सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व की भावना के साथ शिविर का आयोजन
चंद्रमंडी। संवाददाता। प्रखंड के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे बेंदरा इलाके में शुक्रवार को 16वीं वाहिनी एसएसबी जमुई के कमांडेट अनिल कुमार पठानिया के निर्देशानुसार बी कंपनी सिमुलतला के कार्यक्षेत्र चन्द्रमंडी थाना अंतर्गत बेंद्रा सामुदायिक भवन परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। सेवा, सुरक्षा एवं बंधुत्व की भावना के साथ आयोजित इस शिविर का शुभारंभ एसएसबी के वरीय अधिकारियों ने किया। शिविर में एसएसबी के कुशल चिकित्सक डा मनीष कुमार खंडेलवाल एवं उनकी स्वास्थ्य टीम ने सैकड़ो लोगों का उपचार किया एवं उन्हें मुफ्त दवाईयां दी। कंपनी कमांडर जितेन्द्र कुमार एवं उनके जवान कार्यक्रम में काफी जोश और जूनून से लगे दिखे। जवानों ने खुद वृद्ध लोगों को शिविर में सहारा देकर लाया और उन्हें उपचार कराकर घर तक पहंुचाते दिखे। डा. खंडेलवाल ने लोगों को ठण्ड के मौसम के समय होने वाली बीमारी एवं परहेज से रहने के लिए बताया। डा खंडेलवाल ने कहा कि एसएसबी ऐसे नेक कार्य हमेशा करते रहती है, जिससे ग्रामीणों को काफी राहत पहुंचता है।
दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण सेमेस्टर वन की परीक्षा आयोजित
चकाई। संवाददाता। पीपीवाई कॉलेज चकाई में दूसरे दिन शुक्रवार को भी सेमेस्टर वन की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त ली गई। जानकारी देते हुए केंद्रधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ. रविशंकर यादव ने बताया कि सेमेस्टर वन की परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण आयोजित हुई जिसमें प्रथम पाली में 589 परीक्षार्थियों में से 580 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 9 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 893 परीक्षार्थियों में से 877 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया एवं 16 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। वहीं परीक्षा के सफल संचालन में परीक्षा नियंत्रक प्रो. चंद्रशेखर पंडित, प्रो.रामनारायण यादव, विनोद कुमार, प्रो. शरदेंन्दु शेखर, बसंती कुमारी, पिंकी कुमारी, लाडली राज, राजीव कुमार, रमेश कुमार, रघुवंश राय, श्यामनंदन यादव, राजेंद्र यादव आदि मौजूद थे।
विकास टाइगर ने जीता एमपीएल सीजन 4 का फाइनल मुकाबला
चंद्रमंडी। संवाददाता। मां मनसा क्रिकेट क्लब चोरकट्टा की ओर से आयोजित एमपीएल सीजन 4 का फाइनल मुकाबला एचआरबी 11 एवं विकास टाइगर के बीच खेला गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के तर्ज पर आयोजित इस खेल में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए विकास टाइगर की टीम ने 14 ओवर में 161 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचआरबी 11 की टीम 12 ओवर में 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और विकास टाइगर ने 68 रनों से फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। अंपायर की भूमिका जगदेव पासवान और सागर पासवान ने निभाई जबकि स्कोरिंग राजकुमार रजक और कमेंट्री गौतम सिंह ने की। आयोजन समिति के विजय पासवान, सनोज पासवान, सूरज पासवान, बिट्टू पासवान ने बताया कि फाइनल में बेहतरीन खेल दिखाने के लिए विकास टाइगर के अरविंद कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जबकि पूरे प्रतियोगिता में बेहतर खेल दिखाने के लिए बिट्टू कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि सीएस फाउंडेशन प्रमुख चंदन सिंह ने ट्राफी देकर सम्मानित किया और सभी खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि चकाई में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। इस अवसर पर अभय पासवान, हर्ष नारायण सिंह, बिंदेश्वरी पासवान, राजू राम सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
जमुई में शिविर लगाकर दिव्यांगजनों का बनाया जाएगा यूडीआईडी: डीएम
सदर अस्पताल में 20, 21 व 23 जनवरी को मेडिकल बोर्ड करेगा दिव्यांगता का मूल्यांकन
