सारवां/संवाददाता। विश्व मृदा दिवस पर नीड्स आरटीपी मधुवाडीह में गुरुवार को रूट री साइलेंस कार्यक्रम के तहत जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, बीटीएम आशीष कुमार दुबे, नीड्स के कार्यकारी निदेशक मुरारी मोहन चौधरी, मुखिया सोनादनी सोरेन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर फसलों पर रसायनिक का दुष्प्रभाव जैविक से फसलों पर फायदा स्कूल लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि वर्तमान में ं विभिन्न प्रकार के रसायनिक फसलों में उपयोग किए जाने के कारण अधिकतर लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं और सब्जियों में स्वाद घटता जा रहा है। इस प्रकार रखना बीमारी से बचने को लेकर जैविक को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है इस पर जानकारी दी गई। बताया गया कि यह कार्यक्रम का शुरुआत है और इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के बनवरिया पंचायत के 10 गांव में किसानों को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम फेज में 10 गांव से 45 किसानों को जैविक खेती की बढ़ावा देने वह जैविक तैयार करने की जानकारी दी जा रही है। मौके पर प्रोग्राम मैनेजर महेंद्र वर्मा और शुभम सिंह औराई द्वारा बताया गया कि बनवरिया पंचायत के 10 गांव जारा, डूबा, ताराजोरा, बनवरिया, दासडीह, बनडबरा, मनोहरडीह आदि गांव में इस कार्यक्रम को शुरुआती तौर में चलाया जाएगा। उम्मीद है कि आने वाले समय में वृद्धि पैमाने पर जैविक खेती को प्रखंड क्षेत्र में बढ़ावा दिया जा सकेगा और यह पैमाना धीरे-धीरे जिले और राज्य तक बढ़ाया जाएगा ताकि जैविक खेती की ओर किसान अधिक रुचि लेकर इसको बढ़ावा दे सके। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव द्वारा किसानों को जैविक खेती को लेकर प्रेरित किया। मौके पर नीड्स के निदेशक मुरारी मोहन चौधरी, प्रोग्राम मैनेजर महेंद्र वर्मा, शुभम सिंह, मुखिया सोनादनी सोरेन, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आशीष कुमार दुबे, काली चरण बास्की, अनिता देवी, लक्ष्मी देवी, जागेश्वर मिर्धा, सुबल कुमार मंडल, विवेक मांझी, मोहन किस्कू सहित विभिन्न प्रतिभागी मौके पर उपस्थित थे।
छात्र-छात्राओं का अविलंब खोलें बैंक खाता : एलडीएम
- प्रखंड कार्यालय में हुई बैंकर्स कमेटी की बैठक
सारवां/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय कक्ष में गुरुवार को बैंकर्स कमेटी की बैठक बीडीओ रजनीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधक सहायक कर्मियों ने बैठक में भाग लिया। मौके पर केसीसी ऋण माफी योजना ई केवाईसी छात्रवृति खाता सिंगल आईसीआरआई इंस्ट्रूमेंट का उपयोग करने के साथ-साथ विभिन्न विद्यालय के 4000 छात्र-छात्रा विद्यार्थी ऐसे हैं जिनका खाता अब तक नहीं खुला है सभी का खाता खोलने को लेकर सभी बैंकों को निर्देश दिया गया। इसके साथ वृद्धा पेंशन एनपीसीआई मेपिंग करने मनरेगा भुगतान पीएम आवास लाभुकों का भुगतान पशुपालन विभाग के लाभ भुगतान में हो रहे कठिनाइयों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा समय सीमा के अंदर कार्यवाही करें ताकि खाता धारकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, क्योंकि सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ बैंक खाता के माध्यम से ही राशि भेज कर दी जाती है। ऐसे में डीबीटी मैपिंग नहीं होने आधार लिंक नहीं होने अनावश्यक तरीके से ग्राहकों को परेशानी होती है। इस अवसर पर एलडीएम सांडु समद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, बीटीएम आशीष कुमार दुबे, बीपीओ अनूप कुमार राय, सहित विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधक व सहायक कर्मी मौजूद थे।
आपूर्ति पदाधिकारी के पीडीएस दुकानदारों को दिए निर्देश का दिख रहा है असर
- कार्डधारी पहुंच रहे हैं ईकेवाईसी कराने
पालोजोरी/संवाददाता। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद बीते दिनों प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुभाष राय के पीडीएस दुकानदारों को निर्देश दिए जाने का असर दिखने लगा है। राशन कार्डधारी पीडीएस दुकानदारों के पास ईकेवाईसी कराने पहुंचने लगे हैं। ग्राम पंचायत पालोजोरी के गुलाबी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित पीडीएस दुकान पर गुरुवार को कई कार्डधारी ईकेवाईसी करा रहे थे। कार्डधारी को अपना अंगूठे का निशान पीडीएस के ईपॉश मशीन पर लगाना है। कार्डधारियों की वास्तविक स्थिति के आकलन के लिए सभी को अपना ईकेवाईसी कराना है।
