देवघर/वरीय संवाददाता। विधायक सुरेश पासवान ने बरमसिया स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुक्रवार को उद्घाटन किया। विधायक पासवान ने कहा कि इस क्षेत्र में जन औषधि केंद्र की दुकान नहीं थी। इसके खुल जाने से आमलोगों के साथ-साथ गरीब लोगों को सस्ती दर पर दवा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इस दवा दुकान से सस्ती दवा लोगों को मिलेगी, जिसका लाभ लोग उठा सकते हैं। इस अवसर पर औषधि केंद्र का संचालक मनीष कुमार सिंह, प्रमोद यादव, मनोरंजन यादव, मुखिया रामकृष्ण पासवान, विनोद यादव, रामदेव यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विषय पर दो दिवसीय ट्रेनर्स की ट्रेनिंग शुरू
-सीबीएसई के इस पहल से बच्चे होंगे लाभान्वित : डीडीसी
देवघर/वरीय संवाददाता। सीबीएसई और इंस्टिट्यूट ऑफ सेक्रेटेरिएट ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट नई दिल्ली के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विषय पर दो दिवसीय ट्रेनर्स की ट्रेनिंग गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला देवघर में शुरू हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त नवीन कुमार, आईएसटीएम के ज्वाइंट डायरेक्टर नमिता मलिक, सीबीएसई पटना के हेड सीओई रवि प्रकाश, आईएसटीएम की ओर से मनोनीत ट्रेनर तेज कृष्ण राजदान, वेन्यू डायरेक्टर सह डीएवी भंडारकोला के प्राचार्य बलराम कुमार झा, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह, सीबीएसई के सेक्शन ऑफिसर राघवेंद्र सिन्हा, सीबीएसई के ऑफिशियल ज्योति प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में कुल 81 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। आगंतुकों के स्वागत में स्कूल के बच्चों ने सुमधुर स्वागत गीत और गणेश वन्दना पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। उप- विकास आयुक्त नवीन कुमार ने कहा कि यहां आकर बहुत सुखद अनुभूति हो रही है कि बच्चों को सिखाने वाले शिक्षकों को भी प्रशिक्षित करने के लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही है। निश्चित रूप से सीबीएसई के इस पहल से बच्चे लाभान्वित होंगे। हेड सीओई रवि प्रकाश ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सोच को धरातल पर लाने के लिए सीबीएसई के डायरेक्टर के साथ हम सभी कृत संकल्पित हैं। ज्वाइंट डायरेक्टर नमिता मलिक ने आईएसटीएम की भूमिका और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से बताया। विकसित देश, विकसित भारत के सपने को पूरा करने के संकल्प के लिए टीचर को वॉरियर के रूप में आगे आने को कहा। वेन्यू डायरेक्टर बलराम कुमार झा ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए इस तरह का कार्यक्रम बहुत ही लाभप्रद है। इससे न केवल बच्चे लाभान्वित होंगे बल्कि शिक्षक भी अपना विकास कर पाएंगे। देवघर में पहली बार इस तरह की कार्यशाला करवाने के लिए उन्होंने सीबीएसई और आईएसटीएम, नई दिल्ली को धन्यवाद दिया।
शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की तैयारी को लेकर हुई बैठक
देवघर/वरीय संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 20 से 23 मार्च, 2025 तक आयोजित होने वाली चार दिवसीय 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की सफलता को लेकर बम्पास टाउन स्थित बरियारबांधी गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर में जिला समन्वयक बरूण कुमार की अध्यक्षता में गायत्री परिवार सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला उपसमन्वयक उमाकांत राय ने बताया कि चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ आयोजन का उद्देश्य सनातन धर्म, सनातनी संस्कार संस्कृति और युगद्रष्टा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के तप साधना की ज्ञान ज्योति, युग निर्माण योजना को जन-जन तक पहुंचाना है। गायत्री महायज्ञ आयोजन की तैयारी को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श कर प्रचार-प्रसार एवं व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए यज्ञ आयोजन समिति का गठन किया गया। केदारनाथ शास्त्री को यज्ञ संयोजक, अशोक सर्राफ, संजीव लोचन मिश्र, शिव कुमार बर्णवाल, रतन कुमार को सह संयोजक सर्वसम्मति से बनाया गया। अगली बैठक में शुभ मुहूर्त, तिथि, योग, दिवस पर भूमि पूजन निर्धारित किया जाएगा बैठक में मुख्य ट्रस्टी देवनारायण रजक, जितेन्द्र प्रसाद, रतन कुमार, अनुपमा देवी, अम्बिका मेहता, मीना देवी, बच्ची देवी आदि सक्रिय रहे।
