- कहा, प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र का हो रहा समुचित विकास
देवीपुर/संवाददाता। सत्संग-भिरखीबाद मुख्य मार्ग पर स्थित निर्माणधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवीपुर देवघर स्थित आयुष भवन के सभागार में सांसद निशिकांत दूबे ने भाजपा जिलाध्यक्ष सह देवघर विधायक नारायण दास की उपस्थिति में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें मुख्य रूप से सांसद श्री दुबे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल का बेमिसाल 9 वर्ष पूरा होने पर देश भर में मासव्यापी 30 मई से 30 जून तक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस सिलसिले में जिलाध्यक्ष सभी मंच मोर्चा के नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियां आम जनता को बताई जा रही है। सांसद निशिकांत दूबे ने बताया किस प्रकार प्रधानमंत्री द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए विकास के सौगात दिया जा रहा है। जिसमें पीएम आवास, गरीबों को मुफ्त में अनाज, गैस, शौचालय, जन-धन योजना का लाभ, किसान सम्मान निधि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आंगनबाड़ी में पोषाहार, मुफ्त में टीकाकरण समेत प्रधानमंत्री ने झारखंड के देवघर स्थित देवीपुर में दो हजार करोड़ की लागत पर बन रहे एम्स की सौगात दी। जहां प्रतिदिन झारखंड समेत बिहार, बंगाल के लोगों को चिकित्सा का लाभ मिल रहा है। देवीपुर प्लास्टिक पार्क से सैंकड़ों लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। 45 हजार करोड़ की लागत पर हुसैनाबाद में मेगापावर प्लांट बनना था। जिसे अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों के विरोध के कारण हुसैनाबाद में नहीं बनकर मोहनपुर में बनाने की योजना है। गोड्डा में अडाणी पावर प्लांट 15 हजार करोड़ की लागत पर बना, चार हजार करोड़ की लागत पर सिमेंट प्लांट स्थापित करने की योजना है। रेल लाइन को जोड़ दें तो करीब 20 हजार करोड़ रुपये का राजस्व आएगा। हंसडीहा महगावां फोर लेन नेशनल हाईवे का निर्माण कराया जा रहा है। देवघर बासुकीनाथ फोरलेन रोड भूमि अधिग्रहण के बाद अगस्त से काम आरंभ हो जायेगा। जिसकी कुल लागत 15 सौ करोड़ की लागत पर बनेगा। जिसका टेंडर हो चुका है। देवघर बायपास रोड का निर्माण आरंभ होगा। पुनासी जलाशय का निर्माण पूरा हो चुका है। अब बुढ़ई जलाशय योजना का शीघ्र काम आरंभ होगा। सात सौ करोड़ की लागत पर एयरपोर्ट बना, मधुपुर में आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज, सेंट्रल स्कूल, एग्रीकल्चर कॉलेज एवं फूड पार्क बनाया। मोहनपुर हंसडीहा, हंसडीहा गोड्डा, पाकुड़, गोड्डा पीरपैंती रेल लाइन मोदी सरकार की बड़ी सौगात है। पांच हजार करोड़ की लागत पर नेशनल हाईवे, बैंगाबाद रोड पांच सौ करोड़ की लागत पर बनाया जा रहा है। कुल मिलाकर केवल गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से एक लाख करोड़ की योजना का निर्माण हो चुका है या पाइप लाइन में है। सांसद ने गोड्डा लोक सभा क्षेत्र में अनगिनत विकास कायोॅ की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी। मौके पर महामंत्री पंकज सिंह भदौरिया, अधीर चंद्र भैया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विजया सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया, पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव जजवाड़े, रूपा केशरी, भाजपा देवीपुर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, महामंत्री विकास यादव, राजेन्द्र राय, बबलू पासवान, विश्वजीत बरनवाल, बबलू सिंह, कपिलदेव मंडल, नवल पांडेय, रजनीश पांडेय, मनीष कुमार संजय यादव, हरिकिशोर सिंह, विनिता देवी, सचिन सुल्तानियां, अरूण गुटगुटिया, निरंजन देव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
क्या अधिकारियों व कर्मियों के आवासन को सुनिश्चित कर पायेगा यह आलीशान भवन…
- डीसी मंजूनाथ भजंत्री के पंचायत सचिवालय में रात्रि विश्राम के बाद उठने लगे हैं सवाल
पालोजोरी/संवाददाता। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन को बने अभी कुछ ही वर्ष हुए हैं कि यहां काम करने वाले अधिकारी व कर्मियों के लिए नए आलीशान भवन का निर्माण अंतिम चरण में है। करोड़ों रुपयों के ऑफिस बनने के बाद करोड़ों रुपयों के भवन भी बन रहे हैं, जहां पालोजोरी प्रखण्ड के तकरीबन 3 लाख आबादी के लिए काम करने वाले अधिकारियों व कर्मियों को आवासन करना है। लेकिन यह सवाल महत्वपूर्ण हो चला है कि अंतिम चरण में निर्माण कार्य चल रहे इन आलीशान भवनों से अधिकारी व कर्मियों का आवासन सुनिश्चित हो पायेगा?
