महागामा/संवाददाता। जयनारायण उच्च विद्यालय महागामा में मंगलवार को संकुल साधन सेवियों और विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज बालहंस ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय का सफलता पूर्वक संचालन किया जाना है। प्रधानाध्यापक को प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे अपने-अपने विद्यालयों में प्रबंधन समिति के सदस्यों को इसकी जानकारी दे सकें। प्रखंड साधन सेवी शमीम इकबाल ने कहा कि विद्यालय के अच्छी तरह से संचालन के लिए प्रबंधन समिति का अहम योगदान होता है। विद्यालय में बच्चों का नामांकन, ठहराव, शिक्षक की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन एवं अन्य जरूरतमंद चीज जो विद्यालय के लिए आवश्यक है, उस पर ध्यान देना है।
मौके पर प्रशिक्षणार्थी रीतेश रंजन ने कहा कि सरकार की ओर से विद्यालय को एवं बच्चों को जो भी सामान दिया जा रहा है, उसकी जानकारी प्रबंधन समिति को होना आवश्यक है। प्रशिक्षण के सफल संचालन में जय नारायण उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक खालीद तमीज की भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने कहा कि विद्यालय का सफलता पूर्वक संचालन सभी के सहयोग से ही संभव है। समुदाय की भागीदारी महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षक के रूप में कमलेश कुमार, मंजू कुमारी, सुभाष चंद्र शुक्ला और सुधीर कुमार ने आदर्श विद्यालय, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, सामुदायिक सहभागिता पर गतिविधि के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में गोकुल ठाकुर, निलेश कुमार, सुनील पंडित, मणिभूषण प्रसाद, अरुण कुमार मांझी, पवन कुमार, बबीता कुमारी, अंजना चौधरी भगत, रितु कुमारी, मिक्की चौरसिया, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे।
जनसंपर्क पदाधिकारी ने ग्रहण किया पदभार
गोड्डा/संवाददाता। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी का प्रभार मंगलवार को नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी आशीष कुमार ने जिला जनसंपर्क कार्यालय में ग्रहण किया। निवर्तमान जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा ने उन्हें अपना प्रभार सौंपा। नए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि सभी मिलकर समन्वय के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हुए लोगों को जागरुक और सशक्त बनाया जाएगा। प्रशासनिक क्रियाकलापों, बैठकों सहित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में भी आमजनों तक प्रेस मीडिया के माध्यम से पहुंचाने का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि जिले के सुदूर गांवों में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से योजनाबद्ध तरीके से जनसंपर्क का दायरा बढ़ाते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूचना के प्रचार-प्रसार में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी विभागों के साथ समन्वय बना कर सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुए मीडिया के माध्यम से सभी सूचनाएं जनता के साथ साझा की जाएगी। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क विभाग के कर्मीगण मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी कुमार मूल रूप से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पद पर पदस्थापित हैं।
छात्र-छात्राओं ने धूमधाम के साथ मनाया मेरी क्रिसमस
गोड्डा/संवाददाता। रैना प्ले एंड पब्लिक स्कूल गोड्डा में मेरी क्रिसमस मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने धूमधाम के साथ मनाया। सबसे पहले प्रिंसिपल रूबी आजाद ने शिक्षकों के साथ मेरी क्रिसमस केक काटा और बच्चों को खिलाया। उसके बाद स्कूल के नन्हंे-मुन्ने बच्चों ने क्रिसमस के शुभ अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर बच्चों के बीच केक और मिठाई का वितरण किया गया। साथ ही साथ सांता के पोशाक में बच्चों ने बच्चों को चॉकलेट वितरण किया। समारोह के अंत में प्राचार्य रूबी आजाद ने सभी को मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और विश्व में अमन, चैन की दुआ की।
