देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मणिशंकर ने कृष्णानंद झा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कृष्णा बाबू के निधन से न सिर्फ पुरोहित समाज बल्कि कांग्रेस पार्टी को भी अपूरणीय क्षति पहुंची है। कृष्णा बाबू अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आजीवन सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मणिशंकर ने कहा कि आने वाले दिनों में कृष्णा बाबू के नाम से देवघर में जिला कांग्रेस भवन का निर्माण किया जाएगा। कृष्णा बाबू अविभाजित बिहार के दो बार मंत्री रहे। इंदिरा गांधी से विशेष लगाव रहने के कारण मधुपुर विधानसभा से जब चुनाव लड़े तो इंदिरा जी खुद प्रचार में आई थी एवं बाद में राजीव गांधी भी इनके चुनाव प्रचार में आए। झारखंड एवं बिहार कांग्रेस ने अपना मजबूत स्तंभ खो दिया है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है। मणिशंकर ने कहा कि कृष्णा बाबू के चले जाने से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है क्योंकि एक अभिभावक के रूप में हमेशा उन्होंने अपना मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्रदान किया। उनसे बाबा बैद्यनाथ मंदिर के बारे में भी अनसुनी बातें जानने का मौका मिलता रहा। रविवार सुबह 10:00 बजे कृष्णा बाबू के निधन की सूचना से मुझे सदमा पहुंचा। सुबह से लेकर अंत्येष्टि तक उनके अंतिम यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। लेकिन फिर भी ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कृष्णा बाबू गए नहीं है और उनके मधुर यादों के माध्यम से हमारे दिलों में स्थाई रूप से जगह बनाए हुए हैं। आपने मधुर स्वभाव एवं उच्च व्यक्तित्व के कारण देवघर वासीयों के मानस पटल पर कृष्णा बाबू चिरस्मरणीय छाप छोड़ गए।
जिले के सभी प्रखंडों में धान की अधिप्राप्ति शुरू
देवघर/वरीय संवाददाता। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 धान अधिप्राप्ति को लेकर किसानों की सुविधा के साथ कुल 31 केन्द्रों/पैक्स का चयन किया गया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में अधिप्राप्ति के चल रहे कार्यों का शत प्रतिशत अनुश्रवण किया जा रहा है।धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य रुपये 23 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर व एक सौ रुपये बोनस के रूप में दिया जायेगा। इसके अलावा उपायुक्त ने बिचौलियों की सक्रियता पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है, ताकि किसान धान बिचौलियों के माध्यम से न बेचकर अधिक से अधिक संख्या में अपने धान की बिक्री अपने नजदीकी केंद्र में कर सकें।
संथालिया कोठी मामले की होगी सीआईडी जांच
-झारखंड के डीजीपी ने केस की फाइल सीआईडी को सौंप त्वरित कार्रवाई का दिया निर्देश
देवघर/वरीय संवाददाता। पिछले तीन वर्षों से अपने मकान संथालिया कोठी को प्राप्त करने को लेकर दर-दर को ठोकर खाने के बाद दुलारी देवी को अब न्याय की उम्मीद जगी है। दुलारी देवी के आवेदन पर पुलिस महानिदेशक सही पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय द्वारा ज्ञापांक संख्या 894/एन जी ओ 12/12/2024 के माध्यम अपर पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग रांची को मामले की त्वरित जांच कर पीड़िता को न्याय दिलाने का आदेश दिया है। वही मामले को संज्ञान में लेते हुए सीआईडी ने देवघर जिले के कुंडा थाना प्रभारी को फोन कर आरोपित सुखदेव यादव को लेकर कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
क्या है पूरा मामला : सुखदेव यादव द्वारा गलत कागजात बना कर हड़पे जाने के मामले में परेशान दुलारी देवी के पति दिवाकर सिंह के पत्र के आलोक में राष्ट्रपति भवन से तत्कालीन एसडीपीओ, पवन कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी के खिलाफ परिवाद पत्र दायर कर झारखंड गृह कारा विभाग को पत्र भेजा गया है। जिसके आलोक में गृह कारा विभाग के सचिव ने पुलिस महानिदेशक को पत्र भेज कर दिवाकर सिंह के भूमि, मकान पर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वही प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा कुंडा थाना को मामले की जांच कर मकान खाली कराने का निर्देश दिया गया है। इस बाबत दिवाकर सिंह को पिछले सोमवार को थाना बुलाकर सभी कागजात लिया गया साथ मंगलवार को स्पॉट विजिट किया गया था। वही पीड़ित के पति दिवाकर सिंह डीजीपी कार्यालय रांची जाकर न्याय की गुहार लगाई जिसके आलोक में डीजीपी ने अब तक इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं होते देख मामले को सीआईडी को जांच के लिए सुपुर्द कर दिया।
