जसीडीह/संवाददाता। डेंगू मरीज की सूचना पाकर सीएचसी जसीडीह की टीम रुपसागर एवं चांदडीह गांव पहुंच डेंगू चिकनगुनिया रोधी अभियान चलाया। मिली जानकारी अनुसार जिला भी बी डी कार्यालय, देवघर से प्राप्त जानकारी के मद्देनजर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जसीडीह डॉक्टर विश्वनाथ चौधरी के निर्देश पर गठित स्वास्थ्य टीम ने सोमवार डेंगू एन एस-1 पाजिटिव मरीजों को लेकर ग्राम झिलुआ चांदडीह, स्वास्थ्य उपकेंद्र झिलुआ चांदडीह एवं ग्राम रूपसागर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह के घरों एवं आसपास क्षेत्रों में डेंगू-चिकनगुनिया रोधी निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए फॉगिंग और इलिसा टेस्टिंग हेतु ब्लड सैंपल कलेक्शन किया। साथ ही मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान कर उसे नष्ट कर इससे बचाव एवं रोकथाम के उपाय से संबंधित जन जागरूकता के तहत लोगों को जल-जमाव से बचने और पीने के पानी को ढक कर रखने और सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने को लेकर प्रेरित किया। स्वास्थ्य टीम में इरशाद अंसारी, एमपीडब्ल्यू, प्रणय कुमार मिश्र, एमपीडब्ल्यू एवं प्रदीप कुमार फ्रंटलाइन कर्मी थे।
चेकिंग अभियान में वाहन से 60 हजार रुपए बरामद
जसीडीह/संवाददाता। झारखंड राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन देवघर भी सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर अलर्ट है। ताकि चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। इसी के मद्देनजर एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों से सटे अन्य राज्यों के चेक पोस्टों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं। इसी अभियान के दौरान जसीडीह थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र अंधरीगादर चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अवधेश कुमार, सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मिश्रा ने बल के एक वाहन से करीब साठ हजार रुपए बरामद किया। उक्त रुपए को बिहार के भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलरी गांव निवासी विकास सिंह से बरामद किया। साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बरामद साठ हजार रुपए जसीडीह थाना को सुपुर्द कर दिया गया।
शहर के 176 मतदान केंद्र पर सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 1.80 लाख से अधिक मतदाता
देवघर/नगर संवाददाता। झारखंड विधानसभा का स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग मुस्तैद है। झारखंड में विधानसभा का दो चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर 13 व 20 नवंबर को वोट डाला जाएगा। इसी सिलसिले में संथाल परगना के 18 में से एक हाट सीट देवघर विधानसभा क्षेत्र है। देवघर विधानसभा में देवघर, मोहनपुर और देवीपुर प्रखंड का कुछ भाग पड़ता है। इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र भी देवघर विधानसभा पड़ता है। नगर निगम क्षेत्र में कुल 176 मतदान केंद्र है। जहां शहरी क्षेत्र के 1.80,691 मतदाता अपना जनप्रतिनिधि चुनने के दूसरे चरण में 20 नवंबर को होने वाले मतदान में अपना वोट चुनाव मैदान में डटे सात में से किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में डालेंगे। इसको लेकर नगर निगम के चुनाव कोषांग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बीएलओ द्वारा घर घर मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। साथ ही मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए नक्शा भी बनाया जा रहा है। देवघर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में आठ प्रत्याशी कूदे थे, लेकिन एक प्रत्याशी के नामांकन पत्र में तकनीकी खामियों के कारण नामांकन रद्द कर दिया गया। अब चुनाव मैदान में सात प्रत्याशी विधायक बनने के लिए भाग्य अजमा रहे हैं। जिसमें भाजपा के नारायण दास, राजद के सुरेश पासवान, जेकेएलएम के अंग्रेज दास, बहुजन समाज पार्टी के ज्ञान रंजन, निर्दलीय कामेश्वरनाथ दास, बजरंगी महथा, बसंत कुमार आनंद शामिल हैं। इनमें से मतदाता किन्हें अपना विधायक चुनेगें यह तो आने वाले 23 नवंबर को मतगणना के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी चोटी एक किए हुए हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन
सोनारायठाढ़ी। संवाददाता। जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के डॉ अमरेंद्र कुमार यादव के पक्ष में व्यापक जन समर्थन देखा जा रहा है। सोमवार को डॉ अमरेंद्र ने महापुर पंचायत के नांहिडीह, महिलातिलहा, मोहलीडीह, ऊपरनवाडीह, हेड नवाडीह, मरकट्टा, बसमत्ता, जरवाडीह, भोंडाजमुआ पंचायत के डुमरिया, भोंडाजमुआ, पिपरा, धावाटांड़, सरसकुंडा, बिंझा पंचायत के चंदनपुरा आदि गांव में जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। डॉ अमरेंद्र ने बताया कि उसकी लड़ाई सीधे भारतीय जनता पार्टी से है। जरमुंडी की जनता ने विघटनकारी और सांप्रदायिकता का जहर फैलाने वाले लोगों को सबक सिखाने का मन बना लिया है। जनसंपर्क अभियान में मन्ताज अंसारी, सब्बीर अंसारी, सलामत अंसारी, शमीम अंसारी, नसीम अंसारी, ताहीर अंसारी, अमीर अंसारी, इंताज अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे
- चितरा में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन
वीरेन इलेवन को 1-0 से पराजित कर एबी ब्रदर्स बना विजेता - विजेता को 80 हजार व उपविजेता को 50 हजार का इनाम
चितरा/संवाददाता। चितरा कोलियरी के तुलसीडाबर मैदान में एसएसएफसी क्लब तुलसीडाबर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्वर्गीय विनोद मुर्मू एवं उपेंद्र हेंब्रम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसका फाइनल मैच सोमवार को संपन्न हुआ। बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम मुख्य रूप से भाग लिया था। इस विभिन्न टीमों को पछाड़ते हुए चार टीम सेमी फाइनल में पहुंची। जिसमें पहला सेमी फाइनल मुकाबला आदिवासी एफसी मिलन समिति अलीगढ़ बनाम ए बी ब्रदर्स के बीच खेला गया। इसमें पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से एबी ब्रदर्स ने जीतकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वीरेन इलेवन बनाम देवराज इलेवन के बीच हुई। इसमें वीरेन इलेवन ने 2-0 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच वीरेन इलेवन बनाम ए बी ब्रदर्स के बीच खेला गया। जिसमें एबी ब्रदर्स बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए वीरेन इलेवन को 1-0 से पराजित कर विजेता टूर्नामेंट का विजेता घोषित हुआ। इस अवसर पर कमेटी के सदस्य सह ग्राम प्रधान प्रदीप टुडू, हरिसन हेंब्रम, श्याम सुंदर टुडू, नुनलाल मुर्मू आदि व मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक के हाथों विजेता टीम ट्रॉफी व 80 हजार रुपए नगद व उपविजेता टीम ट्रॉफी के साथ नगद 50 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही सेमीफाइनल में हारे दो टीमों को 20- 20 हजार रुपए नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। मौके पर भीम मरांडी, अशोक यादव, राजाधन टुडू, जीया टुडू, सुरेश मुर्मू, सचिन मरांडी, मानेश्वर मरांडी, मुखिया मदन कोल आदि मौजूद थे। वहीं कॉमेंटेटर के तौर पर अमित आनंद उपस्थित थे।
छठ महापर्व को ले सूप व डलिया की मांग बढ़ी
- डलिया तीन से चार सौ, सूप 70 से 80 तो कढ़ोली बिक रहा है 30 रुपए में
