मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत एमपीडब्ल्यू राजीव रंजन के आकस्मिक निधन पर मंगलवार को शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इसके पूर्व अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद सहित सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। जानकारी हो कि राजीव रंजन मधुपुर में एमपीडब्ल्यू के पद पर प्रतिनियुक्त थे। रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से जख्मी होने के उपरांत उन्हें बेहतर इलाज हेतु दुर्गापुर हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल ले जाया गया। परंतु सिर में गंभीर चोट रहने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। शोकसभा के उपरांत चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि वह कार्य के प्रति समर्पित व्यक्ति थे तथा पूरी लगन व निष्ठा भाव से कार्य करते थे। उनके आकस्मिक निधन से अस्पताल को काफी क्षति पहुंची है। वे मृदुभाषी और सरल स्वभाव के थे। मरीजों के प्रति उनका व्यवहार काफी कुशल और सराहनीय था। शोक सभा में उपाधीक्षक डॉ मो शाहिद, डॉ इकबाल अंसारी, डॉ नीलकमल भारद्वाज, डॉ सुमिति, डॉ गोपाल पंडित, विष्णु कुंवर, बासुदेव चौधरी, महेंद्र प्रसाद, रूपेश कुमार, दामोदर वर्मा, अजय कुमार दास, देशराज समेत सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
धमनी विद्यालय में सेवानिवृत शिक्षक को दी गई विदाई
मधुपुर/संवाददाता। प्रखंड के धमनी उच्च विद्यालय के वरीय सहायक अध्यापक शाहिद अनवर खान का सेवानिवृत होने पर विधालय परिसर में भावभीनी विदाई दी गई।
मौके मौजूद शिक्षकों ने श्रीखान को उपहार देकर सम्मानित किया। साथ उनके मंगल जीवन का कामना की। कहा अपने कार्य काल मे उन्होंने अनुशासन तथा लगन से बच्चों के प्रति ध्यान देते थे। मौके शिक्षक शाहिद अनवर खान ने कहा कि सेवा मे आना और जाना एक सतत प्रक्रिया है। यहां के शिक्षकों को जो प्यार और स्नेह मिला है उसे भुलाया नही जा सकता है। प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेन्द्र प्रसाद, पूर्व सहायक शिक्षक जालेश्वर प्रसाद यादव समे धधजोरी संकुल के शिक्षक, अभिभावकगण तथा दर्जनों बच्चे ग्रामीण मौजूद थे।
वरिष्ठ नागरिक कल्ब का हुआ पुनर्गठन
- उदय शंकर सिंह मुख्य संरक्षक व महेन्द्र बने सचिव
मधुपुर/संवाददाता। शहर के लार्ड सिन्हा रोड स्थित निजी होटल सभागार में मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक क्लब द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर आम सभा एवं सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। मौके पर क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि जिस उद्देश्य के साथ हमलोगों ने क्लब का निर्माण किया था। उस पर हमलोग सफलता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वही सचिव महेंद्र घोष ने पिछले वर्षों में संस्था द्वारा किये गए कार्यो का उल्लेख सभा स्थल में किया। उन्होंने अधिक से अधिक सदस्यों को संस्था से जोड़ने की बात कही।
सभा में सदस्यों को उल्लेखनीय कार्यो के लिये सम्मानित किया गया। साथ ही उभरती हुई खिलाड़ी व गायिका अनुष्का सिंह को कोयंबटूर में आयोजित नेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर सम्मानित किया गया। वही संस्था के दिवंगत रफीक शबनम, मलय बोस ,दिलीप सेन के आकस्मिक निधन पर एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी। सभा में चुनाव अधिकारी द्वारा सत्र 2024-27 के लिये नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, संरक्षक प्रो. सलाउद्दीन अंसारी, बालमुकुंद बथवाल, डॉ गोपाल प्रसाद, सच्चिदानंद सिंह, डॉ. प्रोफेसर सुमन लता व घनश्याम को चुना गया। जबकि संयोजक सुबल प्रसाद सिंह, सह-संयोजक डॉ. रवि गोपाल सिंह, अध्यक्ष अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष प्रो. राम तपस्वी सिंह, हाजी अल्ताफ हुसैन, डॉ. मार्गरेट को बनाया गया। सचिव महेंद्र घोष, संयुक्त सचिव मो. शाहिद आलमी, कोषाध्यक्ष सुबल चंद्र सिंह, सह कोषाध्यक्ष रंजन कुमार का चयन हुआ है। कार्यकारिणी समिति में सूबेदानंद चौधरी, अशोक कुमार दास, सुखदेव रवानी, रमा सिन्हा, एनुल होदा, सरोज शर्मा, शारदा प्रसाद सिंह, श्रीकांत मंडल व बानी मुखर्जी को रखा गया है। विशेष आमंत्रित सदस्य में रामसेवक पासवान, दीपक कुमार मिश्रा, प्रेम पाठक व राकेश वर्मा है। मंच संचालन रंजन घोष व धन्यवाद ज्ञापन ऐनुल होदा ने किया। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर सचिदानंद सिंह, डॉ. गोपाल प्रसाद, रवि गोपाल सिंह, शारदा प्रसाद सिन्हा, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में रामसेवक पासवान, दीपक मिश्रा, राकेश वर्मा, रिमझिम भारती सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
मां दुर्गा का करिए स्वागत : आज सुनिए वीरेंद्र कृष्ण भद्र का महालया पाठ
- 80 साल से ज्यादा पुरानी परंपरा
- कल से कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र की होगी शुरूआत
पालोजोरी/संवाददाता। पितरों के श्राद्ध-पक्ष का समापन और दुर्गा पूजा के आने से एक दिन पहले आकाशवाणी पर अलसुबह 4 बजे आपने एक आवाज सुनी होगी। महिषासुर-मर्दनी की स्तुति में किया जाने वाला यह पाठ महालया के अवसर पर होता है। रेडियो सुनने वाली पीढ़ी इस आवाज को खूब अच्छी तरह पहचानती है। हमें और आपको भी यह आवाज पहचाननी चाहिए। यह सुमधुर आवाज है वीरेंद्र कृष्ण भद्र की। पिछले करीबन 86 वर्षों से यह आवाज हर महालया को गूंजती है। वहीं, करीब 50 वर्षों से आकाशवाणी के जरिए इसे देश के कोने-कोने में सुना जा रहा है। पश्चिम बंगाल में तो वीरेंद्र कृष्ण भद्र की महिषासुर-मर्दनी का पाठ सुने बिना दुर्गा पूजा की शुरुआत होना संभव ही नहीं है। लोग महालया के दिन सुबह 4 बजे ही उठ जाते हैं और अपने-अपने रेडियो सेट खोलकर बैठ जाते हैं। वीरेंद्र कृष्ण भद्र की आवाज में रिकॉर्ड किया गया 90 मिनट का यह रेडियो-ड्रामा, मां दुर्गा की आराधना का सबसे विलक्षण पाठ माना जाता है। बुधवार को की सुबह 4 बजे एक बार फिर यह आवाज रेडियो से गूंजने वाली है।
इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि दुर्गा पूजा के मौके पर हर ऑल इंडिया रेडियो से इसका लाइव-प्रसारण होने लगा। वीरेंद्र कृष्ण भद्र और उनकी टीम की प्रस्तुति को सुनते हुए आपको ऐसा अनुभव होगा कि आप भक्ति के सागर में गोते लगा रहे हों। मां दुर्गा की कथा, स्तुति और श्लोकों से सजा यह कार्यक्रम बांग्ला और संस्कृत भाषा में है। कोरस में आती आवाजें, दुर्गा सप्तशती के श्लोकों का गान और बीच-बीच में रोमांचित कर देने वाली वीरेंद्र कृष्ण भद्र की आवाज, महालया का सुंदर पाठ आपको मां दुर्गा की भक्ति से भर देगा।
दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
मोहनपुर/संवाददाता। मोहनपुर थाना परिसर में मंगलवार को बीडीओ संतोष कुमार चौधरी की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सभी समितियां से जानकारी ली गयी कि कितने लाइसेंसी एवं गैर लाइसेंसी प्रतिमा स्थापित होता है। मूर्ति विसर्जन को लेकर निर्धारित रूट लाइन पर ही प्रतिमा का विसर्जन करेंगे। डीजे व शराब पर पूर्णरूप पाबंदी रहेगी। पुलिस गश्ती तेज रहेगी। सभी पूजा समिति व जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया है कि किसी प्रकार की कोई सूचना मिले तुरंत पुलिस को सूचित करें। पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गयी है। मौके पर सदर इंस्पेक्टर शिवनारायण कामत, थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, प्रभारी अंचल निरीक्षक कामदेव प्रसाद, एसआई विरेन्द्र उरांव, सुबोध कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य गीता मंडल, वरिष्ठ नेता भूतनाथ यादव, मुखिया पांडव कापरी, जयप्रकाश यादव, युवा नेता दिलीप कुमार यादव, हिमांशु शेखर यादव समेत दर्जनों से अधिक क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पंचायत समिति सदस्य के प्रयास से विशाल को मिली पढ़ाई में राहत
