जसीडीह/संवाददाता। पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जनकपुर चौक के समीप पुलिस ने बीते बुधवार को अवैध बालू लोड एक ट्रैेक्टर को पकड़ा। जबकि पुलिस को देख ट्रैक्टर को छोड़ चालक फरार हो गया। मिली जानकारी अनुसार जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू माफियाओं द्वारा नदी घाट से अवैध रूप से बालू उठाव कर परिवहन की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक देवघर ने गंभीरता से लिया। साथ ही इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी को अवैध बालू उठाव एवं परिवहन करने वाले बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। उक्त निर्देश पर इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी दीपक कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बल के साथ जसीडीह थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव एवं परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान बीते बुधवार को सब इंस्पेक्टर शिव कुमार, एएसआई अनिष कुमार सिंह ने सशस्त्र बल के साथ जसीडीह थाना क्षेत्र के जनकपुर चौक के समीप एक ब्लू रंग का सोनालिका ट्रेक्टर पर अवैध रूप से करीब एक सौ सीएफटी बालू लोड कर परिवहन करते पकड़ा। जबकि पुलिस को देख ट्रेक्टर को छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने काफी देर तक उक्त ट्रेक्टर पर लोड बालू का कागजात लेकर मालिक या चालक के नहीं आने पर बालू लोड ट्रेक्टर को कब्जे में कर लिया। साथ ही सुरक्षा हेतु जसीडीह थाना ले आए। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी देवघर को पत्राचार कर पकड़े गए उक्त ट्रैक्टर के मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया। वहीं जिला पदाधिकारी देवघर सुभाष के आवेदन पर पुलिस ने जसीडीह थाना में पकड़ा गया अवैध बालू लोड ट्रैक्टर के मालिक एवं चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
अवैध रूप से विद्युत उर्जा उपयोग करने पर एक व्यक्ति पर केस
जसीडीह/संवाददाता। विद्युत विभाग जसीडीह के कनीय अभियंता गोविन्द कुमार महतो के आवेदन पर पुलिस ने अवैध रूप से विधुत उर्जा उपयोग करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की। मिली जानकारी अनुसार कनीय अभियंता गोविन्द कुमार महतो ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर कहा कि 11 दिसंबर को विद्युत उर्जा चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस अभियान में उनके साथ विरेन्द्र कुमार शर्मा मानव दिवस कर्मी उपस्थित थे। अभियान के दौरान कदई, खसपैका में अवैध रूप से ऊर्जा का उपयोग करते विष्णु मंडल को पाया गया। इसके बाद विष्णु मंडल पर 37160 रुपए विद्युत उर्जा क्षतिपूर्ति राशि लगाई गई।
नप ने हटाया अतिक्रमण, टीम के जाते ही अतिक्रमणकारियों ने दोबारा किया कब्जा
- हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर दुकानदार
मधुपुर/संवाददाता। शहर में लगातार अतिक्रमण की मिल रही शिकायत पर शुक्रवार को नगर परिषद प्रशासन ने मधुपुर थाना की पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। शहर के गांधी चौक, स्टेशन रोड, पटेल रोड, राम चन्द्र हटिया बाजार रोड में अभियान चलाकर सड़क किनारे ठेला पर फल, सब्जी बेचने वालों को हटाया गया।
इस दौरान कई अतिक्रमणकारी दुकानदार की सामान जब्त किया गए। अभियान के दौरान गांधी चौक लगाए गए अवैध रूप से ठेका दुकानदारों इधर-उधर ठेला लेकर भागने लगे। गांधी चौक को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया गया, लेकिन जैसे ही अतिक्रमण हटाओ की टीम वापस गई। दुकानदार फिर ठेला लगाकर गांधी चौक समेत अन्य स्थल पर कब्जा जमा लिया। बताया जाता है कि अनुमंडल प्रशासन के आधा दर्जन से अधिक वरीय पदाधिकारी शहरी क्षेत्र के अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था के सुधार का प्रयास किए, लेकिन स्थिति जस की तस है। शहर का एसआर डालमिया रोड, रामचंद्र बाजार हटिया, सरदार पटेल रोड, गांधी चोक स्टेशन रोड, थाना रोड, हाजी गली मे आधा सडक अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है। जिसके कारण इन सड़को पर हमेशा जाम लग जाता है। इन सड़कों से गुजरने के लिए स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अनुमंडल प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था सुधार के लिए वन-वे का नियम बनाया गया है, लेकिन वनवे का आदेश के पालन नहीं हो रहा है। स्थानीय लोग हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर चल रहे हैं। प्रशासन द्वारा सभी क्षेत्र में कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया लेकिन गांधी चौक पर करीब एक दर्जन ठेला वाले अंगद के पांव की तरह वहां जमे हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा वनवे की व्यवस्था तो कर दी गई, लेकिन उसके अनुपालन के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं की गई। यहां नियमित ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की गई है।
‘भगवान के नाम से ही सुंदर हो जाती है दिनचर्या’
- 50 देशों से पहुंचे हैं अनुयायी, भक्ति की सागर में लगा रहे हैं डुबकी
- श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप बांटे गये घरेलू सामान
मोहनपुर। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को विश्व गुरु योग ब्रह्मलीन परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती की तपोभूमि रिखिया पीठ में महायज्ञ के तीसरे दिन शुक्रवार को काशी के पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ हवन किया। साथ ही इष्ट देवता भगवान शंकर व गुरु की विशेष आरती की गयी। स्वामी सत्संगी जी की उपस्थिति में ग्रामीण के बीच प्रसाद स्वरूप महिलाओं को सिलाई मशीन, कन्या बटुकों के बीच साइकिल एवं भक्तों के बीच घरेलू सामान का वितरण किया गया। महायज्ञ से इन दोनों भक्ति की अविरल धारा बह रही है। भक्ति के महासमुद्र में सात समंदर पार की अनुयायी भी डुबकी लगा रहे हैं। रिखिया पीठ में पांच दिवसीय महामृत्युंजय होम व रुद्राभिषेक के तीसरे दिन शुक्रवार को एक तरफ कन्या वह बटुकों के अनोखे नृत्य वह भजन से सभी अनुयाई को झूमने पर विवश कर दिया। वैदिक मंत्र उच्चारण व धार्मिक उद्बोधन से भक्ति का माहौल में बना रहा। स्वामी सत्संगी ने महायज्ञ के तीसरे दिन रिखिया पीठ में अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान के नाम लेने से सुंदर दिनचर्या होती है। यह बात वैज्ञानिकों ने रिसर्च में पाया है। ईश्वर के जप करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है। शरीर स्वस्थ और इम्यूनिटी बढ़ती है। ईश्वर दर्शन को लेकर पूजा या सेवा भावना नहीं किया जाता है। भगवान की शक्ति हजारों साल की तपस्या से ईश्वर एक क्षण में प्राप्त हो जाता है इस बात कि जानकारी शास्त्र में मिलता है। ईश्वर का नाम लेने से जीवन धन्य हो जाता है। गुरु जी ने कहा है कि प्रेम और सेवा इस जन्म में नहीं दिखता है लेकिन पिछले जन्म का किया हुआ इस जन्म में असर देखने को मिलता है। अगर अपने जीवन में कठिनाई दूर करना चाहते हैं तो सेवा और कर्म करते रहें। मंत्र जाप करने से जीवन बदल जाता है और चिंता व परेशानी होती है साधना एक प्रेम है। जो जीवन में सेवा और प्रेम का काम करते हैं, जो भगवान का भजन करते हैं। ईश्वर उनके जीवन का रास्ता स्वयं खोल देते हैं।
रिखिया पीठ में महामृत्युंजय यज्ञ 16 दिसंबर तक चलेगा। पांच दिवसीय अनुष्ठान के भक्ति सागर में डूबकी लगाने के लिए 50 देश के अलावा भारत देश के विभिन्न प्रांतो के अनुयायी यहां पहुंच कर भक्ति में लीन हो गए हैं। प्रतिदिन सुबह 8 से लेकर संध्या 6 बजे तक का अनुष्ठान में विभिन्न कार्यक्रम चलाते रहते हैं।
बता दें कि सत्यानंद सरस्वती की ओर से शुरू की गई परंपरा के अनुसार गरीबों के उत्थान के लिए ग्रामीणों के बीच सामग्री सह प्रसाद दिया गया। आज 500 किसानों के बीच खेती में उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया।
नाबालिग को भगा ले जाने की शिकायत
मोहनपुर। संवाददाता। रिखिया थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को शादी की झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती के पिता ने थाने में युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।
जुलाई से जननी सुरक्षा योजना का भुगतान है बंद
- प्रसूता को 1400, तो सहिया को मिलते हैं 300 रूपये
पालोजोरी/संवाददाता। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शुरू किए गए जननी सुरक्षा योजना का भुगतान पालोजोरी में इस साल के जुलाई माह से बंद है। प्रसूता और प्रेरक के रूप में काम करने वाली सहिया को इस योजना का भुगतान 24 से 48 घंटे के अंदर उनके बैंक खाते में होने की वास्तविकता से यह योजना कोसों दूर है। प्रसूता और सहिया में घोर निराशा देखी जा रही है।