डीसी के रात्रि विश्राम के बाद चर्चा जोरों पर : पिछले माह के 27 तारीख को संध्या चौपाल में डीसी मंजूनाथ भजंत्री की उपस्थिति व बसाहा पंचायत सचिवालय में रात्रि विश्राम के बाद यह सवाल गहरा गया है कि इन आलीशान भवनों के बनने के बावजूद अधिकारी व कर्मी प्रखण्ड मुख्यालय में आवासन करेंगे कि नहीं?
ज्यादातर अधिकारी व कर्मी मुख्यालय में नहीं करते हैं आवासन : प्रखंड सह अंचल कार्यालय में काम करने वाले ज्यादातर अधिकारी व कर्मी प्रखण्ड मुख्यालय में आवासन नहीं करते हैं। देवघर, मधुपुर, दुमका से ही आना जाना कर काम निबटाए जाते हैं।
बाइक व रिक्शा में आमने-सामने की टक्कर
- बाइकसवार दो युवक व रिक्शा चालक गंभीर
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर-पटवाबाद बाइपास सड़क के बावनबीघा मोड़ के पेट्रोल पंप के समीप बीते रात करीब 11:30 बजे रिक्शा और मोटरसाइकिल के आमने सामने की जोरदार टक्कर मंे चार लोग घायल हो गये।
जिसमे दो बाईक सवार समेत रिक्शाचालक गंभीर बताये जाते हैं।
जानकारी के अनुसार घटना की सूचना के बाद कांग्रेसी नेता सह समाजसेवी श्याम ने आसपास के लोगों तथा पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बाइक सवार पथलचपटी निवासी मोहम्मद सद्दाम व मोहम्मद एनीस को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया।
जबकि रिक्शा चालक चांदमारी मोहल्ला निवासी किशन तुरी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे देवघर सदर अस्पताल रेफर किया गया। रिक्शा पर सवार हाजी गली निवासी दिलीप साव को भी प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया गया। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि दिलीप साह रिक्शा पर सवार होकर किसी शादी समारोह में जा रहे थे। इसी बीच पथलचपटी निवासी मोहम्मद सद्दाम व मोहम्मद एनीस बाइक द्वारा वापस घर आ रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही रिक्शा से टकरा गई। टक्कर इतना जोरदार था कि रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया दोनों बाइंक सवार बुरी तरह घायल है। जबकि रिक्शा चालक के पैर में गंभीर चोट लगी है। घटना के बाद सभी घायल काफी देर तक सड़क पर तड़पते रहे। इधर पुलिस रिक्शा और बाइक को जब्त कर थाने ले आई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
पार्षद के प्रयास से 15 दिनों बाद शहरी जलापूर्ति चालू
- भीषण गर्मी मे सप्लाई चालू होने से लोगों में हर्ष
- पार्षद ने अधिकारी व कर्मियों पर उदासीनता का लगाया आरोप
मधुपुर/संवाददाता। पूर्व वार्ड पार्षद शबाना परवीन के प्रयास से विगत 15 दिनों से बाधित शहरी जलापूर्ति से शुक्रवार को पानी सप्लाई चालू हो गया।
बता दें 15 दिनों से मोटर में खराबी के कारण पानी सप्लाई बंद था। इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व वार्ड पार्षद शबाना परवीन ने प्रयासरत रही। उन्होंने कहा यह योजना 40 साल पुरानी है, लेकिन आज भी लोगों को पानी की सुविधा उपलब्ध करा रही है। लेकिन विभागीय अधिकारियों और कर्मियों की उदासीनता के कारण बार-बार जलापूर्ति बाधित होती है। भीषण गर्मी में लोगों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी की समस्या का समाधान के लिए बार-बार इनका ध्यान आकृष्ट कराना पड़ता है। जब पार्षद मोहनपुर नदी घाट पहुंची तो वहां मोटर चलाते हुए एक कर्मी को पाया। उस कर्मी ने बताया कि वह एक मामूली मिस्त्री है। संवेदक द्वारा मोटर के खराब हो चुके पार्ट्स लगाने के लिए भेजा गया है। उसने बताया की वे लोग ही मशीन की मरम्मती कर पानी चलाने का काम करते हैं। वहां पर कार्यरत पदाधिकारीगण नदारद रहते हैं। पार्षद ने पदाधिकारीगण की उदासीनता के बारे में बताते हुए कहा कि इन लोगों को केवल अपनी तनख्वाह से मतलब है। पार्षद ने यह भी बताया कि अगर सही समय पर इसकी देखरेख और मरम्मती होती रहे तो अगले कुछ सालों तक इस योजना के तहत शहर को पानी मिल सकता है। बहरहाल उन्होंने जलापूर्ति के लिए पदाधिकारीगण को धन्यवाद दिया।
