- सामुदायिक रूप से सहयोग के लिए संकल्प लेने के बाद ही प्रधानमंत्री द्वारा 2025 तक यक्ष्मा मुक्त भारत के संकल्पना को पूरा किया जा सकता है : संतोष
- एनएसएस व भारत विकास परिषद के सहयोग से संपन्न हुआ कार्यक्रम
देवघर/नगर संवाददाता। शुक्रवार को मोहनपुर यक्ष्मा केंद्र में यक्ष्मा मरीजों के बीच पोषाहार वितरण किया गया। बता दें कि विगत तीन महीने से राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट चार देवघर महाविद्यालय देवघर की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. राखी रानी इस कार्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी को लगातार निभाती आ रही है। इन्होंने यक्ष्मा पीड़ित 10 मरीजों को गोद लिया है और पांच महीने तक इन्हें पोषाहार देने के लिए कृत संकल्पित हैं। इसी सिलसिले में डॉ राखी रानी ने तीन लोगों का रजिस्ट्रेशन भी कराया और इन तीनों ने भी एक-एक यक्ष्मा मरीजों को गोद लिया। भारत विकास परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री संतोष शर्मा, भारत विकास परिषद बैद्यनाथधाम शाखा के अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार झा और डीएवी सातर की छात्रा रह चुकी अपूर्वा प्रियदर्शिनी ने एक-एक मरीजों को गोद लिया और पांच महीने तक उन्हें पोषाहार मुहैया कराने का संकल्प लिया। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार शर्मा ने कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमें इसका प्रचार-प्रसार घर-घर जाकर करना होगा। गांव के लोग जागरूकता में कमी होने के कारण संक्रमण का शिकार होते हैं। संतोष कुमार शर्मा ने इस संक्रमण और संक्रमण से बचने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। शाखा अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार झा ने शाखा के पदाधिकारियों का परिचय देते हुए सामुदायिक रूप से इस कार्य में सहयोग का संकल्प लिया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राखी रानी ने कहा कि मैं गौरवांवित हूं कि उन्हें इस तरह के पुनीत कार्यों के लिए सबों का सहयोग मिला। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ मेरे द्वारा दस मरीजों को गोद लेना ही इस संक्रमण को समाप्त करने के लिए प्रर्याप्त प्रयास नहीं है। हर समृद्ध समाज को अपने-अपने स्तर से मरीजों को गोद लिया जाना चाहिए। संस्था के द्वारा भी इस पुनीत कार्य में सामुदायिक रूप से सहयोग के लिए संकल्प लेना चाहिए तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2025 तक यक्ष्मा मुक्त भारत की संकल्पना को पूरा किया जा सकता है। इसी सामुदायिक सहयोग की भावना के साथ आज भारत विकास परिषद बैद्यनाथ धाम शाखा मंच भी संयुक्त रूप से इस कार्य के संवाहक बना। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कर्मठ वोलेंटियर्स पुरुषोत्तम कुमार और रितिक कुमार, भारत विकास परिषद बैद्यनाथ धाम शाखा के कोषाध्यक्ष सह एएस कॉलेज के डॉ रंजीत बरनवाल, डॉ अरविंद कुमार झा, देवघर महाविद्यालय देवघर के डॉ विनोद कुमार सिन्हा, डॉ राजीव कुमार, डॉ मानस झा, डॉ चांदनी, डॉ श्याम सुंदर सिंह, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ विश्वजीत बनर्जी, श्वेता कुमारी और अस्पताल के कर्मचारी, नर्स आदि उपस्थित थे।