दोआब क्षेत्रीय विकास समिति ने मंत्री हफीजुल को दिया ज्ञापन
देवघर /वरीय संवाददाता। दोआब क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष जनार्दन पांडेय ने झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन को ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराया है। जिसमें लखनगड़िया कृषि प्रदर्शनी में मेला के संस्थापक फूलकू पांडेय के नाम पर तोरण द्वार एवं सौंदर्यीकरण करने, दोआब क्षेत्र में डिग्री कॉलेज बनवाने, घसको पिछरीबाद के बीच एक अस्पताल बनवाने, करौं में ईएस आई अस्पताल का वर्षो पूर्व जो शिलान्यास हुआ था उसको बनवाने, गढ़ीटांड से डुमरागादी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है, जिससे सरकारी राशन लाने के लिए 05 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है। यह सड़क एम्स देवीपुर वाया अर्जुन नगर एयरपोर्ट तक आवागमन का सुगम मार्ग है एवं सिमरा प्लस टू स्कूल जाने का मार्ग है इसे अविलंब बनवाने की मांग की है।
पुण्यतिथि पर आचार्य देवेंद्रनाथ शर्मा को दी गयी श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने पुण्य तिथि पर साहित्यकार स्वर्गीय आचार्य देवेंद्रनाथ शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भाषा, संस्कृति और मूल्यों की वे प्रतिमूर्ति थे। विलक्षण साहित्यकार के साथ कुशल प्रशासक भी थे। बड़े ही नियमों से मर्यादा का पालन करते थे। अपने सिद्धांतों एवं व्यवहार के कारण वे जीवन के अंतिम क्षणों तक आदर्शवादी एवं व्यवहारवादी बने रहे। साहित्य लेखन के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
जयंती पर अमर शहीद पांडेय गणपत राय को दी गयी श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने जयंती पर 1857 की क्रांति के नायक अमर शहीद पांडे गणपत राय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अंग्रेजों की छल, कपट, अत्याचार, दमनात्मक रवैया एवं कईयों की हत्याओं ने ही शहीद पांडेय गणपत राय के अंदर एक क्रांतिकारी को पैदा किया था। ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लेने वाले भारत के शहीदों में से एक अमर शहीद पांडेय गणपत राय का नाम स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में अंकित है।
जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल गफूर को दी श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने जयंती पर संयुक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अब्दुल गफूर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का पद हो या भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री का अपने कार्यकलापों से उन्होंने दोनों पदों की गरिमा बढ़ाई और अपने व्यक्तित्व की अमिट छाप छोड़ी। राजनीतिक सादगी के प्रतीक थे। स्वस्थ राजनीति के वे सदैव हिमायती रहे। राजनीतिक जीवन के अंतिम क्षणों तक वे अपने आदर्शों, सिद्धांतों एवं मूल्यों के प्रति समर्पित रहे।
झारखंड किन्नर समाज की महामंडलेश्वर रोजानन्द गिरी ने निकाली आभार यात्रा
देवघर/वरीय संवाददाता। देश के प्रयागराज में 144 वर्षों के बाद महाकुंभ में किन्नर समाज के जूनागढ़ अखाड़ा ने झारखंड का महामंडलेश्वर बनाते हुए किन्नर रोज मौसी को रोजानंद गिरी का नामकरण किया था। उन्होंने शुक्रवार को अपने बंधा मोहल्ला निवास स्थान से आभार यात्रा निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए बाबा बैद्यनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना किया। उन्होंने कहा जिन्हें झारखंड का महामंडलेश्वर घोषित कर सम्मान दिया गया ताकि सनातन परंपरा को जीवित रखा जा सके। सनातन धर्म सभी का धर्म है जिसमें विभेद शब्द नहीं है। सनातन धर्म की ओर दुनिया मुखातिब हो रही है। किन्नर रोज मौसी ने अपने यजमानों, चाहने वालों को आशीर्वाद देते हुए संदेश भेजी है कि उनके प्यार, स्नेह से उन्हें इतनी बड़ी उपाधि मिली है। ज्ञात हो कि रोज मौसी देवघर के वार्ड नंबर 27 अपना घर बना कर रहती है और अपने यजमानों के सहयोग से अपना गुजर बसर करती है। उनके सामाजिक कार्यों की लंबी सूची है। किसी गरीब कन्या का विवाह कराना, किसी गरीब की मृत्युभोज में सहयोग करना, छठ पूजा में नारियल, धोती साड़ी बांटना सहित कई सामाजिक कार्य शामिल हैं। इसी कार्यों के कारण उन्हें उपाधि भारत के महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने प्रदान किया है। आभार यात्रा के दौरान सड़कों पर लोग नाचते-गाते देखे गए। ढोल नगाड़े बचते रहे।
स्कूलों और कॉलेजों के 100 मीटर दायरे में तंबाकू की बिक्री पर करें कार्रवाई : डीसी
-डीसी की अध्यक्षता में जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक का आयोजन
-जिले के सभी थाना प्रभारी और सीओ छापेमारी अभियान के साथ करें एफआईआर दर्ज
देवघर/वरीय संवाददाता। डीसी विशाल सागर ने शुक्रवार को जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान डीसी ने पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय व किये जा रहे अनुपालनों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही बैठक के माध्यम से डीसी ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि उनलोगों को अपने जिले को पूर्ण रूप से तंबाकू मुक्त जिला बनाने की मुहिम शुरू करने की आवश्यकता है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। इसके अलावा बैठक के दौरान डीसी ने सरकारी कार्यालयों के अलावा स्वास्थ्य संस्थान, सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान आदि इलाकों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद इसे कड़ाई से लागू करने के लिए कार्य करने का निर्देश संबंधित थाना प्रभारियों और सीओ को दिया। साथ ही एक्ट के प्रावधानों को कड़ाई के साथ लागू करने के लिए जिले के सभी इलाकों में सघन जांच अभियान चलाने के साथ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।
तंबाकू और धूम्रपान के उपयोग को रोकने के उद्देश्य से चलाया जाएगा विशेष अभियान
समीक्षा बैठक के क्रम में डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में जागरूकता अभियान के साथ गठित टीम तंबाकू और धूम्रपान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों से दंड की राशि वसूली जाएगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू और धूम्रपान के उपयोग से होने वाले नुकसानों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही आवश्यक दंड की राशि भी उपस्थित दंडाधिकारियों से उपर्युक्त व्यक्ति से वसूली जाएगी। समीक्षा के क्रम में डीसी ने तंबाकू उत्पादों के प्रयोग को पूर्ण रूप को रोकने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों एवं सभी प्रखंडों के बीडीओ और सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि कोटपा-2003 के अनुपालन के लिए छापेमारी दलों ने उपर्युक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए किए जाने वाले कार्रवाई से डीसी कार्यालय को सूचित करें। साथ ही उपरोक्त आदेश के उल्लंघन की स्थिति में भारतीय दंड संहिता की धारा-188, 288, 269, 270 सहित अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधि-सम्मत कार्रवाई करें। इस दौरान सिविल सर्जन, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, अस्पताल उपाधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सकों की टीम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मी आदि उपस्थित थे।
जिला स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति के माध्यम से 2858 बच्चों को किया गया लाभान्वित
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति अंतर्गत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के 2,858 छात्र-छात्राओं के बीच ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से 74,81,329.00 रुपए छात्रवृत्ति राशि का भुगतान करने की स्वीकृति में दी गई। इसके अलावा विभागीय निर्देश के आलोक में वित्तीय वर्ष 2024-24 में ई-कल्याण पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 25 मार्च, 2025 तक निर्धारित है। साथ ही डीसी के निर्देशानुसार सभी आईएनओ को ससमय छात्रवृत्ति आवेदन पत्र के जांचोपरांत सत्यापन का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
30 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होंगे स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान : डीसी
-कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए ड्रेसर की नियुक्ति
देवघर/वरीय संवाददाता। डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान, 2025 सह द्वितीय चक्र कुष्ठ रोगी खोज अभियान के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान डीसी ने जानकारी दी कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आगामी 30 जनवरी से 13 फरवरी तक राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि जिलावासियों को जागरूक व सचेत किया जा सके। आगे डीसी ने जिले के वैसे कुष्ठ मरीज जिनको पौष्टिक आहार (फूड बकेट) के लिए 500 रुपए की राशि नहीं मिल रही है उन्हें चिन्हित करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया, ताकि जिला स्तर वैसे लोगों को राशि प्रदान की जा सके। बैठक के दौरान डीसी ने जिला स्तर पर कुष्ठ रोग से संबंधित किये जा रहे कार्यों एवं वर्तमान में इलाजरत मरीजों की जानकारी से अवगत हुए। साथ ही कुष्ठ रोग से पीड़ित मरीजों के बेहतर इलाज, रख-रखाव व उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में डीसी ने जिले में चिन्हित कुष्ठ रोग के मरीजों को सहिया द्वारा घर-घर जाकर दवा खिलाए जाने की बात कही, ताकि देवघर जिला को कुष्ठ रोग से मुक्त जिला बनाया जा सके। साथ ही 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान को व्यापक स्तर से चलाने की बात कही और इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। आगे डीसी द्वारा जानकारी दी गई कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों की सुविधा के लिए ड्रेसर की नियुक्ति की गई है, ताकि आश्रम में रह रहे लोग अब इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े और उनका इलाज कुष्ठ आश्रम में हो सके। बैठक के दौरान डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुष्ठ रोग के विरुद्ध आखिरी युद्ध के तर्ज पर इस 13 दिवसीय स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2025 के तहत जिले के प्रत्येक गांव में ग्राम सभा का आयोजन एवं आंगनबाड़ी केद्रों सहित अन्य माध्यमों से कुष्ठ रोग का लक्षण एवं उपचार के संबंध में व्यापक रुप से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया, ताकि समाज में कुष्ठ को लेकर फैली भ्रांतियां, छुआछुत जैसे बातों को दूर कर रोगमुक्त किया जा सके। लेप्रोसी के मरीजों को अक्सर छुआछूत, कोढ़ और सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ता है। जागरुकता के अभाव की वजह से लोगों को लगता है कि यह छूने से फैलता है। जबकि ये बिल्कुल गलत है, संक्रामक बीमारी होने के बावजूद यह छूने या हाथ मिलाने, साथ में उठने-बैठने या कुछ समय के लिए साथ रहने से नहीं फैलती। सुन्न दाग, धब्बों का ज्ञान ही कुष्ठ रोग की पहचान है। लेकिन, नियमित रूप से इसका चेकअप और बचाव करने से इससे बचा जा सकता है। इसके अलावा डीसी ने अभियान में कुष्ठ रोग के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक, क्विज, जनसंदेश, पम्पलेट्स इत्यादि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। 30 जनवरी का दिन स्पर्श डे के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कुष्ठ जागरूकता के लिए जिला दण्डाधिकारी का संदेश पढ़ा जाएगा और सभी ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधानों का संदेश उनके द्वारा पढ़ कर लोगों को सुनाया जाएगा।
सभी स्कूलों में चलेगा जागरूकता अभियान
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालयों में शिक्षकों की ओर से बच्चों को कुष्ठ रोग से संबंधित आम सवाल, जवाब, रोग के लक्षण, जांच, उपचार एवं भ्रांतियों पर चर्चा की जाएगी। बैठक के दौरान सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणबीर सिंह, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं चिकित्सक व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
अभाविप के प्रदेश खेल संयोजक ने टीम के साथ देवघर कॉलेज का लिया जायजा
-कॉलेज की जर्जर हालत की मरम्मत हो, नहीं तो होगा आंदोलन : गौरव राज
देवघर/नगर संवाददाता। अभाविप के प्रदेश खेल संयोजक गौरव राज ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ देवघर कॉलेज के वर्तमान हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल कॉलेज की स्थिति पूरी चरमरा गई है। सिद्धू-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेज में से सबसे बड़ा कॉलेज देवघर कॉलेज का नाम आता है जहां इंटरमीडिएट से डिग्री तक की पढ़ाई होती है। कहीं ना कहीं देवघर कॉलेज को संथालपरगना का बेस्ट कॉलेज कहा जाता है जहां हजारों की संख्या में लोग संथालपरगना के अनेकों गांवों से विद्यार्थी पढ़ाई करने आते हैं। लेकिन यहां की हालत जर्जर हो चुकी है इसका छत पूरा टूट गया है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। बाथरूम के टॉयलेट का पाइप टूटने से टॉयलेट डायरेक्ट नीचे रोड ओर दीवाल पर गिरता है। लेकिन इसका परवाह न तो कॉलेज प्रशासन कर रही है और ना ही विश्वविद्यालय प्रशासन। प्रदेश खेल संयोजक गौरव राज ने आगे कहा कि कॉलेज प्रशासन जल्द से जल्द छत, बाथरूम, क्लासरूम का मरम्मत कराए नहीं तो परिषद जोरदार आंदोलन करेगी। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विनय राय ने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थी ऐसे टूटे छत देख कर क्लास करने नहीं आते है। पहले भी क्लास के दौरान छत गिरा है। इसका डर विद्यार्थी को सता रहा है। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश खेल संयोजक गौरव राज, कॉलेज एसएफडी प्रमुख स्वेतांशु कश्यप, कॉलेज उपाध्यक्ष अभिनव झा, विकाश, राहुल सूरज, अभिषेक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
