-दुर्घटना में एंबुलेंस क्षतिग्रस्त
मोहनपुर/संवाददाता। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को देवघर-गोड्डा मुख्य सड़क रमजोरिया पुल के समीप ट्रैक्टर और एंबुलेंस में जोरदार टक्कर हो गयी। दुर्घटना में एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि देवघर सदर अस्पताल से एंबुलेंस में शव को लेकर तेज रफ्तार में जयपुर थाना क्षेत्र के लेटवा गांव जाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहा ट्रैक्टर ने पीछे मोड़ के पास जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों ने घटना की जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दी। सूचना मिलते ही दलबल के साथ एसआई श्वेत प्रकाश दुबे, एएसआई इशियाल लकड़ा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं दूसरे एंबुलेंस बुलवा कर शव को मृतक के घर पहुंचवाया गया। वहीं क्षतिग्रस्त वाहन को पुलिस ने जब्त कर थाना ले गया। मौके से चालक समेत ट्रैक्टर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
एसडीओ पहुंचे रेडक्रॉस सोसायटी का कार्यालय
-सदस्यों को किया प्रोत्साहित
-जरूरतमंद के बीच किया गया कंबल का वितरण
पालोजोरी/संवाददाता। मधुपुर एसडीओ राजीव कुमार शनिवार को पालोजोरी स्थित रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय में पहुंचे। एसडीओ, बीडीओ अमीर हमजा और सीओ अमित भगत को सोसायटी की तरफ से पौधा देकर पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया गया, जबकि शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। रेडक्रॉस सोसायटी के संयोजक श्रीकांत मंडल ने पालोजोरी शाखा की तरफ से अबतक किए गए कार्यों की जानकारी दी। जबकि एसडीओ के समक्ष सोसायटी के कार्यालय के लिए किसी सरकारी भवन की मांग भी की गई। एसडीओ ने सोसायटी की बातों को गंभीरता से सुना और हरसंभव सहयोग करने की बात कही। एसडीओ, बीडीओ और सीओ के हाथों कई जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के सह संयोजक संतोष कुमार ने किया। मौके पर आनंद दे, दिलीप साह, मंजू अग्रवाल, नीला दास, दीनबंधू पोद्दार, रमेश टुडू, रंजन मेहारिया, बापी मंडल, राहुल मेहारिया, प्रेम प्रसाद साह आदि मौजूद थे।
-कसमला में सहायिका बनी राधा मुर्मू
पालोजोरी/संवाददाता। समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर शनिवार से आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का चयन शनिवार से शुरू हो गया। सिमलगढ़ा पंचायत के कसमला आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को बुलाई गई आमसभा में सर्वसम्मति से राधा मुर्मू का सहायिका के रूप में चयन किया गया। चयन समिति के प्रभारी सीडीपीओ अमीर हमजा, जिप सदस्य मिसिर हांसदा सहित अन्य की मौजूदगी में की गई आमसभा में चयन किया गया। राधा को औपबंधिक चयन प्रमाण पत्र भी दिया गया।
सीओ ने की ग्राम प्रधानों के साथ बैठक
-राजस्व संग्रह बढ़ाने पर दिया जोर
पालोजोरी/संवाददाता। सीओ अमित भगत ने शनिवार को प्रखंड सभागार में ग्राम प्रधानों के साथ मासिक बैठक की। नए साल के अवसर पर सबसे पहले उन्होंने सभी से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि वे सरकार का महत्वपूर्ण अंग है। राजस्व संग्रह में उनकी महती भूमिका है। राजस्व संग्रह को लेकर प्रधानों को गंभीर होने के लिए कहा गया। सरकारी जमीन के अतिक्रमण को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा गया। ग्राम प्रधानों ने अपनी कई तरह की समस्याएं भी सीओ के समक्ष रखी।
सहजकर्ता दल का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न
मार्गोमुंडा/संवाददाता। सबकी योजना, सबका विकास अभियान के तहत ग्राम-सहजकर्ता दल का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण बीडीओ शशि संदीप सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसका समापन शनिवार को किया गया। तीन दिनों में प्रशिक्षक महजोरी पंचायत के मुखिया सुधीर मंडल, मुमताज अंसारी और शुभम कुमार ने बारी-बारी से सहजकर्ता दल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान सरकार ने आम जन के लिए गांव के विकास के लिए सरकार की ओर से चलाई गई विभिन्न तरह की संचालित योजना और विकास से संबंधित बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया। साथ ही योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए लाभान्वित करने एवं धरातल पर योजनाओं को सुचारू रूप से करने एवं भागीदारी को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मौके पर प्रखंड को-ऑर्डिनेटर सुल्तान अली, प्रभारी बीपीआरओ भुनेश्वर यादव, पंचायत सेवक नागेंद्र दास, विजय पांडेय, सुरेशचंद्र दास, राजेश कुमार, हीरालाल दे, अनाउल अंसारी, उदय कुमार यादव सहित सहजकर्ता दल के सदस्य मौजूद थे।
