चकाई। संवाददाता। बिहार मिलेट मिशन योजना के तहत चकाई प्रखंड में बड़े पैमाने पर मोटे अनाज में शुमार मड़ुवा की खेती जल्द शुरू की जाएगी। प्रखंड स्तर पर अब तक 200 एकड़ भूमि पर मड़ुवा की खेती करने का लक्ष्य बनाया गया है, जिसे कलस्तर के माध्यम से की जानी है। वहीं किसानों का समूह बनाकर कलस्टर का निर्माण होना है। खरीफ सीजन में इसकी खेती करने के लिए जिला कृषि विभाग की ओर से कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। ये जानकारी आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिमन्यु कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्यवक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं किसान सलाहकार को कलस्टर का चयन करने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें गांव में जाकर इच्छुक किसानों को जो मड़ुवा अनाज की खेती करना चाहते हैं वैसे किसानों को चिन्हित कर कलस्टर में शमिल करने को कहा गया है। उन्होंने आगे बताया कि मड़ुवा की खेती कम पानी में भी अच्छी हो सकती है। जहां सिंचाई की उपलब्धता कम है, वहां भी यह फसल अच्छा उत्पादन दे सकता है। चकाई प्रखंड इसके उत्पादन के लिए मुफीद स्थान है। वहीं इस तरह के मोटे अनाज की कीमत धान एवं गेहूं जैसे फसलों से दुगुना मिल जाता है। इसके लिए प्रखंड के 6 पंचायतों को चिन्हित कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवशंकर सिंह को इस पर काम शुरू करने का निर्देश भी दिया गया है। इस तरह के मोटे अनाज बहुत गुणकारी होते हैं। इसमें केल्सियम, आयरन, जिंक की मात्रा अधिक पायी जाती है, जिससे यह अनाज डायबिटीज, रक्तचाप जैसे बिमारियों में बहुत उपयोगी साबित होता है। वहीं पूर्व में इस प्रखंड में मड़ुवा, गोनली, साठी, कोदो जैसे मोटे अनाजों की बड़े पैमाने पर खेती हुआ करती थी तथा इसके उत्पादन से आर्थिक रूप से किसान लाभान्वित भी होते थे। वैसे भी कम बारिश होने के कारण मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा देने का निर्णय कृषि विभाग की ओर से लिया गया है।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस शाखा का हुआ द्विवार्षिक अधिवेशन सह चुनाव
देवाशीष बने अध्यक्ष, संजय को सचिव की जिम्मेवारी
झाझा। संवाददाता। सोमवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस दानापुर के केन्द्रीय पदाधिकारियों द्वारा शाखा झाझा में द्विवार्षिक अधिवेशन सह चुनाव किया गया, जिसमें मुख्य रूप से जोनल अध्यक्ष बीपी सिंह, महामंत्री पीएस चतुर्वेदी, संयुक्त महासचिव यू एस सिन्हा, सहायक महासचिव चंद्रेश्वर राय, जोनल उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, दानापुर अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, सचिव सुनील कुमार पटना अध्यक्ष जंगबहादुर यादव, किशोर सिंह उपस्थित हुए। अधिवेशन में जोनल अध्यक्ष ने रेलवे कर्मियों के हित के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आज भी रेलवे में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू नही किया गया, जिसकी मांग हमलोग लंबे समय से कर रहे हैं लेकिन आज तक केंद्र से इसका कोई जबाब नही दिया जाता है। सत्ता में रहने वाले यूनियन सिर्फ बातों को ही बनाने में लगे हुए हैं लेकिन संगठन हित में कोई कार्य नही कर पाते हैं। आज रेलकर्मी को सही रूप से रेलवे आवास नही मिल पाता है, न ही कोई अन्य सुविधा। झाझा में एकमात्र रेलवे पॉली क्लिीनिक है जहां से अगर कोई रेलकर्मी को बेहतर सुविधा चाहिए तो उन्हें निजी अस्पताल की ओर रूख करना पड़ता है। शाखा में मौजूद यूनियन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शाखा के सफल संचालन को कमेटी गठन की गई जिसमें अध्यक्ष के रूप में देवाशीष निचिकेत, सचिव संजय कुमार, कार्यकारिणी अध्यक्ष उत्तम कुमार, संयुक्त सचिव वीरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष सूरज कुमार स्वांसी, संयुक्त सचिव अनुज कुमार, उपाध्यक्ष अमित केसरी, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, सुनील तांती, सुरेंद्र कुमार, सहायक सचिव राकेश कुमार, रंजीत कुमार, संचित कुमार, ब्रह्म मंडल, संतोष विश्वकर्मा, संगठन सचिव प्रमोद कुमार, मंटू कुमार, कमल कांत, ध्रुव कुमार को मनोनित किया गया। महामंत्री ने कहा कि आज रेलवे में बहाली बंद है और जो भी रेलकर्मी है, उसमें अधिकांशत: लोग सेवानिवृत होने वाले है। आज रेलवे के कई कार्यो को निजीकरण कर दिया गया है। इसके अलावे अन्य आए पदाधिकारी ने कहा कि हमारा संगठन लगातार रेलकर्मी के हित में कार्य करते रहेगा और आगे भी करेगा। दूसरे यूनियन के लोग बहला फुसलाकर रेलकर्मी को अपनी ओर कर लिया था लेकिन फिर से वैसे रेलकर्मी हमारे संगठन से जुड़ रहे हैं क्योंकि उनसभी रेलकर्मियों को पूर्ण विश्वास है कि रेलकर्मी के हित में अगर कोई संगठन कार्य कर सकता है तो वह ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस संगठन है।