क्या है जेएसवाई : जननी सुरक्षा योजना के तहत संस्थागत प्रसव कराने वाली गर्भवती को 1400 रूपये और संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करने वाली सहिया को 300 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में उनके बैंक खाते में दिए जाते हैं।
कितना होता है संस्थागत प्रसव : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर महीने तकरीबन 100 से 150 के बीच की संख्या में प्रसव होते हैं। ऐसे बगदाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उपकेंद्र में भी संस्थागत प्रसव होने हैं, लेकिन जमीनी तौर पर यह हो नहीं पा रहा है।
प्रभारी और बैम करते हैं भुगतान : प्रसव के बाद प्रभारी और ब्लॉक अकाउंट मैनेजर प्रसूता और सहिया के बैंक खाते में निर्धारित राशि का भुगतान करते हैं। आवश्यक दस्तावेजों का मिलान कर ही भुगतान किया जाता है।
ननि की ओर से 10 चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था
देवघर/नगर संवाददाता। दिसंबर के मध्य महीने में शुक्रवार को हड्डी को ठिठुरा देने वाली ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। भयंकर शीतलहरी को देखते हुए देवघर नगर निगम की ओर से शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। जिससे राहगीरों, ठेला, रिक्शा, टोटो व आटो चालकों को शीतलहरी से निजात मिल सके। नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा के निर्देश पर बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम द्वारा नगर निगम के कुल 10 चौक एवं जरूरत के स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। जिसमें चकाई मोड, जसीडीह चौक, सदर अस्पताल, सत्संग गेट के समीप, टावर चौक, वीआईपी चौक, बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन, झरना मोड बस अड्डा, सत्संग चौक, मंदिर मोड आदि क्षेत्र शामिल है।
प्रखंड मुख्यालय में की गयी अलाव की व्यवस्था
देवीपुर/संवाददाता। बढ़ती ठंड को देखते देवघर उपायुक्त के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को देवीपुर अंचलाधिकारी खोपलाल राम के आदेशानुसार प्रखंड, अंचल व थाना मुख्यालय स्थित बाजार पर अलाव जलाया गया। बता दें कि देवीपुर प्रखंड में 17 पंचायत के लोग अपना काम निपटाने के लिये प्रखंड आते हैं वहीं देवीपुर में एम्स हो जाने के कारण काफी संख्या में लोग अपना मार्केट करने के लिए आते हैं। अलाव की व्यवस्था होने से इन लोगों को राहत मिलेगी। मौके पर अंचल अमीन रोहित कुमार महतो, अंचल लिपिक पलटन दास, राजीव कुमार सिंह, रहमान अंसारी, दिलीप तुरी, राजद कार्यकर्ता भरत यादव, मोङ्म जाहिद अंसारी, बाणेश्वर मुर्मू, अमित कुमार, उदय कुमार, अनिल कुमार, भरत मांझी, रंजीत दास, बिनोद दास, दिनेश कुमार, डब्ल्यू मंडल, गुड्डु यादव, भरत मंडल आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
मोबाइल चोरी के आरोप मे आरपीएफ ने युवक को दौड़ाकर पकड़ा
मधुपुर/संवाददाता। यात्री ट्रेनों में अपराध रोकने को लेकर रेल प्रशासन द्वारा रेल सुरक्षा बल और जीआरपी की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ट्रेनों में विशेष गश्ती के दौरान निगरानी बनाए हुए हैं। इस दौरान गुरुवार की रात डाउन विभूति एक्सप्रेस मे टीम पेट्रोलिंग कर रही थी।
इसी बीच ट्रेन मघुपुर पहुंचने पर एक संदिग्ध युवक उतरा। संदेह होने पर उससे पूछताछ करने पर युवक भागने लगा। पुलिस ने युवक को दौड़ाकर पकड़ा। तलाशी में उसके पास से एक कीमती मोबाइल बरामद हुआ है। उसने बताया कि रांची-गोड्डा इंटरसिटी ट्रेन से किसी यात्री का मोबाइल चुराया है। पकडे़ गये युवक की पहचान जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना के दिगधारी गांव निवासी के रूप में हुई है। टीम ने उसे रेल थाना के हवाले कर दिया। जहां प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। टीम में शामिल जामताड़ा आरपीएफ पोस्ट के उप निरीक्षक रंजीत कुमार पांडेय, आरक्षी सतेन्द्र प्रसाद वर्मा, जीआरपी के आरक्षी बबलू दास एवं तुलसी दास शामिल थे।
रांची से लौटने के क्रम में देवघर विधायक का स्वागत
देवघर/संवाददाता। रांची विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद रांची से लौटने के क्रम में देवघर विधायक सुरेश पासवान का शुक्रवार की शाम देवीपुर चौक पर दर्जनों राजद व इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश यादव, सुशील कंचन, भरत यादव, कलीम अंसारी, हैदर अली, जाहिद अंसारी, शशि यादव, बबलू बरनवाल, विश्वजीत बरनवाल, कपिलदेव मंडल, दिलीप तुरी आदि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।