पाकुड़/निसं। उद्योग विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग बोर्ड ने झारखंड माटी कला बोर्ड से 90 प्रतिशत सब्सिडी पर विद्युत चाक का वितरण माटी शिल्प -कारों के बीच किया। वहीं विद्युत चाक मिलते ही शिल्प कारों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला। मौके पर मौजूद जिला उद्यमी समन्वयक देवव्रत कुमार ने बताया कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें शिल्पकारों की आय दोगुनी होगी। माटी हस्त शिल्पकारों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा एवं झारखंड बढ़ेगा। मौके पर प्रखंड उद्यमी समन्वयक प्रवीण होरो, डीआईसी से दीपक कुमार, तनु, संजीव महतो एवं अन्य उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशु मेला का आयोजन
पाकुड़/निसं। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभुकों को दुधारू पशु उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार की ओर से सूचीबद्ध आपूर्तिकर्ताओं द्वारा पशु मेला का आयोजन किया गया। पशु मेले का उद्घाटन कांग्रेस प्रदेश महासचिव उदय लखमानी, जिला पशुपालन पदाधिकारी केके भारती के द्वारा किया गया। मेला के बाबत जिला पशुपालन पदाधिकारी सह जिला गव्य विकास पदाधिकारी भारती के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत अनुदानित दर पर पशुधन प्राप्त करने वाले लाभुकों को पशुधन की आपूर्ति कराने की कार्रवाई प्रारंभ की जा चुकी है। इस क्रम में बकरा, बत्तख तथा कुक्कुट पालन के लाभुकों को सरकार की ओर से सूचीबद्ध आपूर्तिकर्ता नसीम, तथा सुकर पालन के लाभुकों को आपूर्तिकर्ता खादी ग्राम उद्योग ग्राम रचना संघ के द्वारा डोर स्टेप पर पशुधन उपलब्ध कराया जा रहा है। डॉक्टर भारती ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभुकों से अपील किया कि वह मेले में आकर अपने लिए पशुधन पसंद करें, और योजना का लाभ उठाएं। बताया गया कि 05 लाभुकों के द्वारा उन्नत नस्ल के दुधारू गाय का क्रय किया गया। मौके पर हिरणपुर उपप्रमुख गणी, ओम प्रकाश सिंह, गव्य तकनीकी पदाधिकारी भूषण प्रसाद, कृष्णा मंडल, नंदिता कुमारी, धीरज कुमार मिश्रा एवं अन्य गणमान्य तथा पशुधन आपूर्तिकर्ता उपस्थित थे।