डीएसएम कॉलेज में 11 सूत्री मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
झाझा। संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई झाझा के कार्यकर्ताओं ने मुंगेर विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई डीएसएम कॉलेज झाझा में 11 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। मौके पर दक्षिण बिहार के एसएफडी सहसंयोजक सूरज बरनवाल व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूपेश भारती ने सम्मिलित रूप से कहा कि झाझा सहित आसपास के 30 किलोमीटर क्षेत्र के एकमात्र सरकारी डिग्री कॉलेज डीएसएम कॉलेज झाझा है, जिसमें लगभग गरीब तबके के छात्र पढ़ने के लिए आते हैं महाविद्यालय की स्थिति काफी जर्जर है। विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही छात्रहित व राष्ट्रहित में कार्य करते आ रही है। महाविद्यालय हमारी सबसे छोटी इकाई है, छात्रों को कोई समस्या ना हो, इसको लेकर हमलोग विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनसे जुड़े रहते हैं तथा 24 घंटा 365 दिन विद्यार्थियों के बीच कार्य करते हैं। मौके पर नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति तथा कॉलेज मंत्री राजेश यदुवंशी ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है, उन्होंने समस्या गिनाते हुए कहा कि परिसर की समुचित साफ सफाई कराई जाए, विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 फीसदी अक्षरश: पालन हो, दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सर्वजीत पाल का इस महाविद्यालय में नियमित रूप से स्थानांतरण हो, प्रयोग कक्षा को व्यवस्थित की जाए, सभी कक्षाओं में ब्लैक बोर्ड की व्यवस्था की जाए, गर्ल्स कॉमन रूम को व्यवस्थित की जाए, कंप्यूटर की पढ़ाई प्रारंभ की जाए, बीकॉम की पढ़ाई प्रारंभ कराई जाए, महाविद्यालय में आधारभूत संरचना की कमी कक्षाओं का निर्माण कराया जाए, शौचालय की साफ सफाई तथा व्यवस्थित कराई जाए, महाविद्यालय में मुक्त वाई-फाई की व्यवस्था कराई जाए। मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर राकेश पासवान ने आश्वासन दिया कि मांग पत्र पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर नगर सहमंत्री नीरज कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य नीतीश केसरी, नगर कार्यालय मंत्री विशाल पासवान आदि उपस्थित रहे।
सीबीएससी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में विनोबा भावे पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का रहा बेहतरीन प्रदर्शन
गिद्धौर। संवाददाता। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विनोबा भावे पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर एक बार फिर विद्यालय का नाम रौशन किया है। इससे बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों में भी हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है। सीबीएसई द्वारा जारी दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के परिणाम के घोषित होने के बाद विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र आतिफ रजा ने 95.10 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड में पहला स्थान पाया। वहीं वर्ग बारहवीं की छात्रा पल्लवी कुमारी ने 94.4 अंक लाकर पहले स्थान पर रहीं।
वर्ग दशम की छात्रा पल्लवी कुमारी ने भी 90 प्रतिशत ,मो अमन 89 प्रतिशत, प्रिंस 87 तथा लकी एवं अमन ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यालय के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय निदेशक विश्वास कुमार ने सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस परिणाम का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत तथा शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन को जाता है।
विद्यालय के प्राचार्य अभय कुमार पांडेय ने कहा कि विद्यालय छात्र के लिए कड़ी मेहनत कर परिणाम की चिंता किए बगैर योजनाबद्ध तरीके से नियमित शिक्षा पर प्रतिबद्ध होकर बेहतर परिणाम के साथ सफल हुए हैं।
मौके पर शिक्षक जीवन कुमार सिंह, शशिकांत शर्मा, बबिता सिंह, कर्नल कुमार, अविनाश सिंह, स्वीटी कुमारी, पिंकी सिंह, अमित सिंह बघेल, पुष्पम कुमारी, संजीव तिवारी, प्रिंस कुमार, उत्तम कुमार, भानु कुमार, स्वागत सिंह सहित विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके शिक्षा के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य की कामना की।
91 प्रतिशत अंक लाकर प्रिया बनी प्रखंड टॉपर, परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशियां मनायी
