भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सोलर जल मीनार
बसंतराय/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के राहा पंचायत अंतर्गत ग्राम-राहा में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 04 के निकट 15वें वित्त आयोग अनुदान मद अंतर्गत स्वीकृत सोलर जल मीनार का शिलान्यास 25 जनवरी, 2023 को संपन्न होने के उपरांत 150 फीट बोरिंग करवाया गया था। उसके बाद से अब तक न ही चापाकल को लगवाया गया है और न ही पानी टंकी को लगवाया गया है। यत्र-तत्र ढंग से स्टैंड को सिर्फ खड़ा कर दिया गया है। सोलर पैनल को नट, बोल्ट से पूर्णता से जाम करने की जगह रस्सी के सहारे बांध करके सेट किया गया है। स्थानीय जिला पार्षद एहतेशामुल हक के द्वारा भी जिला अभियंता को लिखित शिकायत करने के 01 माह के बाद भी कोई परिवर्तन नहीं आया है। इस भीषण गर्मी में भी सोलर जल मीनार चालू नहीं होने से ग्रामीण काफी निराश हैं। इकरारनामा के मुताबिक विगत 22 दिसंबर, 22 तक ही इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाना था। राज्य सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना में से एक सोलर जल मीनार के चालू नहीं होने से ऐसा प्रतीत होता है कि पूरी योजना पूर्णतया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। जिला पार्षद एहतेशाम उल हक ने कहा कि संवेदक और विभाग के टालमटोल के कारण जनप्रतिनिधियों की साख पर भी बट्टा लग रहा है। ग्रामीणों के आग्रह करने के बाद भी कनीय अभियंता के द्वारा पिछले कई महीने से दो-चार दिन का समय लेकर अब तक टाला जा रहा है। सोलर स्टैंड का बेस प्वाइंट भी कमजोर दिखता है। ग्रामीणों में शाहिना परवीन, फारूक आजम, मुबारक हुसैन, इकबाल ने विभाग एवं जिला प्रशासन से मांग किया है कि जन हित में त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत सोलर जल मीनार चालू करवाया जाए ताकि इस भीषणतम गर्मी से महिलाओं, बुजुर्गों एवं बच्चों को राहत मिल सके। जल संकट के कारण मजदूर एवं किसानों को मवेशी को भी पानी पिलाने में कठिनाई हो रही है।