मुखिया ने बाजार भ्रमण कर मंईयां सम्मान योजना को लेकर लोगों को किया जागरूक
- पंजीकरण के लिए किया प्रेरित
पालोजोरी/संवाददाता। पिछले अगस्त से नवंबर माह की राशि मैया सम्मान योजना के तहत योग्य महिलाओं के बैंक खाते में आने के बाद गुरूवार को ग्राम पंचायत पालोजोरी के युवा मुखिया अंशुक साधु अपनी टीम के साथ पालोजोरी बाजार व ठेंगाडीह गांव में डोर टू डोर पहुंचे। मुखिया ने डोर टू डोर पहुंचकर ग्रामीणों को मैया सम्मान योजना को लेकर जागरूक किया। योजना का लाभ लेने के लिए अगर पंजीकरण छूटा हुआ है, तो पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया। किन्हीं का कोई त्रुटि के कारण राशि नहीं मिल पा रही है, तो प्रखंड कार्यालय से संपर्क कर उसे क्रियान्वित कराने का भी भरोसा दिया। मुखिया के इस प्रयास से मैया सम्मान योजना के प्रति लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। मुखिया के साथ कुंदन सिंह, सूरज कापड़ी, इरफान, पप्पु कापड़ी, मिथुन पंडित, हीरा पंडित, जीतेन्द्र कापड़ी आदि मौजूद थे।
दो दिनों से बंद थी गांव की विद्युत आपूर्ति
- मुखिया के प्रयास से हुई बहाल
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी के बसबुटिया गांव में बिजली के पोल और बिजली के तार गिरने से दो दिनों से विद्युत आपूर्ति बंद थी। पंचायत की मुखिया सलमा खातुन के प्रयास से गांव की विद्युत आपूर्ति फिर से बहाल हो पाई है। किसी कारणवश यहां बिजली के पोल और तार गिर गए थे, जिसके कारण यहां दो दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। ग्रामीणों को दो दिनों तक काफ़ी परेशानी भी हुई। इसकी जानकारी जब मुखिया को हुई, तो उन्होंने विद्युत विभाग से संपर्क कर निजी खर्च पर पोल गड़वाया और तार को कनेक्ट करवाया। तब गांव की बिजली बहाल हो पाई। मुखिया द्वारा किए गए इस कार्य को लेकर ग्रामीणों ने मुखिया का आभार व्यक्त किया है।
बसकुप्पी उउवि में 166 बच्चों के बीच बैग का वितरण
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौ उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसकुप्पी एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय करेहया में झारखंड सरकार के समग्र शिक्षा परियोजना द्वारा मुहैया कराए गए बैग का वितरण विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया गया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसकुपी में छात्र-छात्राओं को 166 सेट बैग का वितरण किया गया’ जिसमे प्रथम वर्ग में पांच, वर्ग द्वितीय में 11 तृतीय में 7 चतुर्थ में 10, पंचम में 24, वर्ग छठा में28, सातवां में 38 का वितरण किया गया। वही उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय करेहया 156 छात्र छात्राओं के बीच बाग का वितरण किया गया। बैग मिलने से छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि वह अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का कार्य करें। ताकि बच्चों को बेहतर ढंग से पठन-पाठन कराया जा सके। ताकि विद्यालय का रिजल्ट बेहतर हो सके और प्रखंड में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय का नाम रोशन कर सके। कहा कि सरकार द्वारा नि:शुल्क मध्यान भोजन, छात्रवृत्ति, जूता मौजा, बैग, नि:शुल्क किताब कॉपी, आदि दिया जाता है जिससे गरीब के बच्चे को किसी प्रकार की परेशानी पठन-पाठन करने में ना हो। मौके पर इंदु तिवारी, निरमा कुमारी दास, अनिल कुमार राय, चौधरी मंडल, स्नेहा तिवारी, रेणु लकड़ा, आदि शिक्षा एवं अभिभावकगण मौजूद थे।
बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर आश्रय ने चलाया जागरूकता अभियान
मधुपुर/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आश्रय द्बारा धमना, फतेहपुर, पथलजोर में बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर महिला, किशोरियों व स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आश्रय के शमा परवीन ने अभियान में सभी को बाल विवाह का विरोध करने, बाल विवाह जैसे आयोजन में शामिल नहीं होने व इसकी सूचना टोल-फ्री नम्बर 1098 पर फोन पर देने की बात कही।
