मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय भेड़वा स्थित राहुल अध्ययन केंद्र में साहित्यकार रांगेय राघव की जयंती, ज्योति बसु की पुण्यतिथि और रोहित वेपुल की शहादत दिवस पर उन्हें याद किया गया। मौके पर विभूतियों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मौके पर जलेस के प्रांतीय सह सचिव धनंजय प्रसाद ने विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि रांगेघ राघव बहुमुखी और विलक्षण प्रतिभा के धनी रचनाकार थे। हिन्दी साहित्य में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है वो कवि, कहानीकार, उपन्यासकार, नाटककार, अनुवादक, रिपोर्ताज व यात्रा वृतांतकार थे। उन्हें हिंदी सहित संस्कृत, अंग्रेजी, तमिल व ब्रज आदि भाषाओं पर अधिकार था। उन्होंने 40 उपन्यास, 10 कहानी संग्रह, 03 नाटक व दर्जनों विदेशी कवियों व रचनाकारों की रचनाओं का अनुवाद किया। जिसमें प्रमुख रूप से हेमलेट, वेनिस, शेक्सपियर की रचनाएं हैं। उनका प्रमुख उपन्यास धरौंधा, मुर्दों का टीला, सीधा साधा रास्ता, विषाद मठ आदि। उन्होंने कहा कि ज्योति बसु महान जन नेता थे। उन्होंने चुनाव के माध्यम से दुनियां के सबसे अधिक दिनों तक सत्ता का बेहतर संचालन करने वाले मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने ताजिंदगी जनसेवा के लिए खुद को समर्पित कर दिया वो कभी पद, रुपया और प्रतिष्ठा का मोह नहीं किए। उन्होंने स्वेच्छा से मुख्यमंत्री ही नहीं प्रधानमंत्री पद को ठुकरा दिया जबकि लोग आज पार्षद बनने के लिए पार्टी तक छोड़ देते हैं, पर उन्होंने पार्टी के कहने पर प्रधानमंत्री का पद तक ठोकर मार दिया। भला ऐसे विभूतियों को कैसे बिसराया जा सकता है। ऐसे विभूतियों को याद करना लाजिमी है। अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
लालपुर में किसान मेला को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक
-दो दिवसीय किसान मेला 14-15 फरवरी को
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर प्रखंड के लालपुर गांव में किसान क्लब और संवाद की ओर से आयोजित होने वाले किसान मेला को लेकर शुक्रवार को ग्राम प्रधान गिरजा मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई। लालपुर में आगामी 14-15 फरवरी को आयोजित दो दिवसीय किसान मेला को भव्य ढंग से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। किसान मेला में फसल प्रदर्शनी, हस्तकला प्रदर्शनी, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया। मेला में सामूहिक भोज के लिए ग्रामीणों ने चावल, सब्जी आदि का सामूहिक सहयोग करने की बात कही। बैठक में वरिष्ठ समाजकर्मी घनश्याम ने लालपुर किसान मेला को सफल बनाने के लिए सभी को सक्रिय सहयोग करने को कहा। मौके पर चंपा देवी, चानो देवी, गीता देवी, मुन्नी देवी, ममता देवी, अन्ना सोरेन, शीला देवी, चिंता देवी, सीमांत सुधाकर, महानंद दास, विजय नारायण भगत, फागु रवानी, इंद्रदेव मंडल, जावेद इस्लाम, अबरार, प्रधान गिरिजा मंडल, मनोहर यादव, मनोज कुमार मंडल, गोलक मंडल, दयाल मंडल, रितू मंडल, कला मंडल, देव टुडू, राजेश मंडल, कारू किस्कू, गुर्जर यादव, कालाचंद मंडल, प्रभु राय, दशरथ मंडल, सुनील मंडल, अजीत मंडल, भीम मंडल, आनंद मरांडी, गणेश राय, योगेश्वर मंडल, रंजीत राय, कामदेव मरांडी, प्रभा देवी, पूनम कुमारी, पूर्णिमा देवी, गीता देवी, पुष्पा देवी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। किसान मेला की तैयारी को लेकर अगली बैठक 22 जनवरी को होगी।
पंचायत सचिवालय में सचिव आवासन नहीं करते, लोगों को हो रही परेशानी
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल के करौं प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायत में स्थित पंचायत सचिवालय में पंचायत के सचिव आवासन नहीं करने से आमलोगों को कार्य कराने में बेहद कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना लोग अपने-अपने कार्य को लेकर पंचायत सचिवालय आते हैं तो उन्हें पंचायत सचिव से मुलाकात नहीं हो पाने के कारण बैरंग अपने घरों को वापस लौटना पड़ता है। अधिकांशत: पंचायत सचिव जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय में आवासन करके अपने मनमर्जी के मुताबिक ड्यूटी निभाते हैं। अधिकांशत: काम अपना घर में ही करते हैं। प्रखंड क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से लोग आते हैं। गंभीर समस्या होने के बावजूद पंचायत सचिवालय आते हैं, लेकिन पंचायत सचिव से मुलाकात नहीं हो पाने के कारण उनका काम नहीं हो पता है। लोग जाति प्रमाण पत्र, आवासीय, जन्म प्रमाण पत्र आदि प्रमाण पत्रों को बनाने को लेकर पंचायत सचिवालय का चक्कर काटते-काटते कभी कभार मुलाकात हो पता है। सबसे गंभीर समस्या यह है कि एक पंचायत सचिव को तीन-तीन पंचायत सचिवालय का चार्ज दिया गया है। जिसके कारण वह लोगों को समय दे नहीं पा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिले के अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीसी से व्यवस्था सुधार की मांग किया है, ताकि लोगों की समस्या का समय पर समाधान हो सके।
एसबीआई के सीएसपी से दिन दहाड़े 80 हजार रुपये की लूट