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के शिमला पंचायत के शिमला गांव के विशाल कुमार को पंचायत समिति सदस्य रघुनंदन प्रसाद सिंह के प्रयास से पढ़ाई में बहुत बड़ी राहत मिली। श्री सिंह ने बताया कि विशाल कुमार नारंगी मोड़ स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करता है, लेकिन विगत अगस्त माह में उसके पिता का देहांत हो जाने के कारण उसके पढ़ाई में बहुत बड़ी बाधक खड़ी हो गई। जब इस बात की जानकारी पंचायत समिति सदस्य श्री सिंह को मिली तो उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक से मुलाकात कर बच्चे की समस्याओं से अवगत कराया और आग्रह करने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक स्वयं उस बच्चे का घर जाकर उसके स्थिति को देखने के बाद खुद उस बच्चे को अपने साथ स्कूल लाया और स्कूल के प्रबंधक से आग्रह करने पर स्कूल प्रबंधन ने उस बच्चे को गोद लेकर उसे नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया। पंसस श्री सिंह ने विद्यालय प्रबंधन और स्कूल क प्रधानाध्यापक को इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। वहीं आसपास के लोगों ने भी पंचायत समिति सदस्य के इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद का पात्र बताया।
सीओ ने राजस्व उपनिरीक्षक के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश
सारठ/संवाददाता। सारठ अंचल कार्यालय में सीओ कृष्ण चन्द्र सिंह मुंडा ने मंगलवार को अंचल के सभी उपनिरीक्षक के साथ बैठक कर अंचल से सम्बन्धित सभी कार्यों पर विशेष चर्चा की गई तथा लंबित मामलों को निष्पादन एवं भू-अर्जन से संबंधित सभी मामलों को त्वरित निष्पादन करने को कहा। वहीं ऑनलाइन त्रुटि सुधार, राजस्व लगान तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं आवासीय प्रमाण-पत्रों के लिए आये हुए आवेदनों को शीघ्र निष्पादन करने की भी हिदायत दी गई। मौके पर अंचल निरीक्षक अक्षय कुमार सिन्हा, नाजिर फिलीप चौड़े, सहायक ओमप्रकाश कुमार मंडल, महालाल टुडू राजस्व उपनिरीक्षक रंजीत कुमार झा, भानु शर्मा, इॅजाय होरो, जगदीश उरॉव, त्रिलोचन पासवान, सुभाष कुमार कश्यप, अनुसेवक देवेन्द्र सोरेन समेत अन्य मौजूद थे।
उत्कृष्ट व आदर्श विद्यालयों में कदाचार मुक्त हुई परीक्षा
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित प्रस्तावित उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र में मंगलवार को उत्कृष्ट व आदर्श विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में संचालन हुआ। उक्त बातों की जानकारी देते हुए उच्च विद्यालय गोपीबॉध के केन्द्राधीक्षक उपेन्द्र मिश्र ने दी।इन्होंने बताया कि आदर्श विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की कक्षा 8, 9, 10,11 एवं 12 वीं की एसए-1 की परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में संचालन किया गया।इस परीक्षा को सम्पन्न कराने में वीक्षक अमित कुमार दास, कुमार कृष्ण सत्यम, अमित कुमार, संध्यामणि झा, गौतम कुमार राय, धर्मेन्द्र कुमार, अविनाश कुमार महतो थॉमस मुर्मू, धर्मेन्द्र कुमार, विवेक सिंह, राकेश कुमार, अपूर्व मंडल, सुदीप्तो मुखर्जी, प्रशांत घोष, चिंतामणि साव, स्वर्णदीप कार समेत अन्य का सराहनीय सहयोग रहा।
विशेष ग्राम सभा आज
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्दन कुमार सिंह ने अपने कार्यालय के ज्ञापांक 1447 के माध्यम से प्रखंड के सभी पंचायतोें के मुखिया एवं पंचायत सचिव को सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत 2 अक्टूवर को विशेष ग्राम सभा आयोजन करने के संबंध में पत्र जारी कर बताया है कि सभी ग्राम पंचायतों के वार्षिक कार्ययोजना बनाने हेतु पंचायतोें के वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत विशेष ग्राम सभा आयोजन करने का निदेश दिया।