मन की उड़ान युवा क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ
-लोगों को दिलायी गयी सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ
देवघर/नगर संवाददाता। एएस महाविद्यालय देवघर के राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान 17 से 22 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। जिसमें विषय प्रवेश करते हुए राष्ट्रपति अवॉर्डी व मन की उड़ान युवा क्लब के सचिव राजेन्द्र कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान का मुख्य उद्देश्य है लोगों में ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सुरक्षित वाहन चलाने के प्रति जागरूकता फैलाना। वहीं उपस्थित सभी लोगों को राजेन्द्र ने शपथ दिलायी। कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत एएस महाविद्यालय के कला संकाय में मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. टीपी सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करें, सुरक्षित वाहन चलाएं और सड़कों पर सभी की सुरक्षा के लिए योगदान करें। सड़क सुरक्षा अभियान के माध्यम से सामूहिक जागरूकता बढ़ा कर हम सभी मिलकर सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. पुष्पलता ने कहा कि हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है। वर्तमान परिवहन प्रणाली ने दूरियों को कम कर दिया है। लेकिन इसने दूसरी ओर जीवन के जोखिम को बढ़ा दिया है। हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की जान चली जाती है और करोड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। डॉ. अरविंद झा ने कहा कि असुरक्षित ड्राइविंग का चलन बढ़ रहा है, जिसके कारण वाहन दुर्घटनाएं होती हैं। जिनमें कई लोग मारे जाते हैं, गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या अपने शरीर के अंग हमेशा के लिए खो देते हैं। इनमें से कई दुर्घटनाएं, खराब ड्राइविंग कौशल, सड़क सुरक्षा सावधानियों का पालन न करने, जागरूकता की कमी और यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण होती है। मौके पर उपस्थित शिक्षक कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. वत्सला पन्ना, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. पामिला, दिनेश वर्मा, हुसैन शेख, पूनम दयाल, संगीता हेंब्रम, सोनू कुमार, सुनीता शिक्षकगण उपस्थित थे। विद्यार्थियों में मौके पर युवराज सिंह, दीपक कुमार, कुंदन कुमार, गुलशन कुमार, विजय कुमार, दीपा कुमारी, शिवरंजनी, सुनीता, रितिका, प्रिया, स्वाति, मुस्कान, अन्नू, मनीष, सत्यम, रुद्रा, अभिषेक, सिमरन, खुशी, प्रीति, प्रियंका, प्रिया सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।
उप नगर आयुक्त ने राजस्व संग्रह बढ़ाने का दिया निर्देश
देवघर/नगर संवाददाता। देवघर नगर निगम की उप नगर आयुक्त सागरी बराल ने शुक्रवार को कार्यालय सभाकक्ष में बैठक कर राजस्व संग्रहण की समीक्षा की। मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों व एजेंसी को राजस्व बढ़ाने का आदेश दिया। बैठक में राजस्व टीम को आदेश दिया गया कि निगम क्षेत्र में जितने व्यावसायिक, अपार्टमेंट, होटल, मैरिज हॉल, निजी स्कूल, कॉलेज, मॉल आदि प्रतिष्ठानों की जांच कर उनका री-अस्सेस्मेंट किया जाए। पूर्व में निगम की ओर से जांच में पाया गया कि 100 प्रतिशत वसूली की जाए। बैठक में नगर निगम के पदाधिकारी नोडल हिमांशु शेखर, पीएमयू (आरए) टीम से विनय जारीवाल, सहायक रवि झा मौजूद थे ।
सड़क हादसे में दो घायल
देवघर/संवाददाता। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवथर गांव के पास हुए सड़क हादसे में बुलेट सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का नाम देवेन्द्र सिंह और सोनू सिंह है जो मोहनपुर थाना क्षेत्र के सतीघाट का रहने वाला है। दोनों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के बाबत बताया जाता है कि बुलेट सवार दोनों युवक अपने घर से भंगीया पहाड़ जा रहा था। उसी क्रम में सामने से आ रहे एक टोटो से उसकी बुलेट की जोरदार टक्कर हो गयी। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगांे की मदद से दोनों को 108 नंबर की एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी मोहनपुर थाना पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
