कुरीतियों को मिटाने के लिए संकल्प लेने की जरुरत : डालसा
गोड्डा। संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पथरगामा परिसर में विधिक साक्षरता व जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बालिकाओं को कानूनी जानकारी दी गई एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया गया। डालसा की ओर से गठित टीम में शामिल अधिकार मित्र सह पीएलवी नवीन कुमार ने कहा कि बच्चों को यौन अपराधों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने 2012 में पोक्सो कानून को अस्तित्व में लाया। यह कानून 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों चाहे वह लड़का हो या लड़की दोनों को उनके प्रति यौन अपराधों या यौन उत्पीड़न से संरक्षण प्रदान करता है। इसकी सुनवाई पोक्सो के विशेष अदालत में की जाती है। मामला दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर बाल कल्याण समिति को इसकी सूचना देना अनिवार्य है। इस मामले में बच्ची की मेडिकल सिर्फ महिला चिकित्सक द्वारा उसके अभिभावक या विश्वसनीय व्यक्ति की देखरेख में की जाती है। पोक्सो एक्ट के मामले का निपटारा एक वर्ष के अंदर करने का प्रावधान है। 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ यौन अपराध सिद्ध होने पर दोषी को बीस वर्ष से लेकर आजीवन कारावास व जुर्माना भरने का प्रावधान है। यदि अभियुक्त किशोर है तो उसका विचारण किशोर न्यायालय में किया जायेगा। पोक्सो से संबंधित घटना की जानकारी रहने के बावजूद पुलिस को इसकी जानकारी नहीं देने पर छह माह की सजा का प्रावधान है। इस एक्ट के तहत सभी अपराध गैर जमानती होते हैं। अधिकार मित्र सह वार्डेन इंदु कुमारी ने महिलाओं कहा कि समाज में व्यक्त डायन प्रथा, दहेज प्रथा, बाल विवाह, बाल श्रम, मानव तस्करी आदि को मिटाने के लिए संकल्प लेने की जरुरत है। विद्यालय की वार्डेन इंदू कुमारी ने कहा कि किसी के साथ कोई घटना घटित होती है तो उस बात को अपने अभिभावक, माता, शिक्षक आदि को बतायें ताकि इस दिशा में उचित पहल की जाय। कानून की जानकारी प्राप्त करके उसे अन्य साथियों के साथ भी शेयर करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका नीलीमा कुमारी सहित अन्य शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय रही।
बसंतराय प्रखंड क्षेत्र में अब तक नहीं हुआ है कंबल का वितरण
बसंतराय। संवाददाता। जिले में ठंड का प्रकोप चरम पर है लेकिन अब तक सरकारी कंबलों का वितरण नहीं हो सका है जबकि सरकार की ओर से पिछले माह में ही कंबल वितरण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। जिले के बसंतराय प्रखंड में गरीबों के बीच कंबल वितरण का कार्य अब तक नहीं हुआ है। जीपीएस गंगाराम साह ने बताया कि अब तक जिला से कंबल की आपूर्ति प्रखंड को नहीं कराई गई है जिस से जनवरी आ जाने के बाद भी जरूरतमंदों को कंबल नसीब नहीं हो सका है। मालूम हो कि कंबल वितरण के लिए सरकार की ओर से सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके बाद भी कंबल वितरण का कार्य अटका हुआ है। जानकारी के अनुसार, इस बार सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से कंबल का क्रय सीधे राज्य मुख्यालय से किया गया है। राज्य मुख्यालय से ही कंबलों की आपूर्ति अंचल एवं प्रखंडों में की जानी है। ग्रामीण क्षेत्र में कंबल का वितरण बीडीओ कार्यालय की देखरेख में होना है। पंचायतों में मुखिया की निगरानी में अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कंबल का वितरण किया जाना है। बताया गया कि आपूर्ति के लिए जिस कार्य एजेंसी को टेंडर मिला है इस वर्ष सरकार ने नया नियम बना दिया है कि जो व्यापारी टेंडर लेंगे, उसे ही कंबल को अंचल कार्यालय तक पहुंचाना पड़ेगा लेकिन अभी तक अंचल कार्यालय तक कंबल नहीं पहुंच सका है। ठंड से ठिठुर रहे हैं लोग दिसंबर माह खत्म हो गया। जनवरी माह जारी है। जिले में अमूमन ठंड 15 दिसंबर से ज्यादा पड़ती है। तीन दिनों से शीतलहर चलने से न्यूनतम पारा भी घट गया है। शुक्रवार को न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। जिप सदस्य एहतेशामुल हक ने कहा कि प्रखंड कार्यालय को अब तक कंबल मुहैया नहीं कराना सरकारी उदासीनता को दर्शाता है।
डायन के आरोप में मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज
पथरगामा। संवाददाता। स्थानीय थाना में डायन के आरोप में मारपीट करने संबंधी प्राथमिकी दर्ज की गई है थाना क्षेत्र के माल रामपुर निवासी देवकी कुमारी ने डायन कह कर गली गलौज करने एवं मारपीट करने को लेकर पथरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना 29 दिसंबर की है। इलाज के लिए भागलपुर से लौट के आने के बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसका कांड संख्या 01/2025 है।
पीड़िता ने थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि माल रामपुर निवासी कोयल साह, फूलो देवी, सुनीता देवी, ज्ञानदेव साह, फुलेसर साह ने घर में घुसकर गली गलौज कर डायन कह जान से मारने की धमकी दी। मारपीट के क्रम में पेट में लात मार दिया, जिससे तीन माह का गर्भपात हो गया। इस दौरान गले से चांदी का चेन भी छीन लिया। जब गोतनी छुड़ाने के लिए आई तो उसके साथ भी मारपीट किया गया।
मारपीट की घटना के बाद पीड़िता का इलाज भागलपुर में कराया। पीड़िता के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
तीन दिवसीय उरांव आदिवासी फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत
मेहरमा। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरीचकला के खेल मैदान में तीन दिवसीय उरांव आदिवासी फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह उपस्थित थे। वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सौरीचकला एवं दासुचकला की टीम के बीच खेला गया। फाइनल मैच काफी रोमांचक होने के कारण दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर खेल खेला। अंत में दासुचकला की टीम ने एक गोल से सौरीचकला की टीम को हराकर मैच को जीता। खेल प्रशंसकों की भीड़ से पूरा मैदान भर गया था, लोगों ने खेल का खूब आनंद उठाया। विजेता तथा उपविजेता टीम के कप्तान एवं खिलाड़ियों को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने पुरस्कृत किया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अभिनव कुमार, प्रखंड प्रमुख कंचन कुमारी, जिला परिषद सदस्या ज्योति कुमारी, सौरीचकला पंचायत की मुखिया प्रियंका कुमारी, बीस सूत्री अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि नरेंद्र शेखर आजाद, समाजसेवी सह कांग्रेस नेता परवेज अख्तर, केदार राम सहित कई लोग मौजूद थे।
भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित
गोड्डा। संवाददाता। शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में भू-अर्जन से संबंधित प्राप्त अधियाचना के आलोक में प्रगति, जिले में सड़क और रेलवे लाइन निर्माण योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अधिग्रहित की गई भूमि, भवन सम्पदा और मार्ग में पड़ने वाले रैयती व गैर वन भूमि में अवस्थित वृक्षों के मामले में सभी हितबद्ध व्यक्तियों को भुगतान की दिशा में की गई कार्रवाई तथा महागामा से हंसडीहा एनएच-133 परियोजना पर चर्चा कर हितबद्ध व्यक्तियों को नोटिस निर्गत करने के लिए निर्देश दिए गए ताकि उन्हें भुगतान की राशि यथाशीघ्र प्राप्त हो सके। पूर्ण परियोजनाओं में अधिग्रहित भूमि एवं भवन सम्पदा के हितबद्ध व्यक्तियों को मुआवजा भुगतान की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने को लेकर निर्देशित किया गया।
मौके पर अपर समाहर्ता, गोड्डा प्रेमलता टुडू, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, गोड्डा रितेश जायसवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला नजारत उपसमाहर्ता, गोड्डा श्रवण राम सहित भू-अर्जन कार्यालय के कर्मीगण मौजूद थे।
सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित
डुमरी। संवाददाता। प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ डुमरी प्रखंड कमिटी की ओर से शनिवार को बीआरसी डुमरी के सभागार में एक शोक शाभा का आयोजन कर सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेख सिद्धकी (47) की आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष विनोद प्रसाद महतो ने किया। उपस्थित संघ के जिला अध्यक्ष डीलचंद महतो ने कहा कि हमारे अगुवा नेता शेख सिद्धकी 65 हजार सहायक अध्यापकों का नेतृत्व करते थे। उनकी आकस्मिक निधन ने हम सभी को झकझोर दिया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमसभी के लिए जो नियमावली 2021 में बनी हुई है, जिसमें अनुकंपा के तौर पर सहायक अध्यापक के परिजनों