साहिबगंज। राजमहाल। संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को मंडल कारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव धर्मेंद्र कुमार ने की। जेल अदालत में उपस्थित कैदियों को संविधान के मूल अधिकार एवं जेल मैनुअल के संबंध में विस्तार से कानूनी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एलडीसी चीफ अरविंद गोयल सहित अन्य एलडीसी के सदस्य एवं जेल कर्मी उपस्थित थे। इधर राजमहल उपकारा में जेल लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी महबूब आलम ने की। उन्होंने कई मामलों की बंदियों को कानूनी जानकारी दी और नैतिक मूल्यों का बोध भी कराया तथा जेल में बंद कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं व अधिकारों के बारे में भी बताया। मौके पर प्रभारी उप काराधीक्षक दिलीप कुमार, अधिवक्ता अनंत राय, न्यायिक कर्मी देव नारायण राणा, बलवंत कुमार, नीरज मेहरा, साहेब दास सहित अन्य उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में नीरज, शिवम ने स्वर्ण व सुहाना ने जीता रजत पदक
साहिबगंज। संवाददाता। झारखंड राज्य एथलेटिक्स एसोसिएशन, रांची एवं बोकारो जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में बोकारो के चंदन क्यारी स्पोर्टस कांप्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय प्रथम झारखंड राज्य स्तरीय बालक-बालिका जूनियर अंडर-18, 20 वर्ष आयु वर्ग चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी नीरज कुमार यादव ने 18 वर्ष आयु वर्ग में स्वर्ण पदक, शिवम कुमार ने 20 वर्ष आयु वर्ग में स्वर्ण पदक एवं बालिका 18 वर्ष आयु वर्ग के 400 मीटर दौड़ में सुहाना प्रवीन ने रजत पदक जीता। इस प्रतियोगिता में जिला से कुल 10 एथलीट ने कोच योगेश यादव, अशोक कुमार, टीम मैनेजर निमाई चौधरी, तकनीकी पदाधिकारी मनोज कुमार के साथ हिस्सा लिया था। अन्य एथलीटों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव माधवचंद्र घोष, कल्याण श्रीवास्तव, संतोष, टिंकू समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।
इग्नू में नामांकन व री-रजिस्ट्रेशन की तिथि 31 तक
राजमहल। संवाददाता। स्थानीय बीएलएनएल बोहरा महाविद्यालय राजमहल में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. राकेश रमण वर्मा ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू में जुलाई सत्र 2023 में नामांकन एवं री- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 तक हो गई है। इग्नू अध्ययन केन्द्र 87011, बीएलएनएल बोहरा कालेज, राजमहल में बीए आनर्स, बीए सामान्य, एमएसओ, एमएयूडी, एमएआरडी, पीजीडीआरडी, सीयूएल व अन्य प्रोग्राम में नामांकन किए जा रहे हैं।
राजमहल की जर्जर सड़क में प्रतिदिन हो रही दुर्घटना
राजमहल। संवाददाता। राजमहल की गड्ढानुमा जर्जर सड़क में आवागमन अब जानलेवा साबित हो रहा है। प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटना से लोगों में उबाल है। लोग केंद्र तथा राज्य सरकार को कोस रहे हैं। रविवार को शहर के नया बाजार स्थित नेताजी शरण पार्क के समीप में टोटो पलट जाने से एक महिला घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जामनगर निवासी किंचली देवी (45) अपने घर जामनगर से टोटो में सवार होकर राजमहल की ओर आ रही थी। इसी दौरान नया बाजार के नेताजी शरण पार्क के समीप गड्ढा -नुमा सड़क में टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी ने उसका इलाज किया।
केस उठाने को लेकर मारपीट का आरोप
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत पीर अली हाजी टोला की एक विवाहिता के साथ केस उठाने के लिए मारपीट का मामला सामने आया है। पीर अली हाजी टोला निवासी हसीना खातून ने पुलिस को बताया है कि बीते शुक्रवार की संध्या फेलु टोला निवासी अहद शेख, अहमद शेख, ऐनुल शेख, सहादत शेख, तौफीक शेख, तोहिद शेख व अन्य 06 लोग मिलकर उसके घर पर आ धमके और कहने लगे कि तुमने अपने पति के ऊपर 02 केस किया है। उसे कोर्ट में समाप्त कर लो वरना अंजाम बुरा होगा। जब उन्होंने कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए तो इतना सुनते ही सभी लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया। मामले को लेकर राजमहल थाना कांड संख्या 194/23 में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बेइज्जत व छिनतई करने को लेकर प्राथमिकी
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत कोयला बाजार निवासी नोरस बीबी ने 1 माह पूर्व हुए बेइज्जत करने व छिनतई करने की घटना को लेकर 07 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। नोरस बीबी ने पुलिस को बताया है कि पूर्व से चले आ रहे केस में धमकी देकर गांव के ही जब्बार शेख, इस्माइल शेख, इसराइल शेख, झननारा बीबी, मजबुल शेख, रेजाबुल शेख, कालू शेख व अन्य 7 लोगों ने 13 जून की रात्रि 9 बजे उसके घर पर पहुंच कर बेइज्जत करने की नीयत से कपड़ा खोलकर अर्धनग्न कर दिया। साथ ही इसराइल शेख ने 30 हजार रुपये मूल्य का कान के आभूषण की छिनतई कर ली और जाते-जाते 5 हजार रुपये मूल्य का घर का सामान तोड़ फोड़ दिया। आरोपियों ने धमकी दिया कि यदि उसका पति केस की पैरवी किया तो जान से मार कर फेंक देंगे। मामले को लेकर गांव में दो बार पंचायती कर सुलझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आरोपी पंचायती में शामिल नहीं हुए। इसलिए पुलिस से शिकायत करने में विलंब हुआ। मामले को लेकर थाना कांड संख्या 193/23 के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।