-जिला प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग से पशु पालकों ने लगायी गुहार
हनवारा। संवाददाता। एक बार फिर महागामा प्रखंड के कई गांवों में लंपी वायरस नामक बीमारी पशुओं में तेजी से फैल रहा है। पशु मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। यह वायरस अधिकांशत: गायों में फैल रहा है। बीमारी का लक्षण पशुओं को आंख से पानी आना और धीरे-धीरे पूरे शरीर में गोल-गोल आकार का धब्बा हो जाना, बुखार रहना, पैर में भी सूजन हो जाना आदि है। हालांकि इसका प्रकोप पूर्व में भी गोड्डा जिला में देखा गया था। लेकिन फिर एक बार यह वायरस महागामा प्रखंड क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है। जिससे मवेशी पालक हताश हो रहे हैं। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर, सारथु, कोयला, गढ़ी आदि कई गांवों में लंपी वायरस का लक्षण देखा जा रहा है। बताया जाता है कि बिशनपुर गांव में इस वायरस के चपेट में दर्जनों गाय आ गए हैं। जबकि अन्य गांव में भी यह वायरस फैलने की सूचना मिल रही है। वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग के लिए चुनौती बन गया है। मिली जानकारी के अनुसार बिशनपुर गांव में कमलेश्वरी यादव, अर्जुन पासवान, रियाज, इब्राहिम, फरीद, यूनुस, मोहसिन आदि की गाय इस वायरस की चपेट में आया है। जिससे मवेशी मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। अगर इस बीमारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं पशु चिकित्सा विभाग कुछ नहीं करती है तो आने वाले समय में इसका और प्रकोप बढ़ सकता है। पशु मालिकों ने जिला प्रशासन एवं पशु चिकित्सा विभाग से इस वायरस से निपटने के लिए कोई उपाय लगाने की गुहार लगाई है। अब देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन इस प्रकार की गंभीर बीमारी से निपटने के लिए कितना गंभीर है।
जानकारों के मुताबिक रोग के लक्षण
लंपी वायरस से संक्रमित पशु को हलका बुखार रहता है। मुंह से लार अधिक निकलता है और आंख-नाक से पानी बहता है। पशुओं के लिंफ नोड्स/गांठें और पैरों में सूजन रहती है। संक्रमित पशु के दूध उत्पादन में गिरावट आ जाती है।
सर्वे करवा कर योग्य लाभुकों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लाभान्वित करने का दिया गया निर्देश
-डीसी ने की सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना प्रगति की समीक्षा
गोड्डा। संवाददाता। वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीसी सह जिला दंडाधिकारी जिशान कमर ने सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में प्रगति की समीक्षा की। बैठक में प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में डीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को टीम वर्क के साथ काम कर विद्यालयवार योजना के तहत अहर्ता पूर्ण करने वाले छात्रों की सूची प्राप्त करने एवं उन्हें योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। 18-20 मतदाता सूची में दर्ज किशोर, किशोरियों का एक सप्ताह के अंदर बीएलओ, एवं तेजस्विनी परियोजना के कार्यकर्ता से सर्वे करवा कर योग्य लाभुकों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत प्राप्त हो रहे आवेदनों की संख्या के मद्देनजर डीसी ने डीईओ, डीएसई समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी को 08 बिंदुओं पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी बीईईओ के माध्यम से पंचायतवार विद्यालय से शत-प्रतिशत आवेदन संग्रहित कराएंगे। सभी बीईईओ प्रधानाध्यापक से आवेदन प्राप्त करने के पूर्व यह सुनिश्चित हो लें कि आवेदन पूर्ण रूप से भरे हों। सभी बीईईओ दैनिक रूप से पंचायतवार, विद्यालयवार नामांकित छात्रा के अनुरूप संग्रहित किए गए सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के आवेदन की विवरण संधारित कराया जाए तथा समेकित प्रतिवेदन प्रखंडवार कार्यालय में अपराह्न 4.00 बजे तक तैयार करेंगे तथा उक्त प्रतिवेदन के साथ प्रतिदिन भाग लेंगे। विद्यालय स्तर से प्राप्त होने वाले सभी आवेदन बीईईओ के माध्यम से पूर्ण रूप से भरे रहने, आवश्यक कागजात संलग्न होने आदि की जांच करते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। सभी पर्यवेक्षिका के माध्यम से पोषक क्षेत्र में छूटे छात्रा से आवेदन प्राप्त करेंगे। आवेदन प्राप्त करने के पूर्व यह सुनिश्चित हो लें कि संबंधित छात्रा का पूर्व में आवेदन प्राप्त न हुआ हो। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दैनिक रूप से प्राप्त हो रहे सभी आवेदनों का एंट्री एवं भुगतान से संबंधित सभी तैयारी सुनिश्चित करेंगे। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सभी संबंधित से समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन, बैठक की तैयारी करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी, महागामा अनुमंडल अंतर्गत पड़ने वाले प्रखंडों के बीईईओ, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सभी संबंधित से समन्वय स्थापित करते यह कार्य करेंगे।
डीसी ने कहा कि झारखंड सरकार ने राज्य की छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरूआत की है। इसके तहत कक्षा आठ से 19 साल उम्र तक छात्राओं को 40 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जानी है। इससे बाल विवाह पर रोक और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना के तहत कक्षा 8वीं एवं 9वीं में 2500 रुपए, 10वीं, 11वीं व 12वीं में 5,000 रुपए तथा 18-19 वर्ष पूर्ण होने पर एकमुश्त 20,000 रुपए दिए जाने का प्रावधान है। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, महागामा, डीईओ, डीएसई, डीएसडब्ल्यूओ, जिले के सभी बीडीओ और सीडीपीओ मौजूद थे।
