- मोहल्लेवासियों की तत्परता से बोरी छोड़ भागे चोर
मधुपुर/संवाददाता। शहर के पथरचपटी स्थित अंची देवी बालिका उच्च विद्यालय में चोरों द्वारा किताब चोरी करने का प्रयास किया गया। घटना बीती रात की बतायी जाती है। घटना के बाबत बताया के बावत बताया जाता है की चोरों ने विद्यालय से करीब 10 बोरी किताब निकाल कर विद्यालय के पीछे की दिवाल से पार कर ले जाने की फिराक में था। इसी बीच मोहल्लेवासी की नींद खुल गई और हल्ला होने पर चोरों ने किताब से भरी बोरी छोड़ कर भाग गए।
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की जांच मंे जुट गई। छानबीन मे दीवार के पास से छह बोरी किताब तथा टीपू सुल्तान चौक के पास भी कुछ किताब भरी बोरी बरामद हुई है। लोगों ने बताया कि इधर कई दिनों से चोरों का आतंक बढ़ गया है। घर एवं दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है। मोहल्ले में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की गयी है। ।
क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक : विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने बताया कि विद्यालय से किताब की चोरी होने की जानकारी मंगलवार सुबह को मिली है। कहा कि मोहल्लेवासियों की तत्परता से चोरों का प्रयास असफल रहा। बोरीं में नयी-पुरानी किताब है। अभी मिलान किया जा रहा है। विद्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। इस कार्य के लिए उन्होंने मोहल्ले के लोगो को धन्यवाद दिया है।
गोइठा ठोकने के विवाद मे मारपीट, मामला दर्ज
मधुपुर/संवाददाता। शहर के चांदमारी मोहल्ला निवासी अंगूरी खातुन में मोहल्ले के ही मोहम्मद राजू, राजू का छोटा भाई तथा उसका स्टॉफ सभी पर मारपीट कर गले से चेन छिन लेने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
उसने पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर वह अपने घर की कुछ दूरी पर गोइठा लाने जा रही थी। इसी बीच आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया। इस दौरान गला से तीन हजार की चांदी का चेन नोच लिया। शिकायत पर प्रथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
झपट्टामार गिरोह ने सारवां सीओ का मोबाइल छीना
सारवां/संवाददाता। देवघर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में झपट्टामार गिरोह का आतंक बढ़ता ही जा रही है। जिला मुख्यालय में आये दिन ऐसी घटना घटित हो रही है। आम लोगों की छोड़ें यहां अधिकारी भी गिरोह के शिकार हो रहे हैं।
ताजा मामले में सारवां अंचलाधिकारी राजेश कुमार साहा गिरोह के शिकार हो गये। दरअसल श्री साहा देवघर किसी कार्यवश गये थे। साहेब पोखर के समीप किसी का फोन आने पर वह बात कर रहे थे। तभी बाइक सवार झपट्टामार गिरोह के दो युवक बाइक पर आये और फोन छीनकर वीआइपी चौक की ओर फरार हो गये। इसके बाद अंचलाधिकारी ने इसकी शिकायत टाउन थाने में लिखित रूप से दी। इधर सारवां थाना प्रभारी को भी मंगलवार को सीओ से घटना से अवगत कराया।
युद्धस्तर पर चल रहा है भाजपा का सदस्यता अभियान
सारवां/संवाददाता। पार्टी के निर्देश पर सारवां और सोनारायठाढ़ी प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी मंडल कमेटी द्वारा युद्धस्तर पर सदस्यता अभियान पार्टी के बूथस्तरीय प्रभारी, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। यह बातें सारवां में प्रेस वार्ता के दौरान सोनारायठाढ़ी के पूर्व बीस सूत्री सदस्य सह भाजपा मेंडल संरक्षक रामनारायण राय और सारवां भाजपा मंडल के अध्यक्ष गौतम राय ने कही। इस क्रम में उन लोगों ने कहा पार्टी के सदस्य प्रधानमंत्री के संदेश के साथ केंद्र सरकार की जनोपयोगी व महत्वाकांक्षी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करा रहे हैं। उन लोगों ने कहा जिले के द्वारा सदस्यता अभियान के दिये गये टारगेट से अधिक संख्या में दोनों प्रखंडों में नये सदस्यों को अभियान के तहत भाजपा से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर उन लोगों ने कहा जरमुंडी विधानसभा की जनता ने चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री पर जो विश्वास जताया है, सबों के सहयोग से विधायक देवंेद्र कुंवर जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में विकास करेंगे। मौके पर संजय प्रसाद, आशीष यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता थे।