तुलसीडाबर को खून ने 1-0 से हराकर जीता फाइनल
- जीएम व एजीएम ने विजेता व उपविजेता टीम ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
- स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी प्रबंधन द्वारा स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत एक दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें कुल चार टीमों ने मुख्य रूप से भाग लिया था। वहीं उद्घाटन मैच खून बनाम मुर्गाबनी के बीच खेला गया। जिसमें खून टीम ने दो गोल से मुर्गाबनी की टीम को पराजित किया। इसमें कैलाश हांसदा मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच तुलसीडाबर बनाम मोढ़ाबाड़ी के बीच हुई। जिसमें तुलसीडाबर की टीम ने पैनाल्टी शूटआउट द्वारा 2 गोल से मोढ़ाबारी टीम को पराजित किया। इसमें तुलसीडाबर के बिरेंद्र मरांडी मैन आफ द मैच रहे। वहीं फाइनल मुकाबला खून बनाम तुलसीडाबर के बीच खेला गया। जिसमें खून की टीम ने अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पैनाल्टी शूट के माध्यम 1-0 से तुलसीडाबर को पराजित कर विजेता टीम घोषित हुआ। इस अवसर पर कोलियरी महाप्रबंधक ओम प्रकाश चौबे ने विजेता टीम को एवं उप महाप्रबंधक दीपक कुमार झा ने उपविजेता को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। सांत्वना पुरस्कार क्षेत्रीय अभियंता सिविल शिवम गौरव, प्रबंधक सुनील सिंह, राजकुमार दास आदि द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक ओम प्रकाश चौबे ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने खेल का काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कहा कि चितरा कोलियरी प्रबंधन की ओर से आगे भी ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए इस प्रकार के आयोजन आगे भी होती रहेगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर सके। वहीं धन्यवाद संबोधन उपमहाप्रबंधक दीपक कुमार झा ने किया। मौके पर वरीय कार्मिक प्रबंधक शम्स रहमान, सहायक कार्मिक प्रबंधक विनय कुमार शर्मा, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक मंजीत कुमार, क्षेत्रीय अभियंता ई एंड एम ललित यादव, यूनियन नेता योगेश राय, बलदेव महतो, गुरुदेव भंडारी, उद्घोषक सह वरिष्ठ निजी सहायक अनवर हुसैन, राजीव कुमार, श्रीकांत मुर्मू, संजीत मरांडी, कृष्ण गोपाल तिवारी आदि मौजूद थे।
आसनबनी में विद्यालय प्रबंधन समिति का किया गया पुनर्गठन
- कन्हाई बाउरी बने अध्यक्ष
चितरा/संवाददाता। थाना क्षेत्र स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय आसनबनी के विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन मंगलवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के निर्देश पर किया गया। इस अवसर पर आमसभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता रंगलाल दत्ता ने की। मौके पर सर्वसम्मति से कन्हाई बाउरी को अध्यक्ष, कविता देवी उपाध्यक्ष, सुदामी कोलिन, रीना कोलिन, नागेंद्र टुडू, रामदेव मिर्धा, रूपाली देवी को सदस्य के रूप चयन किया गया। वहीं दूसरी विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन पर्यवेक्षक विजय कुमार शर्मा व संजय कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर सचिव सुनील कुमार भोक्ता, सहायक अध्यापक धनंजय कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद के अलावा अशोक मंडल, रंजन दत्ता, वैद्यनाथ मंडल, सुधीर मंडल, राजू बाउरी, मुन्ना कोल, सुमन बाउरी सहित अन्य अभिभावकगण उपस्थित थे।
सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने की अपील
