मारगोमुंडा/संवाददाता। थाना कांड संख्या 36/24 के अभियुक्त श्रवण मरांडी, पिता गोमस्तो मरांडी, परसिया (पहरीडीह) गांव निवासी के घर रविवार को मार्गोमुंडा की पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। मौके पर एएसआई मोती देवगन बताया कि उक्त कांड का आरोपी घर से फरार है। जिसको लेकर अभियुक्त के घर के आस-पास चौक चौराहा आदि स्थानों में ढोल बजाकर ग्रामीणों को जानकारी देते हुए इश्तेहार चिपकाया गया। ताकि आरोपी जल्द आत्मसमर्पण करें।
नदी में डूबने से युवक की मौत मामले में हत्या का मामला दर्ज
- मृतक के पिता के बयान पर दो नामजद समेत एक अन्य को बनाया गया आरोपी
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के भेड़वा आमतल्ला निवासी 28 वर्षीय ग्यासउद्दीन के पतरो नदी में मौत मामले मे पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के पिता मोइनउद्दीन के बयान पर आमतल्ला भेड़वा निवासी धीरज कुमार ठाकुर, कुम्हारटोली भेड़वा निवासी किशन कुमार दे समेत एक अन्य को आरोपी बनाया है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र ग्यासुद्दीन शनिवार सुबह 11 बजे घर से बिना किसी को कुछ बताएं कहीं चला गया। संध्या छह बजे नीरज ठाकुर नामक युवक बोला कि जल्दी चलिए ग्यासुद्दीन नदी में डूब गया। खोजबीन किया लेकिन नहीं मिल रहा है। उसके बाद हमलोग मोहल्ले वालों के साथ पतरो नदी पहुंचे। वहां ग्यासुद्दीन का खोज कर नदी से बाहर निकाल कर निजी अस्पताल में भर्ती किया जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुत्र का शव लेकर हम लोग घर चले आएं। तभी ग्यासुद्दीन का मोबाइल आरोपी धीरज कुमार ठाकुर लाकर दिया। उसने कहा कि ग्यासुद्दीन और किशन कुमार दे तथा एक अन्य लड़का के साथ सभी मिलकर पार्टी मनाने के लिए पतरो नदी गए थे। जहां ग्यासुद्दीन के साथ हादसा हो गया। उन्होंने शंका जाहिर किया है कि धीरज कुमार ठाकुर और किशन कुमार दे तथा एक अन्य मिलकर उनके पुत्र ग्यासुद्दीन को पार्टी मनाने के लिए पतरो नदी ले गया तथा उनके पुत्र को जान मार कर नदी में फेंक दिया। पुलिस मामले में हत्या की प्राथमिक दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दिया है। आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किया सड़क जाम
- पुलिस पदाधिकारी के आश्वासन के बाद जाम हटा
मधुपुर/संवाददाता। पतरो नदी मे युवक की मौत मामले में आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने डालमिया कूप के पास मधुपुर-सारठ मुख्य सडक को जाम कर दिया।
बता दें कि देवधर से शव का पोस्टमार्टम कराकर लौटे परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर जाम किया। जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनो की लंबी कतार लग गई। परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नही किया। पिता ने कहा कि उनके पुत्र की हत्या कर दी गयी है। पुलिस आरोपी दोस्तों को हिरासत मंे लेकर पूछताछ कर पूरा मामला साफ हो जाएगा।
जाम की सूचना पर एसडीपीओ सुमित सौरभ लकड़ा, इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तमसोई समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे। पुलिस पदाधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने कहा मामले की बारीकी से जांच चल रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटा। इस दौरान करीब एक घंटे सड़क जाम रहा। जाम हटाते ही लोगों ने राहत की सांस ली।
दुर्गा पूजा को लेकर बीडीओ की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक
पालोजोरी/संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को पालोजोरी थाना परिसर में बीडीओ अमीर हमजा और प्रभारी थाना प्रभारी संजय शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बीडीओ ने कहा कि पालोजोरी का इतिहास शांतिपूर्ण रहा है। यहां के लोग अमन-चैन के साथ पर्व त्यौहार मनाते हैं। जिला प्रशासन ने जो गाइड लाइन जारी किया है, उसे पूजा कमेटी को फॉलो करना है। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना अविलंब प्रशासन को देनी है। पालोजोरी बाजार पूजा कमिटी, हटिया प्रांगण पूजा कमिटी, बदिया मोड़ पूजा कमिटी, कड़रासाल पूजा कमिटी, असना पूजा कमिटी के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मौके पर पुलिस अधिकारी देवेंद्र सिंह, सिराज खान, मुखिया इंताज आलम, अब्दुल रहीम, राजेश अग्रवाल, सफीक अंसारी, श्रीकांत मंडल, आनंद दे, गुड्डू मंडल, दिवाकर दत्ता, शंभु अग्रवाल, सूरज जायसवाल, रतन दास, नसीब अहमद आदि मौजूद थे।