बेहतर कार्य करने वाले वोलेंटियरों को मिला प्रमाण पत्र
सारवां/संवाददाता। बीडीओ रजनीश कुमार व सीओ राजेश साहा की देखरेख में प्रखंड मुख्यालय में विधान सभा चुनाव- 2024 में मतदान केंद्रों मंे बेहतर कार्य करने वाले वोलेंेटियरों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन लोगों को बीडीओ व सीओ द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। बीडीओ और सीओ ने संयुक्त रूप से बताया चुनाव में प्रखंड के 85 मतदान केंद्रों में मतदाताआंे को सहयोग करने, वृद्ध मतदाताआंे को व्हीलचेयर से केंद्र पहुंचाने, चुनाव कर्मियों को सुविधा उपलब्ध कराने के साथ अन्य सहयोग प्रदान करने के लिये 320 वोलेंटियरों को प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। मौके पर प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, मनोज द्वारी, आशीष दुबे, सुशील मरांडी, गीता कुमारी सिंह आशुतोष झा, अभिषेक कुमार के साथ कई वोलेंटियर एवं बीएलओ मौजूद थे।
लाभुकों के बीच पशुधन का वितरण
मारगोमुंडा/संवाददाता। पंचायत भवन मार्गोमुंडा के समीप मैदान में मंगलवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत तकरीबन 20 लाभुकों के पशु चिकित्सक पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार दास और मुखिया सोहन मुर्मू की देखरेख में लाभुकों के बीच बकरा और बकरी का वितरण किया गया। साथ ही दवाई भी दी गयी। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सोहन मुर्मू ने कहा कि सरकार द्वारा लाभुकों को स्वरोजगार हेतु मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बकरा-बकरी दिया जा रहा है। वे उनसे अपनी आजीविका को बढ़ा सकेंगें और आत्मनिर्भर बन सकेंगे। कहा जिन लाभुकों को बकरा और बकरी योजना के तहत मिला है वे उन्हें बेहतर देखभाल करें और अपने स्वरोजगार को बढ़ाएं। वहीं पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने लाभुकों से कहा कि बकरा और बकरी के स्वस्थ में किसी भी तरह की परेशानी हो तो तुरंत संपर्क करें। मौके पर वेंडर असरार आलम, बबलू कुमार सहित कई लाभुक मौजूद थे।
बच्चों के सर्वांगीण विकास को ले नीड्स ने किया कार्यशाला
- दी गयी कई अहम जानकारियां
सारवां/संवाददाता। नीड्स रतन टाटा रुरल टेक्नोलॉजी पार्क, मधुवाडीह सारवां में नीड्स के कार्यकारी निदेशक मुरारी मोहन चौधरी के नेतृत्व मे कार्यक्रम प्रबंधक मधु कुमारी तथा डीकेए ऑस्ट्रिया के सहयोग से रूपांतरण परियोजना के तहत बाल सम्मेलन कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ उनकी प्रतिभा को उजागर करना और सामुदायिक विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना था। कार्यशाला के दौरान बच्चों ने विभिन्न मुद्दों जैसे सेफ टच, अनसेफ टच, बच्चों पर होने वाले हिंसा पर विचार-विमर्श किया और अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहीं। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता भी फैलाई। इसके साथ-साथ क्विज प्रतियोगिता कराया गया। अंतिम में कार्यक्रम में आए सभी बच्चों एवं संस्था के प्रतिनिधि को पुरस्कार देकर कार्यक्रम की समाप्ति की। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीड्स संस्था से अमित कुमार सिंह, विक्की कुमार, रवि कुमार, प्रदीप कुमार, शीतल कुमारी मेधा तथा सारवां ब्लॉक के विभिन्न पंचायत से आए वोलेंटियर्स ने भूमिका निभायी।
फसल बीमा को ले जागरुकता रथ रवाना
मारगोमुंडा/संवाददाता। किसानों को अपनी रबी फसल की सुरक्षा कवच के लिए सरकार द्वारा बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कराने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है। किसानों को शत-प्रतिशत बीमा कराने को लेकर निर्देशानुसार जागरूक करने के लिए मंगलवार को मार्गोमुंडा प्रखंड कार्यालय से जागरूकता रथ को बीडीओ शशि संदीप सोरेन, बीटीएम विवेक भारती, तपन कुमार सिंह, एमओ जैनुल अंसारी, बीपीओ राजा राम प्रसाद आदि द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो जागरूकता रथ गांव गांव घूम-घूम कर किसानों को फसल बीमा कराने को लेकर जागरूक करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान को लेकर पूर्व पूर्व मंत्री ने की समीक्षा बैठक
