साहिबगंज। समाहरणालय स्थित सभागार में झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की अध्यक्ष सविता महतो की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। उपायुक्त राम निवास यादव ने जिले में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे प्रयास से समिति को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स डिस्प्ले बोर्ड लगाया जा रहा है। वहीं एनजीटी के दिशा निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जा रहा है। वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने बताया कि एनजीटी के निर्देशानुसार सभी माइनिंग एवं क्रशर प्लांट संचालकों से ले-आउट बनाने, पक्का हॉल रोड बनाने व वृक्षारोपण सुनिश्चित कराया जा रहा है। ट्रकों का परिचालन त्रिपाल ढंक कर किया जा रहा है। क्रशर प्लांट में स्प्रिंकलर सिस्टम भी लगवाया गया है। उन्होंने गंगा स्वच्छता की जानकारी भी दी। इस दौरान समिति ने प्रदूषण नियंत्रण सहित कई विषयों की जानकारी ली। मौके पर समिति सदस्य संजीव सरदार, सुनीता चौधरी, समिति के अवर सचिव रविशंकर प्रसाद, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर अजय कुमार, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीसी ने आदिवासी कल्याण विद्यालय का किया निरीक्षण
भवन की जर्जर हालत पर जताई नाराजगी
बोरियो। संवाददाता। उपायुक्त रामनिवास यादव ने बुधवार को बांझी स्थित आदिवासी कल्याण आवासीय विद्यालय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय के जर्जर भवन को देख डीसी ने नाराजगी जताई। वहां उपस्थित विद्यालय के सहायक शिक्षक गोविंद महतो से डीसी ने विद्यालय भवन, पठन-पाठन व अन्य व्यवस्था की जानकारी ली। प्रधानाध्यापक अजय कुमार के उपस्थित नहीं रहने की वजह जानी। सहायक शिक्षक ने बताया कि बुधवार से ही गर्मी की छुट्टी शुरू होने से प्रधान्याध्यापक उपस्थित नहीं हैं। इधर प्रधानाध्यापक ने कार्यालय पहुंचे उपायुक्त से मुलाकात की। उपायुक्त ने उनसे विद्यालय भवन की जानकारी लेते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद को कई निर्देश दिया। जिसके बाद जिला कल्याण पदाधिकारी ने भवन निर्माण व विशेष प्रमंडल के अभियंताओं की टीम के साथ विद्यालय भवन का मुआयना किया। डीसी ने बताया कि विद्यालय का नया भवन बनवाया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग से प्राक्कलन तैयार कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है।
आंगनबाड़ी सेविका के परिजनों से मिले सांसद विजय हांसदा
हर संभव मदद व बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का दिया आश्वासन
बोरियो। संवाददाता। राजमहल सांसद विजय हांसदा ने मंगलवार देर शाम को बोरियो संथाली स्थित आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन के मायके वालों से मुलाकात की। उन्होंने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पूरी वारदात व अब तक हुई पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी ली। साथ ही पीड़ित परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वाशन दिया। मालोती के तीन बच्चों को सरकारी स्तर से अच्छी शिक्षा मुहैया करवाने का भरोसा भी दिया। सांसद ने बीडीओ को सेविका के परिजनों को आर्थिक सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों सेविका मालोती सोरेन की उसके पति ने बांझी के चटकी जंगल में नृशंस हत्या कर दी थी। आरोपी पति जेल में है। सेविका के तीन बच्चे हैं। जिनका भरण पोषण फिलहाल सेविका के मायके वाले कर रहे हैं।
मौके पर बीडीओ टुडू दिलीप, सांसद प्रतिनिधि संजीव शामु हेंब्रम, केंद्रीय समिति सदस्य स्टीफन मुर्मू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जेठा मरांडी, प्रखंड उपाध्यक्ष रिजवान अंसारी, सचिव गफ्फार अंसारी, फरहाद अंसारी, मिट्ठू दत्ता सहित अन्य मौजूद थे।
भूमि विवाद में 2 महिलाओं के साथ मारपीट
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत नौगच्छी में भूमि विवाद में बुधवार को 2 महिलाओं को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। आनन-फानन में घायल महिलाओं को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नौगच्छी निवासी 40 वर्षीय लीला देवी व 35 वर्षीय मीरा देवी को गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी किया है। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी ने दोनों का इलाज किया। परिजनों ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही।