देवघर/वरीय संवाददाता। गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के प्रार्थना सभा में अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। सत्र 2023 -24 के लिए हेड बॉय के रूप में प्रवीण कुमार और हेड गर्ल के रूप में अनन्या एंजल का चयन किया गया और उन्हें बैज प्रदान करके शपथ दिलवाया गया। इसके अलावा प्रत्येक हाउस से हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन प्रीफेक्ट, सीसीए कैप्टन, डिसिप्लिन कैप्टन, खेल कैप्टन को बैज प्रदान कर मनोयोग से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि अधिष्ठापन समारोह का मूल उद्देश्य सेवा के साथ संस्कार प्रदान करना है। इससे बच्चे में लीडरशिप के गुण का विकास होता है और वे दायित्ववान नागरिक बनते हैं। सभी नवनियुक्त छात्रों को चाहिए कि वे पूर्ववर्ती छात्रों के पथ पर चलकर जिम्मेदारी के साथ काम कर विद्यालय का नाम रोशन करें।वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर आर के सिंहा ने अपने संबोधन में इसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उद्देश्य को पूरा करने का संकल्प लेने को कहा। दयानंद हाउस के कैप्टन आर्यन आनंद और रिया कुमारी के साथ नवल किशोर, सुप्रिया, श्रेया सोनम, शौर्य पराशर,आइशा कुमारी, वर्षा रानी, एंजल जूली कुमारी, रंजन, मानसी, आशी कुमारी, पीहू कश्यप, साक्षी कुमारी, ऋषिदेव कुमार, आदित्य कुमार, आर्यन राज, शिवम कुमार, दिव्यांशु, लव आनंद, हर्ष भारद्वाज एवं करणजीत को शपथ दिलाया गया। अरबिंदो हाउस के कैप्टन अमित कुमार और प्रीति राज के साथ सृष्टि सिन्हा,प्रवीन, अहाना, कुणाल मंडल, मानस, अक्षरा राज,सुहानी शेखर,रागिनी,लवी राज,श्वेता आनंद, श्रेया कुमारी,आस्था,आराध्या,नि हाल प्रीत,आकाश, प्रिंस, नैतिक जायसवाल, सहबाज हुसैन, हर्ष राज, सुखवीर टुडू, मानस कुमार को शपथ दिलाया गया। विवेकानंद हाउस के कैप्टन अथर्व अमन और अंजलि भारद्वाज के साथ ऐश्वर्या भारती,साक्षी कुमारी, ओम प्रकाश, श्रेयस,नूपुर कुमारी, मन्नत सिंह, साक्षी कुमारी, अनुष्का आनंद, रितिका कुमारी,ईशु कुमारी,दीपिका गौतम, माही मान्या को शपथ दिलाया गया। श्रद्धानंद हाउस के कैप्टन अयान चटर्जी और मांशी कुमारी के साथ आर्यन रंजन, सोनाक्षी शरोत्रिया, युवराज, अनुराधा कुमारी, सागर कश्यप, कुमारी आराध्या, सुगंधा, संस्कृति शरण,अन्नी कुमारी,नव्या झा, अदिति सिंह, अनुष्का रॉय, राधा रानी, शिवम कुमार, सत्यम कुमार गौरव,आदित्य राज, उत्कर्ष सिंह, रुद्र राज, अभय कुमार, आयुष कश्यप, शिवम वर्मा को शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ शिक्षक- शिक्षिकाओं ने छात्रों को बैज प्रदान कर उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीसीए के इंचार्ज पार्थ गुहा और सुधा कुमारी मिश्रा, डॉ आर के सिन्हा, प्रमोद कुमार, अमृता लक्ष्मी, सत्यवीर यादव, अभिषेक सूर्य, बी के राणा, सीमांत दत्ता, सीके पंडित, पार्वती पंडित, स्मिता भारती, प्रवीण कुमार चौधरी, ममता कुमारी, सन्नीवा पतंडी और पी ब्रह्मा का विशेष योगदान रहा।
आज पुनासी जलाशय के विस्थापितों से संवाद करेंगे विधायक प्रदीप यादव
देवघर/वरीय संवाददाता। पुनासी जलाशय विस्थापितों ने झारखंड विधानसभा के कांग्रेस विधायक दल के उप नेता प्रदीप यादव से समस्याओं को अवगत कराने एवं इसके निदान के लिए समय मांगा था। विधायक प्रदीप यादव ने विस्थापितों की हर समस्याओं से अवगत होने के लिए 16 मई को 10 बजे दिन विस्थापित क्षेत्र के आस्ता गांव में विस्थापितों के साथ “संवाद” कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उक्त तिथि को विधायक पुनासी जलाशय के सभी विस्थापितों की वर्तमान वस्तुस्थिति से एवं विस्थापन नीति के तहत अब तक दी गई बुनियादी सुविधाओं तथा सरकारी सुविधाओं के साथ अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श करेंगे। इसके लिए विस्थापितों ने प्रदीप यादव का आभार प्रकट करते हुए उक्त तिथि को निर्धारित समय व स्थान में भारी संख्या में एकत्रित होकर विधायक के माध्यम से झारखंड सरकार के बीच संवाद करेंगें। विधायक प्रदीप यादव पूर्व से ही विस्थापितों की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। इस कारण विधायक पर विस्थापितों को अटूट विश्वास है।
क्रांतिकारी शहीद सुखदेव को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने जयंती पर क्रांतिकारी शहीद सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सुखदेव एक ऐसा नाम है जो अपनी देशभक्ति, साहस और मातृभूमि पर कुर्बान होने के लिए तथा कम उम्र में देश के लिए शहादत को लेकर जाना जाता है। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत शहीद सुखदेव युवाओं में देशभक्ति की भावना भरते व उन्हें स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पढ़ने के लिए प्रेरित करते थे। देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देने वाले देशभक्त क्रांतिकारी भगत सिंह और राजगुरु के साथ इनका नाम जोड़ा जाता है जो आपस में अच्छे मित्र थे और तीनों वीर जवानों को एक साथ फांसी दी गई थी। यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं की क्रांतिकारी सुखदेव ने ही शहीदे आजम भगत सिंह को मार्गदर्शन दिखाया था। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख क्रांतिकारी शहीद सुखदेव के बलिदान को आज भी संपूर्ण भारत में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। लाला लाजपत राय की मौत का बदलालेकर ब्रिटिश साम्राज्य को हिला देने वाले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख शहीद क्रांतिकारी सुखदेव का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने जयंती पर स्वर्गीय आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हिंदी गद्य को नई विधा व दिशा प्रदान करने तथा उसके विकास में आचार्य द्विवेदी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। अपनी लेखनी के जरिए उन्होंने हिंदी समाज को कुरीतियों एवं रूढ़ियों से उवारने का भी काम किया। जब तक वे जीवित रहे हिंदी साहित्य की सेवा की जिम्मेदारी को बड़ी निष्ठा से निभाया। यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं कि आचार्य द्विवेदी जैसे साहित्य सेवी कभी-कभी पैदा होते हैं।