जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों के एसीपी एमएसीपी लाभ प्रदान करने हेतु पंचायत स्थापना समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में 12 पंचायत सचिवों के एसीपी एमएसीपी को लाभ देने के लिए प्राप्त प्रस्तावों पर विमर्श किया गया। जिसके उपरांत सभी 12 पंचायत सचिवों को एसीपी एमएसीपी का लाभ प्रदान करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी बनकर अजिंक्य देवीदास उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रधान माझी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
भाजपा ने सम्मेलन कर पीएम मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल को सराहा
जामताड़ा। संवाददाता। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर भाजपा की ओर से चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को गांधी मैदान के समीप जामताड़ा विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा महासम्मेलन का आयोजन हुआ। जामताड़ा विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ध्रुप कुमार हरी सम्मिलित हुए। संयुक्त मोर्चा महासम्मेलन में युवा मोर्चा महिला मोर्चा किसान मोर्चा पिछड़ा मोर्चा अनुसूचित मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा सहित तमाम मोर्चा के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्तागण ने भाग लिया। जामताड़ा विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल का कार्यकर्ताओं के द्वारा पारंपारिक ढोल नगाड़े एवं फूल माला पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने संयुक्त मोर्चा महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सचिव प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के कुशल नेतृत्व में 9 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के मौके पर 30 मई से लेकर 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी निमित्त जामताड़ा विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा महासम्मेलन का ऐतिहासिक रूप से आयोजन हुआ। हम सभी को मिलकर संकल्प लेना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्तियों तक लेकर जाना हैं। मोदी सरकार के प्रयास से आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे बड़ी देश की तीसरी मजबूत अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। कोरोना काल में विश्व में सबसे पहले भारत भारत ने टीका बनाकर लोगों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध करवाया गया। जन धन योजनाए उज्जवला योजनाए आयुष्मान भारत योजनाए नई शिक्षा नीति इत्यादि के जरिए समाज के अंतिम व्यक्ति की उत्थान की परिकल्पना की साकार की जा रही है। भारत को सशक्त बनाए रखने के लिए फिर से एक बार केंद्र और सभी प्रदेशों सहित झारखंड में भाजपा की सरकार की जरूरत हैं। संयुक्त मोर्चा महासम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन जिला भाजपा महामंत्री सुमित सरण एवं धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिला महामंत्री प्रभास हेंब्रम के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला प्रभारी डब्ल्यू बावरी एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत प्रसाद यादव युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनूप पांडे अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष जावेद अंसारी महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष नीना शर्मा एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबल सिंह एससी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हितेश दास मिहीजाम भाजपा अध्यक्ष कमल गुप्ता जामताड़ा नगर अध्यक्ष पिंटू गुप्ता मिहीजाम नगर अध्यक्ष मुकेश यादव नारायणपुर मंडल अध्यक्ष संजय ओझा पबिया मंडल अध्यक्ष कार्तिक भंडारी सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
सुगनीबासा में हुआ वज्रपात महिला की हुई मौत 2 बच्चे हुए घायल
