मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय भगतसिंह चौक पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर बाम – जनवादी संगठनों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा साम्राज्यवाद व पूंजीवाद मुर्दाबाद व समाजवाद जिंदाबाद का नारा लगाये।
मौके पर भगतसिंह की प्रतिमा पर मुख्य रुप से सेवानिवृत पोस्टमास्टर शंभूनाथ मोदी, मजदूर नेता प्रवीण शरण, सुरेश गुप्ता क्रांति पाठक, मुकुल शर्मा, तितू यादव, विक्की शर्मा आदि लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। उपस्थित लोगों ने कहा कि जिस साम्राज्यवादी व पूंजीवादी शक्तियों के खिलाफ लड़ते हुए फांसी के फंदे को चूम लिया वो शक्तियां आज भी बलवती है। बल्कि इन्हीं के इशारे पर सारी व्यवस्थाएं चलायी जा रही है। कहा कि भगत सिंह ने कहा था हमारी लड़ाई सिर्फ अंग्रेजों से नहीं है, बल्कि उन शक्तियों से है जो इंसान का शोषण करता है या शोषण का माध्यम बनता है। अंत मे लोगों ने भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने के लिए नौजवानों को आगे आने का आह्वान किया। ताकि भगत सिंह के सपनों को साकार किया जा सके।
डेंगू-चिकनगुनिया से बचाव की दी जानकारी
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार अभय प्रसाद के निर्देश पर शनिवार को डेंगू एनएस वन एंटीजन पॉजिटिव मरीज की सूचना प्राप्त होने के उपरांत प्रखंड के अमडीहा के स्वास्थ्य उपकेंद्र रामरायडीह अंतर्गत ग्राम गोयठाडीह के कई घरों तथा आसपास क्षेत्रों में डेंगू-चिकनगुनिया रोधी निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत फॉगिंग करने के साथ मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान कर उसे नष्ट किया गया। साथ ही बचाव तथा रोकथाम के उपाय से संबंधित जन जागरूकता के तहत लोगों को जल-जमाव से बचने और पीने के पानी को ढककर रखने एवं सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने हेतु प्रेरित किया गया। डेंगू सर्वे टीम में सोमनाथ रमानी, एमपीडब्ल्यू, दिवाकर प्रसाद यादव, एमपीडब्ल्यू, रवि शंकर शिवम, एमपीडब्ल्यू एवंा गायत्री देवी, सहिया उपस्थित थे।
25 जरूरतमंद महिलाओं के बीच शताक्षी महिला मंडल ने किया खाद्य सामग्री व साड़ी का वितरण
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी क्षेत्र के जमुआ पंचायत अंतर्गत ताराबाद मध्य विद्यालय प्रांगण में शनिवार को शताक्षी महिला मंडल वेलफेयर एसोसिएशन डिसरगढ़ के दिशा-निर्देश पर ईसीएल ऑफिसर्स वाइफस सोसाइटी शताक्षी महिला मंडल चितरा शाखा द्वारा कोलियरी प्रभावित क्षेत्र के 25 जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी के अलावा खाद्य सामग्री वितरण किया गया। इस अवसर पर शताक्षी महिला मंडल चितरा शाखा अध्यक्ष सह मिसेज जीएम सुषमा चौबे सहित सदस्य पूनम दास, प्रतिभा सिंह, पुष्पा पांडेय व पूनम प्रसाद द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को क्रमबद्ध तरीके से साड़ी सहित आवश्यक खाद्य सामग्री बांटे गए। इस मौके पर मिसेज जीएम सुषमा चौबे ने कहा कि नवरात्रि व दुर्गापूजा को देखते हुए कोलियरी प्रभावित क्षेत्र के जरूरतमंद महिलाओं को चिह्नित कर साड़ी वस्त्र सहित जरूरी एवं रोजमर्रा के लिए उपयोग किए जाने वाले खाद्य सामग्री वितरण किया गया है। कहा कि आगे भी हमारे वेलफेयर सोसायटी के माध्यम सामाजिक दायित्व पूरे किए जाएंगे। मौके पर सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, सुमन देवी के अलावा पंचायत समिति सदस्य बबलू महतो, गंगाधर महतो, बिनोद महतो, अशोक महतो, प्रदीप महतो, सत्यदेव महतो, राजकुमार महतो, निलेश यादव, रोहित यादव, अनूप महतो आदि लोग मौजूद थे।
दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ एसडीओ ने की बैठक
- दिये कई निर्देश
मधुपुर/संवाददाता। नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने अपने कार्यकाल कक्ष मे शनिवार को शारदीय नवरात्र की तैयारी को लेकर विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक किया। बैठक में पूजा समिति के सदस्यों ने अपनी समस्याओं को एसडीओ के समक्ष रखा। जिसमें उन्होंने साफ-सफाई, बिजली, पानी व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग एसडीओ से की। वहीं एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि पूजा शुरू होने से पूर्व इन सारी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इन समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया जाएगा।
मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी विनय पांडेय, हेमंत नारायण सिंह, कन्हैयालाल कन्नू, दिनेश मोदी, शेखर लच्छीरामका समेत दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
अंतर्राष्ट्रीय गर्भ समापन दिवस पर आश्रय ने महिलाओं के बीच चलाया जागरूकता अभियान
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल क्षेत्र के पंदनिया पंचायत के पुरानी चिहुटियां गांव में आश्रय मधुपुर व इब्तिदा की ओर से विश्व गर्भ समापन दिवस मनाया गया । मौके पर आश्रय के सचिव दीपा कुमारी ने महिलाओं को बताया कि आज पूरे दुनिया में गर्भ समापन को लेकर कार्यक्रम किया जा रहा है। इसको लेकर हम सब महिलाएं अपने अधिकार को समझें और अपने गर्भ समापन को लेकर जन-जन तक अपनी बात को पहुंचाएं। सभी व्यक्तियों को गरिमापुर जीवन जीने स्वस्थ वह शारीरिक, स्वायत्तता का अधिकार है जिसमें प्रजनन से जुड़े निर्णय शामिल हैं, इसलिए गर्भ समापन एक आवश्यक स्वास्थ्य सेवा है। यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य अधिकारो को आगे बढ़ाने के लिए और जेंडर आधारित हिंसा के विरूद्ध हमारे संघर्ष में सुरक्षित है। इस कार्यक्रम में आश्रय की तमन्ना परवीन, मुस्कान परवीन समेत कई महिलाएं उपस्थित थीं।
देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव पद से सुभाष ने दिया इस्तीफा
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के निवासी सुभाष चन्द्र मंडल ने जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव पद से अपना त्यागपत्र देवघर जिला अध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश को भेज कर सचिव पद से पदमुक्त करने का आग्रह किया। उक्त बातों की जानकारी देते हुए श्री मंडल ने बताया कि बिना कोई गिला-शिकवा और आगामी विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए अपनी इच्छा से त्याग पत्र दिया है।
मुखिया, पंचायत सचिव और भीएलई के द्वितीय बैच का प्रशिक्षण शुरू
सारठ/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए मुखिया, पंचायत सचिव और भीएलई के द्वितीय बैच का प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को शुभारंभ किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि द्वितीय बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 सितम्बर, 30 सितम्बर और 1 अक्टूबर को प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें बोचबांध, नवादा, अलुवारा, आराजोरी, जमुवासोल, झिलुवा, कैचुवाबांक, सधरिया, फुलचूआं, आसनबनी, शिमला, चितरा, लगवॉ, सबैजोर, सारठ और ठाढ़ी पंचायत के कुल 48 प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक मोहनलाल ठाकुर, बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, पंचायती राज के प्रखंड समन्वयक विक्की आनन्द, समेत मुखिया, पंचायत सचिव और भीएलई भी मौजूद थे।
आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति की हुई बैठक
मारगोमुंडा/संवाददाता। झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी के सौजन्य से शनिवार को मार्गोमुंडा स्थित हटिया शेड में मार्गोमुंडा आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वालंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा (एजीएम) आयोजित हुई। जिसका शुभारंभ प्रखंड प्रमुख जूलेखा बीबी, बीडीओ सह सीओ साकेत कुमार सिन्हा आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर मार्गोमुंडा संकुल सीसी संजय पासवान ने बताया कि वार्षिक आम सभा का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का आर्थिक एवं सामाजिक विकास कराने एवं आत्मनिर्भर होकर स्वरोजगार जुड़ना है। मौके पर प्रियंका सिंह, काजल देवी, गणिजा खातून, नीलम देवी, ललिता सोरेन, पूर्णिमा देवी, अनीता सोरेन, रूपा देवी सहित सीएलएफ, ईसी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और ईसी के सद्स्य एवं अंशधारक, सदस्य, सीएलएफ, लेखापाल, पीआरपी, सीसी आदि समूह की महिलाएं मौजूद थी।
चितरा-बस्ती पालोजोरी मुख्य सड़क पर तीन दिनों से जल-जमाव की स्थिति
- पूर्व विस अध्यक्ष ने अविलंब पानी निकासी के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश
चितरा/संवाददाता। चितरा कोलियरी से जामताड़ा जाने वाली चितरा-बस्ती पालोजोरी पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क स्थित आठ नंबर ओबी डंप के समीप सड़क पर लगातार बारिश के कारण पिछले तीन दिनों से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। जिससे चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक जाने वाली डंपर व रोड सेल के तहत कोयला ले जाने वाले चालकों सहित स्थानीय आम राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर करीब तीन फीट तक पानी जमा रहने के वजह से बड़ी वाहनों के इंजन में पानी घुस जाती है, जिससे बीच सड़क पर वाहन खड़ी होने से छोटी वाहनों एवं आम लोगों को गुजरने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इधर कोलियरी प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं करते देख पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता शनिवार को जल-जमाव का मुआयना करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोलियरी महाप्रबंधक व विभागीय अधिकारियों को फोन के माध्यम संबंधित समस्या से अवगत कराते हुए अविलंब पानी निकासी के दिशा में पहल करने की बात कही। मौके पर कृष्णा सिंह, रवींद्र सिंह, अशोक भोक्ता, मदन सिंह, राम मोहन चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में 60488 मामले सलटाये गये
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत मे बैंक, रेलवे, रेवन्यू समेत क्रिमिनल कंपाउंड के मामलों को सुलह समझौता के अधार पर सलटाया गया। जिसमंे कुल 60488 मामले सलटाते हुए 27815258 राशि वसूली हुई है। बैंक के 120 मामले सलटाये गये जिसमें 2933848 राशि वसूली की गई। रेलवे एक्ट के 59894 मामले सलटाए गए जिसमें 24876110 राशि वसूली हुई। रेव्यूनी के छह निष्पादन किये जिससे 5300 राशि रिकवरी की गई। मौके पर पैनल अधिवक्ता कौशल किशोर दूबे, सरिता कुमारी, विनोद कुमार सिन्हा, राजकुमार भगत, दीपक कुमार, संजय कुमार सिंह समेत सहायक अभिषेक कुजूर और अन्य कोर्ट कर्मी मौजूद थे।
मांगों को लेकर हिहिड़ी पिपिड़ी खेरवाड़ ने किया प्रदर्शन
- उपायुक्त के नाम ज्ञापन अंचलाधिकारी को सौंपा
