मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कन्या उच्च विद्यालय करौं प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उदासीनता का दंश झेल रहा है। एक ओर सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर कई योजनाएं चला रही है। विद्यालयों के लिए करोड़ों रुपया खर्च करती है, लेकिन करौं का एकमात्र कन्या उच्च विद्यालय में महज दो शिक्षकों के भरोसे लगभग 500 छात्राओं को पठन-पाठन कराया जा रहा है। विद्यालय में सरकार द्वारा शिक्षकों की व्यवस्था के दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि ही इस पर ध्यान दे रहे हैं। जिसका खामियाजा विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। छात्राओं का सही ढंग से पठन-पाठन नहीं हो पा रहा है। जिससे अभिभावक बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं। कन्या उच्च विद्यालय में करौं प्रखंड एवं सारठ प्रखंड के विभिन्न गांवो से गरीब घर के छात्र-छात्राएं पठन-पाठन करने आते हैं, लेकिन शिक्षा के अभाव में उन्हें पूर्ण रूप से शिक्षा का लाभ नहीं मिलने से लाचार होकर अपने अपने घरों को जाने को विवश होना पड़ता है। जब भी कोई पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि आते हैं तो उन्हें शिक्षकों की कमी के बारे में अवगत कराया जाता है। लेकिन विद्यालय में बरसों से शिक्षकों का घोर अभाव है। विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षक में से एक प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है। वे आवश्यक कार्यों से बाहर भी जाना पड़ता है तो उस समय विद्यालय में महज एक ही शिक्षक 500 छात्राओं को नवम एवं दशम वर्ग का पठन-पाठन कराते हैं। प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर से अविलंब कन्या उच्च विद्यालय में शिक्षक की व्यवस्था किए जाने का मांग की है।
क्या कहते हैं प्रभारी प्रधानाध्यापक : प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार पंडित का कहना है शिक्षकों के अभाव में पठन-पाठन करने में छात्राओं को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। शिक्षक की कमी के संबंध में विभाग को सूचना दी गई है।
मधुपुर में जानलेवा साबित हो रहा है नशा का प्रचलन
- नशे की गिरफ्त में है युवा पीढ़ी
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति खतरनाक ढंग से बढ़ गई है। विभिन्न रूपों में नशे के आदि हो चुके युवक उसे प्राप्त करने के लिए किसी भी हद तक जा पहुंचते हैं। इसे सामाजिक पारिवारिक समस्याओं के साथ छिननतई, चोरी, छेड़खानी व व्यभिचार की समस्याएं बढ़ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में गली-गली शराब की दुकानें व सिगरेट, गुटखा, ताड़ी आदि सुगमता से उपलब्ध हो जाते हैं। ग्रामीण स्तर पर महुआ के साथ अन्य रसायन को मिलाकर तैयार होने वाली देसी शराब का प्रचलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्कूली बच्चों और महिलाओं के बीच गुटखा, पान मसाला, धूम्रपान की लत बढ़ने लगी है। गुटखा पर प्रतिबंध के बावजूद लाखों रुपए का गुटका प्रतिदिन क्षेत्र में खरीद बिक्री हो रहा है। क्षेत्र में नशा के नाम पर टेबलेट सूई, सुलेशन, डेंट्राइट आदि का प्रचलन जानलेवा साबित हो रहा है। मधुपुर कोर्ट परिसर के आसपास, दत्ता चैरिटेबल अस्पताल परिसर के खाली पड़े भवन की छत पर, शेखपुरा मैदान, श्मशान घाट, चित्रगुप्त कॉलोनी के पास सिंचाई विभाग परिसर, झील तालाब कर्मकांड भवन समेत दर्जनों स्थानों पर किशोर और युवक नशा सेवन के लिए जमा होते हैं। नशा की लत में पड़कर कई युवक असमय मौत के मुंह में समा चुके हैं। दर्जनों युवक गंभीर बीमारी की चपेट में हैं। नशा उन्मूलन को लेकर परिवार, समाज और प्रशासन की उदासीनता कायम है। नशाबंदी और नशा विमुक्ति को लेकर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाए जाने की जरूरत है।
क्या कहते हैं चिकित्सक : अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ इकबाल खान कहते हैं नशे के रूप में अल्कोहल के अत्यधिक सेवन से लीवर स्नायुतंत्र, दृष्टिहीनता की समस्या उत्पन्न हो जाती है दूसरी और नशा टेबलेट और सूई का सेवन अकाल मौत की ओर ले जाता है। गुटखा, पान मसाला, कफ सिरप, सुलेशन के सेवन से मुंह और फेफड़े का कैंसर हो सकता है।
