-स्वीप कोषांग ने रंगोली, चित्रांकन और स्लोगन लेखन का किया आयोजन
-सामान्य व व्यय प्रेक्षक ने कार्यक्रम में लिया भाग
साहिबगंज/संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर ओझा टोली घाट में सोमवार को स्वीप कोषांग की ओर से स्वच्छ गंगा उत्सव मनाया गया। इस दौरान रंगोली, चित्रांकन एवं स्लोगन लेखन का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के विभिन्न स्कूलों, राजमहल मॉडल कॉलेज के युवा कलाकारों ने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चुनाव आयोग से प्रतिनियुक्त बरहेट के सामान्य प्रेक्षक मजीद खलील अहमद डाबू व व्यय प्रेक्षक आनंदी दीक्षित ने सभी बाल एवं युवा कलाकारों के कला की प्रशंसा की। साथ ही छात्र-छात्राओं से अपने माता-पिता व परिवार के सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। सामान्य प्रेक्षक ने गंगा किनारे डॉल्फिन एवं गंगा के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। उन्होंने गंगा घाट को स्वच्छ रखने, प्लास्टिक, पॉलिथिन, थर्मोकोल मुक्त करने, डस्टबिन के इस्तेमाल पर अपने विचार रखे। सामान्य प्रेक्षक ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई। स्वच्छ, निर्भीक एवं निष्पक्ष नैतिक मतदान के लिए सभी को प्रेरित किया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, डॉ. रणजीत कुमार सिंह, कलाकार अमृत प्रकाश, स्वीप कोषांग के सभी कर्मी उपस्थित थे।
ईवीएम का विधानसभा क्षेत्रवार द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी
-प्रेक्षकों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जतायी संतुष्टि
साहिबगंज/संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग से प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षकों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम का विधानसभा क्षेत्रवार रेंडमाइजेशन किया गया। 01-राजमहल के सामान्य प्रेक्षक सीआर प्रसन्ना, 02-बोरियो के सामान्य प्रेक्षक गौतम सिंह, 03-बरहेट के सामान्य प्रेक्षक मजीद खलील अहमद डाबू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के समक्ष समाहरणालय सभागार में द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी हुई। राजनीतिक दलों की सहमति पर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के रेंडमाइजेशन की सूची तैयार की गई। जि़ला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती ने बताया कि इस प्रक्रिया से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम मशीनों का बूथवार चिन्हितिकरण कर लिया गया है। इससे पूर्व भी ईवीएम का रेंडमाइजेशन सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में मतदान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाया जा रहा है ताकि राजनीतिक दलों को ईवीएम मशीनों को लेकर किसी प्रकार का कोई संदेह न रहे। रेंडमाइजेशन के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के किसी भी पोलिंग बूथ का नंबर बताकर प्रक्रिया की पारदर्शिता प्रमाणित की गई। सभी विधानसभा के प्रेक्षकों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन के द्वितीय रेंडमाइजेशन की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर 01-राजमहल विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार, 02-बोरियो निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार, 03-बरहेट निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी एवं अन्य उपस्थित थे।
विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
साहिबगंज/संवाददाता। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष अखिल कुमार के मार्गदर्शन में प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों, जरूरतमंदों, दिव्यांगों को विधिक सहायता की जानकारी प्रदान की गई। प्राधिकार सचिव ने भारतीय संविधान की जानकारी देते हुए पीएलवी को लोगों को जागरूक कर उनके अधिकार को दिलाने का निर्देश दिया। कहा कि गरीबों को राशन कार्ड, जॉब कार्ड बनवाने व वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन दिलाने में मदद करें। इस दौरान बंदियों के अधिकारों, लीगल एड क्लीनिक, प्राधिकार के कार्यालय और नालसा के पोर्टल व नालसा टोल फ्री नम्बर 15,100 पर फोन कर भी विधिक सहायता लेने की जानकारी दी गई।