सारवां/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सामने हिहिड़ी पिपिड़ी खैरवाड़ वंश आदिवासी मूलवासी जुमिद के द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन डीसी के नाम अंचलाधिकारी राजेश साहा को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि देवघर जिला संथाल समाज के परंपरागत रूढ़ीवादी स्वशासन व्यवस्था मांझी परगना, देशमांझी के पदधारक परगना, दिहरी, मांझी, पारानिक, जोगामांझी, कुडाम नायकी, नायकी, गोड़ेत आदि को सरकार के आदेश पत्र के बाद भी अभी तक सम्मान राशि प्राप्त नहीं हुई है। संथाल समाज के प्राकृतिक सरना धर्मिक पूज्य स्थलों मांझी थान, जाहेर थान, गोट बोंगा थान, दिहरी थान, बरियात दोन टांडी, पाक दोन टांडी, आदि के विकास के लिये संघर्षरत है। परंतु देवघर जिले के उक्त समाज के पदधारक को सम्मान राशि नहीं दी गई है। जबकि संथाल परगना के अन्य जिलों में 2018 एवं 2019 से ही सम्मान राशि उन लोगों को प्रदान की जा रही है। उन लोगों ने उपायुक्त से इसकी जांच कर सम्मान राशि के भुगतान की मांग की है। ज्ञापन में केंद्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार हेंब्रम, विजय कुमार, गोविंद किस्कू, हेमलाल हांसदा, कमेा मरांडी, बिरेंद्र किस्कू, देबिन हेंब्रम, धनंजय हेंब्रम,दिलीप हांसदा, भुजू किस्कू, मदन टुडु, कमल हांसदा, प्रदीप हांसदा, सना टुडू, सुरेश टुडू, धर्मेंद्र हांसदा सहित अन्य लोगों के हस्ताक्षर हैं।
संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व कृषि मंत्री
सारवां/संवाददाता। प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री सह जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख शामिल हुए। इस दौरान सहियाओं द्वारा सम्मान राशि बढ़ाये जाने पर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महागठबंधन सरकार ने राज्य के सभी वर्गों का सम्मान बढ़ाया है। ग्रामीण क्षेत्र में अगर स्वास्थ्य सेवा अंतिम लोगों तक पहुंची है तो इसमें सहिया की भूमिका बड़ी है। जो कार्य आज तक किसी भी सरकार ने कर पाया वह हेमंत सोरेन की महागठबंधन सरकार ने किया है। अब हमारी सहिया बहनों को टीकाकरण के एवज में एक रुपए की जगह सौ रुपए दिया जाएगा। साथ ही उन लोगों का मानदेय दोगुना हो गया। सरकार ने रसोइया बहनों के साथ कृषक मित्र भाइयों को सम्मानित करने का कार्य किया है। 18 वर्ष से 50 वर्ष तक के बहनों को प्रतिमाह एक हजार पेंशन के साथ सहिया बहनों को भी पेंशन देने का निर्णय लिया है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिन्हा, बीडीएम प्रशांत कुमार, मलेरिया निरीक्षक मनोज पांडे, नेत्र चिकित्सक अनिल कुमार दास, बीटीटी ब्रह्मदेव वर्मा, सहिया साथी लक्ष्मी कुमारी, शांति देवी, निभा कुमारी, मीना देवी, पिंकी सिंह, मंजु देवी, कृष्णा देवी, गीता देवी, अफसाना खातुन, दिव्या कुमारी सहित प्रखंड क्षेत्र की सहिया एवं साहिया साथी उपस्थित थे।
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पांच पर हत्या का मामला दर्ज
मोहनपुर/संवाददाता। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को घोरमारा गांव निवासी 25 वर्षीय विवाहिता महिला किरण देवी की दहेज को लेकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। उधर घटना की जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दी गयी। सूचना मिलते ही दलबल के साथ थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में मृतका के भाई कुंदन कुमार मंडल ने मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दिए आवेदन में बताया है कि 6 वर्ष पूर्व हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी हुई थी। जिसमें एक लड़का 5 वर्ष की और 3 वर्ष की एक लड़की है। 2 लाख दहेज की मांग को लेकर पति समेत घर वाले मारपीट किया करता था। पति दिवाकर मंडल, देवर बबलू मंडल, पांडे मंडल, ससुर जागेश्वर मंडल, सास माया देवी पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।