मधुपुर/संवाददाता। स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से बदमाशों ने धावा बोल कर 80 हजार रुपए नकद लूट कर पुलिस को खुली चुनौती दी है। घटना के बाबत बताया जाता है कि मधुपुर थाना क्षेत्र के बुच्ची रेलवे फाटक के समीप मधुपुर-देवघर मुख्य सड़क पर अवस्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र से बदमाशों ने दिन दहाडे़ 80 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिए। घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए सीएसपी संचालक बदिया गांव निवासी संतोष मंडल ने बाताया कि गुरुवार की दोपहर वह अपने केंद्र में ग्राहकों का काम निपटा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति ग्राहक बन कर केंद्र में घुस गए। जब तक कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने बैग एवं दराज में रखा करीब 80 हजार रुपए नकद और मोबाइल छिन कर मधुपुर की ओर चले गए। घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। इधर शिकायत पर पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है।
युवा वर्ग खेल के साथ पढ़ाई पर भी दें ध्यान : मंत्री
-डिंडाकोली की टीम ने मधुपुर टीम को तीन विकेट से हरा कर प्रतियोगिता जीता
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड क्षेत्र के डिंडाकोली गांव में छत्रपाल सिंह स्टेडियम में डिंडाकोली युवा क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेल खेला गया। प्रतियोगिता में मुकेश इलेवन मधुपुर और आदर्श क्लब डिंडाकोली के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें डिंडाकोली टीम ने मुकेश इलेवन मधुपुर को तीन विकेट से हरा कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुपुर की टीम ने 15 ओवर में 09 विकेट खोकर 161 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए डिंडाकोली टीम ने 07 विकेट खोकर 164 रन बना कर मैच जीत लिया। डिंडाकोली टीम की ओर से अभिषेक ने सर्वाधिक रन 62 और मनीष यादव ने 31 रन बनाया मैन ऑफ द सीरीज का खिताब पप्पू कुमार को दिया गया। मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इस क्षेत्र में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है उन्हें जरूरत है प्रोत्साहन की। उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे लोग खेल के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देकर प्रखंड का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि वह खेल के विकास के लिए हमेशा तत्पर है और आने वाले दिनों में खेल को बढ़ावा देने के लिए अनेकों कदम उठाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिंडाकोली स्टेडियम में जिस प्रकार की समस्या है उसका हर संभव समाधान के लिए विभाग के अधिकारियों को लिखा जाएगा। मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरुस्कृत किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य ललन कुमार सिंह, वरिष्ठ झामुमो नेता कंगलु मरांडी, मंत्री प्रतिनिधि गुलाम अशरफ उर्फ राजू, हृदय नारायण चौधरी, भागीरथ गोस्वामी, डिंडाकोली मुखिया रविदास, मीडिया प्रभारी समीर आलम सहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे।
पगला बाबा आश्रम मंदिर से नकदी सहित लाखों की चोरी
-आश्रम में निरीक्षण करने पहुंचे इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थाना अंतर्गत जसीडीह- रोहिणी मार्ग स्थित पागल बाबा आश्रम परिसर स्थित श्रीकृष्ण राधा मंदिर से बीती रात नकदी सहित लाखों रुपए के चांदी के मुकुट एवं सामानों की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। चोरी की घटना की सूचना पाकर इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी दीपक कुमार पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों के साथ पागल बाबा आश्रम पहुंचे एवं चोरी की घटना की जानकारी ली। वहीं इस संबंध में पागल बाबा आश्रम के प्रबंधक अधिक लाल देव ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर चोरी की घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह बिहार के दरभंगा जिला अंतर्गत ग्राम चक्का का निवासी और पागल बाबा आश्रम में करीब पचास वर्षों से प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं एवं आश्रम में ही रहता है। देव ने कहा कि 16 जनवरी की रात करीब एक बजे रात के बाद एवं पांच बजे प्रात: के बीच आश्रम के पीछे उत्तर दिशा स्थित चहारदीवारी जिसमें एक छोटा सा लोहे का गेट है। इस गेट के दरवाजे का ताला तोड़ कर आश्रम के पीछे से चोर मंदिर परिसर में घुस गया और मंदिर के मुख्य गर्भ गृह के दरवाजे का कुंडी काट कर श्री राधा और कृष्ण की मूर्ति के दो चांदी मुकुट, चांदी का तीन खड़ाऊं, श्रीराधा कृष्ण के करीब 7-8 इंच की मूर्ति, स्फटिक पत्थर का एक शिवलिंग, चांदी का एक अरघा, चांदी की दो कटोरी, चांदी का एक सिंहासन, दो मोती माला, स्टील का एक प्लेट एवं गर्भ गृह के सामने रखा दो दान पेटी ले गया। उन्होंने कहा कि दोनों दान पेटी लगभग डेढ़ साल से खुला नहीं था। जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपए नकद होने का अनुमान है। दान पेटी आश्रम से सटे फतेहपुरिया कोठी परिसर में एक स्थान पर चोरों ने तोड़ कर धन राशि निकाल कर दान पेटी फेंक दिया था। पुलिस ने पागल बाबा आश्रम के प्रबंधक अधिक लाल देव के आवेदन पर जसीडीह थाना में केस दर्ज कर चोरी की घटना की छानबीन में जुटी है।