सारवां स्टेट बैंक में गोला बाजार शाखा में चोरी का असफल प्रयास
सारवां/संवाददाता। सारवां स्टेट बैंक गोला बाजार शाखा में बीती शुक्रवार रात्रि को चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया। चोर बैंक के पीछे पूरब दिशा की खिड़की के दो ग्रिल काट कर अंदर घुसे थे। बैंक की मानें तो चोरों ने बैंक के कैश रूम के शटर लोक को भी तोड़ दिया गया था। लेकिन चोर बैंक कैश रूम में प्रवेश नहीं कर पाए थे। चोरों ने बैंक के बाहर लगे कैमरा को भी तोड़ कर जमीन की ओर झुका दिया था। बैंक कर्मियों की मानें तो बैंक के सर्वर रूम में भी चोरों ने वायर से छेड़छाड़ की है। इस घटना की जानकारी तब हुई जब बैंक के शाखा प्रबंधक बैंक कर्मियों के साथ बैंक पहुंचे एवं ताला खोल कर अंदर गए। बैंक की हालत को देख बैंक शाखा प्रबंधक अवधेश कुमार झा ने सूचना सारवां थाना पुलिस के साथ अपने वरीय अधिकारियों को दी। सूचना प्राप्त होते ही डीएसपी अशोक कुमार, बैंक के आरएम प्रशांत झा, थाना प्रभारी एसके भगत मामले की जांच को एसबीआई शाखा पहुंचे। उनलोगों ने बैंक के पिछवाड़े में जाकर कटे ग्रिल की जांच की। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी रही। लगभग दो घंटे तक डीएसपी ने बैंक में जांच की। इस दौरान बाजार वासियों की मानें तो बैंक की सुरक्षा को लेकर सायरन लगा रहता है तो फिर रात में इतनी बड़ी घटना हो गई तो बजा क्यों नहीं। लोग बैंक की सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के प्रश्न उठा रहे थे। कह रहे थे पीछे घने झाड़ियों की ओर खिड़की बैंक में कैसे, बैंक में रात्रि की क्या सुरक्षा व्यवस्था, थाना से महज चार सौ मीटर की दूरी पर बैंक, पुलिस कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रही थी। घटना के संबंध में विस्तार से कोई भी जानकारी नहीं दे रहे थे।
सीओ ने ग्राम प्रधान, मूल रैयतों केे साथ की बैठक
सारवां/संवाददाता। प्रखंड सभागार में सीओ राजेश साहा ने ग्राम प्रधान, मूल रैयतों के साथ बैठक की। उन्होंने प्रधानों एवं मूल रैयतों को कहा अपने मौजा में जमीन लगान वसूली में तेजी लाएं। कहा सभी अपने मौजे में सरकारी जमीन को चिह्नित करें, साथ ही अतिक्रमण किए गए खास तालाब व जमीन की पहचान कर रिपोर्ट दें। सीओ ने उनलोगों को कहा पट्टा काटा गया जमीन भी सरकार की है। जरूरत पड़ने पर सरकारी कार्य के लिए ले सकती है। संघ अध्यक्ष अक्षयवट सिंह, संतू महतो, मैनेजर मंडल, भगीरथ हाजरा, टिकेश्वर यादव, विश्वनाथ यादव, अमरनाथ यादव, जगन्नाथ दास, गणेश चौरासिया, सीताराम सिंह, जयदेव राउत आदि ग्राम प्रधान व मूल रैयतों ने बैठक में भाग लिया।
सरस्वती शिशु मंदिर में वाजपेयी की मनी जन्म शताब्दी
सारवां/संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी ने सारवां के सरस्वती शिशु मंदिर में गौतम राय की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय सचिव भूपाल सिंह, प्रधानाध्यापक फणिभूषण झा, संगीताचार्य मुरलीप्रसाद वर्मा, संजय प्रसाद, जियानाग, प्रदीप कुमार नाग, मुकेश कुमार सिंह आदि
मौजूद थे।
नीरज ने प्रखंड व जिला का बढ़ाया मान
सारवां/संवाददाता। सारवां के गिधंडा निवासी संजय झा के पुत्र नीरज कुमार झा ने नेपाल के रंगशाला स्टेडियम पोखरा में नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 30 दिसंबर को आयोजित इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशीप प्रतियोगिता में अंडर 19 कैटेगरी के ज्वेलिन थ्रो प्रतियोगिता में 63.12 मीटर थ्रो कर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। नीरज को फेडरेशन के प्रेसिडेंट चंदन यादव ने मेडल व तिरंगा प्रदान किया। जानकारी देते नीरज ने बताया कि कठिन परिश्रम के बाद में उक्त मेडल को जीत पाया। कहा बचपन से सपना था किसी इंटरनेशनल प्रतियोगिता जीतंे। इसका श्रेय नीरज ने अपने परिजनों के साथ साथियों को दिया। जिनके द्वारा लगातार हौसला आफजाई किया गया। गांव के लोगों ने कहा नीरज ने गांव के साथ प्रखंड व जिले का सम्मान बढ़ाया है।