जमुई। संवाददाता। जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने बताया कि जमुई सदर अस्पताल में 20, 21 और 23 जनवरी को एक विशेष कैंप लगाकर दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र बनाया जाएगा। सुपात्र जनों को विशिष्ट पहचान पत्र बनवाने के लिए पहचान पत्र या आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, दिव्यांगता का प्रमाण पत्र और एक फोटो साथ लेकर आना होगा। पहले दिव्यांगता का प्रमाण पत्र ऑफलाइन मिलता था। लेकिन अब उसे यूडीआइडी कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा मुहैया कराई गई है। केंद्र सरकार की पहल पर दिव्यांगों का अब विशिष्ट पहचान पत्र बनेगा। अब दिव्यांगों को लंबे-चौड़े दस्तावेज साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। आधार कार्ड के साइज की इस आइडी कार्ड के बार कोड में दिव्यांग से जुड़ी सारी जानकारी सुरक्षित रहेगी, जो बस एक क्लिक से जानी जा सकेगी। यूडीआईडी के जरिए नामित जन सरकारी योजनाओं का आसानी से लाभ ले सकेंगे। उन्हें रेलवे टिकट में रियायत की भी सुविधा मिलेगी। भविष्य में दिव्यांगों के लिए संचालित की जाने वाली किसी भी योजना की पात्रता के लिए यह आइडी एक मात्र दस्तावेज के रूप में स्वीकार किया जाएगा। दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय, समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन सदर अस्पताल में 20, 21 और 23 जनवरी को विशेष कैंप का आयोजन कर रहा है। गठित मेडिकल बोर्ड वांछित लोगों के दिव्यांगता का मूल्यांकन कर उन्हें सुपात्र घोषित करेगा। इसके बाद कैंप के जरिए उनका यूडीआइडी कार्ड बनाया जाएगा। डीएम ने इच्छुक लोगों से अपील करते हुए कहा कि अंकित तिथि को तय स्थान पर पहुंच कर इस सुविधा का लाभ उठाएं।
अंकित करने वाली बात है कि दिव्यांगजनों के लिए एक राष्ट्रीय डाटा बेस तैयार करने और प्रत्येक दिव्यांगजन को विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र जारी करने के उद्देश्य से यूनिक डिसेबिलिटी आईडी बनाने का फैसला लिया गया है। पारदर्शिता, कार्य कुशलता तथा दिव्यांगजनों को सुगमतापूर्वक सरकारी लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से इस फैसले को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। दिव्यांगजनों के लिए बनने वाला यह यूडीआइडी गांव, प्रखंड, जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक कार्यान्यवन के सभी स्तरों पर लाभार्थी की भौतिक और वित्तीय प्रगति की निगरानी को प्रभावशाली बनाने में सहायता करेगी। तीन दिवसीय शिविर की सफलता के लिए प्रचार-प्रसार जारी है।
फरियादियों से मिली अभिलाषा, सुनी फरियाद
जमुई। संवाददाता। जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार आयोजित कर फरियादियों से मुलाकात की। उन्होंने इस दरम्यान दर्जनों लोगों की समस्या सुनी और उन्हें धैर्य रखने का संदेश दिया। डीएम ने मौके पर कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया और कुछ मामलों को इससे जुड़े विभाग को अग्रसारित कर विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। जनता दरबार में भूमि विवाद, अतिक्रमण, दाखिल खारिज, खतियान, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मनरेगा, आंगनबाड़ी, जमीन की नापी, बिजली, राशन कार्ड, जमाबंदी, अनुकंपा, सेवांत लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल, पक्की नली गली, मारपीट, नियुक्ति, राशि गबन, सामाजिक सुरक्षा लाभ, बासगीत पर्चा आदि से जुड़े मामले आए। डीएम ने तमाम प्रकरणों को गंभीरता से लिया और इस पर यथोचित कार्रवाई की।
श्रीमती शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि जनता को कठिनाइयों से उबारना ही उनका मुख्य मकसद है। सरकार की हितकारी योजनाओं का लाभ नामित वर्गों को मिले इसके लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। जनता इन योजनाओं का लाभ उठाएं और सरकार की सोच को साकार करने में सहयोग दें। डीएम ने तल्ख अंदाज में कहा कि योजनाओं को गति देने में शिथिलता और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निष्ठा के साथ काम करने का निर्देश दिया।
एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, डीडीसी राकेश कुमार सिंह, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, सूरज कुमार समेत कई विभागीय अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
ठंडी हवा के बीच कंपकंपी से जीना हुआ दुभर