क्या कहते हैं पीड़िता के पति दिवाकर सिंह : दिवाकर सिंह ने बताया कि वे करनीबाग और हथगढ़ मौजा के संथालिया कोठी के 4741 फीट में दो मंजिला मकान बना करे वो रह रहे थे। कोरोना काल के पूर्व शुकदेव यादव ने नीचे का फ्लोर टोटो शोरूम खोलने के नाम लिया जिसमें कुछ अग्रिम एडवांस दिया। कोरोना काल में श्री सिंह अपने घर जयपुर चले गए। इसी दौरान शुकदेव यादव प्रशासनिक अधिकारी के मिलीभगत से गलत कागजात तैयार कर भूमि का रजिस्ट्री अपने पुत्री के नाम तथा म्यूटेशन भी करा लिया। कोरोना के बाद जब सिंह अपने आवास देवघर पहुंचे तो उन्हें घर में प्रवेश करने पर रोक लगाते हुए कहा गया कि उनका मकान बिक चुका है। तबसे लेकर अब तक वे उपायुक्त, एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ, अवर निबंधक, आयुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस महा निदेशक, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। इतना ही नहीं देवघर, रांची, दिल्ली में जंतर मंतर पर अनशन किया। सभी जगह से न्याय दिलाने की बात कही गई, लेकिन न्याय अब तक नहीं मिल सका है, लेकिन न्याय के आसार दिख रहे हैं।
जिले में 22 दिसंबर को कुल 10 केंद्रों पर होगी परीक्षा : उपायुक्त
- चौकीदारों की सीधी नियुक्ति को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में सोमवार को चौकीदार नियुक्ति संबंधी बैठक का आयोजन समाहरणालय कक्ष में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में चौकीदारों की सीधी नियुक्ति को लेकर आगामी 22 दिसंबर को लिखित परीक्षा होनी है। ऐसे में आयोजन की सभी आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अभ्यर्थियों की सुविधा, परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा, सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन, फिजिकल टेस्ट आयोजन को लेकर आवश्यक सभी व्यस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि किसी प्रकार की असुविधा या अव्यवस्था न हो। बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को चौकीदार नियुक्ति से जुड़ी जानकारी के साथ परीक्षा केंद्रों के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों के चयन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। आगे प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) निर्गत करने एवं उसे आवेदकों को भेजने हेतु संबंधित प्रखंड, अंचल का निर्धारण किया गया है। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा कराना हम सभी की जिम्मेवारी है। ऐसे में परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेंटर ऑब्जर्वर एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएं। आगे उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों में ससमय प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए सभी तैयारी पूर्व में ही पूर्ण कर लेने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि 22 दिसम्बर को जिले के कुल 10 केंद्रों पर चौकीदार के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का सफल आयोजन किया जा सके। साथ ही मेडिकल टीम, पेयजल, चलंत शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके अलावा सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया सम्पन्न कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। आगे बैठक में विचार-विमर्श करते हुए शारीरिक जांच, शारीरिक माप, दौड़ एवं शारीरिक जांच कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। जिले के देवघर अनुमंडल अन्तर्गत आर. मित्रा डिस्ट्रिक सीएम एसओई, (मैन पोस्ट ऑफिस देवघर), आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय, (बजरंगी चौक), सीएम एसओई मातृ मंदिर बालिका विद्यालय (नियर शिवगंगा), गोवर्धन साहित्य हाई स्कूल (पंडित बीएन झा पथ), दिनबंधु मिडिल स्कूल, (बीएलएस रोड) एवं मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत एमएलजी उच्च विद्यालय, (मधुपुर), अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, (मधुपुर), श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय, (मधुपुर) संत जोसेफ उच्च विद्यालय(मधुपुर), न्यू संत जेवियर हाई स्कूल, (मधुपुर) है। इस दौरान उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार, कोषागार पदाधिकारी राकेश कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त ने ननि के कार्यों को लेकर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
- नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत साफ-सफाई की व्यवस्था को और भी बेहतर करने की जरूरत