मंत्री ने मार्गोमुंडा और करौं प्रखंड के कई गांवों का किया दौरा
मार्गोमुंडा/संवाददाता। सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण और जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने शुक्रवार को मार्गोमुंडाऔर करौं प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान मंत्री ने शुक्रवार की देर शाम मार्गोमुडा प्रखंड के मुरलीपहाड़ी गांव के अलावा प्रमुख जुलेखा बीबी आवास पहुंचे जहां मुरलीपहाड़ी गांव में लोगों ने मंत्री स्वागत किया। उन्होंने कहा यह जीत मेरी नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता के विश्वास और एकता की है। कहा लगातार दूसरी बार क्षेत्र से विधायक सह मंत्री के रूप में आपका आशीर्वाद और विश्वास प्राप्त करना उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों का प्रतीक है। उन्होंने चुनाव में रिकॉर्ड वोटों से जीत दिलाने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। साथ ही लोगों की समस्याओं को भी सुना और कहा कि विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए वे तत्पर हैं। मौके पर मार्गोमुंडा प्रमुख प्रतिनिधि नेमुल हुसैन, अयूब अंसारी, शमशुल अंसारी, मोबीन अंसारी, डॉ. अब्दुल रहीम, कुटुल मियां, बल्कू मियां, नाजिर हुसैन, मंसूर खान, इम्तियाज अंसारी, अख्तर हुसैन, अजमत अंसारी, नाजिम खान सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।
मारपीट में तीन के खिलाफ दिया आवेदन
मोहनपुर/संवाददाता। मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरमसिया गांव निवासी जितेंद्र पुजहर ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर गांव के ही तीन व्यक्ति के विरुद्ध मारपीट का आवेदन दिया है। दिये आवेदन में जिक्र है कि उपर्युक्त व्यक्तियों ने एक साथ बैठ कर शराब पी रहा था उसी दौरान पीड़ित को रोक लिया। एक बोतल शराब का दाम मांगने लगा। रुपये नहीं देने पर नामजद आरोपी ने जान मारने की नीयत से हमला कर दिया। लड़ाई के दौरान आवेदक का माथा फटने से खून बहने लगा। जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए 500 रुपए की छिनतई कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बीडीओ ने किया पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण
-बंद मिला पंचायत भवन, पंचायत सेवक और रोजगार सेवक को किया स्पष्टीकरण
मोहनपुर/संवाददाता। मोहनपुर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के कटवन, घोंघा, बांक एवं मोरने पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत भवन बंद मिले। इस दौरान कटवन पंचायत सचिव अंकिता कुमारी, घोंघा रोजगार सेवक जितेंद्र झा, बांक में पंचायत सचिव सुबोध राय तथा मोरने पंचायत सचिव टुनटुन गुप्ता एवं रोजगार सेवक संजय यादव को पांचयत भवन से अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण किया है। मौके पर बीडीओ ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय की तरह सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक पंचायत भवन भी खुला रहना है ताकि पंचायत क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो, उसे प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना न पड़े। इसलिए लगातार पंचायत क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है। संबंधित कर्मचारी अपने कार्य पर नहीं पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मनी जयंती