बताया जा रहा है कि बाल विवाह करना व करवाना दोनों कानून अपराध है ऐसे शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगो को दो वर्ष की सजा या एक लाख रुपए जुर्माना भी देना पड़ सकता है। इसलिए बाल विवाह जैसे आयोजन में शामिल ना हो ओर उसकी सूचना जरूर दें। कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाएं व किशोरियों ने भाग लिया।
हफीजुल के मंत्री पद की शपथ लेते ही कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय नवनिर्वाचित विधायक सह पूर्व मंत्री हफीजुल हसन के मंत्री पद का शपथ करने के साथ स्थानीय जेएमएम कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर खुशी का इजहार किया। जेएमएम नगर अध्यक्ष प्रकाश मंडल के नेतृत्व में स्थानीय गांधी चौक, थाना चौक, ग्लास फैक्ट्री मोड़ पर जमकर आतिशबाजी की गयी। लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हफीजुल को दुबारा मंत्री बनाकर क्षेत्र के मान-सम्मान की रक्षा की है। मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
पल्स पोलियो की खुराक से कोई न हो वंचित : डॉ शानू
सारठ/संवाददाता। सारठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को पल्स पोलियो 2024 को लेकर ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स (बीएलटीएफ) नोडल पदाधिकारी डॉ. शानू आनंद की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें मुख्य रूप से शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में पल्स पोलियो के नोडल पदाधिकारी डॉ. शानू ने बताया कि आगामी 8 दिसम्बर को बूथ पर और 9 एवं 10 दिसम्बर 2024 को डोर टू डोर जाकर पल्स पोलियो की दवा खिलानी है। बतााया कि पल्स पोलियो अभियान को पूर्णत: सफल बनाने के लिए कुल 175 बूथ बनाये गये है। सभी बूथों के पर्यवेक्षण के लिए पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। कुल 33,906 का लक्ष्य रखा गया है।
मौके पर डॉ. प्रज्ञा भगवती, डॉ. कल्याण पंडित, डॉ. यशोधरा नायक, बीएएम सरोज कुमार सिंह, विष्णु कुमार सिंह, मनोज कुमार, एमटीएस अनिकेत तिवारी, समेत कई स्वास्थ्यकमी मौजूद थे।
आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण
सारठ/संवाददाता। सारठ के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 1 कोड संख्या-308 में सेविका गीता देवी व सहायिका सीता देवी तथा आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-4 कोड नंबर- 311 में सेविका शीला रानी दे व सहायिका शंकु दे द्वारा ठंड को देखते हुए बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया। सरकार के बाल विकास परियोजना के तहत इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत तीन वर्ष से छह वर्ष के बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण करने से बच्चों के बीच खुशी का माहौल देखा गया।
सड़क दुर्घटना में मोहनपुर सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त
मोहनपुर/संवाददाता। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को देवघर-दुमका मुख्य सड़क पर चोपा मोड़ चौक के समीप मोहनपुर सीओ की गाड़ी पेड़ से टक्कर हो जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी है। दुर्घटना बुधवार की अल सुबल तीन बजे की है। राहगीरों ने घटना की जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है। वहीं क्षतिग्रस्त वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। चालक अरविंद कुमार सारवां थाना क्षेत्र के लोहाडीह गांव का रहने वाला है।
अंचल अधिकारी देवघर के एक फ्लैट में किराए के मकान पर रहती है। रात्रि गाड़ी किस कारण से निकली थी और कहां जा रही थी। इसकी जांच पुलिस कर रही है।
कोलियरी के क्षेत्रीय अभियंता का हुआ तबादला
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी में पदस्थापित सिविल विभाग के क्षेत्रीय अभियंता शिवम गौरव को राजमहल एरिया तबादला कर दिया गया। वहीं ईसीएल मुख्यालय के टाउन एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में कार्यरत अभिजीत दास को चितरा कोलियरी के सिविल का नया क्षेत्रीय अभियंता बनाया गया है। इस संबंध में बीते 28 नवंबर को ईसीएल मुख्यालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। चितरा कोलियरी प्रबंधन द्वारा फिलहाल रिलीज ऑर्डर नहीं निकाला गया है। जिससे निवर्तमान क्षेत्रीय अभियंता शिवम गौरव ने राजमहल एरिया में योगदान नहीं दिया है। वहीं नये क्षेत्रीय अभियंता अभिजीत दास ने भी चितरा कोलियरी में पदभार नहीं लिया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
