हिरणपुर। संवाददाता। आदिवासी युवा क्लब पांडेरकोला के तत्वावधान में शुक्रवार को तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ, जहां मुख्य टूर्नामेंट का शुभारंभ झामुमो नेता विकास साहा, धोवाडंगा मुखिया अन्थोनी सोरेन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। एफसी डूंगरीटोला एवं एफसी पेप्सी बंगाल के बीच पहला फुटबॉल मुकाबला हुआ। मुख्य अतिथि टूर्नामेंट को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ व विकसित होता है। उन्होंने खेल को एकता का प्रतीक बताते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल भावना एवं अनुशासन से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आयोजक कमेटी को प्रोत्साहित किया, ताकि ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को और निखारने के लिए बेहतर प्लेटफार्म मिल सके। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार खेल के विकास को लेकर दृढ़ निश्चय है। ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को राष्ट्र पटल पर लाने के लिए काफी प्रयास कर रहे है। मौके पर आदिवासी युवा क्लब के अध्यक्ष सुनील हांसदा, सचिव मानवेल हांसदा, कोषाध्यक्ष राम हांसदा, बाजो हेम्ब्रम, किरानी सोरेन, तेरेसा मरांडी, कृष्णा साहा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय से लाखों रुपए की हुई चोरी
खिड़की का ग्रिल काटकर चोरी की घटना को दिया गया अंजाम
हिरणपुर। एसं। थाना क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग कार्यालय के सामने स्थित आइडियल कंस्ट्रक्शन ऑफिस में देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने करीब चार लाख रुपये कैश पर हाथ साफ किया है। जानकारी के अनुसार, चोर सबसे पहले सड़क के ठीक किनारे मौजूद ऑफिस के खिड़की को कटर की मदद से काटकर ऑफिस में दाखिल हुआ। इसके बाद एक एक करके आलमीरा की जांच की। इस दौरान एक आलमीरा में रखे करीब चार लाख रुपये कैश की चोरी कर लिया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में दिख रहा है कि कैसे चोर बड़ी आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं बाहर निकलने से पहले वो कैश को पॉकेट में डालने के लिए अपने साथ लाये कथित पिस्टल को टेबल में रखा और फिर उसे उठाकर भाग निकले। उधर घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर कंपनी के मालिकों से इस घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। उधर कांड के उद्भेदन के लिए लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार व सिमलोंग ओपी प्रभारी नवीन कुमार भी सहयोग कर रहे हैं। चोरी की घटना को लेकर लोगों में भय का माहौल भी देखा गया।
एनवायरमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम का हुआ आयोजन
लिट्टीपाड़ा। संवाददाता। प्रखण्ड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग एवं सामान्य बच्चों के लिए वातावरण निर्माण एनवायरमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जहां मुख्य रूप से दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ मुख्य धारा में जोड़ने के लिए क्विच व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य-संगीत के साथ आर्ट व क्राफ्ट कार्य भी कराया गया। वही निबंधन व रंगोली जैसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आतिश भट्टाचार्य, प्रखंड साधनसेवी धीरेन साहा, कामदेव मंडल, रिसोर्स शिक्षक रोसा सोरेन, संजय चौधरी, सुबोध कुमार के अलावे शिक्षक एवं शिक्षिका भी कार्यक्रम में भाग लिया।
बीएलटीएफ की हुई बैठक
हिरणपुर। संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को बीएलटीएफ की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप टुडू ने की। बैठक में चिकित्सा प्रभारी सुनील कुमार सिंह, बीपीओ ट्विंकल चौधरी आदि मौजूद रहे। बैठक में फाइलेरिया सर्वजन दवा सेवन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बताया गया कि 10 से 25 फरवरी तक सभी को फाइलेरिया की दवा खिलानी आवश्यक है। इसमें 2 वर्ष से कम, गर्भवती एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को इस दवा का सेवन नहीं करना है। मौके पर पिरामल फाउंडेशन के प्रभाष कुमार, श्रीनाथ मुर्म सहित सभी मखिया एवं पंचायत सचिव मौजूद थे।
शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन
महेशपुर। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सभी प्लस टू एवं उच्च विद्यालयों में शुक्रवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत प्रतिशत करवाना है। ताकि सभी बच्चे शिक्षा ग्रहण कर बेहतर अंक से उत्तीर्ण हो सके। यह कार्यक्रम का आयोजन उपायुक्त के निर्देश पर किया गया था। विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम पाई जाती है तो वैसे छात्रों को उक्त कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत उपस्थिति को लेकर चर्चा की गई। वहीं बैठक में मुख्य रूप से सभी अभिभावकों को जागरुक करते हुए निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें। कुछ माह के अंदर ही कक्षा 10 एवं 12 का परीक्षा है। बच्चों को परीक्षा में बेहतर करने के लिए विद्यालय भेजना जरूरी है। कोई बच्चा उच्च शैक्षणिक उत्कृष्टता स्तर को तभी प्राप्त कर सकता है, जब उसे परिवार और स्कूल का पूरा समर्थन मिले। शिक्षक का माता-पिता के संपर्क में होना बच्चे की सफलता के लिए सर्वोपरि है। शिक्षक से प्रतिक्रिया प्राप्त करने से अपने बच्चे के कमजोर क्षेत्रों को समझने और उसमें सुधार लाने में मदद मिलेगी। सभी अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि बेहतर शिक्षा के लिए सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें।