अकादमी में खुला लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम का हुआ उद्घाटन
देवघर/संवाददाता। देवघर आइएएस अकादमी में रीडिंग रूम कम लाइब्रेरी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सारठ विधायक उदय शंकर सिंह (चुन्ना सिंह) के कर कमलों द्वारा किया गया। इस पुनीत मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर देश के जाने माने यूपीएससी कोच व संस्थान के शैक्षिक प्रमुख नीरज नचिकेता ने घोषणा करते हुए कहा की लाइब्रेरी में प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित सभी मानक पुस्तकें, एनसीआरटी की पुस्तकें, राष्ट्रीय स्तर के दैनिक समाचार पत्र समेत प्रमुख मैगज़ीन आदि की उपलब्धता छात्रों के लिए नि:शुल्क रहेगी। मौके पर संस्थान के डायरेक्टर अमित कुमार, केंद्राधीक्षक रामकृष्ण व सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
व्यवसाय के बहाने नौ लाख रुपये ठगी करने का आरोप, केस दर्ज
देवघर/संवाददाता। बैजनाथपुर मोहल्ला निवासी हार्दिक खेतान ने नगर थाना में व्यवसाय के बहाने नौ लाख रुपए ठगी कर लिए जाने का केस दर्ज कराया है। दर्ज मामले में बिहार प्रांत के राजेंद मार्केट, लोहापट्टी के निकट पूर्णिया निवासी विशाल अग्रवाल सहित अन्य को आरोपी बनाया है। दर्ज मामले में पीड़ित का कहना है कि वह लक्ष्मी विहार स्थित खाद-बीज की हॉलसेल करने वाली जुपिटर ट्रेडिंग कंपनी में काम करता है। व्यापार के दौरान कौशल इंटरप्राइजेज के मालिक के साथ व्यापारिक लेन- देन हुआ। आरोपी ने व्यवसाय करने के बाद 9, 86, 077 रुपये का भुगतान नहीं किया। कई बार बकाया राशि भुगतान करने को कहा, लेकिन हर बार टालता रहा। बाद में फोन और मैसेज का जवाब देना भी बंद कर दिया। रुपए का भुगतान लेने जब फॉर्म के कर्मी नवल किशोर यादव को पूर्णिया भेजा गया तो उसके साथ आरोपी के भाई ने मारपीट किया। बाद में आरोपी के बारे में पता चला कि वह शेयर बाजार में रुपया निवेश करने का काम करता है। कई व्यवसायियों के साथ उसने ऐसी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मारपीट कर छिनतई को लेकर केस दर्ज
देवघर/संवाददाता। कुंडा थाना क्षेत्र स्थित करनीबाग मोहल्ला निवासी बादल कुमार सिंह ने नगर थाना में हथियार का बल दिखाकर छिनतई, मारपीट व जान मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में भुरभुरा मोड़ निवासी अमन उर्फ बैजू, राजू चौधरी, मृत्युंजय शर्मा व बिलासी मोड़ निवासी आदित्य राउत को नामजद आरोपी बनाया गया है। दर्ज मामले में पीड़ित का कहना है कि वह अपने दोस्त के साथ देवघर रेलवे स्टेशन के समीप एक जिम के बाहर बात कर रहा था। उसी दौरान सभी आरोपी वहां पहुंचे और चाकू का भय दिखाते हुए गाली-गलौज कर मारपीट कर रंगदारी देने की मांग की। पीड़ित ने डर से पैकेट से 1500 रुपए निकाल कर दे दिया। घटना के बाद आरोपियों ने पुलिस में शिकायत करने पर जान मारने की धमकी दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
किशोरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार
देवघर/संवाददाता। जिले के कुंडा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि 10 जनवरी को कुंडा थाना में किशोरी का गलत नीयत से अपहरण कर लिए जाने का केस दर्ज कराया गया था। जिसमें करनीबाग निवासी अमन कुमार को आरोपी बनाया गया था। कुंडा पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर दिल्ली से किशोरी को बरामद कर लिया। वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
दुकान में आग लगने की घटना को लेकर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। सब्जी मंडी स्थित दुकान में आग लगने की घटना को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है। पीड़ित दुकानदार हनुमान टिकरी मोहल्ला निवासी सुरेश केशरी उर्फ पप्पू केशरी के बयान पर अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। सब्जी मंडी स्थित उनकी दुकान में किसी अज्ञात की ओर से आग लगा दी गई है। आग से उसका और उसके पड़ोसी दुकानदार शिव प्रसाद केशरी के दुकान को भी नुकसान पहुंचा। आग से तीन लाख रुपए का सामान जल गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।