-दूसरे जिले के संवेदकों को दिया गया है सफाई व्यवस्था का जिम्मा
जामताड़ा/संवाददाता। यूं तो जामताड़ा जिला संथालपरगना के सबसे पिछड़े जिले में शुमार किया जाता है। जहां न तो बेहतर रोजी रोजगार के साधन हैं, न कोई उद्योग धंधे और न ही कोई अन्य सशक्त स्रोत। थोड़ी बहुत सरकारी योजनाएं हैं, जिनके दम पर जिले के लोग अपना योगदान देकर गुजर-बसर करते हैं। सरकारी योजनाओं का आलम यह है कि जिले में विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों में सुविधा मुहैया कराने की जवाबदेही आउटसोसिंर्ग के माध्यम से अन्य जिले के लोगों को दी गई है। स्वास्थ्य विभाग को ही देख लें, यहां के स्वास्थ्य केंद्रों में साफ- सफाई की महत्वपूर्ण जवाबदेही साहेबगंज में बैठे संवेदक के हाथों में सौंप दी गई है। आलम यह है कि साफ-सफाई के नाम पर स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना को मुंह चिढ़ा रहे हैं जवाबदेह संवेदक। लाधना उपस्वास्थ्य केंद्र में सफाई का कार्य चल रहा था। सफाई में लगे दो कर्मी, एक पुरानी झाड़ू और एक फटे हुए पोंछा लेकर काम चला रहे थे। पूछे जाने पर पता चला कि सभी आउटसोसिंर्ग के माध्यम से रखे गए हैं। सफाई के नाम पर उनके पास एक पुरानी झाड़ू और एक पुराना पोंछा के अलावा कुछ भी नहीं है। सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां भी सफाई की स्थिति स्वास्थ्य उपकेंद्र से ज्यादा बेहतर नहीं थी। यहां भी आउटसोसिंर्ग में काम कर रहे कर्मियों ने बताया कि सफाई के नाम पर झाड़ू और पोंछा के अलावा उनके पास कुछ भी नहीं है। पूर्व में जब सरकार की तरफ से सफाई सामग्री, फिनायल, ब्लीचिंग और अन्य चीजों का आवंटन प्राप्त होता था उनमें से जो सामान बचा हुआ है उसी के इस्तेमाल से सफाई का कार्य पूरा किया जाता है। पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि आउटसोसिंर्ग के मुख्य संवेदक शिवलाल साहिबगंज के रहने वाले हैं। उनसे संपर्क साधने पर सबसे पहले तो उन्होंने आश्चर्य जताया कि उनका नंबर कैसे मिल गया। उन्होंने कहा कि सफाई से जुड़े हर प्रकार के सामान हर समय मुहैया कराये जाते हैं। संवेदक के इस बात को खुद सिविल सर्जन ने ही झुठला दिया। साफ-सफाई के बाबत पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉक्टर एसके मिश्रा ने बताया कि साफ-सफाई की जो स्थिति है वह संतोषप्रद नहीं है। क्योंकि जिन्होंने यह काम लिया है उन्हें सभी ऑफिसों की सफाई यहां पर पेस्ट कंट्रोल, स्प्रे वगैरह भी करना है परंतु आज तक ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने संबंधित आउटसोसिंर्ग कंपनी से शोकॉज करने की बात कही।
इंटर आर्ट्स में गोविंद बना जिला टॉपर
जामताड़ा/संवाददाता। जेबीसी प्लस टू इंटर का रिजल्ट आने के बाद छात्रों में उत्साह देखने को मिला। इंटर आर्ट्स में गोविंद कुमार राउत ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त कर परिवार वालों का मान बढ़ाने का काम किया। गोविंद के प्रथम स्थान की बात सुनते ही उसके आसपास के लोगों में खुशी का माहौल था। आस पास के लोग उसे बधाई देने उसके घर पहुंच रहे हैं। गोविंद के पिता पंचानंद राउत ने कहा कि गोविंद बचपन से ही पढ़ाई के प्रति समर्पित था। बचपन से आजतक उसने कभी ट्यूशन नहीं लिया। उन्होंने बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर की है।
पीएलए बैठक में स्वास्थ्य संबंधी बातों पर हुई चर्चा
कुंडहित/संवाददाता। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पीएलए बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को प्रखंड अंतर्गत महुला गांव में पीएलए बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर सहिया साथी पूर्णिमा पंडित मौजूद थीं। उन्होंने उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को 06 माह के बाद बच्चों को दिए जाने वाले ऊपरी आहार और उनके महत्व के बारे में विशेष जानकारी दी। बैठक में माताओं एवं बच्चों से संबंधित सेवाएं अधिकार पर चर्चा, आंगनबाड़ी में मिलने वाले राशन पर चर्चा की गयी। गर्भवती महिलाओं की देखभाल एवं गर्भावस्था के दौरान होने वाली जटिलताओं के बारे में जानकारी दी गयी। पोषक तत्वों के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने खसरा और रूबेला के बारे में जानकारी दी। कहा कि छूटे हुए बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भिजवा कर अवश्य एमआर का टीका लगवाएं। गोल्डन कार्ड बनाने के बारे में चर्चा की गयी। मौके पर सहिया कौशल्या मुर्मू के आलावा ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं।
इंटर कॉमर्स में मानस ने जिले में प्राप्त किया तीसरा स्थान
नाला/संवाददाता। जैक द्वारा इंटर आर्ट्स और कॉमर्स संकाय का परीक्षाफल घोषित होते ही पूरे क्षेत्र में सफल छात्र-छात्राओं के बीच खुशी का माहौल देखा गया। ज्ञात हो कि जिले के टॉप टेन में नाला प्रखंड के आरके प्लस टू उच्च विद्यालय नाला से टॉप टेन में बेहराकुड़ी गांव निवासी मानस कुमार मंडल, पिता भागवत मंडल ने इंटर कॉमर्स में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मालूम हो कि इंटर कॉमर्स की परीक्षा में मानस कुमार मंडल ने जिला टॉप टेन में स्थान बना कर माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया है। मानस ने बताया कि वह आगे चलकर बिजनेस स्टडीज करना चाहता है।
टाटा सफारी कार के इंजन में अचानक लगी आग
बिंदापाथर/संवाददाता। साहिबगंज-गोविंदपुर स्टेट हाइवे के तंबाजोड़ मोड़ के समीप टाटा सफारी कार में आग लग गयी। इस संबंध में कार मालिक सह चालक शिव शंकर कुमार ने बताया कि वह कार संख्या जेएच 21जे 1093 लेकर भागलपुर से जामताड़ा न्यायालय काम से जा रहे थे। इसी दौरान तंबाजोड़ जीवन होटल के समीप कार के इंजन से धुआं निकलने लगा तो तुरंत कार को सड़क के किनारे लगा कर कार से उतर गए। जैसे ही बाहर निकले एक के बाद एक टायर एवं इंजन ब्लास्ट हो गए। देखते ही देखते कार धू-धू कर जल कर राख हो गयी। इस संबंध में बिंदापाथर जेएसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन वाहन को बुला कर आग बुझाया गया।