देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में बीडीओ अभय कुमार अध्यक्षता में व प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार अभय प्रसाद की उपस्थिति में गुरुवार को मिजिक्स रुबेला कार्यक्रम के तहत प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की में टीकाकरण अभियान की समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य रूप से सभी विद्यालयों मे शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। वहीं मौजूद आंगनबाड़ी महिला प्रवेशिका को सभी छूटे हुए आंगनबाड़ी केन्द्र एवं गांव के छूटे हुए बच्चे को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष तेजनारायण वर्मा, बीपीएम राजकुमार, बाम राजीव कुमार सिंह, बीडीएम मनोज कुमार, एमपीडब्ल्यू सोमनाथ रमानी आदि कई लोग उपस्थित थे।
डायन का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने की शिकायत
देवीपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के दरंगा पंचायत के अंबा गांव निवासी कलावती देवी पति सुरेन्द्र राय ने देवीपुर थाना में आवेदन देकर अपने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ डायन का आरोप लगाकर प्रताड़ित करनेकी शिकायत की है। पुलिस को दिये आवेदन में महिला ने बताया कि गांव के किशुन राय, पवन राय, रूबी राय, पूजा देवी, आशा देवी व सरिता देवी आदि ने बीते बुधवार की सुबह करीब 10 बजे मेरे घर में घुसकर उस पर डायन का आरोप लगाकर मारपीट किया। मारपीट के बाद मेरा जेवन भी छीन लिया। आवेदन के आलोक में थाना प्रभारी धनंजय कुमार के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
16-17 मई को लगेगा लतीफ शाह बाबा के मजार पर उर्स मेला
- मेला की सफलता को लेकर सदस्यो को दी गई जिम्मेदारी
मधुपुर/संवाददाता। शहर के भेड़वा नबीबख्श रोड स्थित मजार परिसर में बाबा अब्दुल लतीफ शाह मस्तान के 38वां उर्स मुबारक हो लेकर गुरूवार को समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के सदर हाजी अल्ताफ हुसैन ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा लतीफ शाह मस्तान के मजार पर 16 और 17 मई को उर्स मेला का आयोजन किया जाएगा। मेला को भव्य रूप से सफल आयोजन को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। मेला का प्रचार-प्रसार, साफ-सफाई, पानी, बिजली की सजावट को लेकर सदस्यो को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई। साथ ही साथ मेले में विधि-व्यवस्था बनाए तखने तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मधुपुर थाना को सूचना देने का निर्णय लिया गया। मेले मे भीड़-भाड़ को देखते हुए निर्णय लिया गया कि दुकानदार अपनी दुकान मजार से एक 100 गज की दूरी पर ही लगाएंगे। इसकी जिम्मेदारी सदस्यों को दी गई है।
बैठक में मजार के सेक्रेटरी राशिद खान, रामप्रवेश दास, बासुदेव दास, बादल दास, खुर्शीद आलम, माजिद हुसैन, नासिर हुसैन, कमालउद्दीन समेत कई लोग मौजूद थे।
धर्मराज मंदिर के गुंबद निर्माण को लेकर मुंबई के कारीगर से हुआ एकरारनामा
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं स्थित धर्मराज मंदिर निर्माण में गुंबद बनाने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद चौधरी ने की। बैठक में मंदिर निर्माण में ढलाई का पूर्ण हो जाने को लेकर चर्चा की गई एवं गुंबद निर्माण अति शीघ्र कराने को लेकर महाराष्ट्र से आए कारीगर संग्राम पवार के साथ इकरारनामा किया गया। महाराष्ट्र से आए कारीगर द्वारा निर्माण कार्य 22 मई से शुरू किया जाएगा। इस बाबत समिति द्वारा मुंबई से आए कारीगार को निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य अच्छी ढंग से करें और समय पर कार्य को पूरा कराने का प्रयास करें। ताकि नवनिर्मित मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा करा कर मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला जा सके। मौके पर मंदिर निर्माण समिति के विष्णु चौधरी, चीकू सिंह ,शशि प्रकाश सिंह, आनंद प्रकाश सिंह, खोखन सिंह, उत्तम सिंह, दीपक सिंह, आनंद मंडल, अजय सिंह व विश्वनाथ रवानी आदि मौजूद थे।
शिक्षक हर हाल में बायोमेट्रिक अटेंडेंस दर्ज करायें
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं स्थित रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय परिसर में गुरूवार को प्रखंड के 143 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गुरु गोष्ठी की अध्यक्षता बीआरसी लेखापाल शशि प्रकाश सिंह ने की। गुरु-गोष्ठी में करौं संकुल, डिंडाकोली, पाथरोल, सिरसा, बसकुप्पी, नवाडीह आदि संकुल के प्रधानाध्यापको ने भाग लिया। बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी शिक्षक समय पर विद्यालय आएं। इसमें कतई कोताही नहीं बरतें। साथ ही कहा कि शिक्षक नियमित रूप से बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करें और साथ ही ई विद्या वाहिनी पोर्टल में छात्र-छात्राओं का भी उपस्थिति दर्ज करें। निर्देशों का उल्लंघ्ज्ञन करने वाले शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाएगा। बैठक में मध्याह्न भोजन, छात्र-छात्राओं का डाटा का संधारण ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में एमडीएम, ई-विद्या वाहिनी, मध्याह्न भोजन छात्र-छात्राओं का परीक्षा फल, कॉपी जांच आदि पर बारी-बारी से चर्चा की गई। कहा कि जो विद्यालय कीट का समान नहीं खरीदे हैं वैसे विद्यालय अविलंब सामान खरीद कर विपत्र लेखापाल के पास जमा कराएं। जो विद्यालय ऐसा नहीं करेंगे वैसे विद्यालय के ऊपर कार्यवाही के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा। बैठक में शिक्षकों ने विद्यालयों में चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद होने का मामला उठाया।
मौके पर इरशाद आलम, राहुल कुमार दास, पंकज स्वर्णकार, राजदीप झा, आनंद प्रकाश ,पुष्पा देवी, शशि प्रकाश सिंह, सतीश साह, कृष्ण प्रकाश ,जर्मन तूरी, अरुणा ईरानी, वहामुनी टुडू, दिनेश चौधरी, अमरनाथ चौधरी सहित 143 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने बैठक में भाग लिया।