देवघर/नगर संवाददाता। आस्था के महापर्व छठ को लेकर चहुंओर जोर शोर से की जा रही है। लोग घरों की साफ-सफाई करने के साथ बाजार में पूजा सामग्री व प्रसाद की खरीदारी करने में जूटे हुए हैं। छठ महापर्व को लेकर बाजार में चहल-पहल देखी जा रही है। खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंचने वाले लोग स्नान कर पवित्र मन खरीदी कर रहे हैं। इसी सिलसिले में शहर में कई स्थानों पर सूप, डलिया, कढ़ोली की बिक्री हो रही है। इन सामग्री को बनाने वाले परिवार के लोग जोरशोर से सूप, डलिया और कढ़ोली बनाने में जुटे हुए हैं। बाजार में सूप 70 से 80 रुपए तो कढ़ोली 30 रुपए और दौरा की बिक्री तीन से चार सौ रुपये में हो रही है। बता दें कि छठ महापर्व में शहर के लोग देवघर नगर निगम क्षेत्र के 49 छठ घाटों पर डूबते व उगते भगवान भाष्कर को अर्घ्य दान करेंगे। छठव्रती व श्रद्धालुओं को समुचित सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम की तैयारी अंतिम चरण में है। चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारंभ कल मंगलवार नहाय खाए से होगा। जबकि बुधवार को खरना, गुरुवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य और शुक्रवार को उगते सूर्य को छठव्रती व श्रद्धालु अर्घ्य दान करेंगे।
छठ महापर्व को लेकर फलों के दाम में आई उछाल
- सेव 80 से 120 रुपए किलो तो केला बड़ा कांधी का दाम पांच सौ रुपए
देवघर/नगर संवाददाता। आस्था व सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर देवघर बाजार समिति फलमंडी में सभी प्रकार के फल बाजार से सस्ते दामों पर उपलब्ध है। इसमें प्रति नारियल 30 से 35 रुपए, सेव 80 रुपये प्रति किलो, केला का बड़ा कांधी पांच सौ रुपये में उपलब्ध है। उक्त जानकारी फल मंडी के थोक व्यापारी लखी चंद ने दी। उन्होंने कहा कि इस बार सभी फलों में काफी महंगाई बढ़ी हुई है, लेकिन छठ पूजा की महिमा को देखते हुए देवघर बाजार समिति फल् ामंडी के व्यपारियों ने छठ व्रतधारियों को बाजार से सस्ते दामों पर फल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। बताया गया कि बाजार में दो तरह के सेव उपलब्ध है। जिसमें डिलीसियस ब्रांड के सेव की कीमत 80 से 90 रुपये प्रतिकिलो, अमेरिकन ब्रांड के सेव की कीमत 100 से 120 रुपये प्रतिकिलो, बेदाना 200 रुपये प्रति किलो, नाशपाती 160 रुपये प्रति किलो, नारंगी 80 से 100 प्रति किलो, अनानस 10 रुपये प्रति पीस, पानीफल 100 से 120 रुपये प्रति किलो, केला पांच सौ से छह सौ रुपये प्रति घानी, डाभ 20 से 25 प्रति पीस, नारियल 30 से 35 रुपये प्रति पीस, ईख 15 से 20 रुपये प्रति पीस बाजार में उपलब्ध है।
सारठ चौक पर झामुमो चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
सारठ/संवाददाता। सारठ बजरंगबली चौक के समीप सोमवार को संध्या समय झामुमो प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन झामुमो के देवघर जिला अध्यक्ष संजय शर्मा और उपाध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर इंडिया गठबंधन के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपा प्रत्याशी ने किया कार्यालय का उद्घाटन
सारवां/संवाददाता। जरमुंडी विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर ने सारवां बस स्टैंड के समीप चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने जनता से समर्थन मांगते हुए कहा कि इस बार एक मौका अवश्य दें। क्षेत्र का समुचित विकास किया जाएगा। मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गौतम राय, संजय राय, चिरंजीवी यादव, संजय कुमार, पंकज सिंह, नीतेश राय, मुना सिंह, मोहित ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा का हुआ विसर्जन
