ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी वन विभाग अधिकारी मौन
अलीगंज। संवाददाता। एक ओर जहां पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार वृक्षारोपण कार्यक्रम चला रही है। वही राज्य में मनरेगा के तहत हर पंचायतों में वृक्षारोपण अभियान चलाकर वृक्षारोपण करवा रही है। वही अलीगंज सिकंदरा मुख्यमार्ग किनारे आरा मिल संचालक व भूस्वामी के साथ साथ फोरेस्ट विभाग के स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से शीशम के हरे वृक्षों की कटाई किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि स्थानीय आरा मील संचालक से सांठगांठ कर मुख्य मार्ग किनारे सूखे एवं हरे वृक्षों की कटाई किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत के बाद भी फोरेस्ट विभाग के स्थानीय अधिकारी शिकायत को नजर अंदाज कर खानापूर्ति कर हर भरे वृक्षों की कटाई अवाध गति से किया जा रहा है। कुछ लकड़ी माफिया वन विभाग से मिलकर हरे भरे वृक्षों की कटाई कर अवैध कारोबार कर रहे हैं। मौसम व पर्यावरण की बेरूखी के कारण राज्य में सूखे की स्थिति बनकर सामने आ रही है। साथ ही, पर्याप्त बारिश नही होने जल स्तर भी काफी नीचे खीसकते जा रहा है, जिससे आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला वन पदाधिकारी तेजस कुमार जायसवाल ने बताया कि शिकायत मिली है, जांचकर कर संलिप्त लकड़ी माफिया पर कार्रवाई किया जाएगा।
आशा पायल फाउंडेशन की ओर से 15 कन्या को विदायी सामग्री वितरण
जमुई। संवाददाता। जिला अंतर्गत खैरा प्रखण्ड के सुभाषनगर मुसहरी की साजन कुमारी, पिता घोकल मांझी, तितहिया की आरती कुमारी पिता आनंदी राय, महिसौरी की कुंदनी कुमारी पिता कृष्ण तांती, खड़ाईच प्रीति कुमारी पिता गोविंद शर्मा, अशहना मुसहरी की नन्हकी कुमारी पिता लुटन मांझी, राखी कुमारी पकौड़ी मांझी, महुलीगढ़ गिद्धौर की कविता कुमारी पिता मदन मोहन तांती, तेंगहरा बरहट की मनीषा कुमारी पिता रंजित राय, अम्बा जमुई की करिश्मा कुमारी पिता मिथलेश महतो, खेरमा नन्दन कुमारी पिता दिनेश दास, खडसारी की प्रियंका कुमारी पिता मशूदान पंडित, कुमकुम कुमारी पिता धर्मेंद्र मिस्त्री, बरुअटा जमुई की नेहा कुमारी पिता प्रकाश रजक ,वार्ड न0 11 जमुई अंशु कुमारी मनोज साव, वरना सिकंदरा की पायल कुमारी पिता नानू रजक को आशा पायल फाउंडेशन ने विदाई सामग्री ट्रंक तोसक, रजाई, मसलन, चुनरी, स्टील बर्तन सेट सेट, वर वधू का वस्त्र एवं श्रृंगार समान श्रृंगार बॉक्स के साथ बेबी कुमारी व संस्था के अध्यक्ष सुलेखा कुमारी वरीय पदाधिकारी विनोद कुमार हाथों दिया गया।
पक्षियों को दाना-पानी देने और झुलस रहे पेड़ों के जड़ में पानी देकर संरक्षित करने का प्रयास
जमुई। संवाददाता। साईिकल यात्रा एक विचार, जमुई के बैनर तले बढ़ते तापमान को देखते हुए पक्षियों को दाना पानी देने और झुलस रहे पेड़ो के जड़ में पानी देकर उसे संरक्षित करने का प्रयास किया। मंच की ओर से अपने नियमित रविवारीय यात्रा के 433वें क्रम में नगर परिषद क्षेत्र के प्रखंड परिसर, स्टेडियम परिसर, समाहरणालय रोड में भीषण गर्मी से मुरझाए पेड़ के जड़ में पानी देकर हरा भरा करने का प्रयास किया गया। तदपुरांत सिकहरिया ग्राम में पूर्व से लगाए गए पौधे की देखभाल कर पौधारोपण करते हुए यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर राहुल सिंह, धीरज कुमार सिंह, विवेक कुमार, संतोष कुमार, सिपु परिहार, गौतम कुमार दुबे, दीपक कुमार ठाकुर सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
काम नही मिलने के कारण मजदूरों का हो रहा पलायन
मनरेगा में मजदूर के बजाय जेसीबी से हो रहा काम