चकाई। संवाददाता। बड्स पैराडाइज स्कूल चकाई के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा में फिर से एक बार परचम लहराया है। विद्यालय की छात्रा प्रिया चौधरी ने 91 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रखंड टॉपर बनी है। प्रिया चौधरी चकाई प्रखंड अंतर्गत बैजा गांव निवासी सह शिक्षक मनोज चौधरी की पुत्री है। प्रिया शुरुआती से मेधावी रही है और अपने वर्ग में हमेशा अव्वल आया है। वही उसकी इस सफलता से माता-पिता में खुशी का माहौल है। इस सफलता पर हर्ष जाहिर करते हुए विद्यालय के निदेशक समीर दुबे ने बताया कि बच्चों की बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व आत्मविश्वास फूंकने के लिए विद्यालय प्रबंधन संकल्पित है। बच्चे आने वाले शैक्षणिक सत्र में भी उम्दा प्रदर्शन करें इसके लिए पूरा प्रबंधन प्रतिबद्ध है। वहीं प्रिया ने बताया कि वह अपनी बड़ी बहन से प्रेरणा लेकर उसकी नक्शे कदम पर चलते हुए डॉक्टर बनना चाहती है। वहीं प्रिया ने इसका श्रेय अपने स्कूल के शिक्षक, माता-पिता, बहन एवं सहित परिवारवालों को दिया है। वहीं प्रिया के परिजनों ने इस मौके पर मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।
बालू लदा ट्रेक्टर जब्त
चकाई। संवाददाता। प्रखंड के बीचकोड़बा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेला मोड़ के पास से बीते रात्रि को अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया। इस बारे में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक ट्रेक्टर पर पतरो नदी से अवैध तरीके से बालू उत्खनन कर बेला-बसबुट्टी की ओर ले जाया जा रहा है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेला मोड़ के पास ट्रेक्टर को जब्त कर लिया। वहीं पुलिस को आते देख एवं अंधेरा का फायदा उठाते हुए चालक एवं मजदूर मौके से भाग निकला।
आपसी रंजिश का शिकार हुआ 30 वर्षीय युवक, फंदे से लटका मिला शव
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी मृतक के शव की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका जाहिर की
सोनो। संवाददाता। बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलने के पश्चात में मौके पर पहुंची पुलिस टीम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना सोमवार पूर्वाह्न की बताई जा रही, जिसमें नैयाडीह पंचायत के बरियारपुर निवासी बलदेव यादव का 30 वर्षीय पुत्र मनोज यादव का शव चिरहाघाट के बबूल के पेड़ पर लटका मिला। घटना की सूचना परिजनों को मिलने के पश्चात पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल छा गया। परिजनों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा की कुछ घंटे पहले लापता हुआ पुत्र अब इस दुनिया में नहीं रहा। घटनास्थल पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और परिजनों ने बताया कि मनोज कुमार यादव रविवार संध्या 4:00 बजे से ही लापता था, जिसकी काफी खोजबीन करने के पश्चात भी बरामदगी नहीं हो पाई। सोमवार की सुबह किसी अन्य व्यक्ति ने पिता को पुत्र के बरामदगी की सूचना दी। मौके पर पहुंचे पिता ने अपने पुत्र को मृत अवस्था में पाया। पिता के दिए गए बयान के आधार पर पुत्र की हत्या आपसी रंजिश के कारण की गई है। दूसरी ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी मृतक के शव की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका जाहिर की।
उप मुखिया के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने किया अविश्वास प्रस्ताव
बीडीओ ने बंद कमरे में करा दी चुनाव
सोनो। संवाददाता। बिहार पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायतों में विभिन्न पदों पर कार्यरत सदस्यों के खिलाफ जब संबंधित पंचायत से ही आवाज उठनी लगे, तब लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई से ना सिर्फ जनता को निराशा हाथ लगती बल्कि इसके निर्माणकर्ता के समक्ष भी विकट समस्याएं आन पड़ती है। संबंधित मामला केशोफरका पंचायत से जुड़ा है जहां उप मुखिया के कार्यों से परेशान वार्ड सदस्यों ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया। जिलाधिकारी को दिये आवेदन में वार्ड नंबर 9 से कबूतरी देवी, 10 से अनीता देवी, 9 से टुकन मिस्त्री और वार्ड 2 से यशोदा देवी ने बताया कि उप मुखिया के वर्तमान कार्यशैली से ना हम वार्ड सदस्यों को परेशानी हो रही बल्कि आम जनता को भी नित्य नई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
सोमवार को पंचायत के बिजैया गांव में एक बंद कमरे में प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन ने उप मुखिया का चुनाव करवा दी, जिसे 8 वार्ड सदस्य ने नाराजगी व्यक्ति की और जिलाधिकारी से फिर से चुनाव कराने की मांग की। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकरी से बात करने की कोशिश किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं किए।