गृहमंत्री अमित शाह ने निमियाघाट के पूर्व थाना प्रभारी को अवार्ड देकर किया सम्मानित
गिरिडीह। संवाददाता। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2024 के लिए देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में राष्ट्रीय स्तर पर गिरिडीह जिला के निमियाघाट थाना को राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयन किया था। शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कन्वेंशन सेंटर लोक सेवा भवन भुवनेश्वर में निमियाघाट थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय की टीम प्रत्येक वर्ष देश के विभिन्न राज्यों में थाना का निरीक्षण करती है। निरीक्षण के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाती है। इस दौरान आम लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार, साफ सफाई, अतिरिक्त सुविधाओं में जैसे थाना में पेंट्री की सुविधा, पुलिस कर्मियों को फिट रहने के लिए थाना में उपलब्ध सुविधा, विकलांग लोगों के लिए रैंप की सुविधा, थाना में शिकायत पर कृत कार्रवाई आदि। पुलिस सूत्रों की मानें तो निमियाघाट थाने को बेहतर कामकाज के लिए राष्ट्रीय स्तर पर देश के उन टॉप तीन थानों की श्रेणी में गृह मंत्रालय ने शामिल किया था। चयन के लिए कई क्रिटेरिया को पार करना पड़ता है। इनमें थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार पर लगाम लगाना और जनता से बेहतर संबंध बनाए रखना भी शामिल है। हालांकि, चयन प्रक्रिया में 10 और प्वॉइंट शामिल हैं। फिलहाल तीन प्वाइंट प्राथमिकता में शामिल है। सफाई प्रक्रिया को लेकर तत्कालीन गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद और तत्कालीन थानेदार राणा जंग बहादुर सिंह ने कड़ी मेहनत की थी। पब्लिक से बेहतर संबंध को लेकर दीपक शर्मा और सुमित प्रसाद खुद प्रयासरत थे। दीपक शर्मा के निर्देश पर अवैध कारोबार कोयला, पशु तस्करी के साथ बालू और पत्थरों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई थी। वर्तमान एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में निमियाघाट थाना ने कई और चीजों पर फोकस किया, जिसमें सफलता मिलने के बाद डीजीपी के निर्देश पर निमियाघाट थाना को राष्ट्रीय अवार्ड के लिए अनुशंसित किया गया था। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गिरिडीह के निमियाघाट थाना का चयन राष्ट्रीय अवार्ड के लिए किया।
गांडेय निवासी सेवानिवृत्त डीएफओ डॉ पीपी हेम्ब्रम का हुआ निधन
गिरिडीह। संवाददाता। देश दुनियां के जाने माने होड़ोपैथी चिकित्सा के जानकार डॉ पी पी हेंब्रम का 95 वर्ष की आयु में देहान्त हो गया। वे गांडेय प्रखंड के महेशमुंडा के निवासी थे और सेवानिवृत डीएफओ थे। उन्होंने जंगली जड़ी बूटियों पर शोध कार्य किया। होड़ीपैथी चिकित्सा से कई लोगों का सफल इलाज भी किया। राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य डॉ बासवी कीड़ों ने कहा कि उनके निधन से होड़ोपैथी चिकित्सा पद्धति को क्षति हुई है। पिछले साल पद्मश्री सम्मान के लिए उनका नाम भेजा गया था। उनके निधन से समाज मर्माहत है। सामाजिक कार्यकर्ता रामदेव विश्वबंधु ने कहा कि जड़ी बूटियों पर उनका शोध, नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगा। इस अवसर पर कई लोगों ने शोक संवेदना जताई है।
एसएसवीएम में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गिरिडीह। संवाददाता। कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई। मौके पर रिसार्स पर्सन सुजय कुमार मिश्रा एवं रंजन शर्मा उपस्थित हुए। प्रधानाचार्य आनंद कमल ने रिसार्स पर्सन और शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षकों की क्षमता और स्किल्स को बढ़ाने के लिए समय-समय पर सीबीएसई की ओर से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाता है जिससे बढ़ते बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के विकास में सकारात्मक बदलाव होता