दो वारंटी को पुलिस ने भेजा जेल
मोहनपुर/संवाददाता। जिले के मोहनपुर थाना की पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट पेशी के बाद जेल भेज दिया है। आरोपी व्यक्ति थाना क्षेत्र के दहीजोर गांव निवासी प्रकाश यादव एवं केदार यादव के विरुद्ध मोहनपुर थाने में पूर्व में मारपीट दर्ज किया गया था।
फुटबॉल लीग प्रतियोगिता मे मधुपुर एफसी विजय रहा
मधुपुर/संवाददाता। फुटबॉल लीग का शनिवार दुसरे दिन का पहला मैच सैलोम स्कूल वनाम मधुपुर एफसी के बीच खेला गया। जिसमें मधुपुर एफसी 2-1 से विजय हासिल किया। हालांकि सैलम स्कूल के खिलाड़ी पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा। कई मौका मिला लेकिन गोल में तब्दील नहीं कर पाए। मधुपुर एफ सी कोई मौका नहीं गंवाया। उन्हें मौका मिलते ही गोल में तब्दील कर दिया। वहीं दूसरा मैच मधुपुर एफसी वनाम पुनिझरी आदिवासी क्लब के बीच खेला गया। मधुपुर एफ सी ने दुसरे हांफ में शानदार खेल का प्रदर्शन कर बढ़त बनाए रखा। यह मैच भी एक गोल से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली। सोमवार को ईनका मुकाबला देवघर के टिम के साथ होना है। निर्णायक की भूमिका में शैलेंद्र मरांडी, अनिल सोरेन एवं बबलू सोरेन थे। मौके पर संघ के अध्यक्ष विद्रोह कुमार मित्रा, उपाध्यक्ष रामचन्द्र झा, सचिव विष्णु टुडू, कोषाध्यक्ष राजेश सोरेन, बाबूलाल सोरेन संयुक्त सचिव विद्युत मुर्मू समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे।
एसडीओ आशीष अग्रवाल की भावपूर्ण विदाई
मधुपुर/संवाददाता। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर शाखा द्वारा निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल की विदाई और नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार के स्वागत समारोह का आयोजन किया। मौके पर निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल ने कहा मधुपुर के लोगों जुड़ाव है। यहां के लोगों ने आत्मियता के साथ मान-सम्मान दिया। रक्तदान शिविर, गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, टीबी रोगियों की सहायता आदि कई उल्लेखनीय कार्य होता है। मधुपुर रेडक्रॉस सोसाइटी के कई सदस्य बुजुर्ग होने के बावजूद सराहनीय समाजिक कार्य करते हैं। मधुपुर की मधुपुरित को बनाएं रखें। एसडीओ राजीव कुमार ने कहा रेडक्रॉस के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। लंबी लकीर खींचना है। शिकायत का मौका नहीं देंगे। मधुपुर की जनता की उम्मीद पर खरा उतरेंगे। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार पांडेय, सीओ यामुन रविदास, सचिव महेन्द्र घोष, अरविन्द कुमार , हेमंत नारायण सिंह, पूर्व प्रमुख बंशी सिंह, फैयाज कैशर, मोहम्मद शाहिद उर्फ फेकू, कार्यक्रम संयोजक कन्हैयालाल कन्नू, मोहम्मद सुल्तान, ऐनुल होदा, गोल्डी ख़ान, अस्ता नंद झा, शाहिद अलिमी, राम सेवक, सुबेदा नंद चौधरी, एसएन सिंह, काली चौधरी, अजय पाठक, मोहम्मद मुमताज, शबीला अंजुम, सुचिता घोष, सुनिता जयसवाल, मिठु दत्ता,पालोजोरी श्रीकांत मंडल, सुकदेव रवानी, अनुराग कुमार गुप्ता समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रेम पाठक और धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार ने किया।