रिखिया थाने में हुई शांति समिति की बैठक
मोहनपुर/संवाददाता। रिखिया थाना परिसर में रविवार को सदर इंस्पेक्टर शिवनारायण कामत की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सभी समितियां को लाइसेंस के लिए आवेदन देना होगा। मूर्ति विसर्जन को लेकर निर्धारित रूट लाइन पर ही प्रतिमा का विसर्जन करेंगे। डीजे व शराब पर पूर्ण रूप पाबंदी रहेगी। पुलिस गश्ती तेज रहेगी। सभी पूजा समिति व जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया है कि किसी प्रकार की कोई सूचना मिले तुरंत पुलिस को सूचित करें। मौके पर थाना प्रभारी संजय कुमार, एसआई मिथिलेश कुमार, जयराम मिश्रा, एएसआई विनोद राय, मुखिया अनिल मंडल, विष्णु महतो, रंजीत प्रधान, प्रतिनिधि धनेश्वर यादव, पूर्व मुखिया राजकिशोर यादव, भाजपा नेता सिंहा , झामुमो नेता रोहित राउत, पंचायत समिति सदस्य पप्पू राउत, जगू राउत, राजद नेता अनिल यादव समेत क्षेत्र के गणमान्य नेता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मोहनपुर रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए नहीं है रास्ता
- यात्रियों को हो रही है परेशानी
मोहनपुर/संवाददाता। जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत देवघर-दुमका मुख्य सड़क से मोहनपुर जंक्शन तक पहुंचने वाली सड़क वर्षा के दिनों में कीचड़ में तब्दील हो गया है। इस रास्ते को पक्कीकरण कराने को लेकर मनसाराय कुरेवा, लोड़ीवरण, कटवन समेत कई गांवों के ग्रामीण इस रास्ते से होकर आना-जाना करते हंै। रास्ते में कटवन पंचायत सचिवालय पड़ता है जिससे पंचायत के ग्रामीणों को सड़क निर्माण नहीं होने पर काफी दिक्कत की सामना करना पड़ता है। इस रास्ते को पक्कीकरण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद, अंचल अधिकारी, बीडीओ, रेलवे के आसनसोल डीआरएम को पूर्व में लिखित आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। जिससे विवश होकर उपरोक्त गांव के ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन कर सड़क की मांग की थी, लेकिन अंचल अधिकारी के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन को समाप्त किया गया था। राजस्व कर्मचारी जांच कर कर इसका निर्माण करने का आश्वासन दिया गया था। रेलवे जंक्शन मोहनपुर जिले में दूसरा बड़ा स्टेशन है स्टेशन तक पहुंचने का रास्ता नहीं रहने पर ग्रामीणों में काफी नाराजगी एवं यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीण यात्री एवं राहगीर को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण : ग्राम प्रधान नरेश प्रसाद यादव ने कहा कि प्राचीन समय से ही रास्ता पगडंडी था। इस रास्ते से लोग आवागमन करते थे जब मोहनपुर जंक्शन बना तब यहां के ग्रामीणों ने कई बार लिखित आवेदन देकर रेलवे के डीआरएम, सीईओ, बीडीओ एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लिखित रूप से किया गया, लेकिन अभी तक विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सिर्फ अधिकारियों द्वारा आश्वासन मिलता रहा है।
ग्रामीण भूषण यादव ने कहा कि मोहनपुर जंक्शन के उद्घाटन के समय सांसद व रेलवे के डीआरएम को लिखित आवेदन देकर दिया गया एवं इस सड़क की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन तक किया गया लेकिन अभी तक विभाग द्वारा सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है।
गणेश महतो ने कहा कि सड़क नहीं रहने पर आवागमन में काफी दिक्कत होती है। रेलवे विभाग द्वारा सड़क सड़क निर्माण करना चाहिए क्योंकि मोहनपुर जंक्शन बन गया, जिससे रेल यात्रियों का आवागमन दिन भर लगा रहता है।
दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
मारगोमुंडा/संवाददाता। दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू सहित थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों ने भाग लिया। जहां उपस्थित लोगों ने पूजा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो जिसको लेकर चर्चा किया। मौके पर एएसआई राजू उरांव ने त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक-दूसरे का सम्मान का ख्याल रखते हुए मनाने की अपील की। कहा मेले व विसर्जन को लेकर समिति सक्रिय रहें। पूजा के दौरान अश्लील गाना ना बजाए। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पूजा पंडाल सड़क किनारे से दूरी पर बनाएं ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो। सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ या अश्लील पोस्ट न करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर असामाजिक तत्वों पर कहीं भी किसी तरह की कोई सूचना मिले तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दें। मौके पर, मुखिया प्रतिनिधि तकबुल अंसारी, तैयब अली, मनीर आलम, शशि शरण, टेकलाल यादव, शीला देवी, प्रदीप यादव, मनोज राय, राजू यादव, मोहन राय, पुलिस पदाधिकारी, एएसआई राजू उरांव, मुंशी परवेज आलम, सुनील कुमार आदि ग्रामीण मौजूद थे।
