परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं थाना क्षेत्र के डिंडाकोली मोड़ के पास एक खेत से 18 वर्षीय युवक का शव करौं पुलिस ने बरामद किया है। शव मिलने से आसपास गांव मे सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान करौं थाना क्षेत्र के केनबेरिया ग्राम निवासी मनभरण पंडित का 18 वर्षीय पुत्र केशव पंडित के रूप मे पहचान हुई है।
इस बाबत मृतक केशव पंडित के पिता ने लकड़छारा गांव निवासी नागेश्वर राणा के ऊपर हत्या कर लाश को एक खेत में फेंक देने का आरोप लगाया है। हालांकि करौं एवं आसपास के क्षेत्रों में नागेश्वर राणा के ट्रैक्टर से अवैध बालू जयंती नदी से लाए जाने के क्रम में ट्रैक्टर पलटी होने के कारण मरने का चर्चा का बाजार गर्म है। इस बाबत मनभर राणा ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि घटना संध्या 7:00 बजे की है। उनके बेटे को नागेश्वर राणा एवं चचेरे भाई रंजन पंडित द्वारा मोटरसाइकिल से उनके घर केनबेरिया से ले जाया गया था। रात्रि में उनके चचेरे भाई रंजन द्वारा आकर बताया गया कि डिंडाकोली मोड़ के पास दुर्घटना हुआ है। सूचना पाकर वे डिंडाकोली मोड़ आए और काफी खोजबीन किया लेकिन कही काई जानकारी नही मिली। इसकी सूचना उन्होंने करौं थाना को दी गयी। सूचना पाते ही थाना प्रभारी जसवंत कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे और काफी खोजबीन करने के बाद शव बगल के खेत में फेंका हुआ मिला। पुलिस द्वारा लाश को उठाकर थाना लाया गया एव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया। परिवार वालों का कहना है कि एक सोची समझी साजिश के तहत उनके पुत्र केशव पंडित की हत्या कर लाश को एक खेत में फेंक दिया गया। जिसकी जांच कर हत्या करने वाले के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने का मांग की है। सूत्रों से पता चला है कि जयंती नदी से रोजाना अवैध बालू का कारोबार होता है।
जानकारी के अनुसार नागेश्वर राणा के ट्रैक्टर में मृतक मजदूर का काम करता था। संध्या को जयंती नदी से ट्रैक्टर द्वारा अवैध बालू लाए जाने के क्रम में ट्रैक्टर उलटने से मौत हो गई।
वन सूअरों ने फसल को किया बर्बाद
सारवां/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के जंगली इलाके के गांवों में इन दिनों वन सूअरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। रात में जंगली सूअरों का झुंड खेत में घुसकर फसल बर्बाद कर दिया। परसोडीह गांव के किसान लीलू यादव एवं शिवशंकर यादव ने बताया कि विगत रात्रि को दर्जनों की संख्या में जंगली सूअरों का झुंड उसके मक्के के खेत में घुस कर तैयार हो रहे गर्मा मक्का को तहस -नहस कर दिया। उन लोगों ने बताया इसके पूर्व आलू एवं तरबूज की फसल तबाह कर दिया गया था। किसानों ने फोरेस्ट विभाग को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।