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में सोमवार को नगर निगम देवघर द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उन्होंने कचड़ा प्रबंधन, साफ-सफाई, वाटर सप्लाई, वाटर कनेक्शन, एमएसडब्ल्यूएम द्वारा किये जा रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी 36 वार्डों में रोजाना के कचड़ा उठाव, साफ-सफाई को लेकर किये जा रहे कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण को लेकर किये जा रहे कार्यों को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि सभी 36 वार्डों में विशेष निगरानी रखें और अतिक्रमण मुक्त निगम क्षेत्र को बनाने की दिशा में कार्य करें। उपायुक्त ने नगर निगम के सभी सफाई कर्मियों को मिल रही सुविधा एवं सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही सफाई कर्मियों को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित करने का निर्देश उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने नगर क्षेत्र अंतर्गत साफ-सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर करते हुए वार्ड वाईज साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने शमसान घाट के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया। साथ ही उपायुक्त ने शमसान घर परिसर स्थित तालाब की साफ-सफाई, पेयजल के अलावा विद्युत व्यवस्था व स्ट्रीट लाइट की सुदृढ़ व्यवस्था करने का निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने साफ-सफाई के साथ थर्मोकॉल व प्लास्टिक के उपयोग को नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने की दिशा में जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, सहायक नगर आयुक्त, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
कृषि उत्पादन बाजार समिति में एफपीओ की बैठक आयोजित
- किसानों का नाम ई नाम से जोड़ने एवं व्यापार को बढ़ावा देने पर दिया गया बल
देवघर/नगर संवाददाता। सोमवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति देवघर में राहुल कुमार पणन सचिव के अध्यक्षता में जिले के एफपीओ के साथ एक बैठक आहूत की गई। जिसमें भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना ई-नाम के बारे में विस्तृत जानकारी संतोष कुमार स्टेट कोडिनेटर रांची द्वारा दी गई। साथ ही किसानों के हितकारी कार्य के लिए ई-नाम से जोड़ने एवं व्यापार का बढ़ावा देने और लेन-देन को पारदर्शी रूप में करने के साथ किसानों के उपज का सही मुल्य सीधे उनके खाते में पहुंचान हेतु विषय पर गहन चर्चा किया गया। एफपीओ द्वारा भी ई-नाम पोर्टल पर कार्य करने अभीरूचि दिखाई गई। साथ ही किसानों को अपने उपज बेचने हेतु कृषि उत्पादन बाजार समिति देवघर में लाने एवं व्यापार करने के लिए किसानों के साथ बैठक कर बाजार समिति में ई-नाम पोर्टल से जाड़ने के लिए कार्य करने की सहमति दिया गया। मौके पर बाजार समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर संजय कुमार सुमन को निर्देश दिया गया की एफपीओ द्वारा दिए गए किसान लिस्ट को इनाम पोर्टल पर अप टू डेट करेंगे।
अलग-अलग सड़क हादसे में पांच लोग घायल
देवघर/संवाददाता। अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुमका जिला के सरैयाहाट थाना इलाके के कोठिया मोड़ के पास अज्ञात चार पहिया वाहन के धक्का मारने से बाइक सवार दादा पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का नाम सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कुरमा गांव निवासी 60 वर्षीय कैलू महतो और 18 वर्षीय मनीष यादव का नाम शामिल है। परिजनों ने बताया कि दोनों बाइक से रविवार कि शाम को एक रिश्तेदार के घर निमंत्रण में गए थे। वहां से वापस लौटने के क्रम में एक अंज्ञात बोलेरो वाहन बाइक में जोरदार धक्का मारकर फरार हो गया। इस घटना में दोनों बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंचे और दोनों को देर रात इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया। रिखिया थाना इलाके में स्थित हटिया से लौट रहे बाइक सवार मोहनपुर थाना क्षेत्र के नगदा निवासी छक्कू बेसरा सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाबत उसके परिजन ने बताया कि वह रिखिया हटिया से घर वापस लौट रहा था। उसी दौरान तेजगति से बाइक चलाते हुए एक चालक ने पीछे से उसके बाइक में धक्का मार दिया और भाग निकला। अन्य सड़क हादसे में देवघर के जमनी निवासी मंटू मांझी और तपोवान निवासी वकील महतो घायल हो गया। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
कृमि होने से छोटे बच्चों में एनिमिया, कुपोषण होने का खतरा : सीएस
- जिले में एक वर्ष से 19 वर्ष आयु तक के 4 लाख 61343 को दवा खिलाने का लक्ष्य