अलीगंज। संवाददाता। गरीब मजदूर को पलायन रोकने व रोजगार देने वाली योजना मनरेगा प्रखंड क्षेत्र में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। रोजगार की गारंटी हो न हो लेकिन भ्रष्टाचार की गारंटी है। मंटू सिंह, मुकेश यादव, गोरेलाल यादव, मनोज यादव, राजकुमार पासवान, जगदीश मांझी, प्रदीप मांझी, सुलेखा देवी ने बताया कि जहां सरकार गरीब मजदूर को पलायन रोकने के लिए मनरेगा गारंटी योजनाओ की शुरुआत किया था, तब लगा था कि अब मजदुरो को रोजगार के लिए दुसरे राज्य जाने की जरूरत नही पड़ेगी। लेकिन जहां मनरेगा में मजदूर से काम करवाया जाना है लेकिन मजदूर के बजाय जेसीबी मशीन से कराया जाता है। जबकि सरकार मजदूरो के खाता में मजदूरी की राशि भेजी जाती है लेकिन जेसीबी मशीन से काम कर बिचौलिए व अभिकर्ता तथा स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से 50-100 खाताधारक का खाता लेकर जॉब कार्ड बना दिया जाता है और उनका खाता में मजदुरी की राशि हस्तांतरित कर दिया जाता है और उसके बदले उन्हे दो सौ से तीन सौ तक उन्हे रूपये निकालने के एवज में दे दिया जाता है। जबकि सरकार ने काम करते मजदूरो की एनएनएमएस फोटो ले रही है, लेकिन बिचौलिए किसी और लोगों को खानापूर्ति के लिए सिर्फ दिखावा के तौर पर फोटो भेज दिया जाता है।ज् ाबकि मजदुरी का पैसा फोटो वाले मजदुर नही भेजकर अन्य खाताधारक पर भेजकर फर्जीबाड़ा कर सरकारी राशि की बंदरबांट किया जा रहा है।
एसएफडी ने चलाया पक्षी मित्र अभियान, छतों पर रखें दाना-पानी
पक्षी मित्र अभियान 21 अप्रैल से 2 मई तक विशेष रूप से चलेगी
झाझा। संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आयाम गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी एसएफडी जमुई जिले की झाझा इकाई की ओर से पक्षी मित्र अभियान चलाया गया, जिसके तहत इस भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने अपने घर के छत पर पक्षियों के लिए दाना पानी रखकर समाज को एक नया संदेश दिया है। विकासार्थ विद्यार्थी दक्षिण बिहार प्रांत सह संयोजक सूरज बरनवाल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे दक्षिण बिहार प्रांत में विकासार्थ विद्यार्थी के माध्यम से पक्षी मित्र अभियान 21 अप्रैल से 2 मई तक विशेष रूप से चलाएगी। अभियान के तहत परिषद कार्यकर्त्ता व अन्य सामाजिक चेतना से जुड़े लोग पक्षियों के लिए सकोरा में पानी व दाने का इंतजाम अपने घर की मुंडेर पर कर रहे हैं। उमस भरी गर्मी में सभी बेहाल हैं। तपिश बढ़ने के कारण तमाम जलस्रोत सूख गए हैं। ऐसे में पक्षियों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है। नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति व नगर की राष्ट्रीय कला मंच संयोजक अंजनी पंडित ने कहा कि गर्मी में तमाम पक्षी पानी की तलाश में भटकते रहते हैं। कई बार पानी न मिलने पर उन्हें जान तक गंवानी पड़ती है। ऐसे में सभी को चाहिए कि पक्षियों के लिए पानी का इंतजाम करें। इसे प्रेरित करने के लिए ‘पक्षी मित्र अभियान’ की शुरुआत की गई है। पक्षी हमारे मित्र हैं तथा इन्हें जीवित रहना आम जन मानस के लिए अत्यंत आवश्यक है। अभियान के तहत मिट्टी के छोटे पात्र में अपनी छत पर छांव में पानी और दाना रखकर सेल्फी लेनी है और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी है ताकि इससे अन्य लोग प्रेरणा लें और पक्षियों के दाना पानी का इंतजाम करें। राष्ट्रीय कलामंच सह संयोजक गुड़िया कुमारी ने कहा कि वर्तमान में जंगलों की कमी, बारिश कम होने से पशु-पक्षियों का जीवन यापन कठिन हो गया है, जिससे उनकी संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है। हमें सामूहिक रूप से प्रयास की आवश्यकता है कि हम इन जीवों को बचाने के लिए आपस में एकजुट होकर प्रयास करें। इस अभियान में राजेश कुमार यादव, अपराजित देव, अक्षत कुमारी, गिरीश कुमार प्रजापति आदि सम्मिलित हुए।
आखिर कब हम अपने पृथ्वी के प्रति जागरूक होंगे…?