अलीगंज। संवाददाता। शीतलहरी का सितम जारी है। बर्फीली हवा चल रही है। ऐसे में आमजन जीवन की सेहत प्रभावित हो रही है। इन दिनों तापमान में काफी गिरावट आ रही है। सुबह में कोहरे का घने बादल छाए रहने से लोगों को परेशानी भी बढ़ गई है। भगवान भास्कर भी बादल के ओट में छिपे हुए रहते हैं। उनके निकलने पर भी पहले जैसे गर्मी नही महसूस हो रही है। शुक्रवार को ठंड लोगों ने अधिक महसूस की। ठंड के बढ़ते प्रभाव के कारण लोग अपने घरों में सिमटे रहने में अपनी भलाई समझ रहे हैं। ऐसे में लोगों को दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहा है। वहीं स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना समेत अन्य लोगों ने कहा कि अलीगंज बाजार में सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए। लेकिन ऐसा नही हो पाया है। ठंड से शरीर ठिठुर रहा है। हिंदी माह में माघ की कनकनी वैसे भी सर्दी के लिए जानी जाती है।
16वीं वाहिनी एसएसबी की ओर से पशु हेल्थ शिविर आयोजित
सोनो। संवाददाता। जमुई जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित चरका पत्थर थाना क्षेत्र के लाली लेवाड़ पंचायत में 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल चरका पत्थर की ओर से पशु हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया। एसएसबी की ओर से आयोजित पशु हेल्थ शिविर में आसपास के विभिन्न कई गांवों से बड़ी संख्या में आये लोगों ने तकरीबन चार दर्जन से अधिक अपने बीमार गाय, मवेशी, भेड़ और बकरी आदि पशुओं को लेकर आए और नि:शुल्क इलाज कराकर मुफ्त में दवाईयां प्राप्त की। एसएसबी के कार्यवाहक कमांडर बांके बिहारी के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में दर्जनों पशुओं का इलाज कर नि:शुल्क औषधियां वितरण की गई। मौके पर उपस्थित कंपनी कमांडर अभिनव तोमर ने कहा कि एसएसबी की ओर से नक्सल प्रभावित चरका पत्थर थाना क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के अभियान चलाकर ना सिर्फ गरीबों को जागरूक किया जा रहा है बल्कि विभिन्न प्रकार के सामग्रियों का वितरण कर उन्हें थोड़ा मदद करने का प्रयास भी किया जा रहा है। साथ ही, भटक चुके लोगों को मुख्य धारा में वापस लाने का भी प्रयास किया जा रहा है ताकि भटक चुके लोग मुख्य धारा में जुटकर आमजनों की तरह जिंदगी बिता सके। इस अवसर पर कंपनी कमांडर अभिनव तोमर के अलावा पशु चिकित्सक डाक्टर श्याम सिंह, भ्रमणशील पशु चिकित्सक पेरामटिहाना, डाटा इंट्री मिथलेश कुमार मैत्री सहित एसएसबी के अन्य कर्मचारी और जवान मौजूद थे। श्री तोमर ने आगे बताया कि सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व के तहत चरका पत्थर गांव में स्थित हमारे जवानों की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में बसने वाले गरीब तबके के लोगों के बीच समय समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर शिविर के माध्यम से सामग्रियों का वितरण, चिकित्सकिय जांच एवं बच्चों के बीच खेलकूद आयोजित कर पुरस्कार वितरण आदि कराते रहते हैं।
लड़कियों की शादी में तत्पर रहने वाले दुखी राय का निधन
चंद्रमंडी। संवाददाता। लड़कियों की शादी में मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाले परांची पंचायत के गोविंदडीह गांव निवासी दुखी राय का 87 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया। 15 दिन पूर्व टहलने के दौरान गिर जाने के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई थी। धनबाद में उनका इलाज चल रहा था। इसी क्रम में उन्होंने आज अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे तीन पुत्र दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनके पुत्र टिंकल राय ने बताया कि अब तक उनके पिताजी ने 1000 से अधिक युवक युवतियों की शादी में महती भूमिका निभाई थी। उनके निधन पर पंचायत के लोगों ने शोक व्यक्त किया है। पैक्स अध्यक्ष बालमुकुंद राय, पूर्व जिप सदस्य रामलखन मुर्मू, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेश चंद्र गिरी, ललन गिरी, शंकर चौधरी, कैलाश चौधरी, दिलीप राय आदि ने कहा कि दुखी राय एक सामाजिक व्यक्ति थे तथा हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते थे। उनके निधन से पंचायत ने एक मददगार को खो दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल मिश्रा ने भी दुखी राय के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है। शुक्रवार देर शाम अंतिम संस्कार के लिए उनका शव बनारस ले जाया गया। पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, पूर्व विधायक सावित्री देवी एवं राजद नेता विजय शंकर यादव ने भी दुखी राय के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें अपना अभिभावक बताया