देवघर/संवाददाता। कृमि से एक नहीं बल्कि कई बीमारी होती है। खासकर छोटे बच्चों में एनिमिया, कुपोषण होने का खतरा बना रहता है। सोमवार को कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने यह बातें कहीं। कहा कि खुले में शौच करने की आदत भी बनी हुई है। खासकर यह ग्रामीण इलाके में देखा जा रहा है। शौच से ही इस बीमारी के फैलने का खतरा बना रहता है। हमारा जिला, राज्य और देश कृमि से मुक्त हो, इसको लेकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान हर साल आयोजन किया जाता है। इस अभियान के दौरान एक से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जाएगी। सभी को कृमि से मुक्ति पाने के लिए यह दवा जरूर खाना चाहिए। दवा के खाने से पेट के अंदर कृमि को खत्म किया जा सकता है। कहा कि जब पेट में कृमि नहीं रहेगा तो बच्चे बीमार कैसे पड़ेंगे। बताया कि इस अभियान के दौरान 461949 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें एक साल से पांच साल तक 125966 व छह से 19 साल तक के 345983 बच्चों को दवा खिलाने के लिए चिह्नित किया गया है। वहीं अभियान के दौरान 1977 शिक्षण संस्थानों व 1569 आंगनबाड़ी केंद्रों में दवा खिलाया जाएगा। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक समरेश कुमार सिंह, डीपीसी प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार घायल
देवघर/संवाददाता। जिले के पथरोल थाना क्षेत्र के कुरेबा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। ऑन ड्यूटी चिकित्सक द्वारा इलाज कर वार्ड में भर्ती कर दिया गया। घायल का नाम धोबाना गांव निवासी बाबूलाल हांसदा है। घटना के बाबत घायल ने बताया कि वह कुरेबा गांव से घर लौट रहा था। उसी क्रम में पीछे से अज्ञात बहन ने धक्का मार दिया। जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने उठकर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी स्थानीय पथरौल पुलिस को दे दी गयी है।
स्कूल बस के धक्के से बालक हुआ जख्मी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास एक स्कूल बस के धक्के से 4 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का नाम अनिकेत कुमार है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि घायल अनिकेत सड़क पार कर रहा था। उसी क्रम में एक स्कूल बस से धक्का लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है
केन्द्रीय कारा में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन
देवघर/संवाददाता। केंद्रीय कारा में सोमवार को एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला नोडल पदाधिकारी सह जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डा. मनोज कुमार गुप्ता व कारा अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी की मौजूदगी में केंद्रीय कारा के बंदी, कैदियों व कर्मियों के लिए एक मानसिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मनोचिकित्सक डॉ. राजीव रंजन राज इस दौरान मानसिक रोग (अवसाद, तनाव एवं चिंता ) से निपटने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया कि सक्रिय रहना जितना शरीर के लिए अच्छा है, उतना ही मस्तिष्क के लिए भी जरूरी है। नियमित व्यायाम या गतिविधि आपके मानसिक व भावनात्मक स्वास्थ्य पर बड़ा प्रभाव डालकर तनाव को दूर करने में काफी सहायक सिद्ध हो सकती है। चिंता, तनाव या परेशानी होने पर है तो उसे किसी ऐसे व्यक्ति के साथ साझा करना जो आपकी परवाह करता हो। आपके तंत्रिका तंत्र को शांत करने और तनाव दूर करने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है। इसके विपरीत कभी-कभी दूसरों को सुरक्षित और समर्थित तरीके से सुनना आपको व्यापक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद कर सकता है। यह महत्वपूर्ण है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के विचारों को साझा करने और सुनने में सहज महसूस करें । मौके पर डीपीए रवि चंद्र मुर्मू, पीएसडब्ल्यू मो. शरीफ सहित अन्य मौजूद थे।
दहेज को लेकर पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में केस
देवघर/संवाददाता। देवघर महिला थाना में दहेज को लेकर पत्नी के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला शबनम खातुन पति नवाब अंसारी साकिन ठेंगाडीह थाना पालोजोरी वर्तमान पता साकिन बैजनाथपुर थाना मोहनपुर ने दर्ज कराया है। जिसमें पति नवाब अंसारी, गोतनी साहिबा खातुन, ननद फरीन खातुन, ननदोसी इदरिस अंसारी सभी साकिन ठेंगाडीह थाना पालोजोरी निवासी को आरोपी बनाया है। महिला थाना पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।