चकाई/संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चकाई नगर इकाई का जत्था 66वीं प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए मंगलवार को आरा रवाना हुआ। पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष प्रो. महेंद्र राय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांतीय अधिवेशन आरा में 24 से 27 दिसंबर, 2024 को होने जा रहा है। जिसमें बिहार के राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक विषयोंं पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नगर अध्यक्ष शैलेंद्र झा, नगर मंत्री दीपक चौधरी, मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता, कॉलेज अध्यक्ष सौरभ कुमार पासवान, नगर कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण गोपाल राय, दीपक ठाकुर, सुमन कुमार वर्मा, सूरज कुमार वर्मा, पवन कुमार स्वर्णकार, सरिता मुर्मू, संगीता बेसरा आदि रवाना हुए।
देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
चकाई/संवाददाता। शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ बीचकोड़वा पुलिस ने थाना क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान 06 लीटर देसी शराब के एक साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। थाना क्षेत्र के रगनिया मोड़ के समीप एक युवक को जब रोकर झोला की तलाशी ली गई तो उक्त झोला से 06 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बदगुंडा गांव निवासी अरविंद टुडू के रूप में हुई है। प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया। अभियान में थानाध्यक्ष राहुल कुमार, पुअनि प्रमोद पासवान और जवान शामिल थे।
संस्था की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर नि:सहायों और मेहनतकशों को बांटा गया कंबल
-विधायक औा एएसपी की उपस्थिति में बांटा गया कंबल
जमुई/संवाददाता। सुरेश सिन्हा मेमोरियल सोसाइटी के ओहदेदारों ने जो ठंड में ठिठुरते नि:सहाय और मेहनतकशों के बदन पर जब कंबल डाला तो उन्हें सहसा विश्वास नहीं हुआ कि आज के जमाने में भी ऐसे लोग हो सकते हैं। जिन्हें दूसरों की परिस्थितियों का अहसास होता है। भगवान महावीर की जन्मस्थली जमुई में सुरेश सिन्हा मेमोरियल सोसाइटी ने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर नि:सहायों और मेहनतकशों को कंबल दिया। कंबल पाकर सर्दी में ठिठुरते गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान आ गई, उनके चेहरे खिल उठे। विधायक श्रेयसी सिंह, एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह, निरंजनानंद योग केंद्र के प्रधान स्वामी आत्मस्वरुप, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, सचिव कुसुम सिन्हा ने संयुक्त रूप से अग्नि ज्योति प्रज्वलित कर कंबल वितरण समारोह का शुभारंभ किया। विधायक श्रेयसी सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सुरेश सिन्हा मेमोरियल सोसाइटी ठंड के मौसम में गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों को गर्म कपड़ा, कंबल आदि प्रदान कर रहे हैं जो शुभ संकेत है। एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह ने कहा कि गरीबों को मदद करना हमारा मानवीय धर्म के साथ नैतिक कर्तव्य है। शिक्षा का दान और असहायों का सहयोग दोनों समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। निरंजनानंद योग केंद्र के प्रधान स्वामी आत्मस्वरुप ने कहा कि ठंड के मौसम में स्वस्थ रहने के लिए गर्म कपड़ा के साथ योग जरूरी है। निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रति वर्ष 24 दिसंबर को स्व. सुरेश कुमार सिन्हा की पुण्य तिथि के अवसर पर कंबल वितरण का कार्य किया जाता है। लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर दर्जनों लोगों को कंबल प्रदान किया गया।
इस अवसर पर निर्मल कुमार सिंह, गुड्डू सिन्हा, सुबोध कुमार सिन्हा समेत कई नागरिकों ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।
कूड़े के ढे़र से छात्रों समेत आमलोगों को हो रही है परेशानी