देवघर/संवाददाता। रोहिणी में सोमवार को श्री चित्रगुप्त पूजा समिति रोहिणी के बैनर तले एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा देवघर इकाई के देखरेख में आराध्यदेव भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया। विसर्जन के उपरांत बिरादरी भोज का आयोजन किया गया। विसर्जन एवं बिरादरी भोज में सैकड़ों की संख्या में चित्रांश बंधु उपस्थित थे। विदित हो कि रविवार को श्री चित्रगुप्त पूजा समिति के बैनर तले आराध्यदेव भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम से की गयी थी। पूजा के बाद प्रसाद वितरण हुआ एवं संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने धूम मचाई। यह जानकारी श्री चित्रगुप्त पूजा समिति रोहिणी के अध्यक्ष निर्मल प्रकाश दीपक ने दी।
चार पर मारपीट और महिला से दुर्व्यवहार का मामला दर्ज
मधुपुर/संवाददाता। शहर के भेड़वा कुम्हारटोली निवासी अंजू देवी ने पारिवारिक विवाद में सिंटू विश्वकर्मा समेत चार लोगों पर दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज करायी है। अंजू देवी ने पुलिस को सिंटू विश्वकर्मा, कुंदन विश्वकर्मा, किरण देवी, सोनू विश्वकर्मा पर घर से बेदखल करने के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा है कि पड़ोसी सिकंदर पंडित और उसका परिवार बचाने आया तो उनको भी आरोपियों ने मारपीट किया। सोनू और सिंटू उसके मुंह को गमछा से लपेटकर आवाज बंद करने की कोशिश किया। कुंदन विश्वकर्मा ने बुरी नीयत से दुर्व्यवहार किया। पड़ोसी सिकंदर पंडित आवाज सुनकर आरोपियों के चंगुल से बचाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एक पर बिजली चोरी का केस
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर बिजली आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता मोहम्मद सिय्याउद्दीन ने एक व्यक्ति पर अवैध रूप से बिजली चोरी करने की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई है। कनीय अभियंता ने पुलिस को कहा है कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देश विभाग के अन्य मिस्त्रियों के साथ शहर के विभिन्न मोहल्ला में औचक निरीक्षण को निकले थे। इस बीच आमतल्ला भेड़वा मोहल्ला के कई घरों की बिजली लाइन की जांच की गई। जांच के दौरान एक व्यक्ति का घर में अवैध रूप से बिजली प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। इनके द्वारा बिजली चोरी किए जाने से विभाग को करीब 12 हजार रुपए का राजस्व का नुकसान पहुंचा है। विभाग द्वारा इन पर जुर्माना किया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
भाजपा विस प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को दिया चुनाव जीतने का मंत्र
देवघर/नगर संवाददाता। सोमवार को नगर भाजपा की बूथ स्तरीय बैठक नगर अध्यक्ष धनंजय खवाड़े की अध्यक्षता में शहर के वार्ड नंबर-24 में संपन्न हुई। जिसमें वार्ड के पांच बूथ के कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे। बैठक में मुख्य रूप से देवघर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सह सहरसा के विधायक डॉ आलोक रंजन उपस्थित थे। मौके पर विधानसभा प्रभारी में भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र देते हुए कहा कि बूथ को मजबूत कर अधिक से अधिक भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मतदान कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता व समर्थक मतदाताओं के बीच पहुंच कर पीएम मोदी के विकास कार्य व झारखंड से बंगलादेशी घुसपैठियों को खदेड़ने व झारखंड की असिमता को बचाने के लिए इस बार हेमंत सोरेन सरकार की विदाई और भाजपा की सरकार बननी तय है। बैठक नगर अध्यक्ष धनंजय खवाडे, सोनाधारी झा, बिट्टू पांडेय, सिंटू उपाध्याय, पवन रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।