शिलान्यास कर कहा समुचित विकास ही हमारा लक्ष्य
मधुपुर/संवाददाता। बुधवार को गोड्डा लोकसभा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों की लागत से बनने वाली चार सड़कों का शिलान्यास किया। सांसद ने तिलैया मोड़ से पहाड़पुर रोड सात किलोमीटर और बुढ़ई से नारायणपुर 13 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास समारोह पूर्वक किया। मौके पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कोई भी आदमी विकास से अछूता नहीं रहे। आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 4 सड़कों का शिलान्यास किया। इन सड़कों की कुल लंबाई 33 किलोमीटर है जो कुल 32 करोड़ की लागत से एक वर्ष में बनकर तैयार होगी। गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में कुल 50 ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य 450 करोड़ की लागत से कराया जाएगा। सिर्फ गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में यह विकास होना है।आजादी के 75 साल बाद इतनी तेजी से विकास किसी सरकार ने नहीं किया। सांसद ने अपनी सुरक्षा के बाबत कहा कि मुझे सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं, जनता ही मेरी सुरक्षा करती है। क्षेत्र की साढ़े छह लाख जनता ने मुझे वोट देकर जिताया है। हमारी लड़ाई सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ है इसलिए ऐसा लगता है कि सरकार मेरी हत्या करा सकती है। मौके पर पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, गंगा नारायण सिंह, मंडल अध्यक्ष मनोहर चौधरी, जिला परिषद सदस्य सोनी सोरेन, सुबल चौधरी, सुधीर बरनवाल, सीताराम यादव,अंकुश बर्णवाल, सुभाष शर्मा, माया पाण्डेय, महेंद्र दास, शशिकांत हांसदा, विकाश दास, जय प्रकाश सिंह, नंदकिशोर पाण्डेय, राजेंद्र यादव, रुद्र नारायण शाही, संदीप चौधरी, लालदेव हांसदा, हीरा सिंह, मुकेश पाठक, हरि किशोर सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
देवीपुर प्रखंड क्षेत्र का हो रहा है समुचित विकास : निशिकांत
- सांसद ने किया शिलान्यास, 34 करोड़ की लागत से चार सड़कों का होगा निर्माण
देवीपुर/संवाददाता। गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने देवघर विधायक नारायण दास की उपस्थिति में प्रखंड क्षेत्र के झुमरबाद पंचायत के मनियारपुर मोड़ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बाघापाथर से भाया धोबाना, बंदरबासा सड़क का शिलान्यास किया। साथ ही दुर्गा मंदिर के समीप आम का पौधरोपण किया। वहीं इसी योजना से मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आजाद चौक से कारीकादो, बुढ़ई से नारायणपुर, तिलैया से पहाड़पुर रोड का शिलान्यास किया। बता दें कि कुल 34 करोड़ की लागत पर सभी चार सड़कों का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत कराया जायेगा। वहीं मुखिया संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष सह भाजपा नेता बबलू कुमार पासवान ने जीतपुर बाघमारी, बिरनियां रोहिणी पथ का निर्माण कराने की मांग सांसद से की। जहां सांसद ने इस पथ को पीडब्ल्यूडी विभाग में हस्तांतरित कर निर्माण कराने का भरोसा दिया। साथ ही सांसद ने कहा कि एम्स के साथ देवीपुर की सड़कों का विकास हो रहा है। सड़क बन जाने से आम गरीब लोगों को काफी सुविधाएं मिलने लगेंगी। वहीं देवीपुर निकट भविष्य में विकसित क्षेत्र में परिणत हो जायेगा। मौके पर जिप सदस्य प्रतिनिधि मुकेश यादव, राजेन्द्र झा उन्मुक्त, विधायक प्रतिनिधि मनीष कुमार, मुखिया महाबीर मंडल, मनोज ठाकुर, भाजपा नेता कमलेश यादव, विश्वजीत बरनवाल, दीपक सिंह विकास यादव, अनिल यादव, मुकेश पाठक, तारकेश्वर यादव, कमॅन यादव, कालेश्वर यादव, रजनीश पांडेय, विजय मंडल, सचिन तिवारी, सुरेश मंडल, गंगा मंडल, नवीन सिंह, बबलू पासवान, पिंटू तिवारी, किशोर सिंह, बबलू सिंह, निमॅल मिश्रा, अमृत मिश्रा, गंगा नारायण सिंह, संजय यादव आदि के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
पॉलिथीन के विरुद्ध नगर प्रबंधक के नेतृत्व में छापेमारी
-30 किलो पॉलिथीन बैग जब्त
मधुपुर/संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार की निर्देशों के आलोक में प्रशासक नगर परिषद सह अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल के निर्देश पर नगर परिषद की टीम नगर प्रबंधक विश्वनाथ भगत के नेतृत्व में शांति निकेतन मार्केट, हटिया रोड, गांधी चौक, स्टेशन रोड में सरकार द्वारा वैन किए गए सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया गया। दुकान और प्रतिष्ठानों में जाकर जांच अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 30 किलो प्लास्टिक जब्त की गई साथ ही लगभग पांच हजार रुपया जुर्माना वसूला गया। नगर प्रबंधक द्वारा मार्केट के सभी दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की सख्त हिदायत दी और कठोर कार्रवाई करने की बात कही। टीम में नगर प्रबंधक मृणाल कुमार, अजय कुमार, मेराज रब्बानी, मंसूर आलम, नंद कुमार पासवान, भूपेंद्र भगत, राजेश झा, मिथुन प्रसाद रवानी, औरंगजेब अंसारी, संजय कुमार, सदानंद राउत, मनीष आदि शामिल थे।