कुंडहित। संवाददाता। सोमवार की दोपहर आए तेज आंधी तूफान के दौरान सुगनीबासा में वज्रपात हो गया। वज्रपात के दौरान महुआ पेड़ के नीचे कोचड़ा चुन रही एक अधेड़ महिला की मौत हो गई वहीं बिजली के झटके से वहां मौजूद दो बच्चे भी घायल हो गए। इनमें एक की हालत थोड़ी गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सुगनीबासा के रहने वाले सनातन हेम्ब्रम की पत्नी पाखु टुडू आस पड़ोस की अन्य चार महिलाओं के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित महुआ पेड़ के नीचे कोचड़ा चुनने गई थी। इस दौरान एक बच्ची और 3 बच्चे भी उन लोगों के साथ मौजूद थे। कोचड़ा चुनने के दौरान 3 बजे के आसपास अचानक आंधी और बारिश शुरू हो गई इसी दौरान वज्रपात हो गया। वज्रपात के झटके से 2 बच्चे घायल हो गए जबकि पाखु टूडू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बागडेहरी पुलिस मौके पर पहुंची है और आगे की कार्रवाई कर रही है। मौके पर पहुंचे विक्रमपुर के मुखिया ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और यथोचित सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया। पुलिस द्वारा मृतका के शव का अंत्यपरीक्षण कराने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल वज्रपात से हुई पाखु टुडू की मौत से उसके परिजनों का हाल बेहाल है। गांव के लोग काफी सहमे हुए नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार की दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज हवाओं के साथ कुछ देर के लिए जोरदार बारिश शुरु हुई। महज दो.तीन मिनट हुई बारिश के दौरान ही वज्रपात शुरू हुआ। इसी क्रम में सोमवार की दोपहर कुंडहित प्रखंड के बागडेहरी थाना अंतर्गत विक्रमपुर पंचायत के सुगनीबासा गांव में वज्रपात हो गया और उसके चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई वहीं 2 बच्चे घायल हो गए। अभी कुछ दिनों पहले ही आम पेड़ के नीचे खड़े एक अधेड़ युवक की मौत वज्रपात से हो गई थी उल्लेखनीय है कि कुंडहित प्रखंड में प्रत्येक वर्ष वज्रपात से लोगों को जान और माल की क्षति उठानी पड़ती है। इस क्षेत्र के लिए वज्रपात सबसे बड़ी आपदा बनी हुई है।
विष्णु यज्ञ में श्रद्धालूओं की बढ़ रही है भीड़
नाला। संवाददाता। नाला प्रखंड मुख्यालय स्थित दलाबड़ काली मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 विष्णु यज्ञए श्रीमद्भागवत पाठए कीर्तन भजन आदि धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ने लगी है। शाम ढलने के साथ ही वृंदावन धाम के श्रीमद् भागवत कथावाचक सच्चिदानंद ब्रह्मचारी महाराज को सुनने के लिए श्रोता भक्तों की भीड़ उमड़ती है । रोजाना सुबह सात बजे से यज्ञ दर्शन करने के लिए महिला पुरुषों की कतार भी देखी जा रही है। धार्मिक आस्था के अनुसार यज्ञ मंडप परिक्रमा करने के लिए सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती है। सोमवार को इस धार्मिक कार्यक्रम के संबंध में महाराज जी ने कहा है कि यज्ञ का आयोजन होने से प्राणियों में सद्भावना पैदा होती हैए पुण्य के भागी बनते हैं तथा जीवन जीने का रास्ता भी सरल होता है। उन्होंने कहा कि यज्ञ धूम से मेघ तैयार होता हैए जिससे अच्छी बारिश होती है और बारिश होने से जीविका के लिए विभिन्न प्रकार के फसल से उत्पन्न होते हैं। बताया गया है कि ऋषि काल से वैदिक रीति रिवाज से तिलएजौएघीएशहद आदि सामग्री को मिश्रित कर यज्ञ किया जाता है। यज्ञ का धुआं जहां जहां फैलती है वहां का पर्यावरण शुद्ध होता है तथा छोटे छोटे विषाक्त किटए हानिकारक पदार्थ स्वतरू नष्ट हो जाता है। महाराज जी ने बताया कि यज्ञ अनुष्ठान के दौरान सर्व देवी देवताओं का आवाहनए पूजन किया जाता है। यज्ञ के दौरान सभी देवी देवता विराजमान होते हैं। इसलिए यज्ञ परिक्रमा करने से सभी देवी देवताओं के परिक्रमा करने का फल प्राप्त होता है। इस तथ्य के अनुसार सुबह से ही यज्ञ दर्शन नमन एवं हर उम्र के लोग कतारबद्ध होकर मंडप परिक्रमा करने लगे हैं। इस कार्यक्रम का शांतिपूर्ण संचालन के लिए आयोजक कमेटी के अध्यक्ष लाखपति मंडलए सचिव गणेश मित्र के अलावा चंद्र मोहन घोषए जीतेन्द्र नाथ माजीए पंकज झाएधरम माजीए काशीनाथ घोषएनिमाई घोषए कैलाश मंडलए सुनील कुमार मंडल आदि सदस्य काफी सक्रिय हैं।
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय घाघर में बच्चों को वितरित किए रिजल्ट कार्ड
फतेहपुर। संवाददाता। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय घाघर में वार्षिक परीक्षाएं संपन्न होने के बाद एंव गरमी का छुटी खत्म होने जा रहा है। इसी दौरान कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों में सोमवार बच्चों को रिजल्ट कार्ड वितरित किए गए । शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक परीक्षाएं सपन्न होने के बाद सोमवार को बच्चों को रिजल्ट कार्ड वितरित किए गए । विद्यालय में बच्चों के अभिभावकों को भी बुलाया गया और उन्हें बच्चों की परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी दी गई । विद्यालय में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी और अतिथियों द्वारा विद्यालय में बच्चों को रिजल्ट कार्ड वितरित कराए गए । राजस्व ग्राम प्रधान संतु मंडल मे विद्यालय में पहुँचकर बच्चों को रिजल्ट देते हुए मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है ए शिक्षक उन्हें मेहनत से पढ़ाएं । जिन बच्चों ने अपनी अपनी कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। उन्हे पुरस्कृत किया जाए । उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को ज्यादा से ज्यादा बच्चों के प्रवेश विद्यालय में कराने के लिए कहा है। नए सत्र से अब नमांकन अभियान शुरू हो रहा है। विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ने के आसार है। मौके पर सचिव बंदना गोराई ए सहायक शिक्षक प्रंशात मंडलए राजस्व ग्राम प्रधान संतु मंडल एंव ग्रामीण उपस्थित थे।