स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
लिट्टीपाड़ा। संवाददाता। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रखंड के आदिम जनजाति आवासीय विद्यालय धनघरा में बच्चों का स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टर शेखावत हसन व डॉक्टर अंजनी भगत ने बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया जिसमें बच्चों में बहरापन, आंख से कम दिखाई देना, दिव्यांगता, दांत व हृदय से संबंधित गंभीर बीमारियों की जांच एवं दवा दिया गया। इस दौरान डॉ शेखावत हसन ने बताया कि शिविर में बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच के दौरान गंभीर रूप से पीड़ित बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रेफर भी किया गया, जिसमें दांत, आंख एवं कान से कम सुनने वाले कुल 18 बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों का इलाज तथा उसका ऑपरेशन मुफ्त में किया जायेगा। मौके पर विद्यालय के शिक्षक भावेश कुमार, उषा बेला मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थे।
रोजाना 30 मिनट योग और संतुलित आहार का प्रयोग करने से रहें स्वस्थ
जिले के विभिन्न प्रखंड में आयोजित आयुष जांच शिविर में 295 लोगों का किया गया स्वास्थ्य जांच
कैंप में 97 लोगों को योगाभ्यास भी कराया गया
पाकुड़ निसं। जिला प्रशासन के दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में आयुष विभाग की ओर से जिला के कई प्रखंडों में आयुष कैंप का आयोजन किया गया। जिला के लिट्टीपाड़ा के करियोडीह, पाकुड़ के तिलभिट्टा, हिरणपुर के डांगापाड़ा चौक, लिट्टीपाड़ा के रोडगो, महेशपुर के तेतुरिया एवं अमड़ापाड़ा के छोटापहाड़पुर में आयुष विभाग की ओर से शुक्रवार को आयुष कैंप लगाकर कुल 295 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दिया गया। डॉ राकेश कुमार, डॉ लवकुश यादव डॉ सौरभ विश्वास, डॉ अमरेश कुमार एवं डॉ अशोक मेहता ने बताया की इस कैंप में आज रक्तचाप, मधुमेह, ज्वॉइंट पेन, गठिया, बच्चों से संबंधित आदि रोगों का जांच नि:शुल्क किया गया। साथ ही, सभी को मुफ्त दवा भी दी गई। वहीं शिविर में आने वाले मरीजों को शुगर, ब्लड प्रेशर का भी जांच की गई। कैंप में योग प्रशिक्षक की ओर से योगाभ्यास कराया गया। प्रशिक्षक ने बताया कि अगर मनुष्य अपनी जीवन शैली में सुधार कर लेता है तो वह रोगमुक्त जीवन यापन कर सकता है। अगर मनुष्य रोजाना 30 मिनट योग और संतुलित आहार का प्रयोग करें तो वह स्वस्थ रह सकता है। बताया गया कि 18 जनवरी 2025 को लिट्टीपाड़ा के धुन्धपहाड़ी, महुआटाड़, पाकुड़ के कालिकापुर एवं झिकरहटी, पाकुड़िया के बाबुझूटी एवं पिपलगाड़िया, हिरणपुर के डांगापाड़ा एवं मोहनपुर, महेशपुर के अमलागांछी एवं अमड़ापाड़ा के छोटापहाड़पुर एवं मड़गांमा में आयुष जांच शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी एवं जांच किया जाएगा।
हिंदी ओलंपियाड में किया पाकुड़ राज्य जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के 34 बच्चों ने प्रमाण पत्र हासिल
पाकुड़ निसं। शहर के पाकुड़ राज जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के बच्चों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट नमूना पेश करते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड के प्रतियोगिता में भागीदारी करते हुए कल 34 बच्चों ने प्रमाण पत्र हासिल किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए हिन्दी ओलम्पियाड के कॉर्डिनेटर शिक्षक राजू नन्दन साहा ने बताया कि जिले के एकमात्र यह विद्यालय है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलंपियाड के प्रतियोगिता में भागीदारी करते हुए कुल 34 बच्चों ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया तो 3 बच्चों ने रजत पदक और 3 बच्चों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय की रचित राज मिश्रा ने झारखंड स्तर पर पोजीशन प्राप्त करते हुए अगले राउंड के लिए क्वालिफाइ किया है। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर शिक्षकों में गजब का उत्साह देखा गया। वहीं राज प्लस टू के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार ने सभी बच्चों को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं और बधाई दी। मौके पर शिक्षिका-प्रियंका चौबे, नन्दिनी साहा, शिक्षक- सुभाष चन्द्र, उज्ज्वल ओझा सुमित अन्य शिक्षकों ने भी बच्चों को बधाई दिया है।