मौसम युद्ध, हिट वेब सहित अनगिनत प्रकृति प्रकोप पृथ्वी को नष्ट करने का दे रही है संकेत
इस वर्ष का थीम है ग्रह बनाम प्लास्टिक
जमुई। संवाददाता। कहते है इंसान जहां अपना निवास स्थान बनाता है, उसे बनाने के लिए पूरा जीवन भर का कमाई लगा देता है ताकि वे अपने और अपना परिवार के साथ शेष जीवन सुरक्षित रूप से जी सकें। लेकिन यह कैसी विडंबना है की जिस पृथ्वी पर हमारा जीवन है, उसे ही लगातार क्षति कर भविष्य में सुरक्षित जीवन का कामना कैसे कर सकते हैं। बार बार प्रकृति खतरनाक संकेत दे रही है फिर भी लोग इसके प्रति जागरूक नही हो रहे है। आज 22 अप्रैल के दिन दुनियाभर में पृथ्वी दिवस मनाया जा रह है। इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य से लोगों के भीतर पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने और धरती को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रोत्साहित करना है। औद्योगिक क्रांति के बाद से कार्बन उत्सर्जन काफी बढ़ा है। इसका बुरा असर हमारी पृथ्वी पर पड़ रहा है। इस कारण पृथ्वी दिवस की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाती है।
इस वर्ष 2024 विश्व पृथ्वी दिवस की थीम ग्रह बनाम प्लास्टिक है। आज हमारे पर्यावरण, नदियों वातावरण यहां तक कि हमारे खाद्य पदार्थ में प्लास्टिक पूरी तरह से समा चुका है। यह थीम इसके निपटारे के लिए सामूहिक प्रयास को दर्शाती है। यह पृथ्वी दिवस प्लास्टिक का उपयोग बिलकुल खत्म करने और सामूहिक रूप से पृथ्वी के प्रति सजग होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
प्राकृतिक संसाधन हो या हरे भरे जंगल इसकी क्षति 21वीं सदी में जितनी नहीं हुई है, उतना पिछले दो दशक में हो चुकी है। इस पर हर लोगों को चिंतन करना इसलिए भी आवश्यक हो गया है की वर्तमान में जिस प्रकार जिस प्रकार हिट वेब का सामना बिहार में करना पड़ रहा है, उससे आम जनजीवन पूरी तरह हस्त व्यस्त हो गया है। बिहार के वनविहीन क्षेत्र शेखपुरा जिला के लोगों को कल 44.1 डिग्री सेल्सियस का सामना करना पड़ा है और इसके साथ बांका और जमुई सहित 11 जिला भी लू के चपेट में रहा है। मौसम विभाग भी दोपहर 12 से 3 बजे बाहर नही निकलने का चेतावनी दी गई है। वो दिन भी दूर नही होगा जब यह समय अंतराल बढ़ता जायेगा।
इसके विपरित की हम सोच लेते है की प्रकृति को अपने इशारे से चलाएंगे जिसका खतरनाक संकेत संयुक्त राज्य अमीरात (यूएई) में हाल के दिनों में हुई भारी बारिश ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। यूएई में काफी कम बारिश होती है इसके लिए प्रकृति की छेड़छाड़ कर क्लाउड सीडिंग प्रक्रिया अपना कर बारिश करवाई जाती है परन्तु इस बार कुछ ज्यादा प्रयोग होने से दुबई में भारी बारिश हो गई। उसने कई तरह की चिंताओं को जन्म दिया है। एक विश्व पर्यटक देश होने के बाबजूद कुछ ही घंटो में शहर तहस नहस कर दिया है, जिससे उभरने के लिए काफी समय लग सकता है। अब तो मौसम विज्ञानियों ने दुबई में बाढ़ के लिए ‘क्लाउड सीडिंग’ होने से भविष्य में मौसम युद्ध का रूप लेकर विनाशकारी परिणाम दे सकते हैं का संकेत दिया है।
कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी लेकिन आज एक परिवार के लोगों का कांग्रेस पर है कब्जा : नीतीश
सीएम जिले के ठाकुरगंज के गांधी मैदान में चुनावी जनसभा को किया संबोधित