अभाविप का प्रदेश अधिवेशन तीन जनवरी से, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन
महागामा/संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 25वें अधिवेशन के निमित महागामा नगर इकाई की ओर से पोस्टर विमोचन किया गया। उपस्थित विभाग संयोजक सुमित कुमार ने जानकारी दी कि अधिवेशन धनबाद के गोविंदपुर स्थित केके पॉलिटेक्निक परिसर में आगामी तीन से पांच जनवरी 2025 तक होगा। इस अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार करेंगे। उद्घाटन सत्र में भाजपा सांसद और प्रसिद्ध भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। अधिवेशन में राज्य भर से करीब 1000 छात्र-छात्राएं, शिक्षाविद, प्राध्यापक व कार्यकर्ता भाग लेंगे। अधिवेशन को लेकर गोविंदपुर स्थित केके पॉलिटेक्निक परिसर में अस्थायी बिरसा मुंडा नगर तैयार किया जा रहा है। वहीं जिला संयोजक सुमित मंडल ने बताया कि इस तीन दिवसीय अधिवेशन में कई महत्वपूर्ण सत्र आयोजित होंगे। इसमें उद्घाटन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रस्ताव सत्र तथा अन्य गतिविधियां शामिल है। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी परिषद राज्य के छात्रों के बीच शिक्षा, संस्कृति और समाज सेवा को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठायेगी। यह आयोजन न केवल झारखंड के विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव होगा बल्कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था और युवा समाज के विकास में योगदान होगा। इस अवसर पर नगर सह मंत्री दीपशिखा कुमारी, मणि राउत, सुधांशु निगम, आर्यन कुमार, सानिया कुमारी, योगा सिंह, शिवम कुमार, कृष यादव, सीजन ठाकुर, सुमित कुमार सहित अन्य कार्यकताओं की उपस्थिति रही।
गोड्डा रॉयल्स ने एसआरके म्यूजिक को आठ विकेट से किया पराजित
गोड्डा/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित गोड्डा प्रीमियर लीग में मंगलवार खेले गए पहले मुकाबले में गोड्डा रॉयल्स ने एसआरके म्यूजिक को 08 विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरके म्यूजिक ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन का स्कोर खड़ा किया। मोहित सिंह ने सिर्फ 31 गेंद में 61 रन की ताबड़ तोड़ पारी खेली। उन्होंने 5 चौका और 4 छक्का लगाया। प्रियांशु यादव ने भी अर्धशतक लगाते हुए 50 रन बनाया। जवाब में गोड्डा रॉयल्स ने कप्तान पियूष कुमार के नाबाद 72 रन की बदौलत 18 ओवर 05 गेंद में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना कर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पियूष कुमार को बंसल-शू के मालिक रवि अग्रवाल ने दिया। दूसरे मैच में गोड्डा ब्लास्टर ने एसटी ब्रदर्स को रोमांचक मुकाबले में अंतिम ओवर में 01 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसटी ब्रदर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन का स्कोर खड़ा किया। विक्रम ने 35 रन एवं अजय मांझी ने नाबाद 31 रन की पारी खेली। जवाब में गोड्डा ब्लास्टर की टीम ने लगभग हारे हुए मैच को राहुल दत्ता के 26 गेंद में नाबाद 50 रन की बदौलत जीत लिया। जूनियर खिलाड़ी राघव मिश्रा एवं फरहान ने राहुल दत्ता का बखूबी साथ दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जेएससीए के स्कोरर ज्ञानरंजन के द्वारा राहुल दत्ता को दिया गया। अंपायर की भूमिका में इफ्तेखार शेख एवं आलोक राजहंस थे। कमेंट्री किरमान अंसारी एवं सुरेंद्र कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्रिकेट संघ के सदस्य शिव शंकर पंडित, अमित सिंह, संजीव कुमार, सनोज कुमार, मिलन नाग, मुकेश मंडल, अजीत कुमार, सरोज कुमार, अंजन, सुजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
