देवघर/वरीय संवाददाता। अपने शहर के अजीत कुमार चौधरी एवं रश्मि चौधरी के पुत्र आदित्य आर्यन ने संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर से माध्यमिक परीक्षा 2023 में 96.6 प्रतिशत अंक लाकर परिवार और समाज का नाम रौशन किया। आदित्य भविष्य में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर राष्ट्रसेवा करने की तमन्ना रखता है। वह स्वामी विवेकानंद एवं अपने दादाजी विपिन कुमार चौधरी को अपना आदर्श मानता है जिन्होंने उसे हमेशा प्रगति की राह में चलने के लिए प्रेरित किया। फुर्सत के समय वह किताबें पढ़ता है। उसने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपनी माता को समर्पित करना चाहता है। उसकी इस शानदार सफलता से पूरा परिवार खुश है।
मातृ दिवस रंगभरो में आर्या, निबंध लेखन प्रतियोगिता में अनुप्रिया व रिया अव्वल
देवघर/वरीय संवाददाता। पिछले दिनों स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के युग्म बैनर तले विश्व मातृ दिवस के अवसर पर रंगभरो वे निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन देश के विभिन्न शहरों में हुआ था। आज देवघर जिला का परिणाम की घोषणा की गई। अपने जिला से ग्रुप सी में रंगभरो प्रतियोगिता में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा आर्या किशोर वर्णवाल को प्रथम, अन्य शिक्षण संस्थानों के ऋषभ कुमार व सुधीर वर्णवाल को क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी ग्रुप के, मेरी माँ मेरी प्रेरणास्रोत शीर्षक निबंध लेखन प्रतियोगिता में आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय की रिया कुमारी को प्रथम, जसीडीह के ऋषि कुमार को द्वितीय जबकि मधुपुर के अनमोल कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस एवं मेरी मां, शीर्षक निबंध प्रतियोगिता के ग्रुप डी में आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय की अनुप्रिया कुमारी को प्रथम, जबकि अन्य शिक्षण संस्थानों की रीतिका भारती व दिव्या कुमारी को क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को आगामी 18 जून पुरस्कृत किया जाएगा। इस आशय की जानकारी विवेकानंद संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह देव ने दी।
स्वतंत्रता सेनानी शहीद सूरज नारायण सिंह को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने जयंती पर स्वतंत्रता सेनानी शहीद सूरज नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे एक निर्भीक क्रांतिकारी एवं समाजवादी देशभक्त थे। वे स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाने से लेकर किसान और मजदूरों के हित एवं स्वाभिमान की रक्षा के लिए जीवन पर्यंत समर्पित रहे। वे एक समतामूलक समाज की स्थापना के पक्षधर थे जहां आर्थिक गैर बराबरी के लिए कोई स्थान ना हो। उनका मानना था कि जब तक ग्रामीण जनता की आर्थिक, सामाजिक दशा में सुधार नहीं होगा तब तक देश का सर्वांगीण विकास संभव नहीं हो सकेगा। यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं कि शहीद सूरज नारायण सिंह ने जिस आजाद भारत का सपना देखा था, वह अभी कोसों दूर है।
अधिकार मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन
- एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण समिति का धरना तीसरे दिन भी जारी
देवघर/वरीय संवाददाता। एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण समिति के द्वारा देवघर समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। मौके पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि दास ने कहा कि देश में लगभग 10 प्रतिशत आबादी वाला सवर्ण समाज जो पहले से न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका एवं मीडिया के 80 प्रतिशत सीटों पर कब्जा जमाएं बैठे हैं। बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार सवर्ण समाज को 10 प्रतिशत आरक्षण दे दिया है। इसका समिति विरोध करती है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका, मीडिया तथा सभी सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में एससी, एसटी, ओबीसी को जनगणना के आधार पर आरक्षण देते हुए नौकरी दिया जाए। साथ ही कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है उनका धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा की इस आंदोलन को कांग्रेस, राजद, झामुमो का समर्थन प्राप्त है। केंद्र सरकार शुरू से ही एससी, एसटी, ओबीसी के आवाज को दबाने की योजना बनाए बैठी हैं। केंद्र की सरकार सवर्ण के हित में कार्य कर रही जिसे 2024 के चुनाव में उखाड़ फेंकने का कार्य किया जायेगा।