किशनगंज। संवाददाता। सीएम नीतीश कुमार ने जिले के ठाकुरगंज के गांधी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस को परिवारवादी पार्टी बताते हुए जमकर निशाना साधा। सीएम नीतीश कुमार जेडीयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने रविवार को यहां पहुंचे थे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले पत्नी को बनाया, फिर बेटा को बनाया और अब बेटी को बना रहे हैं, सिर्फ इन्हे परिवार की चिंता है। वहीं कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी लेकिन आज एक परिवार के लोगों का कांग्रेस पर कब्जा है जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी खत्म होता चला जा रहा है। सीएम ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और मेरा कोई परिवार नही है। हम दोनों का परिवार आप लोग हैं।
उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि पहले मदरसा की स्थिति क्या थी और आज क्या है। हम लोगों ने बहुत काम किया है, क्या आप लोग हमें भूल जायेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजद के राज में प्रजनन दर 4.3% था जिसके बाद जब हमने लड़कियों को पढ़ाना शुरू किया, तब प्रजनन दर 2.9% हुआ। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियों से लोगो को अवगत करवाते हुए जेडीयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम को वोट देने की अपील की।
मौके पर बिहार सरकार में मंत्री डा. दिलीप कुमार जायसवाल, मो. जमा खान, विजय चौधरी, सैयद शहनवाज हुसैन, नौशाद आलम, मुजाहिद आलम, गोपाल अग्रवाल, सिकंदर सिंह सहित अन्य नेता मौजूद थे।
पीएम मोदी देश से परिवारवाद, तुष्टीकरण और जातिवादी समाप्त करने का काम किया : अमित शाह
कटिहार। संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कटिहार में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी देश से परिवारवाद, तुष्टीकरण और जातिवादी समाप्त करने का काम किया है। राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के साथ बिहार को भी विकसित करने का काम किया। केन्द्र में 2014 से 2024 तक दस साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को 09 लाख 80 हजार करोड़ रुपये प्रदेश के विकास के लिए देने का काम किया। इसके अलावे मोदी ने 04 लाख करोड़ रुपये सड़क और पूल, एक लाख करोड़ रुपये रेलवे के विकास के लिए, दो हजार करोड़ रुपये एयरपोर्ट के उत्थान के लिए देने का काम किया।
गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में से परिवारवाद, तुष्टीकरण और जातिवादी समाप्त करने का काम किया। जबकि आज लालू और कांग्रेस पार्टी एक होकर भाजपा और नीतीश कुमार के खिलाफ चुनाव लड़कर बिहार में जंगलराज दुबारा लाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि लालू के लालटेन और कांग्रेस की पंजा के साथ खड़ा होने वाले देश में दंगा, अत्याचार, अन्याय, गरीबी और भुखमरी लाना चाहती है। जबकि भाजपा का कमल और जदयू के तीर की सरकार बिहार को आगे बढ़ाते हुए खुशहाली लाने का काम कर रही है।
अमित शाह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए कटिहार लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी सहित बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए प्रत्याशी को वोट देकर विजयी बनावें।