फतेहपुर/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय फतेहपुर में शिक्षा विभाग की ओर से प्रशासनिक सह अनुशासनिक समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सह प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मू ने की। बैठक में आदेशानुसार कक्षा षष्ठ से अष्टम तक के सहायक शिक्षकों का चार प्रतिशत मानदेय वृद्धि पर विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में समिति अध्यक्ष मुर्मू ने बताया कि मानदेय वृद्धि को लेकर अंतिम निर्णय आगामी 19 मई को ली जाएगी। बैठक में बीडीओ मुकेश कुमार बाउरी, सचिव बीईईओ मिलन घोष तथा सदस्य कल्याण पदाधिकारी और उपाध्यक्ष उपस्थित थे।