बीडीओ ने की योजनाओं की समीक्षा
मोहनपुर/संवाददाता। प्रखंड सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक बीडीओ डॉ विवेक किशोर कि अध्यक्षता में की गयी। बैठक में बीडीओ ने पंचायत सेवक, जनसेवक, तथा निर्वाचन पर्यवेक्षक को जल्द प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा योजना एवं निर्वाचन संबंधित कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर पंचायती पदाधिकारी विनय कुमार, एमओ रोहित कुमार, अशोक टुडू, मनीष कुमार, धनंजय कुमार समेत कई कर्मचारी मौजूद थे।
ग्राम पंचायतों में स्वच्छता मूल्यांकन के लिए जिले के 26 गांव में एक दर्जन टीम सर्वे को पहंुची
मधुपुर/संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सभी ग्राम पंचायतों का मूल्यांकन किया जा रहा है। जिले के 26 गांव में प्रत्यक्ष अवलोकन के लिए दिल्ली से आईएसपीओएस की एक दर्जन तीन अलग-अलग गांव में जाकर सर्वे कर रही है। टीम द्वारा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले को स्वच्छ ग्राम पंचायत पुरस्कृत करेगा। इसकी जानकारी मधुपुर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक ने दी है। उन्होंने बताया कि मुखिया के साथ ऑनलाइन विस्तृत जानकारी पूर्व में ही दे दी गई है। इसके तहत सभी गांव का मूल्यांकन हो चुका है और टीम प्रत्यक्ष अवलोकन कर अधिकतम 500 अंक प्रदान करेगी। जिसके आधार पर देश भर के स्वच्छ ग्राम पंचायतों का चयन किया जाना है। टीम प्रत्येक किसी भी गांव में घर, सार्वजनिक स्थलों, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र , हाट-बाजार, सामुदायिक शौचालय का अलोकन कर अंक प्रदान करेगी। जिसमें शौचालय की उपलब्धता, उपयोग, हाथ धुलाई, ठोस, तरल और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन को देख रही है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है। ताकि लोग अपने घर गांव और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रख सके। सर्वेक्षण टीम के साथ जिला समन्वयक गोपाल साह, रीना टोप्पो, इंदु शेखर झा, प्रमोद कापरी आदि शामिल है।
सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें मुहर्रम : इंस्पेक्टर
- देवीपुर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
देवीपुर/संवाददाता। थाना परिसर में मंगलवार को मुहर्रम के अवसर पर थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गण्यमान्य लोगों के बीच शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में व पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद टुडू, बीपीआरओ रवि शंकर पासवान की उपस्थिति में हुई।
पुलिस निरीक्षक श्री टुडू ने कहा कि प्रसाशन को सहयोग करें ताकि मुहर्रम पर्व को शांति पूर्वक से मनाया जा सके। वहीं बीपीआरओ श्री पासवान ने लोगों से अपील करते कहा कि पर्व को सौहार्दपूर्वक मनायें। साथ ही थाना प्रभारी ने मुहर्रम पर्व को भाईचारे के साथ मनायें एवं सभी अखाड़ा कमेटी को निर्देश निर्देश देते हुए कहा कि वोलेंटियर जरूर रखें ताकि किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं हो। कहा कि विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए असामाजिक तत्व के लोगों पर पैनी नजर रखी जायेगी। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहंी दें। कहा कि थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जायेगी। मौके पर मधुपुर विधायक प्रतिनिधि सह बीस सूत्री के प्रखंड उपाध्यक्ष तेजनारायण वर्मा, देवघर विधायक प्रतिनिधि मनीष कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश यादव, एसआई गौतम वर्मा, एएसआई पंचम शर्मा, मुखिया कन्हैयालाल झा, नौशाद शेख, महावीर मंडल, भाजपा नेता बबलू पासवान, राजेश चन्द्र बरनवाल, कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव, किशोर झा, राजेश राय, भाजपा देवीपुर मंडल के प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, अनिल बरनवाल, सीताराम यादव, मोजिव खान, बबलू सिंह, शफीक अंसारी, सुभान अंसारी, प्रमोद सिंह, रसीद अंसारी, रूपलाल किस्क, रूपलाल किस्कु, गोपाल यादव, मनसूर आलम, मनुववर हुसैन आदि सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