कलाकारों ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 95वां जन्म दिन मनाया
मधुपुर/संवाददाता। शहर मीना बाजार मोहल्ला स्थित निजी आवास मे शनिवार की शाम आर्टिस्ट ग्रुप एंड अकादमी सह किशोर कुमार फैंस क्लब द्वारा स्वर कोकिला भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर जी का 95वां जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर कलाकारों ने स्वर की देवी लता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिया।
मौके पर कलाकारों में अनिल राव, रंजीत कुमार, राजीव, संजय सिंह, कौशल किशोर, सुरजीत मंडल, वैष्णवी, अनुष्का सिंह जयप्रकाश, दिनेश गुप्ता, शैलेन्द्र गौतम आदि ने लता के नगमे गाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में अनुष्का ने ए मालिक तेरे वंदे हम गा कर सब का मन मोह लिया। इसके अलावा कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किये गए। देर शाम तक लता के दर्द भरे नगमे, क्लासिक, रोमांटिक आदि गीतो को प्रस्तुत कर उन्हंे याद किया गया। कहा कि लता जी को स्वर कोकिला की उपाधि मिलना कलाकारों को सम्मान देना है। हमें लता के गीतों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
अनुमंडल कार्यालय के सामने से बाइक चोरी
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल कार्यालय के सामने शनिवार को चितरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव निवासी मकबूल अंसारी का बाइक चोरी हो गई। बताया जाता है कि मकबूल अपने जमीन से संबंधित एक मामले को लेकर एसडीओ कोर्ट आए हुए थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी बाइक संख्या जेएच 15 एफ 9522 को एसडीओ कार्यालय के सामने खड़ी करके वह अंदर गए थे। कुछ देर बाद काम समाप्त कर बाहर आए तो देखा की बाइक वहां गायब है। बताया कि चोरी की घटना एसडीओ कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
दुर्गा पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील
- चितरा थाने में हुई शांति समिति की बैठक
चितरा/संवाददाता। चितरा थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा, दशहरा त्यौहार शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर चितरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पालोजोरी सर्किल इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार मंडल ने की। उन्होंने थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातारण में संपन्न कराने में पुलिस को सहयोग करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान डी जे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। कहा कि असामाजिक तत्वों पर व अफवाह फैलाने वाले पर पुलिस की विशेष रूप नजर रहेगी। कहा कि किसी प्रकार की अफवाह या घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। वहीं दूसरी ओर दुर्गा पूजा समिति चितरा, कुकराहा, तालझारी और पिपरासोल दुर्गा पूजा समिति द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी और बकरे की बली भी दी जाएगी। साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों ने पूजा को लेकर अपना अपना सुझाव भी दिया। पूजा और मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी। मौके थाना प्रभारी संतोष कुमार, एसआई साहेब राम किस्कू, राम अनूप प्रसाद, एएसआई सचिदानंद सिंह के अलावा महेंद्र प्रसाद राणा, योगेश राय, चंद्रेश्वर राय, युगल किशोर राय, नवल किशोर सिंह, मुखिया मदन कोल, सुजीत रजक, संजय शर्मा, अरुण महतो, बलदेव महतो, वसीम अंसारी, मनोज हेंब्रम, श्रीकांत सिंह, सेंटू सिंह, मोहन राव, प्रमोद राव, पूरण मंडल, धर्मेंद्र सिंह, प्रशांत मल्लिक सहित अन्य उपस्थित थे।
दो बाइक में जोरदार टक्कर, तीन घायल