है। स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस पर आयोजित यह कार्यक्रम लाभकारी सिद्ध होगा। मौके पर रिसोर्स पर्सन सुजय कुमार मिश्रा एवं रंजन शर्मा ने बारी-बारी से विद्यालयों में बढ़ती उम्र के बच्चों को पौष्टिक भोजन व पोषण, भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, पदार्थ के दुरुपयोग की रोकथाम एवं प्रबंधन जैसे 11 मॉड्यूल्स पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कहा कि हमें बच्चों को क्या नहीं करना चाहिए बताने के बजाय क्या करना चाहिए यह बताना चाहिए। समाज में बच्चों की भागीदारी बढ़ाने की जिम्मेदारी एक शिक्षक की होती है और यह कार्य विद्यालय से ही प्रारंभ होता है। बच्चों की मानसिकता और धारणा को बदलना वर्तमान समय में अति आवश्यक है। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षिक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।
पावित्री हॉस्पिटल के चौथे वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
गिरिडीह। संवाददाता। शहर के सिंहोडीह स्थित पावित्री हॉस्पिटल के चौथे वर्षगांठ के मौके पर रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर और पावित्री हॉस्पिटल के संयुक्त पहल पर शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोग शामिल हुए और 11 यूनिट रक्त संग्रह किया। शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉक्टर एस.पी. मिश्रा, आशुतोष प्रसाद, पावित्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर रितेश सिन्हा, डॉक्टर कमलेश्वर प्रसाद, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर सोहेल अख्तर व रेडक्रॉस के पूर्व वाइस चौयरमेन डॉ तारकनाथ देव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर एसपी मिश्रा ने पावित्री अस्पताल के सफलता पूर्वक चार पूरे होने पर डॉक्टर रितेश सिन्हा को शुभकामनाएं दी। कहा कि जिले में थैलेसीमिया बच्चों की संख्या अधिक है, ऐसे में समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित होना आवश्यक है। ताकि थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों को ब्लड की कमी न हो। वहीं पावित्री हॉस्पिटल के निदेशक डा. रितेश सिन्हा ने हॉस्पिटल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि यह हॉस्पिटल लगातार जनता की सेवा में तत्पर है। मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के पूर्व चौयरमेन मदन लाल विश्वकर्मा, सह सचिव निकिता गुप्ता, सिहोडीह के रहने वाले मानवेन्द्र पाठक, प्रदीप दराद, बबलू सिन्हा, शंकर कुमार शर्मा, अंकित कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
सीसीएल गिरिडीह में खान सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन पर दिया गया जोर
गिरिडीह। संवाददाता। सीसीएल गिरिडीह में शुक्रवार को खान सुरक्षा समिति की बैठक बनियाडीह स्थित रेस्ट हाउस में हुई, जिसमें सीसीएल गिरिडीह के जीएम बासब चौधरी, पीओ जीएस मीणा समेत प्रबंधन के पदाधिकारी और ट्रेड यूनियन के कई प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन पर जोर दिया गया। बैठक में ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने खदान सुरक्षा में कमियों पर ध्यान आकृष्ट कराया और कई सुझाव दिए। सुरक्षा से संबंधित कमियों को दूर करने के लिए जीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए। बगैर दुर्घटना और बगैर किसी नुकसान के कोयला उत्पादन कैसे हो, इस पर मंथन किया गया। जीएम बासब चौधरी ने बताया कि माइंस में लाईट की कमी, डस्ट, अनऑथराइस पर्सन का माइंस में प्रवेश समेत कई समस्याएं बैठक में आई है, जिसे दूर करने का आश्वासन दिया गया। बताया कि माइंस में लाईट बढ़ाने, नियमित पानी का छिड़काव करने, माइंस में अनऑथराइस पर्सन के प्रवेश पर रोक आदि की दिशा में कार्य किया जाएगा। बैठक में स्टॉफ ऑफिसर इएंडएम एलबी सिंह, एरिया सेफ्टी ऑफिसर राजीव पटेल, स्टॉफ ऑफिसर रमेश कुशवाहा, सेफ्टी ऑफिसर गौरव कुमार, इंजीनियर इएंडएम प्रशांत कुमार सिंह, मैनेजर पर्सनल सुप्रिया भारती, एसओसी ऋषिकेश रॉय महापात्रा, एसओ पीएंडपी अनिल पासवान, कबरीबाद माइंस मैनेजर श्रवण कुमार, ओसीपी माइंस मैनेजर आर पी यादव, एएफएम संजय कुमार साहू, एरिया सर्वे ऑफिसर एस एम गोस्वामी, ट्रेड यूनियन में बीएमएस से पंकज कुमार, सुधीर कुमार सिंह, एजेकेएसएस से कैशर इमाम, सीएमयू से अमित यादव, अशोक कुमार, इनमोसा से रिंकू जायसवाल, गौतम पाल, जेसीएमयू से संतोष कुमार, अकील अंसारी, चंद्रशेखर प्रसाद साहू, आरकेएमयू से आशीष कुमार दास, दौलत हजाम आदि थे।
