हिरणपुर/संवाददाता। झारखंड राज्य कृषि ऋण माफी योजना के तहत कृषकों का ऋण माफ किया जाना है। इसको लेकर संबंधित कृषकों को केवाईसी कराना आवश्यक है। जिला कृषि कार्यालय की ओर से संबंधित केसीसी ऋणधारकों को नोटिस दिया है कि जिन्होंने केवाईसी नहीं कराया है वे करा लें। रामनाथपुर, सांवलापुर, केंदुआ, घाघरजानी, दलदली, मोहनपुर, रामाकुडा, धनबाद, मनीडांगा, दलदली, विपदपुर आदि जगहों के कृषकों के नाम शामिल हैं। इसे लेकर 11 से 13 जून तक प्रखंड कार्यालय में शिविर आयोजित की गई। शिविर में संबंधित कृषकों की केवाईसी की जाएगी। केवाईसी नहीं किये जाने पर बकाया राशि की वसूली की जाएगी।