राजस्व ग्राम प्रधान ने किया मासिक बैठक
फतेहपुर। संवाददाता। सोमवार प्रखंड सभागार में राजस्व ग्राम प्रधान की एक मासिक बैठक प्रखंड अध्यक्ष सदानन्द प्रसाद यादव के अध्यक्षता में आयोजन किया गया। मासिक बैठक में संगठन की मजबुती मालगुजारी रसीद प्राप्त करने तथा राजस्व ग्राम प्रधान के अधिकार को हनन पर बिचार बिमर्श किया गया। ग्राम प्रधान सचिव उत्पल कुमार मंडल ने बताया कि ग्राम प्रधान मौजा में सरकारी योजनाओं के लिये राजस्व कर्मचारी जमीन की सत्यापन कर रहे है। जबकि उक्त मौजा के मालिक ग्राम प्रधान होते हुए भी राजस्व कर्मचारी हस्तक्षेप कर रहे है। एैसे बहुत सी योजनाए फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में चल रहे जो जमीन सत्यापन में दाग नं0 एक तथा योजना निर्माण दुसरे स्थान पर चल रहे है। उन्होने अंचल अधिकारी तथा जिला प्रशासन से प्रधान क्षेत्र में जमीन सत्यापन की अधिकार राजस्व ग्राम प्रधान को देने की मांग किया। वही प्रखंड अध्यक्ष सदानन्द प्रसाद यादव ने कहा अंचल अधिकारी के निर्देशानुसार रैयतों से वसुली की गई मलगुजारी राशि प्रधानों ने पहले ही जमा किए है। ऑफलाइन नाजिर रसीद प्राप्त किया। उन्होने कहा विभागीय पेंच के कारण पिछले पांच वर्षों से प्रधानी मौजा में एसपीटी एक्ट के तहत निर्धारित नियम के अनुरुप रैयतों से ऑफलाइन मालगुजारी वसुली कार्य बाधित था। रसीद प्राप्त करने के बाद रैयतों से मालगुजारी वसुली किया गया। उन्होनें संगठन को मजबुती पर जोर देते हुए कहा परंपरागत व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपीटी एक्ट का शत प्रतिशत अनुपालन पर जोर दिया। मौके पर अध्यक्ष सदानन्द प्रसाद यादव सचिव उत्पल कुमार मंडल उपाध्यक्ष अभय कुमार मरांडी जिला सदस्य सुनील कुमार घनश्याम यादव लालटु कुमार अजय मंडल संतु मंडल सहित कई राजस्व ग्राम प्रधान उपस्ि
एफएलएन का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
जामताड़ा। संवाददाता। एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन में सोमवार को निपुण भारत मिशन से सम्बन्धित फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी मिशन के संदर्भ में जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झाए जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सविता कुमारी एवं जिला क्रीड़ा पदाधिकारी संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य एजुकेशन वर्किंग ग्रुप के माध्यम से मूलभूत साक्षरता को बढ़ावा देना तथा डिजिटल और ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से होने वाले औपचारिक शैक्षणिक कार्यक्रम द्वारा प्रारंभिक शिक्षा के दौरान बच्चों के मनोभाव को समझना एवं उसको विकसित करने हेतु सार्थक प्रयास किया जाना है। एफएलएन के तहत 3 वर्ष से लेकर 9 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों को उनके मातृभाषा में सीखनेए समझने और लिखने की क्षमता को विकसित करना है।
उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत 3.9 वर्ष के बच्चो के बीच ऐसा वातावरण तैयार करना हैए जिससे उन्हें बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में पर्याप्त रूप से सशक्त किया जा सके। उन्होने कहा कि बदलते दौर में शिक्षकों को भी पढ़ाने की विधा को बदलना होगाए बच्चा क्या सुन रहाए कितना समझ रहा फिर उसे कैसे लिख रहा है इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है। शिक्षक अगर बच्चों के मनोभाव को समझते हुए रूचिकर तरीके से विषयों को पढ़ायें तो जरूर बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। एक बार बच्चों में विषयों को लेकर रूचि जागृत हो जाए तो बाद में ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होगी।
जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार राम ने कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को कार्यशाला के दौरान बताए जा रहे तथ्यों को आत्मसात करने के लिए अपील किया।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा बीईईओ शिक्षक बीआरपी सीआरपी बीपीओ एफएलएन मास्टर ट्रेनर चिन्हित विद्यालयों के शिक्षक सहित जिला एफएलएन समिति के विभिन्न सदस्य सहित प्रतिभागी आदि उपस्थित थे।