मारगोमुंडा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुशमाहा धमनी मुख्य सड़क पर राजाअंगार के समीप रविवार की शाम दो बाइक में टक्कर से बाइक में सवार तीन व्यक्ति की गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार के एक बाइक में सवार दो व्यक्ति कुशमाहा की ओर से आ रहे थे। वहीं दूसरी बाइक में सवार दो व्यक्ति सहित एक छोटा बच्चा धमनी की ओर से आ रहे थे। बताया जाता है कि दोनों बाइक तेज रफ्तार में थे। इसी क्रम दोनों बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक में सवार एक महिला सहित दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में तीनों घायल व्यक्ति को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया। इधर घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी तरुण बाखला सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर लिया है।
सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें दुर्गा पूजा
- देवीपुर थाने में हुई शांति समिति की बैठक
देवीपुर/संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को देवीपुर थाना परिसर में सीओ देव ऋषि कमल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पुलिस निरीक्षक मणिकांत राणा व थाना प्रभारी संदीप कृष्णा भी उपस्थित थे। बैठक में पूजा समिति, जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। सीओ ने उपस्थित सभी लोगों से शांति पूर्वक दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। कहा पूजा स्थल पर आपत्तिजनक गाना नहीं बजायें। पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी ने कहा की किसी भी परिस्थिति में अफवाह की सूचना मिलती है तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दें। बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख प्रमिला देवी, उप प्रमुख मिथिलेश यादव, एसआई एसएन शर्मा, एएसआई संजय रजक, पंचम शर्मा, जिप सदस्य प्रतिनिधि मुकेश प्रसाद यादव, मुखिया कन्हैयालाल झा, श्रीकांत मंडल, जयप्रकाश मंडल, पूर्व मुखिया बबलू पासवान, कलीम अंसारी, नीलम यादव, समाजसेवी राजेश वर्णवाल, सत्यवान कुमार, सहित सीताराम यादव, शफीक अंसारी, शिवशंकर यादव आदि मौजूद थे।
भाई चारा के साथ पर्व मनाएं : मंत्री
- दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
मधुपुर/संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शांतिपूर्वक और धार्मिक माहौल में दुर्गा पूजा मनाने पर जोर दिया गया। बैठक में पार्किंग, पेयजल, अतिरिक्त महिला पुलिस बल, समुचित रोशनी, सीसीटीवी कैमरे, अग्निशामक यंत्र आदि मुख्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। मूर्ति विसर्जन को लेकर चर्चा की गई। विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा सप्तमी, अष्टमी और नवमी को शहर में बड़ी संख्या में होने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ में कोई अनावश्यक परेशानी नहीं हो इसके लिए पुलिस बल की अतिरिक्त व्यवस्था आदि पर चर्चा हुई। यातायात व्यवस्था व साफ सफाई, सड़क मरम्मति, प्रकाश की व्यवस्था व मंदिर परिसर के आसपास से अतिक्रमण हटाने समेत रावण दहन के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था आदि पर चर्चा हुई । मौके पर उपस्थित प्रशासन के अधिकारियों ने पूजा कमेटी को भरोसा दिया कि पूजा में सभी समस्या को हर संभव समाधान कराया जाएगा ।
मौके मुख्य अतिथि सूबे के मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि नवरात्रि व दुर्गा पूजा को भाईचारा माहौल में मनाएं। मधुपुर के लोग मिलजुल कर पर्व मनाते हैं। किसी प्रकार की समस्या होगी उसे दूर कर दिया जाएगा। साफ सुथरा मधुपुर बनाने में सभी सहयोग करें। जर्जर सड़क दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर सीओ यामुन रविदास कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, मधुपुर थाना प्रभारी त्रिलोचन तामसोय, आरपीएफ के इंसपेक्टर एचके सिंह, सामजसेवी अरविंद कुमार, हेमंत नारायण सिंह, सचिन रवानी, फैयाज कैसर, कनीय अभियंता सिय्याउद्दीन, शबाना परवीन, संजय यादव, फैयाज कैशर, एनुल होदा, आदिल रसीद, जयप्रकाश मंडल, हाजी रकीब अंसारी, हाजी अल्ताफ हुसैन, कन्हैयालाल कन्नू, गुड्डू दूबे, मो.शाहिद, सुबोध कुमार, राजीव सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रवि रवानी, बबलू राउत, आरके सिंह, केशव मिश्रा, संतु रवानी, विनोद यादव, दीपक गुप्ता, नरेश पुजारी, अमेरिका यादव, विनोद लच्क्षीरामका, पुरूषोत्तम अग्रवाल, त्रिपुरी तुरी, सुखदेव दास, सुशील सिंह, शिव प्रसाद रवानी, विश्वंभर मिश्रा, पप्पू चौधरी, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।