-मां दुर्गा की विधि-विधान से की जाती है पूजा
-पांच प्रकार के भोग लगाने की है परंपरा
पाकुड़/पंच टीम। जिले भर में जमाई षष्ठी पूरे उल्लास के साथ बंगाली समुदाय के लोगों ने गुरुवार को मनाया। इसके तहत बरगद पेड़ के नीचे विधि-विधान के साथ फल फूल अर्पित किया गया। साथ ही साथ पति और पुत्र की लंबी आयु की कामना की गयी। शहर के राजापाड़ा, कलिकापुर, भगतपाड़ा समेत कई मंदिरों में विशेष रूप से पूजा-अर्चना की गई। पर्व को लेकर बाजार में भी रौनक देखी गई। महेशपुर प्रखंड सहित ग्रामीण इलाके में गुरुवार को बांग्ला भाषियों ने परंपरागत जमाई षष्ठी पर्व उल्लास के साथ मनाया। जमाय बाबू नए कपड़े पहन और मिठाईयां, वस्त्र और उपहार लेकर ससुराल पहुंचे। जहां सास ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया एवं त्योहार के तहत जमाय बाबू को टीका लगा कर आरती उतारी। वहीं ससुराल वालों ने जमाई बाबू के समक्ष स्वादिष्ट व्यजंन परोसे। बताया जाता है कि जमाई षष्ठी का त्योहार दामाद के मान-सम्मान व आदर-सत्कार करने के लिए मनाया जाता है। सुबह स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद बंगाली परिवारों के साथ सास ने दामाद के साथ षष्ठी पूजा की। इसमें विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा की जाती है। मां दुर्गा को पांच प्रकार के भोग चढ़ा कर पूजा के बाद सास द्वारा ताड़ के पत्ते से बनाये पंखे से दामाद के सामने डोलाया जाता है तथा पीला रंग का सूत्र भी बांध कर बंगाली समुदाय के लोग रस्म निभाते हैं। जिला के हिरणपुर,लिट्टीपाड़ा, पाकुड़िया, आमड़ापाड़ा में भी पर्व उल्लास पूर्वक मनाया गया।
घर में लगी आग, संपत्ति का हुआ नुकसान
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक घर में आग लगने से सारे सामान जल कर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सोनाधनी पंचायत के मंझलाडीह गांव में प्रधान विजय मरांडी के घर में आग लगने से संपत्ति राख में तब्दील हो गयी। विजय मरांडी ने बताया आग कैसे लगी, किसी को कुछ नहीं पता है। घर पर कोई नहीं था। जब आग की लपटें तेज हुई तब ग्रामीणों की नजर पड़ी तब तेज धुआं देख कर सभी दौड़ पड़े। ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाने के लिए पानी का छिड़काव किया गया। आग की लपटें तेज देख कर दमकल विभाग को सूचना दी गयी। इसके पश्चात दमकल कर्मी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि आग लगने की सूचना नहीं है। आवेदन मिलने के पश्चात जांच कर आपदा प्रबंधन से उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।
दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति घायल
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र में गुरुवार को अलग- अलग सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। पहली घटना साहेबगंज-गोविंदपुर एक्सप्रेस हाइवे लिट्टीपाड़ा थाना के समीप गुरुवार को मारुति कार के चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत जोड़ो बेड़ा गांव निवासी जेम्स पहाड़िया लिट्टीपाड़ा में प्रवाह नामक एनजीओ में कार्यरत है। चौक से कार्यालय पैदल जा रहा था कि पीछे आ रही तेज रफ्तार मारुति कार संख्या जेएच 16एफ 7946 ने उसे पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे जेम्स पहाड़िया कार से टकरा कर दूर जा गिरा एवं गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना थाना के सामने घटने के कारण आनन-फानन में युवक को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां अस्पताल में डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना धरमपुर-गोड्डा मुख्य सड़क धनघरा गांव के समीप घटी है जहां लिट्टीपाड़ा की ओर से आ रहे डब्ल्यूएचओ के अधिकारी के वाहन में दो मोटरसाइकिल सवार पीछे से ठोकर मार दिया। घटना में दोनों मोटरसाइकिल सवार सिमलोंग ओपी क्षेत्र के बड़ा मालगोड़ा गांव निवासी देवराज पहाड़िया एवं भीम पहाड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे डब्ल्यूएचओ के अधिकारी के द्वारा लिट्टीपाड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संतोष टुडू ने बताया अलग-अलग सड़क दुर्घटना में घायल तीनों व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों में दो व्यक्ति जेम्स पहाड़िया एवं देवराज पहाड़िया के सिर पर गंभीर चोट आई है। थाना प्रभारी अरुणिमा बागे ने बताया घटना में घायल युवक को हॉस्पिटल भेज दिया गया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है।
जागरूकता अभियान के तहत कृषक गोष्ठी का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। संयुक्त कृषि भवन के सभागार कक्ष में मिशन लाइफ स्टाइल फोर एनवायरनमेंट जागरूकता अभियान के तहत कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना, जल संरक्षित करना, जैविक खेती को बढ़ावा देना, मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देना एवं उसके उपयोग के लाभ के बारे में किसानों को बतलाया गया। मौके पर मौजूद प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शमीम अंसारी ने जीवामृत बनाने की तकनीक का प्रशिक्षण महिला समूह को दिया। वहीं उन्होंने और भी कई अहम जानकारी दी। कृषक गोष्ठी में मुखिया, उपमुखिया, वार्ड सदस्य एवं महिला समूहों की महिलाओं, बीटीएम, एटीएम, कृषक मित्र एवं किसान सम्मिलित हुए।
जिले के सभी पंचायतों में मनाया गया प्रधानमंत्री आवास लाभुक दिवस
पाकुड़/संवाददाता। जिले के सभी पंचायतों में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास लाभुक दिवस मनाया गया। दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्रामीणों को इसके आयोजन के पीछे के उद्देश्यों की जानकारी प्रतिनियुक्त अधिकारियों के द्वारा दी गई। कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत कर्मी समेत पीएम आवास योजना ग्रामीण के कई लाभुक उपस्थित थे।
दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का प्रारंभ
आमड़ापाड़ा/संवाददाता। प्रखंड सभागार में ग्राम- पंचायत विकास योजना अंतर्गत प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख जूही प्रिया मरांडी, बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक ई-पंचायत रितेश श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण के प्रारंभ में बीडीओ द्विवेदी ने जन योजना अभियान के अंतर्गत सभी योजनाओं को समेकन करने के लिए पंचायतों के सभी प्रतिभागियों को निर्देश दिया। प्रशिक्षण में कई तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई और कई अहम विषयों पर प्रवेश करवाया गया।