को नौकरी दिये जाने का उल्लेख है। उसे अभी तक धरातल पर नहीं उतारा गया है। यदि उक्त नियमावली को धरातल पर नहीं उतारा गया तो नये साल में एक साथ सारे सहायक अध्यापक गोलबंद होकर पुरजोर आंदोलन किया जाएगा। वहीं जिला उपाध्यक्ष सुदीप कुमार पांडेय और गणेश मण्डल ने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो संघ का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक और मुख्यमंत्री से भेंट कर अपनी मांगों को रखेंगे। इस दौरान बीईईओ डुमरी जय कुमार तिवारी, बीपीओ राजेन्द्र मण्डल सहायक अध्यापक गुलाब मंडल, सहदेव यादव, दीपनारायण यादव,अरुण कुमार आज़ाद, नरेश महतो, कैलाश सिंह, तुलसी प्रसाद महतो, रमेश यादव, सतीश मंडल, उमेश कुमार, नुनुचन्द महतो, अशोक पंडित आदि सहायक अध्यापक उपस्थित थे।
रामसीता विवाह प्रसंग पर भाव विभोर हुए श्रद्धालु
महिला कालेज परिसर में सरस राम कथा का छठा दिन
गोड्डा। संवाददाता। स्थानीय महिला कॉलेज परिसर में सरस श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञान यज्ञ के छठे दिन कथावाचक वाचक पं. रविशंकर ठाकुर ने राम-सीता विवाह कथा प्रसंग पर प्रकाश डाला। राम-सीता सहित चारों भाईयों व बहनों की अद्भुत झांकी निकाली गई। फूलों की वर्षा होने लगी। पूरे यज्ञ परिसर महिला कालेज में मिथिला जैसा नजारा उत्पन्न हो गया। बाजा-गाजा के साथ बारातियों का प्रवेश होते ही उत्सवी माहौल हो गया। जयघोष के बीच राम-सीता विवाह की झांकी का दर्शन कर उपस्थित श्रोता अभिभूत हो गए। पारंपरिक विवाह गीतों की प्रस्तुति से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। सभी श्रोताओं ने जी भरकर भक्ति के सागर में गोता लगाया। कथा वाचक पं.रविशंकर ठाकुर ने कहा कि जिस तरह नदियां स्वयं जाकर समुद्र में मिल जाती है उसी प्रकार धर्मशील प्राणी के जीवन में धन-संपत्ति, ऋधि-सिद्धि स्वयं आ जाती है। इसके पूर्व उन्होंने स्वयंवर पर भी प्रकाश डाला। कहा कि धनुष यज्ञ के स्वयंवर में पिनाक को तोड़ देने पर सीता मैया ने ठाकुर के गले में जयमाल डाली। इसकी सूचना जनकपुर के दूत ने आकर चक्रवर्ती सम्राट महाराज दशरथ को दी। दूत ने कहा कि जिस कार्य को आजतक किसी ने किया है आज आपके पुत्र ने कर दिखाया है। अयोध्या में भी चहुंओर मंगल ही मंगल मनाया जाने लगा। कहा कि धनुष यज्ञ तीन मुनियों की रचना की थी। पिनाक के भंग होते ही भगवान परशुराम विचलित हो गए और धनुष यज्ञ स्थल पर पहुंच गए। इस दौरान भगवान परशुराम के साथ राम-लक्षमण संवाद पर भी प्रकाश डाला। कथा के दौरान विभिन्न पारंपरिक भक्ति गीतों को संगीत में पिरोकर की गई प्रस्तुति ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में गोता लगाने को विवश कर दिया। इसके सफल आयोजन को लेकर रामकथा समिति के सदस्य अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।
बिजली ठीक करने ट्रांसफार्मर पर चढ़े लोकल मिस्त्री की करेंट लगने से मौत
गोड्डा। संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के बेलारी गांव के यादव टोला में ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए गांव के ही एक युवक को बुलाया गया था जहां ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़े मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं इस मामले में बताया गया कि जब वह उपर चढ़ा तभी ग्यारह हजार तार के संपर्क में आ गया जिसके बाद वह उपर से नीचे गिर गया। वहीं संभवत: इसी कारण से ही घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि घटनास्थल पर लोग खड़े थे और घटना के बाद सभी घटनास्थल से फरार हो गए। इस बात की जानकारी मृतक के घरवाले को हुई तो सभी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना को सच पाया। वहीं घटना स्थल पर से लोगों ने फोन कर 108 एंबुलेंस बुलाया और उक्त व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों के जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं लोगों ने बताया कि मृतक रामकुमार दास बेलारी गांव का रहने वाला था। वह गांव के हरिजन टोला में रहता था। उसके पिता और भाई दोनों ट्रांसफार्मर का ही काम करता था। यही कारण था कि उसे भी इसकी जानकारी थी। राम कुमार दास को चार बच्चे हैं और अब उनके पत्नी को उन चारों बच्चे की परवरिश की चिंता सता रही है। इधर घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।