- पांच दिनों में 10 हजार से अधिक जुड़े नये कार्यकर्ता : रणधीर
चितरा/संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी का संगठन महापर्व राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024- 29 के तहत मंगलवार को सहरजोरी स्थित पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के आवास पर समीक्षा बैठक बुलाई गई। इस अवसर पर सारठ प्रखंड के तीनों मंडल, पथरड्डा, बसाहा व चितरा के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, पंचायत प्रभारी एवं पार्टी के पदाधिकारियों ने बैठक में मुख्य रूप से हिस्सा लिया। वहीं बैठक के दौरान पूर्व मंत्री रणधीर सिंह द्वारा सदस्यता अभियान का समीक्षा किया। साथ ही सदस्यता अभियान में और अधिक तेजी लाने का भी सभी को निर्देश दिया गया। इस संबंध में पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत पिछले पांच दिनों का समीक्षा किया गया। वहीं समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार अब तक करीब 10 हजार से अधिक नये सदस्य भाजपा से जुड़ चुके हैं। कहा कि पार्टी पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान में और अधिक तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग भाजपा से जुड़ सके। साथ ही उन्होंने कहा कि एक एक पंचायत में तीन से चार हजार नए सदस्य बनाना है। इसके अलावा युवा वर्ग, जो हाल ही में मतदाता सूची से जुड़े हैं, वैसे युवाओं को भी पार्टी की सदस्यता दिलानी है। पूर्व मंत्री सिंह ने यह भी कहा कि नए सदस्यों को लेकर कार्यशाला भी किया जायेगा, जिससे नये सदस्यों को संगठन की नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा। वहीं इशारों इशारों में पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अपने कार्यशैली में सुधार लाने का भी आवश्यक निर्देश देते हुए संगठन के प्रति ईमानदार बने रहने की सलाह दी। बताया कि यह संगठन महापर्व 14 जनवरी तक चलाया जाएगा। मौके पर भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद राणा, मंडल अध्यक्ष अशोक हजारी, देबू पोद्दार, परमानंद ठाकुर, रणवीर सिंह, टिंकू सिंह, शेखर सिंह, धनंजय सिंह, सूरज चौधरी, सुधीर वर्मा, जयदेव साह, पंकज सिंह, विमल सिंह, विष्णु भोक्ता, गयाराम मंडल, गोपाल रवानी, पप्पू राय, गुड्डू सिंह, मोहन राय, शिवशंकर सिंह, कुमोद सिंह, पंचानन पंडित, रावण मंडल, गुलटन रवानी, रंजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
बरजोरा विद्यालय प्रबंधन समिति के विनोद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनीं शांति
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बरजोरा में समग्र शिक्षा अभियान के निर्देश के आलोक में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया। पुनर्गठन को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने पत्र निकाल कर उक्त विद्यालय में तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो जाने को लेकर नया चुनाव कराने का निर्देश जारी किया था। इसके आलोक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक राजकिशोर हाजरा एवं हीरालाल भूयाँ के देखरेख में विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें शांतिपूर्वक ढंग से अध्यक्ष के रूप में विनोद कुमार यादव एवं उपाध्यक्ष के रूप में शांति देवी का सर्वसम्मति से चयन किया गया। चुनाव वार्ड सदस्य कविता देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। पुनर्गठन में कुल 12 सदस्य का चयन किया गया जिनमें 6 महिला एवं 6 पुरुष सदस्य शामिल है। जिनका कार्यकाल 3 वर्षों का होगा और नए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का बैंक खाता में नाम चढ़ाया जाएगा। जिसके द्वारा सरकार द्वारा भेजे जाने वाले राशि का खर्च किया जाएगा। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एरिक मुर्मू सहायक अध्यापक धीरेंद्र प्रसाद राय सहित दर्जनों ग्रामीण चुनाव के समय मौजूद थे।