थाना प्रभारी ने नो एंट्री का उल्लंघन करने वाले वाहनों को किया जब्त
महागामा/संवाददाता। थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने नो एंट्री नियमों का उल्लंघन करने वाले भारी वाहनों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने निर्धारित समय के दौरान नो एंट्री क्षेत्र में प्रवेश करने वाले रविवार और सोमवार देर शाम तक 09 भारी वाहनों को जब्त किया। शिवदयाल सिंह ने स्पष्ट कहा कि नो एंट्री के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी। उन्होंने वाहन चालकों को चेतावनी दी कि वे निर्धारित समय के अनुसार ही भारी वाहनों का संचालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा इस कदम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस संदर्भ में महागामा थाना प्रभारी ने फाइन लगाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्राचार किया है ताकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर उचित दंड लगाया जा सके। वहीं हाइवा मालिकों के बीच नो एंट्री के दौरान चलने वाली कार्रवाई को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।
बकाया वेतन व एमएसीपी भुगतान को लेकर गोड्डा कॉलेज के शिक्षकों का आंदोलन लगातार जारी
- कॉलेज के कर्मियों ने गेट पर ताला जड़ जताया विरोध
गोड्डा । गोड्डा कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा अपने बकाये वेतन व एमएसीपी आदि के भुगतान के लिए गोड्डा कॉलेज में ताला जड़ दिया गया है। वहीं हड़ताली कर्मियों ने कॉलेज में पठन-पाठन पूरी तरह से बंद कर दिया है। मालूम हो कि उक्त मांगों को लेकर विश्व विद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मी 26 नवंबर से ही आंदोलन कर रहे हैं और हड़ताल पर हैं। हड़ताल के 29वें दिन नॉन टीचिंग स्टाफ द्वारा कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया, जिस कारण कॉलेज के छात्र छात्राएं बगैर पढ़ाई के ही लौट रहे हैं। वहीं हड़ताल पर बैठने के बाद ही कर्मियों ने बताया था कि सिदो कान्हू में परीक्षा का समापन होने के बाद कॉलेज में मांगों को लेकर तालेबंदी कर दी जाएगी। तालाबंदी करने में कॉलेज के राहुल कुमार झा, मंजिला कुमारी, रंजीत बास्की, निरंजन साह, सरोज कुमार महतो, कॉलेज में तालाबंदी कर विरोध जताते शिक्षकेतर कर्मी, अनोज कुमार किस्कू, विष्ण कुमार मरांडी, मुकेश कुमार, मो० अमानुल्लाह जोहर आदि शामिल थे। सबों ने तालाबंदी के बाद एक साथ प्रदर्शन किया और मांगों को लेकर धरना दिया।
होटल का ताला तोड़ इनवर्टर और बैट्री चोरी करने का दो आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मेहरमा। बीते रविवार को जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शंकरपुर निवासी वादी कुन्दन कुमार उर्फ पप्पु राम, पिता स्व० प्रकाश राम के थाना में लिखित आवेदन दिया था कि दिनांक 21/12/24 को रात्री में अज्ञात चोर के द्वारा इनके होटल का ताला तोड़कर बैट्री एवं इनभाईटर चोरी कर लिया गया था। जिसको लेकर मेहरमा थाना कांड संख्या 134/2024 अंकित किया गया था। उस मामले को लेकर अनुसंधान के क्रम में दो अभियुक्त करन कुमार एवं विक्रम कुमार को पुछताछ हेतु थाना लाया गया था, जहां पुछताछ के क्रम में इन दोनो के निशादेही पर चोरी गई इनभाईटर को बरामद कर लिया गया है। साथ ही दोनों ने अपना- अपना स्वीकारोक्ति बयान में चोरी करने की बात को स्वीकार किया। उपरोक्त कांड में दोनो अभियुक्त करन कुमार, पिता स्व० शैलेश साह, एवं विक्रम कुमार पिता नकुल साह, दोनो सा० पिरोजपुर, थाना मेहरमा, जिला गोड्?डा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सह मेहरमा थाना प्रभारी नितीश अश्विनी, पुलिस अवर निरीक्षक विधानचन्द्र पटेल, मेहरमा थाना, सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार, मेहरमा थाना, सहायक अवर निरीक्षक खालिद अहमद खान, मेहरमा थाना एवं मेहरमा थाना के शसस्त्र बल मौजूद थे।