सारवां/संवाददाता। दुर्गा पुजा पर को लेकर सारवां थाना के नवनिर्मित भवन के सभागार में बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में दुर्गा पूजा में नवमी एवं विजयादशमी के साथ विसर्जन का मुुद्दा छाया रहा। बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा मनाने की अपील की गयी। बैठक में प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के सभी पूजा समितियों को पूजा एवं मेला के आयोजन विशेष निर्देश दिये। बैठक में विभिन्न समितियों ने सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस बल की मांग की गई। मौके पर जिला परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह, अंचलाधिकारी राजेश साहा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह जियाखाड़ा मुखिया उपेंद्र राय, उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि नरेश यादव, पुलिस इंस्पेक्टर मनीलाल राणा, कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य अर्जुन हाजरा, विनोद वर्मा, श्यामाकांत झा, अनिल राउत, मुखिया रामकिशोर देव, संजय राय, परशुराम वर्मा, शंभू हाजरा, मुखिया विमल यादव, दिवाकर पासवान के अलावा वनवरिया दुर्गा मंदिर, विशनपुर गढ़ दुर्गा मंदिर, लखोरिया इस्टेट दुर्गा मंदिर, सारवां सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर पूजा, बधनी सार्वजनिक बैष्णवी दुर्गा पुजा समिति के सदस्यों के साथ अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
प्रमाण पत्र का होगा वितरण
सारवां/संवाददाता। झारखंड राज्य मुख्य मंत्री उर्जा खुशहाल योजना के तहत सारवां शक्ति उपकेंद्र में उपभोक्ताओं का प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते सारठ अवर विद्युत प्रमंडल के सहायक अभियंता ने बताया कि उक्त शिविर में विद्युत माफी योजना के लाभ प्राप्त कर चुके उपभोक्ता अपना प्रमाण पत्र जरूर प्राप्त कर लें।
विप्रस का गठन
सारवां/संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र के निर्देश पर सारवां के प्राथमिक विद्यालय राउतडीह में पर्यवेक्षक जयकुमार की देखरेख में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया। साधनसेवी पंकज मिश्र एवं प्रधानाध्यापक नवीन चंद्र दास ने बताया सर्वसम्मति से चंद्रकिशोर झा अध्यक्ष व गीता देवी उपाध्यक्ष चुने गये। मौके पर 16 सदस्यीय विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया।
स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक में दिये गये कई निर्देश
सारवां/संवाददाता। सीएचसी सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिन्हा द्वारा सारवां, सोनारायठाढ़ी के स्वास्थ्य उपकेंद्रों के एएनएम की बैठक की गई। मौके पर प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत वृहत पैमाने पर टीबी स्क्रीनिंग अभियान चलाने को लेकर आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। मौके पर कर्मियों को तंबाकू एवं तंबाकू उत्पाद को अपने व परिजनों के साथ हित मित्रों को उपायोग नहीं करने का शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर बीडीएम प्रशांत कुमार, लेखापाल मोना, अंकित भरद्वाज कुमारी, सौरभ कुमार, कविता कुमारी, रूपा राउत, नीलम नायक सहित अन्य लोग मौजूद थे।
आठ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर जाएंगी सेविकाएं
- बीडीओ सह सीडीपीओ को सौंपा आवेदन
सारवां/संवाददाता। बाल विकास परियोजना के तहत सारवां एवं सोनारायठाढ़ी प्रखंड के विभिन्न आंगनबाडी केंद्र में कार्यरत सेविकाओं ने अपनी आठ सूत्री मांगों की पूर्ति के लिये अनिश्चितालीन हड़ताल पर जाने का आवेदन प्रमिला यादव की अध्यक्षता में बीडीओ सह सीडीपीओ रजनीश कुमार को सौंपा गया। ज्ञाापन में सेविकाओं ने कहा है सेवा शर्त नियमावली अधिसूचना संख्या 2238 व 2239 में आंशिक संसोधन हेतु समर्पित आवेदन पर अविलंब विचार हो, सहायक अध्यापक के समान सेविकाओं का वेतनमान के साथ संडे सुविधा, सेवानिवृति के बाद सेविका को 10 लाख व सहायिका को पांच लाख, 50 प्रतिशत पेंशन भुगतान आदि आठ सूत्री मांगों की पुर्ति तक हड़ताल जारी रहेगा। मौके पर बेबी देवी, अनुष्का शर्मा, सोनी देवी, संगीता देवी, पुष्पा देवी, शोभा टुडू, विभा देवी, प्रेमलता मरांडी, शोभा टुडु, गीता कुमारी सिंह, आदि 166 केंद्रों की सेविका उपस्थित थीं।