मोहनपुर/संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी घोरमारा मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल के नेतृत्व में शनिवार को एकाशी देवी शिशु मंदिर विद्यालय में पर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी जयंती अवसर पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम गीत के साथ किया गया। प्रतियोगिता में 21 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री का चित्र बनाने का बच्चों को टास्क दिया गया। जिसमें ज्योति कुमारी प्रथम, रणवीर कुमार द्वितीय, विकाश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर महामंत्री पंचानन मंडल, बलवंत सिंह, प्रधानाध्यापक दामोदर मंडल, अजित कुमार मंडल, प्रकाश मंडल समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
मधुपुर एसडीओ ने सारठ अंचल का किया निरीक्षण
सारठ/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने शनिवार को सारठ अंचल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में स्थापना से संबंधित आगत-निर्गत पंजी, वेतन पंजी, सेवापुष्ट और अवकाश संबंधी पंजी और नाजारत से संबंधित सभी प्रकार के मुख्य रोकड़ बही व राजस्व से संबंधित नामांतरण वाद के निष्पादन, लगान रसीद के अलावा शिविर आयोजन का भी अद्यतन स्थिति का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के मौके पर सारठ के बीडीओ चंदन कुमार सिंह, सीओ कृष्णचन्द्र सिंह मुण्डा, मधुपुर अनुमंडल कार्यालय के प्रधान सहायक अनुप कुमार सिंह, स्टेनो संजय कुमार राय, नाजिर बालक सोरेन, उत्तम तिवारी, अभिषेक कुमार समेत सारठ अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक सह नाजिर फिलीप चौड, सहायक ओमप्रकाश मंड़ल, महालाल टुडू, प्रभारी अंचल निरीक्षक अक्षय कुमार सिन्हा, राजस्व उपनिरीक्षक रंजीत कुमार झा, भानू शर्मा, त्रिलोचन पासवान, जगदीश उरांव समेत अनुसेवक देवेन्द्र हांसदा भी मौजूद थे।
तीसरे बैच के सहजकर्ता दल का प्रशिक्षण का समापन
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड सभागार में शनिवार को सबकी योजना, सबका विकास अभियान जीपीडीपी 2024 के तहत तीसरे बैच के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न पंचायत डिण्डाकोली, सौधरिया, कैरावांक, मंझलाडीह, कुकराहा, बड़बाद और शिमला के 42 प्रतिभागियों को मास्टर ट्रैनर श्रीराम तिवारी, हरिशंकर उपाध्याय की ओर से प्रशिक्षण दिया गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पंचायतों के समुचित विकास से जुड़े विषयों पर प्रशिक्षण आयोजित कर पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए हर पहलू के मद्देनजर दिया जा रहा है। जिससें सारठ के हर पंचायत को सशक्त बनाना है। मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक मोहनलाल ठाकुर, बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, पंचायतीराज के प्रखंड समन्वयक विक्की आनंद समेत संबंधित पंचायतों के सभी सहजकर्ता दल के सदस्य मौजूद थे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती पर स्कूली बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता
जसीडीह/संवाददाता। भाजपा जसीडीह नगर मंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह पर शनिवार को संत अरविंदो स्कूल जसीडीह के छात्र- छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित किया गया। उक्त चित्रांकन प्रतियोगिता भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जसीडीह नगर मंडल कार्यक्रम प्रभारी रीता चौरसिया के नेतृत्व में किया गया। स्कूल के छात्र- छात्राओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रांकन प्रतियोगिता में अपनी-अपनी कलाकारी से चार चांद लगा दिया। वहीं विद्यार्थियों की कला को देख चौरसिया आदि ने सरहना कर बधाई दी। इस अवसर पर संत अरविंदों स्कूल के प्राचार्य सुधांशु मिश्रा, भाजपा जसीडीह नगर मंडल अध्यक्ष संजय राय, ललन दुबे, मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार राय, विकास राव, श्वेता मिश्रा, अजय वर्मा, राजन सिंह, संतोष कुमार शर्मा, कुसुम सिंह, नुनू दुबे आदि कार्यकर्ता सहित प्रीति कुमारी, ज्योति कुमारी, राधा रानी, शालिनी कुमारी, श्रुति श्रेया, स्मृति कुमारी, नेहा कुमारी, आदित्य राज, सौरव कुमार, आदित्य कुमार, रोनित राज, पीयूष कुमार, आयुष कुमार, अंशु राज, कृष्ण कुमार, आनंद मुर्मू, अंकित राज आदि विधार्थियों ने चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लेकर चित्रांकन के माध्यम से अपना अपना जौहर दिखाया।