सोनो/संवाददाता। प्लस टू परियोजना उच्च विद्यालय सोनो के दीवार से सटे कूड़े का ढे़र लगा है। जिससे निकलने वाली दुगंर्ध से आमजनों सहित राहगीरों और छात्रों को परेशानी हो रही है। विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने की संभावना है। सोनो-झाझा मुख्य मार्ग एनएच-333 की सड़क के किनारे विद्यालय से सटे चहारदीवारी के किनारे कूड़े का ढे़र जमा है। स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे और विद्यालय से सटे जमा कचरे को हटवाने की मांग जिला प्रशासन से की है।
पूर्व दिवंगत मंत्री को बिहार सरकार से समुचित सम्मान देने की मांग
सोनो/संवाददाता। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय अर्जुन मंडल को समुचित सम्मान देने की मांग को लेकर सर्वजन कल्याण सेवा समिति कोर कमेटी की बैठक महासचिव अभिषेक कुमार झा की अध्यक्षता में खैरा बाजार में हुई। समिति प्रमुख डॉ. विभूति भूषण ने कहा कि पूर्व मंत्री दिवंगत अर्जुन मंडल ने जमुई विधायक निर्वाचित होकर राज्य सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री के पद को सुशोभित किया था। उन्होंने सभी वर्ग के लोगों को समुचित सम्मान देने और सहयोग करने का काम किया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए पूर्व मंत्री स्वर्गीय अर्जुन मंडल को समुचित सम्मान देने की मांग बिहार सरकार से की गई। इसके लिए हर संभव कदम उठाने का भी निर्णय लिया गया है। विभिन्न समस्याओं को लेकर सांसद अरुण भारती और विधायक श्रेयसी सिंह को सौंपे गए मांग पत्र के समुचित क्रियान्वयन के लिए पुन: संपर्क करने का निर्णय लिया गया। मौके पर अर्जुन यादव, पवन बिंद, धीरज कुमार सिंह, संजय कुमार समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
जदयू तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने पंकज
चकाई/संवाददाता। चकाई प्रखंड अंतर्गत माधोपुर पंचायत के मुखिया पंकज कुमार साह जदयू तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं। तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ई. रामचरित्र प्रसाद ने पत्र जारी कर पंकज साह को जमुई जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। इधर जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर साह ने कहा कि वे पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता हैं। वहीं जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर मंत्री प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, रंजीत राय, कांग्रेस दास, अमित तिवारी, अमीर दास सहित अन्य लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि पंकज साह को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी और अधिक मजबूत होगी। साथ ही इसका सीधा लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा।
डीएम ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को विभागीय समन्वय बनाकर कार्य करने का दिया निर्देश
-कहा, विकास कार्यों में पारदर्शिता के साथ इसे टाइम लाइन के भीतर करें पूरा
जमुई/संवाददाता। मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने राज्य में विकास कार्यों में पारदर्शिता के साथ इसे टाइम लाइन के भीतर पूरा किए जाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की और वांछित निर्देश दिए। डीएम अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में नामित विभागों के पदाधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थिति दर्ज की और जरूरी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य सचिव ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, निगरानी विभाग, निर्वाचन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वित्त विभाग, खान एवं भू तत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, खेल विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग और विधि विभाग के कार्यों की समीक्षा की और प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन किया। उन्होंने संचालित योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण पारदर्शिता के साथ टाइम लाइन के भीतर पूरा किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मौजूद विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर देय दायित्वों का निर्वाहन किए जाने को कहा। साथ ही सभी विभागीय पदाधिकारियों को विभागीय समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। डिस्ट्रक्टि मजिस्ट्रेट ने मौके पर सरकार के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर गति दिए जाने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि नामित पदाधिकारी समन्वय के साथ काम करें और जिला के साथ राज्य को तरक्की की राह पर तेजी से दौड़ने में सहयोग दें। एडीएम सुभाषचंद्र मंडल , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम समेत अधिकांश नामित पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंस में उपस्थित थे।
बिहार में गजब कारनामा, पुरुष शिक्षक को गर्भवती बता कर दे दी मैटरनिटी लिव,
-शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर खड़े हो रहे हैं सवाल
जमुई/संवाददाता। बिहार में एक पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लिव यानी मातृत्व अवकाश देने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस कारनामे की वजह से शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह रोचक मामला जिले के सोनो प्रखंड का है। ढोंढरी सरकारी मिडिल स्कूल में प्रखंड शिक्षक जहीर ने नवंबर महीने में 10 दिन की छुट्टी ली। शिक्षा विभाग के ई- शिक्षा कोष पोर्टल पर जब छुट्टियां अपलोड हुईं तो उसमें मैटरनिटी लिव दिखने लगा। सरकारी रिकॉर्ड में शिक्षक जहीर 18 से 27 नम्बर तक मातृत्व अवकाश पर रहे जबकि, यह संभव नहीं है। मातृत्व अवकाश सिर्फ महिला कर्मिकों और शिक्षिकाओं को ही मिलती है। गर्भवती होने के दौरान महिला कर्मी मैटरनिटी लिव ले सकती हैं। किसी भी विभाग में पुरुषों को मातृत्व अवकाश देय नहीं हैं। हालांकि, पिता बनने पर बच्चों की देखभाल के लिए उन्हें पैटरनिटी लिव यानी पैतृक अवकाश जरूर मिलता है। फिलहाल, प्रखंड शिक्षक की मैटरनिटी लिव का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। जैसे ही यह मामला उजागर हुआ पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया और शिक्षा विभाग डैमेज कंट्रोल में लगा है। सोनो की बीईओ सीताराम दास ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ है। सरकारी वेबसाइट पर गलती से पुरुष शिक्षक के कॉलम में मैटरनिटी लिव की एंट्री हो गई है। इसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।
बाउंड्री वॉल की रखी गयी आधारशिला
अंडाल/संवाददाता। डिस्पेंसरी स्थित कम्युनिटी हॉल के लिए बाउंड्री वॉल की आधारशिला मंगलवार को प्रधान मनीष शर्मा, विष्णुदेव नोनिया, ग्राम संसद सुमित नोनिया, अमरजीत नोनिया ने संयुक्त रूप से रखी। कम्युनिटी हॉल के चारों ओर बाउंड्री वॉल और किचन रूम का निर्माण किया जाएगा। ठेकेदार सुभाष चक्रवर्ती इसका निर्माण कराएंगे। पूर्व प्रधान पान कृष्णा नोनिया भी कार्यक्रम में उपस्थित था। पंचायत प्रधान मनीष शर्मा ने बताया कि पंचायत की ओर से कल्याणकारी कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।
डॉन बॉस्को स्कूल रामकनाली में पैरेंट्स नाइट का आयोजन
्र-कार्यक्रम में ईसीएल मुगमा क्षेत्र के जीएम थे मौजूद
कुमारधुबी/संवाददाता। निरसा रामकनाली स्थित डॉन बॉस्कों स्कूल में पेरेंट्स नाइट 2024-25 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ईसीएल मुगमा क्षेत्र के जीएम एसके चौधरी उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में निरसा थाना इंचार्ज सह इंस्पेक्टर मंजीत सिंह, समाजसेवी निरसा गुरुद्वारा सचिव सरदार मंजीत सिंह, समाजसेवी सुरजीत भादुरी, समाजसेवी व राज्यस्तरीय क्रिकेट अंपायर परवेज खान उपस्थित थे। मुख्य अतिथि जीएम एसके चौधरी ने स्कूल की व्यवस्था, बच्चों की पढ़ाई के साथ खेल कूद, प्रतियोगिता पर संतोष ब्यक्त किया। प्राचार्य सह प्रबंध निदेशक कुलवीर कौर ने अभिभावकों को बताया कि आगामी सत्र के लिए होने वाली फ्री एडमिशन योग्यता के आधार पर होगी। छात्राओं को मिलने वाली स्कॉलरशिप, प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षा में दशमी वर्ग के शत-प्रतिशत रिजल्ट तथा इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जल संरक्षण, मोबाइल की लत, नारी सशक्तीकरण, हास्य नाटक और देशभक्ति नृत्य प्रस्तुति से विद्यार्थियों ने सबों का मन मोह लिया। सभी ने आयोजित कार्यक्रम की खूब सराहना की।
रामनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने 10 विकेट से मैच जीता
कुमारधुबी/संवाददाता। धनबाद क्रिकेट एशोसिएशन की ओर से आयोजित रामनाथ सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को प्रभात स्टेडियम में रामनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट एकेडमी ब्लू मुगमा और माही क्रिकेट क्लब जूनियर के बीच 40 ओवरों का मैच खेला गया। माही क्रिकेट क्लब जूनियर ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और प्रियांशु कुमार पासवान की घातक गेंदबाजी के सामने 12.1ओवरों में मात्र 41 रन बनाकर ढे़र हो गई। प्रियांशु कुमार पासवान ने हैट्रिक सहित
4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। अभिनव शर्मा ने 3 विकेट, अंश कुमार महतो ने 2 विकेट और प्रशांत कुमार पासवान ने 1 विकेट लिए। माही क्रिकेट क्लब से सुमन कर्मकार 18 रन बनाए। रामनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने रनों का पीछा करते हुए 3 ओवरों में 43 रन बिना किसी नुकसान के बना लिया और इस तरह से मैच 10 विकेट से जीत लिया। गुरप्रीत सिंह 20 रन नाबाद और सामर्थ कुमार 12 रन बना कर नाबाद रहे। प्रियांशु कुमार पासवान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रामनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट एकेडमी ब्लू मुगमा की टीम ने ग्रुप ए के सभी मैच जीत कर ग्रुप में विजेता रही और नेताजी क्रिकेट कोचिंग कैंप मुगमा ग्रुप में उपविजेता बनी।
ईसीएल के नये सीएमडी ने झांझरा परियोजना को दी नयी सौगात
-जीएम ने नवनिर्मित सीडीएस रूम का किया उद्घाटन
पांडवेश्वर/संवाददाता। ईसीएल के नये सीएमडी सतीश झा ने कार्यभार संभालने के बाद मंगलवार को झांझरा क्षेत्र का दौरा किया। झांझरा के एमआईसी परियोजना में स्टैंडर्ड हाइट सीएम तीन को खदान में उतारने के कार्य समेत नवनिर्मित सीडीएस रूम का भी उद्घाटन किया। महाप्रबंधक आरसी महापात्रा ने सीएमडी समेत तकनीकी निदेशक निलाद्री राय, सीएमडी के तकनीकी सचिव मदन मोहन कुमार का स्वागत किया। तकनीकी निदेशक निलाद्री राय ने भी झांझरा परियोजना को जल्द ही कोयला उत्पादन में अग्रणी बनने की बात कही। मदन मोहन कुमार ने भी उपस्थित कर्मियों और गैनवल कंपनी के कर्मियों को संबोधित किया। सीएमडी ने पहले बंगला भाषा में सभी का अभिवादन करने के बाद कहा कि झांझरा परियोजना भूमिगत खदान है और कोयला उत्पादन में अभी पीछे है। लेकिन जल्द ही उनलोग झांझरा को कोयला उत्पादन में रिकार्ड बनाने वाली परियोजना के रूप में देखेंगे। सीएमडी ने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेते हुए पौधा रोपण भी किया और अधिकारियों के साथ खदान का निरीक्षण करने खदान के अंदर गए।
दो दिवसीय 17वां टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन
कुल्टी/बराकर/संवाददाता। कुल्टी न्यू टैलेंट का दो दिवसीय 17वां टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन कुल्टी-दो पोस्ट ग्राउंड स्थित मैरेज हॉल में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में 137 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कुल्टी न्यू टैलेंट के निदेशक सतीश मोदी ने बताया कि टैलेंट प्रतियोगिता के दौरान अंग्रेजी शब्द ज्ञान में 20, स्पोकेन इंग्लिश में 50, एवं लेखन प्रतियोगिता में 67 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण 05 छात्रों ने एक मिनट में अंग्रेजी के 35 हिंदी शब्द बताए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मदद फाउंडेशन के संस्थापक रवि शंकर चौबे एवं न्यू टैलेंट के निदेशक सतीश मोदी ने प्रतियोगिता में सफल 80 छात्र- छात्राओं को मेडल एवं पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान कुल्टी के आजादनगर, शिमलग्राम, पतियाना, लालबाजार, केंदुआ बाजार के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने ही लिया। प्रतियोगिता कार्यक्रम के आयोजन में मोंटी कुमार, सलीम, आयुष कुमार, सोनू कुमार, रेहान और सन्नी कुमार का विशेष योगदान रहा।