महागामा। महागामा के बसुआ चौक पर सोमवार रात करीब नौ बजे एक लाल रंग की आईटेन कार ने अनियंत्रित होकर कई वाहनों और राहगीरों को टक्कर मारते हुए चाय की दुकान के काउंटर के पास घुस गई।जिसके कारण चौक पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महागामा निवासी 48 वर्षीय वीरेंद्र रविदास, जो ठेला लेकर अपने घर जा रहे थे इसे कार ने धक्का मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।इसके बाद कार ने स्कॉर्पियो, एक मोटरसाइकिल, और पेट्रोल पंप के पास चाय की दुकान के बाहर खड़े दियाजोरी निवासी 35 वर्षीय इमामुद्दीन अंसारी को भी टक्कर मार दी और कार सीधे चाय दुकान के भीतर घुस गई।गनीमत यह रही कि दुकान के पास लोहे की बेंच लगी हुई थी, जिसके कारण दुकानदार बाल बाल बच गए और दुकान का बड़ा नुकसान टल गया।लेकिन अगर वहां ज्यादा भीड़ होती, तो स्थिति और भयावह हो सकती थी।घटना की सूचना मिलते ही महागामा पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल व्यक्तियों को तुरंत रेफरल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर पीयूष कुमार ने इमामुद्दीन अंसारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।वीरेंद्र रविदास को भी गंभीर चोटें आई हैं।घटनास्थल पर मौजूद भीड़ को नियंत्रित करते हुए पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है।लोगों ने बताया कि कार चालक पूरी तरह नशे में धुत था।
महागामा। मंगलवार को महागामा थाना क्षेत्र के भालूकिता में एफसीआई का अनाज लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसके कारण ट्रैक्टर पलटने से उस पर सवार तीन लोग घायल हो गए।तीनों घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया।जहां मौजूद डॉक्टर एकता कुमारी के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार्डधारियों के बीच वितरण के लिए जन वितरण प्रणाली का गेहूं, चावल लेकर ओवरलोड ट्रैक्टर बेलटिकरी गांव डीलर के दुकान जा रहा था। इस दौरान सड़क पर बने गड्ढे में फंसकर ट्रैक्टर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस दौरान ट्रैक्टर पर बैठे तीन मजदूर ललमटिया थाना क्षेत्र के नीमा कला गांव निवासी नसीम अंसारी 32 वर्ष, महबूब अंसारी 20 वर्ष व फिरोज अंसारी 25 वर्ष जख्मी हो गए। ट्रैक्टर पलटने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि एफसीआई गोदाम में क्षमता से अधिक ओवरलोड अनाज ट्रैक्टर पर लोड कर डीलर के दुकान तक भेजा जाता है, ऐसे में सड़क पर अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ओवरलोड अनाज लेकर चलने वाले वाहनों पर कारवाई नही होने से यह सिलसिला बदस्तूर जारी है।दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता है।जिससे दुर्घटना पर रोक लग सके। सूचना के बाद महागामा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर छानबीन में जुट गयी है
जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा अंबेडकर जी के सम्मान में निकाला गया सम्मान मार्च
गोड्डा । जिला कांग्रेस कमिटी गोड्डा की ओर से बाबा साहेब, भीम राव अंबेडकर के सम्मान में एक भव्य सम्मान मार्च निकाला गया जिसमें कांग्रेस विधायक दल के नेता सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे। उक्त सम्मान यात्रा गोड्डा नहर चौक से शुरू हुई जो कारगिल चौक होते हुए हटिया चौक तक पहुंची इसके बाद उक्त रैली हटिया चौक से गुलजारबाग होते हुए न्यू मार्किट से कारगिल चौक होते हुए पुराना डीआरडीए भवन के समीप स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। उसके बाद डीआरडीए भवन के समीप सभा को संबोधित किया गया। इस दौरान उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।