18 नवंबर की शाम पांच बजे से 20 नवंबर तक ड्राई डे
-देसी व विदेशी शराब के वितरण व परिवेषण पर रोक
-डीईओ सह डीसी ने जारी किया आदेश
साहिबगंज/संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण कराने को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती ने आदेश जारी कर 18 नवंबर की शाम 05 बजे से 20 नवंबर तक ड्राई डे घोषित किया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 (ग) में निहित आदेश आलोक में उत्पाद अधिनियम की धारा 26 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला भर में 18 नवंबर की संध्या 05 बजे से 20 नवंबर की मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित करते हुए देसी व विदेशी शराब के वितरण व परिवेषण पर रोक लगाते हुए सभी शराब दुकानों, रेस्तरां, बार व अन्य संबंधित प्रतिष्ठान को बंद रखने का आदेश दिया है। उक्त अवधि में जिला के किसी भी होटल, भोजनालय, पाकशाला, मधुशाला अथवा किसी दुकान या निजी अथवा सार्वजनिक स्थान में कोई भी स्प्रिट युक्त लिक्विड या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति का मादक पादार्थ ना तो विक्रय किया जाएगा और ना ही वितरित किया जाएगा। उक्त अवधि में संबंधित लाइसेंसी फर्म या व्यक्ति के मादक पदार्थ के भंडारण की सीमा में भी उत्पाद नियमों के अधीन कटौती की जाएगी। आदेश की अवहेलना के दोषी को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135(ग) एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत दंडित करने की कार्रवाई की जाएगी।
वोटरों के स्वागत में सजधज कर तैयार है सुविधा केंद्र
-प्रथम चरण के विस चुनाव के लिए आज से होगा पोस्टल बैलेट से मतदान
साहिबगंज/संवाददाता। विधानसभा आम चुनाव-2024 के अंतर्गत प्रथम चरण में 15 जिला के 43 विधानसभा क्षेत्र के लिए मंगलवार से पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान शुरू होगा। साहिबगंज जिला में निर्वाचन कार्य में लगे दूसरे जिला के कर्मचारी 05 से 09 नवंबर तक पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। साहिबगंज जिला में ऐसे मतदाताओं के लिए 09 सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। जहां अलग-अलग जिलों के कर्मचारी सुबह 07 बजे से शाम 5 बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। इन सेंटरों पर मतदान कर्मी, मतदान दल के कर्मचारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, वीडियोग्राफर, वेब कास्टिंग कर्मचारी, सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मचारी, वाहन चालक, सफाई कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वोटरों के स्वागत के लिए सुविधा केंद्र सजधज कर तैयार हैं।
कहां-कौन करेंगे वोट
समाहरणालय परिसर उत्तरी भाग-तमाड़, रांची, हटिया, कांके, मांडर के वोटर
समाहरणालय परिसर दक्षिणी भाग-रामगढ़, सरायकेला, खरसांवा, बड़कागांव, ईचागढ़ के वोटर
पुलिस लाइन पूर्वी भाग-पलामू के पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद के वोटर
पुलिस लाइन पश्चिमी भाग- पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा, मंझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर के वोटर
मनोरंजन भवन, कमांडेंट ऑफिस, जैप-09 अवस्थित भवन-गढ़वा, लातेहार, भवनाथपुर, मनिका, लोहरदगा के वोटर
जिला पंचायत कार्यालय-सिमडेगा, कोलेबीरा, सिमरिया, चतरा के वोटर
सिद्धू-कान्हू सभागार परिसर उत्तरी भाग-पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी के वोटर
सिद्धू-कान्हू सभागार परिसर दक्षिणी भाग-खुंटी, गुमला, तोरपा, सिसई, विशुनपुर के वोटर
विकास भवन-हजारीबाग, कोडरमा, बरकट्टा, बरही के वोटर
घर से जेवरात और नकदी की हुई चोरी