बीडीओ ने की समीक्षा बैठक, योजनाओं को पूर्ण करने का दिया निर्देश
पालोजोरी/संवाददाता। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद मंगलवार को बीडीओ अमीर हमजा ने प्रखंड सभागार में सभी विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक और अन्य कर्मी मौजूद थे। कुल 25 पंचायतों की पंचायत वार समीक्षा करते हुए बीडीओ ने कहा कि मनरेगा, आवास योजना सहित अन्य योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करें। जो योजनाएं पूर्ण नहीं हो सकती, उसे विधिवत रूप से क्लोज करें। योजनाओं में कुछ तकनीकी समस्याओं की सूचना जिला में देने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कहा कि पुरानी योजनाओं को पूरा करने के साथ साथ ही जरूरत के अनुसार नई योजनाओं की मांग की जा सकेगी। मुखिया और पंचायत सचिव को टीम वर्क के साथ काम करते हुए पंचायत की योजनाओं पर नजर रखने का निर्देश दिया गया। मौके पर मुखिया अंशुक साधु, राजीव रंजन, नौशाद हक, मुनु चौड़े, मिरुदी मुर्मू, लालकिशोर सोरेन, गोलक बिहारी यादव, फुरकान अंसारी, इंताज आलम, हेमलाल हेंब्रम, मनरेगा कर्मी कुमार सन्नी, पंचायत सचिव भागवत सिंह, बुलबुल कुमारी, जेई श्रवण मंडल आदि मौजूद थे।
रोजगार दिवस पर पंचायत सचिवालय बंद रहने से होगी कार्रवाई
पालोजोरी/संवाददाता। बीते शुक्रवार को इंडियन पंच अखबार में रोजगार दिवस पर पंचायत सचिवालय बंद रहने की खबर प्रकाशित होने के बाद ऐसी लापरवाही को बीडीओ अमीर हमजा ने गंभीरता से लिया है। मंगलवार को बीडीओ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर रोजगार दिवस पर पंचायत सचिवालय खुला रहना है। अगर इसको लेकर कोई कोताही बरती जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पर्यवेक्षिका ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ की मासिक समीक्षा बैठक
मधुपुर/संवाददाता। प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में पर्यवेक्षिका सालंती हेम्ब्रम एवं निवेदिता नटराजन ने सेक्टर 4, 5 व 6 आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक कर बेहतर आंगनबाड़ी संचालन केंद्र में नमातिक मातृ वंदना योजना, भवन, पेयजल व शौचालय समस्याओं की समीक्षा की गई। मौके पर पर्यवेक्षिका ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अपने पोषक क्षेत्र के महिलाओं, माताओ व किशोरियों को जानकारी दें। जैसे मुख्यमंत्री बेटी-बहन, स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना एवं सावित्री बाई फुले योजनाओं व मुख्यमंत्री कन्यादान योजनाओ का फायदा उठा सके। सरकार की मंशा है कि ऐसी योजना हर एक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए ऐसे लाभुकों की चयन करें और आवेदन प्राप्त करें जो इस योजना का सही माने में लाभ लेने का हकदार हो। सालंती हेंब्रम ने सेविकाओं को बेहतर आंगनवाड़ी संचालन को लेकर कई टिप्स दिए। बैठक में उपस्थित सभी सेविकाओं को निर्देश देते हुए कहा की सेविकाएं प्रधानमंत्री मातृ वंदना के अंतर्गत लाभुकों की पंजीकरण एवं प्रथम किस्त के दावे के लिए आवेदन ऑनलाइन करें एवं ऐसे लाभुकों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पहुंचाएं। साथ में 9 वर्ष से 14 वर्ष तक किशोरियों की रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध काराए और आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में हो रही समस्या का भी समीक्षा की गई। इसका रिपोर्ट सेविकाओं को विभाग को देने की बात कही गई। वही सेविकाओं को बेहतर आंगनबाड़ी संचालन के लिए समय पर आंगनबाड़ी खोलने बच्चों का मापी और वजन हर माह करें और पोषण ट्रैक्टर में एंट्री करें। केंद्र साफ-सफाई रखने और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में कंप्यूटर ऑपरेटर टिंकू दास, आदेश पाल अशोक मांझी समेत सैकड़ों की संख्या में सेविकाएं शामिल थी।