अनियंत्रित मोटरसाइकिल से दो महिलाएं गंभीर रूप से हुई घायल
महागामा। संवाददाता। महागामा थाना क्षेत्र के दियाजोरी के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से सवार दो महिलाओं के गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना थाना प्रभारी अरुण कुमार को दी गई। सूचना पाकर प्रभारी अरुण कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों घायल महिलाओं को गाड़ी से रेफरल अस्पताल पहुंचाए। जहां मौजूद डॉक्टर एकता कुमारी ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया। घायल महिला भल्लूकिता निवासी रेखा देवी (35) और श्यामा देवी (40) हैं। बताया जाता कि दोनों महिलाएं मोटरसाइकिल पर सवार होकर परिजन के साथ साहेबगंज से लौट रही थी। उसी क्रम में दियाजोरी रेलवे फाटक के पास एक महिला को अचानक चक्कर आने लगा। जिसके कारण मोटरसाइकिल चालक ने संतुलन खो दिया। साथ ही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसके कारण मोटरसाइकिल पर सवार दोनों महिला गिर गई। डॉक्टर एकता ने बताया कि दोनों घायलों के माथे और पैर में चोट आई है। वहीं रेखा देवी की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया।
एसी कंप्रेसर फट जाने से तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल
महागामा। संवाददाता। महागामा दुर्गा मंदिर स्थित बर्फ फैक्ट्री में गुरुवार को एसी का कंप्रेसर फट जाने से तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर एकता कुमारी ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया। एक घायल श्रीमतपुर निवासी असजर आलम (37), पिता खुर्शीद आलम है। वहीं दूसरा घायल चांचे निवासी सैफ (18), पिता तसलीम अंसारी है। दोनों घायल रिश्ते में मामा-भांजा है। वहीं घटना में तीसरा घायल महागामा निवासी अगंद कुमार (6) है। घटना के संबंध में घायल असजर आलम ने बताया कि अमित साह की बर्फ फैक्ट्री में एसी ठीक करने गए थे। उसी क्रम में एसी का कंप्रेसर अचानक फट गया जिसके कारण यह घटना घटी। घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि कहीं बम ब्लास्ट हुआ हो। बताया कि अंगद बर्फ फैक्ट्री के बाहर खड़ा था। धमाके के कारण एसी कंप्रेसर के कुछ टुकड़े उसके सिर पर लग गए। जिससे वह घायल हो गया। धमाके के कारण बर्फ फैक्ट्री में रखा सामान भी तितर-बितर हो गया।
जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र निबंधन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन
-सावित्री बाई समृद्धि योजना से भी लाभुकों को जोड़ने का मिला निर्देश
महागामा। संवाददाता। महागामा प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र निबंधन को लेकर कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ प्रवीण चौधरी और सीओ रंजन यादव कर रहे थे। इसके उपरांत बीडीओ चौधरी और सीओ यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में प्रखंड के सारे आंगनवाड़ी की सहायिका उपस्थित थीं। कार्यक्रम में बीडीओ के द्वारा सभी सहायिका को दिशा-निर्देश दिया गया। जिसमें बीडीओ चौधरी ने कहा कि सभी सहायिका क्षेत्र के लोगों का जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र का सत्यापन कर पंचायत सचिव को निबंधन करने के लिए दे। साथ ही हो सके तो उसकी कॉपी बीडीओ और सीओ को भी दें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही सावित्री बाई समृद्धि योजना से भी लाभुकों को जोड़े। उन्होंने कहा कि वैसे लोग जिनकी उम्र 18 या 19 वर्ष हो गया है परंतु उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं चढ़ा हुआ है। वैसे लोगों का भी नाम वोटर लिस्ट में चढ़ावें।
जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का किया पुतला दहन
-मणिपुर जातीय हिंसा मामले में केंद्र सरकार पर मूक दर्शक होने का आरोप
गोड्डा। संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को मेन चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। सचिव सुमित कुमार बिट्टू ने कहा कि मणिपुर राज्य पिछले ढाई महीने से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। बावजूद इसके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। अब तक मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा को रोकने में पूर्णत: नाकाम रही है। मणिपुर में भीड़ आदिवासी महिलाओं को नंगा कर उनके शरीर के साथ दुर्व्यवहार करने का शर्मनाक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया। उसके बाद प्रधानमंत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी। इतने दिन से कहां सोई थी केंद्र सरकार, एक्शन लेती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। वहीं राकेश रोशन ने कहा आदिवासी महिलाओं के साथ हुई इस अमानवीय घटना से पूरा देश शर्मसार है। बीजेपी शासित राज्य मणिपुर, मध्यप्रदेश हो या उत्तरप्रदेश हर जगह आदिवासी दलित का शोषण हो रहा है। केंद्र सरकार बिल्कुल निरंकुश हो चुकी है। नरेंद्र मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए और मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। जिससे वहां पर शांति व्यवस्था कायम हो सके। मौके पर उपस्थित जगदात्री झा, प्रवक्ता अकबर अली, अभय जायसवाल, डॉ. निर्मल, अशोक यादव समेत दर्जनाधिक कार्यकर्ता मौजूद थे।