साहिबगंज/संवाददाता। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबी झरना में रविवार की रात चोरों ने एक घर में चोरी कर ली। पीड़ित मकान मालिक दीपक गुप्ता ने थाना में आवेदन देकर बताया कि रविवार की रात 07 बजे पूरे परिवार के साथ विसर्जन जुलूस देखने फाटक पर गए थे। रात 9:30 बजे जब वापस आया तो देखा कि घर के गेट का ताला टूटा हुआ है। कमरे में गोदरेज का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने गोदरेज का लॉकर तोड़ कर पत्नी के सोने का 10 ग्राम का झुमका, 5 ग्राम सोने की अंगूठी, 10 ग्राम सोने का मंगल सूत्र, 15 ग्राम सोने का चेन, 7 भर चांदी का पायल सहित लगभग 3 लाख, 60 हजार रुपये के जेवरात व 25 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली। पीड़ित ने उचित कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है।
उम्मीदवारों ने तेज किया जनसम्पर्क अभियान
फोटो : पांच, छह, कृपया दोनों फोटो लगा दीजिये
राजमहल/संवाददाता। जिले के राजमहल, बोरियो व बरहेट विस के लिए उम्मीदवारों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को राजमहल विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार अनंत ओझा व झामुमो के एमटी राजा, निर्दलीय सुनील यादव सहित कई अन्य उम्मीदवारों ने कई पंचायतों में जनसंपर्क करते हुए नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस दौरान उम्मीदवारों के साथ उनके पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।
चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व छठ आज से शुरू
पंच टीम। साहिबगंज। लोक आस्था, नेम निष्ठा व सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा आज से नहाय खाय व कद्दू भात के साथ शुरू हो रहा है। छठ वर्ती मंगलवार को स्थानीय गंगा घाट में स्नान करके कद्दू भात का प्रसाद बनाकर उसे पूरे परिवार के साथ ग्रहण करेंगी। जिले भर के गंगा तटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। इधर राजमहल में नगर प्रशासक स्मिता किरण ने स्थानीय छठ घाटों में साफ-सफाई एवं घाट समतलीकरण की व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं डीसी हेमंत सती ने अपर समाहर्ता को सभी छठ घाटों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से आपदा मित्रों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है।
टोटो पलटने से दंपति घायल
राजमहल। संवाददाता। गंगा स्नान कर टोटो में सवार होकर घर वापस जाने के क्रम में टोटो पलटने से सोमवार को बोरियो निवासी रामधन शील (34) व उसकी पत्नी प्रतिमा देवी (30) घायल हो गए। परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रामधन शील के हाथ की हड्डी टूट जाने और प्रतिमा देवी को गंभीर चोट लगने के चलते दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
करंट लगने से लड़की जख्मी
राजमहल। संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत मनसिंघा गांव में सोमवार को जुबेर शेख की पुत्री सुल्तान खातून (14) घर में कार्य करने के दौरान विद्युत तार के संपर्क में आकर जख्मी हो गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सक उसके इलाज में लगे थे।
डीटीओ ने ईंट लदा ट्रक किया जब्त
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के तीनमुहानी चौक पर अहले सुबह डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने छापेमारी कर ईंट लोड ट्रक जब्त किया। ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 59डी 0124 बंगाल से ईंट लेकर बोरियो आ रहा था। कागजात में कमी होने पर डीटीओ ने ट्रक को जब्त करते हुए बोरियो थाना के सुपुर्द कर दिया।
भाजपा कार्यालय का उद्घाटन
बोरियो। संवाददाता। विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने सोमवार को चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार प्रसार के लिए चर्चा की। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, मनोज तांती, मनोज साह, भुनेश्वर तुरी, मनीष ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।
सड़क दुर्घटना में दो गंभीर
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के बोरियो-बोआरीजोर मुख्य पथ के शामपुर रंगा के समीप सड़क दुर्घटना में गोड्डा, बोआरीजोर थाना क्षेत्र के जामुझरना निवासी जाकिर अंसारी (45) एवं टंकेश्वर ठाकुर (48) बाइक से अपने घर लौटने के दौरान शामपुर रंगा के समीप ट्रैक्टर से टकरा गए। थाना के एएसआई विराम मरांडी ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सालखु चंद्र हांसदा ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक दोनों घायलों का इलाज चल रहा था।