देशज चिकित्सा पद्धति पर पारंपरिक प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू
- सूर्योदय के बाद जो उठेगा वह बीमार रहेगा
- जीवन शैली को ठीक कर निरोग रहा जा सकता है : प्रशिक्षक
मधुपुर/संवाददाता। शहर के बावनबीघा स्थित संवाद कार्यालय में शुक्रवार को देशज चिकित्सा पद्धति पर पारंपरिक चिकित्सकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। शिविर में संताल परगना के विभिन्न जिलों से दर्जनों ग्रामीण वैद्यों ने पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के संबंध में अपनी जानकारी साझा किया। विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज जड़ी बूटी, तेल और अर्क से कैसे किया जाए इसकी जानकारी दी। मौके पर मुख्य प्रशिक्षक डॉ मनोज ने कहा कि देशज चिकित्सा पद्धति आज खतरे में है, इसे बचाना है। देशज ज्ञान को संग्रहीत, संरक्षित और संवर्धित कर प्रचार-प्रसार करना है। बीमारी दो तरह की होती है साधारण और गंभीर बीमारी। बीमारी भूल का परिणाम है। सूर्योदय के बाद जो उठेगा वह बीमार रहेगा। आहार ही औषधि है। फास्ट फूड से लोगों को बचना होगा। अपनी जीवनशैली को ठीक कर निरोग रहा जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में अपना क्लीनिक चलाने वाले ग्रामीण चिकित्सकों को अपना रजिस्टर रखना चाहिए जिसमें मरीजों का नाम और पता लिखना जरूरी है। बेल का पाउडर, तीसी का पाउडर, महुआ लड्डू, जामुन का छाल, सिनवार का चूर्ण आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मधुमेह रोगियों को बेल, जामुन, तुलसी और खड़ा जीरा बराबर मात्रा में मिश्रण कर सेवन करने पर जोर दिया। मालिश ऐसी विधा है जिसे हमने छोड़ दिया है इसका इस्तेमाल करना होगा। मालिश से हर प्रकार की बीमारियां दूर हो सकती है। मौके पर मोहम्मद सैफ, अबरार तबिंदा, सीमांत सुधाकर समेत दर्जनों महिला पुरुष ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे।
अभी और सताएगी गर्मी, बढ़ेगा तापमान
- 13 जून के बाद मौसम में बदलाव
मधुपुर/संवाददाता। क्षेत्र मे उमस भरी भीषण गर्मी से अभी कोई राहत के संकेत नही है। गर्मी अभी लोगों को और सताएगी। रांची मौसम विभाग के अनुसार तेज धूप की वजह से उमस और गर्मी ज्यादा मासूम होगी। 13 जून तक गर्मी से राहत के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हंै।
विभाग की अनुसार देवघर में बारिश की कोई संभावना नहीं है। चार और पांच जून को अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री दर्ज होने की संभावना बतायी गयी है। ऐसी संभावना जताई गई है कि दोपहर में कड़ी धूप के साथ लू चलेगी। रात में भी गर्मी का एहसास होगा। इधर शुक्रवार को दोपहर में बाजार की सड़कों पर अन्य दिनों के मुकाबले लोगों का आवागमन कम रहा। लोग सुबह 10 बजे के बाद घरों मे दुबके रहते हैं। मौसम विभाग के अनुसार वायुमंडल में नमी बिल्कुल नहीं है। साथ ही समुद्र में से भी हवा नहीं उठ पा रही है। जिससे गर्मी और धूप बढ़ती जा रही है। अगले पांच दिनों तक यही स्थिति बने रहने की संभावना बताई गई है 13 जून की शाम को आसमान में बादल नजर आने के संकेत मिल रहे हैं। 14 जून से बारिश की संभावना है। इसके बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
बीडीओ एवं कल्याण पदाधिकारी ने किया पहाड़िया गांव का निरीक्षण
- मूलभूत सुविधाएं अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश
