हिरणपुर (पाकुड़)। संवाददाता प्रखंड के पत्थर खदानों में अवैध रूप से किए जा रहे विस्फोट के उड़ रहे चर्चा के बीच जिला प्रशासन सख्त कदम उठाने को पूरी तरह से तत्पर हो चुकी है। गुरुवार को उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर प्रखंड के मानसिंहपुर स्थित पत्थर खदान में बीते आठ मई को अवैध रूप से की गई ब्लास्टिंग को लेकर एसडीओ हरिवंश पण्डित के नेतृत्व में एसडीपीओ अजित कुमार विमल , खनन निरीक्षक पिंटू सिंह , थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने सघन जांच किया। ज्ञात हो कि आठ मई पूर्वान्ह छह बजे जयगुरु स्टोन वर्क्स के पत्थर खदान में विस्फोट की गई थी। जिसमे दो मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया था। वही खदान संचालक के द्वारा अफवाह फैलाया गया कि खदान में ड्रिल करने के दौरान श्रमिक घायल हो गया है। जबकि स्थानीय लोगो ने बताया था कि घटना के एक दिन पूर्व ही विस्फोट कराने के लिए ड्रिल किया गया था। इसको लेकर हिरणपुर थाना में नो मई को खदान संचालक जियाउल शेख व मैनेजर के ऊपर मामला दर्ज की गई है। जांच दल द्वारा इसको लेकर स्थानीय लोगो सहित खदान में काम कर रहे कर्मियों से भी पूछताछ किया गया। वही खदान संचालक जियाउल शेख से भी सघन पूछताछ कर विस्फोटक से सम्बंधित कागजातों की मांग की गई। वही मोबाइल ब्लास्टिंग को लेकर भी विस्तृत रूप से पूछताछ की गई।इसके बाद जांच दल द्वारा मानसिंहपुर मौजा में स्थित जयगुरु स्टोन वर्क्स व थ्री स्टार स्टोन वर्क्स के खदानों का सघन निरीक्षण किया गया। वही विस्फोट स्थल का भी जांच किया गया।
पदाधिकारियों के द्वारा किए जा रहे छानबीन से अवैध रूप से विस्फोटक का प्रयोग करने वाले पत्थर व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है। खनन क्षेत्र के आसपास के रहने वाले लोगों में यह भी चर्चा होती देखी गई की पत्थर खनन कार्य मे विभागीय नियमो को ताक में रखते हुए बेधड़क खनन कार्य किया जा रहा है। वही बताया गया कि विस्फोटक नियमो के अनुसार इसमे अनुज्ञप्ति प्राप्त कर मैगजीन हाउस बनाना आवश्यक है। जो यह नही पाया गया। वही विस्फोट को लेकर भी समय निर्धारित की गई है। इसके बावजूद अहले सुबह विस्फोट करना सरासर अवैध है। जिससे जानमाल की क्षति होने की संभावना बनी हुई है। विडम्बना यह है कि सरकारी नियमो को धता बताते हुए गांव के बीचोबीच खदान बनाकर पत्थर खनन की जा रही है। वही निरन्तर विस्फोट भी की जा रही है ।
जो एक जांच का विषय है।वही विस्फोटक की उपलब्धता आदि को लेकर भी सघन जांच की आवश्यकता है।जिससे कई खदान संचालक लपेटे में आ सकता है। इस सम्बंध में एसडीओ ने बताया कि खदान में की गई विस्फोट मामले की जांच की गई , वही लोगो से भी पूछताछ की गई। इसकी प्रतिवेदन उपायुक्त को सौपी जाएगी।
उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन को लेकर जागरूकता रथ को किया गया रवाना
पाकुड़ । संवाददाता गुरुवार को पुराना समाहरणालय स्थित सूचना भवन से जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन ने उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन हेतू जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी* ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा राज्य भर में 80 उत्कृष्ट विद्यालय प्रारंभ करवाए गए हैं और अपने जिला में तीन उत्कृष्ट विद्यालय कर मसा क्रमश: राज्य प्लस टू विद्यालय पाकुड़ कस्तूरबा बालिका विद्यालय एवं राज्य कृत कन्या मध्य विद्यालय बाल वाटिका से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं के नामांकन को लेकर जागरुकता रथ निकाली गई है। जागरूकता रथ के माध्यम से सभी प्रखंडों के विभिन्न गांवों तक जाकर छात्रों को नामांकन के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सभी 80 विद्यालय सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है। इन स्कूलों में निजी विद्यालयों की तुलना में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। सभी कक्षा में, स्मार्ट क्लास एवं सीसीटीवी से आच्छादित किया गया है। विद्यालय भवन में इंटरनेट की सुविधा, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल की सुविधा बहाल की गई है। स्कूल में सभी कक्षा संचालन के लिए योग्य एवं अनुभवी शिक्षक उपलब्ध होंगे। सभी विद्यालय में कक्षा लिए नामांकन किया जाएगा। नामांकन फॉर्म प्राप्त करने की तिथि 15 मई निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा 19 मई को होगी। जबकि मेधा सूची 22 मई को जारी किया जाएगा। वहीं नामांकन 23 मई से 8 जून तक होगा। मौके पर एसएमपीओ पवन कुमार, एडीपीओ जयेंद्र मिश्रा, जिला जनसंपर्क कार्यालय से दीपाली साह, भूषण कुमार, प्रीतम कुमार, प्रसनजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
असंतुलित होकर ट्रक पलटा
लिट्टीपाड़ा। थाना क्षेत्र के साहेबगंज गोबिंदपुर एक्सप्रेस हाइवे डहरलहंगी के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित होकर पलट गया! हालांकि दुर्घटना में किसी का घायल होने की सूचना नही है! जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या बीआर 11यू 4080 बिहार से गिट्टी लोड करने के लिए हिरणपुर की ओर जा रहा था कि डहरलहंगी मोड़ के समीप सामने से आ रहे हाइवा को साइड देने के क्रम में असंतुलित होकर सड़क से नीचे जाकर पलट गया!दुर्घटना में चालक व उपचालक बाल बाल बच गया!दोनो को किसी प्रकार का चौट नही आया है!सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गया है।