15 लोगों पर बिजली चोरी का केस
सारवां/संवाददाता। बिजली विभाग के निर्देश पर जेई भास्कर विनिता द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से बिजली जलाने वालों के विरूद्ध थाना में जेई ने आवेदन देकर बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रदीप लकड़ा ने बताया कि जेई के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर लखोरिया, तेलियाडीह, डहुवा आदि गांवों के 15 लोगों पर कांड संख्या 90/23 के तहत मामला दर्ज किया गया।
रोजगार सेवकों ने किया योगदान
सारवां/संवाददाता। उपायुक्त द्वारा पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के तबादले व एक सप्ताह के अंदर अपने पदस्थापित प्रखंड में योगदान देने के निर्देश के आलोक में सारवां प्रखंड में पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों ने योगदान बीडीओ को दिया। जानकारी देते प्रधान सहायक निरंजन कुमार ने बताया कि 14 पंचायत सेवक व 14 रोजगार सेवक में से चार पंचायत सेवक व छह रोजगार सेवक ने अपना योगदान दिया है।
फसल बीमा का निर्देश नहीं
सारवां/संवाददाता। जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा पत्र जारी कर पैक्स अध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार व विभाग द्वारा फसल बीमा करने का किसी प्रकार का निर्देश नहीं दिया गया है। वैसे अध्यक्ष जो फसल बीमा में शामिल हैं उन लोगों को व्यक्तिगत उत्तर दायित्व होगा। कहा गया है कि भविष्य में कोई अनियमितता या दावा का मामला होगा तो उक्त मामले की जवाबदेही संबंधित अध्यक्ष होंगे।
मतदाता सूची पुनरीक्षण कायों को लेकर एईआरओ ने किया बूथों का निरीक्षण
सारठ/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के एईआरओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पल्लवी सिन्हा एवं जेएसएस अषोक कुमार यादव द्वारा सारठ निर्वाचन क्षेत्र के भाग सं0 14 के अन्तर्गत असहना के बूथ नंबर-89, पश्चिमी कनाली के बूथ नंबर- 90 एवं असहना के बूथ नंबर- 91 का निरीक्षण किया। संबंनित प्रतिनियुक्त बीएलओ शोभा देवी, सविता कुमारी व रेणुका साहा से मतदाता सूची पुनर्रीक्षण रजिस्टर का सत्यापन नये मतदाताओं के घर जाकर किया। साथ ही सुपरवाइजरों को बीएलओ को आवश्यक सहायोग करने को कहा गया।
रोजगार सेवक और पंचायत सेवकों ने किया योगदान
सारठ/संवाददाता। उपविकास आयुक्त सह जिला कार्यक्रम सम्न्वयक, देवघर के आदेशाानुसार मनरेगा के तहत् संविदा पर कार्यरत रोजगार सेवकों तथा पंचायत सेवकों को प्रषासनिक दृष्टिकोण से स्थानांतरण किये जाने के बाद मंगलवार तक सारठ प्रखंड में 13 रोजगार सेवक और 9 पंचायत सचिव ने अपना योगदान सारठ प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में दिया।ंयोगदान करने वालों में से क्रमष रोजगार सेवक नंद नंदन, प्रवीर कुमार, पंकज कुमार, वनमाली राय, लाल मोहन झा, रोहित कुमार दास, नीरज कुमार, दिलीप कुमार एवं पंचायत सेवक में दिनेष सिंह, उमेष प्रसाद सिंह, रामचन्द्र मंडल, विनोद कुमार, सम सुद्दीन अंसारी, धीरेन्द्र कुमार यादव, दिलीप कुमार यादव, श्रीकांत मंडल व अन्य हैं।
शांति पूर्वक मोहर्रम मनाने को हुई शांति समिति की बैठक
पालोजोरी/संवाददाता। 29 के मोहर्रम को लेकर मंगलवार को पालोजोरी व खागा थाना में शांति समिति की बैठक हुई। पालोजोरी थाना प्रभारी कुमार गौरव व खागा थाना प्रभारी अजय कुमार यादव ने कहा कि पालोजोरी प्रखण्ड में पालोजोरी व खागा क्षेत्र का इतिहास शांतिपूर्ण रहा है। हर तरह के आयोजन सभी मिलकर करते आ रहे हैं। मोहर्रम का आयोजन भी सभी को मिलकर करना है। अमन चैन के साथ ताजिया निकाली जानी है। पहले से बने हुए रूट को ही फॉलो करना है। कहा कि मोहर्रम को लेकर किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना या असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन हर वक्त मुस्तैदी से खड़ा रहेगा। मौके पर मुखिया अंशुक साधु, इंताज आलम, गोलक बिहारी यादव, अनुराग आनंद, नौशाद हक, राजेश अग्रवाल, फिरोज अंसारी, पशुपति कोल, छाया कोल, विजय कोल, अजय शर्मा, मनोज सिंह, गुपिन रजवार आदि मौजूद थे।