बीडीओ सह सीओ को सीडीपीओ का मिला अतिरिक्त पदभार
मारगोमुंडा/संवाददाता। जिला उपायुक्त सह दंडाधिकारी देवघर के आदेश निर्गत प्राप्त के आधार पर गुरुवार को प्रखण्ड के बीडीओ सह सीओ शशि संदीप सोरेन ने सीडीपीओ का अतिरिक्त पदभार संभाला। इस मौके पर अतिरिक्त पदभार लिए शशि संदीप सोरेन ने कहा कि बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा के तहत संचालित सभी योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित कराने में प्रखंड के संबंधित कर्मियों को निर्देशित कराते हुए लाभुकों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने का प्रयास करूंगा। मौके पर कुमारी शोभा, लता कुमारी, इकबाल हुसैन, प्रकाश मंडल आदि मौजूद थे।
दुर्घटना में महिला की मौत
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। थाना क्षेत्र के घोरमारा-सोनारायठाढ़ी मुख्य मार्ग पावरग्रिड के पास दो बाइक में टक्कर होने से एक महिला की मौत हो गई। महिला यशोदा देवी (40) पति भागवत पासवान गांव बिराजपुर का रहने वाली बतायी जा रही है। चांदना बाजार निवासी धर्मेंद्र मिर्धा घायल है। सूत्रों का कहना है कि दोनों सोनारायठाढ़ी से चांदना की ओर जा रहे थे कि पावरग्रिड के समीप पीछे से पल्सर बाइक ने ठोकर मार दी।
शादी से लौट रहा वाहन पलटा, सवारी हुए चोटिल
चितरा/संवाददाता। देवघर से शादी समारोह से लौट रहे सवारियों से भरी बोलेरो वाहन संख्या डबल्यू बी 38 बी बी 4694 थाना क्षेत्र के सारठ-चितरा मुख्य सड़क स्थित मंझलीबाद के समीप तीखी मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे धान खेत में पलट गई। हालांकि इस घटना में सभी सवारी बाल-बाल बच गए, लेकिन सवारियों को हल्की चोटें आई है। घटना अहले सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार वाहन में सवार सभी लोग गत बुधवार को देवघर में शादी समारोह में शरीक होने के बाद गुरुवार अहले सुबह देवघर से बांकुड़ा के लिए निकले थे। जिसके बाद यह घटना हो गई। बताया गया कि वाहन में महिला, पुरुष व चालक सहित कुल आठ लोग सवार थे। वहीं घटना के बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को वाहन से निकालकर इलाज के लिए ले जाया गया। घटनास्थल पर कोई नहीं होने के कारण घायलों के नामों की पुष्टि नहीं हो पायी।
बाटम की खबर
शतचंडी महायज्ञ : ग्रामीणों के बीच प्रसाद स्वरूप सामग्री का वितरण
- त्याग ही सबसे बड़ा धर्म : निरजानंद सरस्वती
मोहनपुर/संवाददाता। विश्व गुरु योग ब्रह्मलीन परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती की तपोभूमि रिखिया पीठ में शतचंडी महायज्ञ के चौथे दिन गुरुवार को काशी के पंडितों ने मंत्रोच्चारण के बीच हवन किया। साथ ही देवी दुर्गा की विशेष आरती की गयी। स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगी जी की उपस्थिति में ग्रामीण के बीच प्रसाद स्वरूप, टोटो रिक्शा, महिलाओं को सिलाई मशीन, कन्या बटुकों के बीच साइकिल एवं भक्तों के बीच घरेलू सामान का वितरण किया गया। इधर महायज्ञ से क्षेत्र में भक्ति का वातावरण है। भक्ति के महासमुद्र में सात समंदर पार की अनुयायी भी डुबकी लगा रहे हैं। रिखिया पीठ में पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ सह सीता कल्याणम के चौथे दिन गुरुवार को एक तरफ कन्या वह बटुकों के अनोखे नृत्य वह भजन से सभी अनुयाई को झूमने पर विवश कर दिया। रिखिया पीठ में अनुयायियों को संबोधित करते हुए परमहंस स्वामी ने सत्यानंद सरस्वती की उत्तराधिकारी पद्मभूषण परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती ने कहा कि स्वामी सत्यानंद जी द्वारा शुरू गए महायज्ञ में भक्ति वरदान की प्रमुखता होती है। जीवन के कर्मों में दर्शाया हैं कि त्याग ही सबसे बड़ा धर्म है। भगवान के भक्त तभी हो सकते हैं, जब आप त्याग कर भगवान की सेवा करें।
छह दिसंबर तक चलेगा महायज्ञ : रिखिया पीठ में शतचंडी महायज्ञ 6 दिसंबर तक चलेगा। पांच दिवसीय अनुष्ठान के भक्ति सागर में डुबकी लगाने के लिए 50 देश के अलावा भारत देश के विभिन्न प्रांतो के अनुयायी यहां पहुंच कर भक्ति में लीन हो गए हैं। प्रतिदिन पूर्वानुमान 8 से लेकर संध्या 6 बजे तक का अनुष्ठान में विभिन्न कार्यक्रम चलाते रहते हैं।