सारवां/संवाददाता। प्रखंड विकास पदाधिकारी जहुर आलम के साथ प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत के पहाडिया गांव हेरलाडीह का निरीक्षण किया गया। समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर गांव में उपलब्ध सुविधा के साथ बिजली, पानी, खाद्यान्न उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली गई। इस अवसर ग्रामीणों ने बीडीओ को जानकारी देते बताया कि सरकार द्वारा पहाड़ियों के घर राशन का अनाज पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। जविप्र दुकानदार अनाज पहुंचाते ही नहीं एक किलोमीटर दूर जाकर राशन लाना पड़ता है। इस क्रम में ग्रामीणों ने गांव के बंद पडे़ जलमीनार को दिखाते हुए कहा स्वच्छ पेयजल के लिये जल मीनार तो लगा दिया गया लेकिन इससे पानी नहंी मिलता है। बीडीओ द्वारा एमओ को निर्देश देते हुए इसकी जांच करने व राशन घर घर पहुंचवाने का निर्देश दिया। साथ ही फोन पर पेयजल विभाग के जेई व कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा दो दिन के अंदर पहाड़िया गांव हेरलाडीह में जलमीनार चालू करायें। मौके पर उन लोगों द्वारा गांव के लोगों को आवास की सुविधा प्रदान करने के लिये स्वीकृत 26 आवासों की जांच की गइ। मौके पर 21 आवास पूर्ण पाया गया शेष आवास लिंटन तक कार्य को पाया गया। बीडीओ ने लाभुकों को आवास पूरा करने के साथ उसे रंग-रोगन करने को कहा। मौके पर गांव वालों को बताया गया कि उपायुक्त गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे। मौके पर पंचायत सेवक सोनालाल हांसदा के साथ समुदाय के लोग उपस्थित थे।
बंदर ने महिला व बालक को किया जख्मी
सारवां/संवाददाता। बंदर से महिला सविता देवी एवं आठ वर्षीय बालक असद अंसारी को काटकर जख्मी कर दिया। परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सीएचसी ले गये। जहां दोनों का इलाज किया गया। परिजनों ने बताया कि बंदरों का झुंड गांव पहुंचकर काफी उत्पाद मचाता है। कई लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है।
पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ
चितरा/संवाददाता। चितरा कोलियरी के यज्ञ मैदान में दुखिया बाबा महादेव की सानिध्य में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 शिव शक्ति महायज्ञ शुक्रवार को काफी धूमधाम के साथ पूर्णाहुति अनुष्ठान साथ संपन्न हुआ। इसके पूर्व यज्ञ मंडप के हवन कुंड में अंतिम आहुति वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे विधि विधान के साथ दी गई। इसी के साथ हवानादी कार्य समाप्ति के बाद ब्राह्मण भोजन, दान आदि समापन हुआ। इससे पूर्व अहले सुबह से सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ मंडप का विधिवत परिक्रमा किया गया। बता दें कि इस नौ दिवसीय श्री श्री 1008 शिव शक्ति महायज्ञ के दौरान लाखों लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से यज्ञ अनुष्ठान से जुड़कर पुण्य के भागी बने हैं और प्रतिदिन विभिन्न भक्ति कार्यक्रमों का रसास्वादन भी किए हैं। इधर पूर्णाहुति अनुष्ठान के अवसर पर सारठ विधायक रणधीर सिंह, यज्ञ समिति के संरक्षक सह पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद, खनन अभिकर्ता राम सुभग चौधरी, यज्ञ समिति के अध्यक्ष विवेका नारायण देव के अलावा दर्जनों लोग शामिल हुए और यज्ञ भगवान के समक्ष माथा टेका एवं क्षेत्र की शांति के लिए कामना किया।
तीन पर मारपीट का मामला दर्ज
मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत झिल्ली घाट गांव निवासी प्रदीप चौधरी ने अपने ही गोतिया नरेश चौधरी, मीनू कुमारी, संगीता देवी के विरुद्ध मोहनपुर थाने में मारपीट का मामला दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि कटहल तोड़ ने वक्त नरेश चौधरी गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। लाठी डंडे से मारने पर प्रदीप चौधरी का हाथ टूट गया। गांव में पंचायती बुलायी गयी। पंचायती में नरेश यादव नहीं उपस्थित होने पर पीड़ित कानून का शरण लिया। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।