी सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर चंडी प्रसाद मोदी का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सेवानिवृत्ति के बाद वे अपने घर पर ही बच्चों को मुफ्त में संस्कृत की शिक्षा देते थे। वह अपने पीछे तीन पुत्र महेश चौरसिया, अखिलेश चौरसिया, सर्वेश चौरसिया सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पिंटू राय, अंकित चौरसिया, पंकज साव आदि शामिल हैं।
पटना में खपाना था 50 लाख का गांजा, चालक गिरफ्तार
जमुई। संवाददाता। उत्पाद विभाग ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे करीब 400 किलो गांजा बरामद किया है। विभाग ने चालक समेत एक ट्रक को पकड़ा है। इन पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। गांजा को पटना में खपाने की तैयारी थी, उससे पहले उसे बेनकाब कर दबोच लिया गया।
उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के सम्बन्ध में मुखबिर की ओर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए जिले के सोनो थाना अंतर्गत झाझा-चकाई मुख्य मार्ग पर डुमरी चेक पोस्ट पर सभी तरह के वाहनों की जांच में सक्रियता दिखाई। इस दरम्यान एक ट्रक को पकड़ा। सघन तलाशी लेने पर ट्रक से 20 बोरों में पैकेट बंद गांजा बरामद किया गया। इसका वजन करीब 400 किलो है। बाजार भाव के मुताबिक इसका मूल्य 50 लाख आंका जा रहा है। उत्पाद विभाग ने गांजे को कब्जे में लेने के साथ एक जन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना नाम अनमोल गायकवाड़ (41वर्ष), निवासी फाइजर रोड, इंद्रानगर, नवी मुंबई, महाराष्ट्र बताया है। सघन पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह हजारीबाग से गांजा लेकर आ रहा था, जिसे पटना में खपाना था। उसने गांजा पहुंचाने के लिए 10 हजार रुपए मिलने की बात कही।
उधर भारी मात्रा में गांजा बरामदगी को उत्पाद विभाग की बड़ी उपलब्धि के रूप में अंकित किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी, कर्मी और जवानों का मनोबल सातवें आसमान पर है। विभागीय परिसर में खुशी का माहौल नजर आ रहा है।
रतनपुर गांव की बेटी राजनंदिनी ने पैक्स अध्यक्ष चुनाव में दर्ज की जीत
गिद्धौर। संवाददाता। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी प्रमोद साह की बेटी राजनंदिनी कुमारी ने पैक्स चुनाव में परचम लहराते हुए जमुई सदर प्रखंड के अमरथ पैक्स सीट से अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर ससुराल के साथ रतनपुर मायके वासियों को भी गौरवान्वित किया है। पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी राजनंदिनी ने सबसे कम उम्र की प्रत्याशी और सबसे अधिक वोटों के अंतर से जीतने वाली प्रत्याशी में अपना नाम दर्ज किया है। राजनंदिनी अमरथ पंचायत के संगथु गांव निवासी सुमन कुमार की पत्नी है। उन्होंने अमरथ पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 533 मतों से जीत हासिल किया है। राजनंदिनी की जीत पर उनके मायके रतनपुर में उत्सवी माहौल है। राजनंदिनी की जीत पर भीमराज, सुजाता सिंह, पप्पू मंडल, अरुण कुमार, श्रवण कुमार, सुबोध कुमार, जितेंद्र साह, रणधीर साह, संजय साह, पवन साह, संतोष कुमार सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है।