आदिवासी संथाल समाज सुसर बैसी ने हेमंत सरकार बनने व बाबूलाल मरांडी की पुन: जीत पर दी बधाई
गिरिडीह। संवाददाता। आदिवासी संथाल समाज सुसर बैसी के बैनर तले काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने राज्य में जेएमएम के हेमंत सोरेन की सरकार बनने और धनवार विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी की जीतने पर मान सम्मान के लिए जीत का विजय जुलुस तिसरी प्रखंड में निकाला। जुलुस की शक्ल में आदिवासी समाज के लोगों ने कलवा नदी रोड से सिद्धो कान्हु चौक पहुंचा। सिद्धो कान्हु की प्रतिमा पर समाज के लोगों ने माल्यार्पण की। जुलूस का नेतृत्व समाज के वरिष्ठ लालो मुर्मू ने किया। श्री मुर्मू ने कहा कि मुख्य रूप से झारखंड में दुबारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बनने और उनके नेतृत्व में अबोवक दिशोम अबोवाक राज्य का सकारात्मक पहल हुआ है। आदिवासी समाज की उत्थान के लिए समाज के प्रति कार्य करने की आशा करता हुं। आदिवासी समाज के विधायक झारखंड की नई विकास की ओर बढ़ेंगे। मौके पर समाज के केंद्रीय होपनवा गंगा राम, अरविंद मुर्मू टुड्डू, मुकेश मुर्मू, चांद किशोर, तालों हेम्ब्रम, अविनाश मुर्मू, मंगरू सोरेन, बबुआ टुड्डू, ननकु हांसदा, रघु टुड्डू सहित दर्जनों समाज के लोग मौजूद थे।
मलेरिया व पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
पीरटांड़। संवाददाता। पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया एवं पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर प्रशिक्षक के रूप में डॉ शशिकांत प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद ने उपस्थित सहिया, ऐएनएम, एमपीडब्लू को मलेरिया एवं पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर आवश्यक जानकारी दी। प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षकों ने उपस्थित लोगों को कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। मौके पर उपरोक्त के अलावे शशिकांत चंदन, महेंद्र, नीतू सिंह, खुशबू कुमारी, सुमित कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
स्थानीय लोगों ने घटिया सड़क निर्माण का किया विरोध
ग्रामीणों ने विभाग से की जांच की मांग
बेंगाबाद। संवाददाता। बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के नावाहार विद्यालय से भागाबांध तिलैया मिशन तक आरईओ विभाग से पथ की विशेष मरम्मती कार्य में भारी घटिया कार्य का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया है। इस पर आपति जताते हुए विभाग के उच्च अधिकारियों से इस मामले को लेकर जांच पड़ताल की मांग की है। वहीं विद्यालय के बगल में बन रहे पीसीसी बनाने के कार्य में भारी घटिया काम का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीण नीलकंठ सिंह, छत्रधारी राणा, राजेंद्र सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा है कि पीसीसी निर्माण कार्य में संवेदक लापरवाही बरत रहा है। किसी तरह ढलाई का कार्य कर अपना फर्ज निभा रहे हैं और मनमानी ढंग से कार्य को कर रहे हैं। इस कार्य को करने में घटिया मैटेरियल का प्रयोग कर रहे हैं जिससे ढलाई का कार्य में अभी से ही दरार पड़ने लगे हैं। जिस कारण ढलाई करने के बाद खुद खराब होने लगा है। कहा कि इस पर संवेदक को नहीं चलना है, हम स्थानीय लोगों को ही चलना है। वहीं इसकी जानकारी विभाग को भी दिया गया है।