बैठक का हुआ आयोजन
महेशपुर। चाइल्ड लाइन सब सेन्टर टैगोर सोसायटी फॉर रूराल डेवलपमेंट के द्वारा प्रखंड के गायबाथान पंचायत भवन में मुखिया सुनिराम मुर्मू के अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया ‘बैठक में चाइल्ड लाइन से सम्बंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया एवं 1098 टोल फ्री नंबर के बावत भी बिस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया , प्रायोजन देखभाल योजना के बारे में बताया साथ ही बाल बिबाह, बाल मजदूर, अनाथ बच्चों के बारे में जानकारी दिया गया ‘ वहीं बैठक में वार्ड सदस्य , पंचायत सचिव, पंचायत स्वयं सेवक,सहिया, चाइल्ड लाइन सब सेन्टर टैगोर सोसायटी फॉर रूराल डेवलपमेंट के सोलेमान मुर्मू , मिनती साहा,सरला सोरेन गोलक सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।
शहर के कालिकापुर से रेलवे फाटक तक चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
पाकुड़। संवाददाता शहर में लगातार लग रही जाम से निजात दिलाने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में गुरुवार को सुबह नगर परिषद की ओर से शहर के कालिकापुर से रेलवे फाटक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कॉसलेस कुमार यादव नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार समेत नगर परिषद के कर्मियों ने सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण को मुक्त करवाया वही सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने पर दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई। अतिक्रमण हटाओ अभियान चलने से दुकानदारों में हड़कंप भी मचता देखा गया लोग अपने अपने दुकान के सामान को सड़क के किनारे से हटाते देखे गए। अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने के बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री यादव ने कहा कि शहर में सड़क जाम की लगातार शिकायत मिल रही थी साथ ही साथ जिला प्रशासन के द्वारा भी अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था और इसकी आलोक में बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र में माइकिंग के जरिए अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी उन्होंने कहा कि आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है और इसके तहत सड़क के किनारे लगाए जाने वाले दुकान को हटाया गया इसके साथ-साथ दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि आगे यदि सड़क पर अतिक्रमण करेंगे तो उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा।
शिकायत को लेकर सीओ ने की मवेशी हाट की जांच
हिरणपुर (पाकुड़)। मिली शिकायत के आलोक में अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को सरकारी मवेशी हाट का सघन जांच किया। मवेशी हाट के दो नम्बर गेट से बिना पास के मवेशियों को बाहर निकाले जाने की शिकायत मिलने साथ सीओ तुंरत पहुंचकर जांच किया। जहां दो नम्बर गेट में कार्यरत कर्मियों से पूछताछ किया। वही मवेशियों को बाहर ले जा रहे व्यापारियो से भी पूछताछ कर पास सहित अन्य कागजातों का अवलोकन किया। संथाल क्षेत्र के ख्यातिप्राप्त इस हाट से हर वर्ष लाखो की सरकारी राजस्व का अर्जन होता है , पर हाट के दो नम्बर गेट के अलावे एक अन्य पथ से भी बिना पास के मवेशियों को बाहर ले जाने की निरन्तर शिकायत आ रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसमे स्थानीय कुछ लोगो की संलिप्ता भी है। जिससे सरकारी राजस्व की भारी क्षति हो रही है।इसको लेकर सीओ ने बीते दिनों हाट में कार्यरत कर्मियों को तैनात कर कुछ समय के लिए दो नम्बर गेट में ताला भी लगा दिया गया था। जिसे बाद में खोल दिया गया था। सीओ ने हाट में सभी व्यापारियो को भी सख्त निर्देश दिया कि बिना पास के मवेशियों को बाहर न निकाले। इस सम्बंध में सीओ ने बताया कि मिली जांच को लेकर हाट की सघन जांच की गई। बिना पास के मवेशियों को किसी भी हालात में बाहर निकलने नही दी जाएगी। बहरहाल इस कार्रवाई से मवेशी माफियाओ में हड़कम्प मचा हुआ है।
एसडीपीओ ने की लंबित कांडों की समीक्षा
महेशपुर। सडीपीओ नवनीत एंथोनी हेंब्रोम ने महेशपुर थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों को लंबित कांडों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिए साथ ही रात्रि गस्ती विवाह गस्ती में तेजी लाने का निर्देश भी दिया एसडीपीओ श्री हेंब्रोम ने समीक्षा के दौरान थाना प्रभारी संतोष कुमार को दुपहिया वाहनों की जांच जगह जगह पर करने एवं वाहनों का आवश्यक कागजात देखे जाने का निर्देश भी दिए बताया की वाहन जांच के दौरान अपराधिक किस्म के लोगों पर अपना नजर बनाए रखेंगे साथी रात्रि में अनर्गल घूमने वालों को चिन्हित करते हुए उस पर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का निर्देश भी दिए साथ ही लंबित कुर्की जब्ती वारंटी ओं की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिए एवं थाना में आने वाले पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने का निर्देश भी दिया गया। मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार। जे एस आई मुकुल भगत ,ए एस आई विपिन कुमार, के अलावे राजीव कुमार भी मौजूद थे।