महिलाओं ने की मां से परिवार की कल्याण के लिए कामना
हिरणपुर। संवाददाता। हिरणपुर प्रखंड में मां विपदतारिणी की पूजा मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। जहां महिलाओं ने एक दूसरे के मांग पर सिंदूर भरा। हिरणपुर, डांगापाड़ा, तोड़ाई, देवपुर आदि जगहों में स्थित मंदिरों में सुबह से ही महिलाओं का तांता लगा रहा। जहां पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की। वही महिलाओं ने देवी मां से परिवार की कल्याण के लिए कामना किया। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में भी मां विपदत्तारिणी की पूजा श्रद्धापूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ की गई। मां सिंहवाहनी मंदिर परिसर में महिलाओं ने निर्जला उपवास रखकर वैदिक उच्चारण के साथ मां विपदत्तारिणी की पूजा की और मां को पुष्पांजलि अर्पित किया।
प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
पाकुड़ निसं। शहर के पुराना टाउन हॉल में खाद्य कारोबारियों को फॉस्टैक (फूड सेफ्टी ट्रेंनिंग एंड सर्टिफिकेशन) कार्यक्रम के तहत एफएसएसएआई सूचीबद्ध संस्थान अरोमा शिक्षा एवं सेवा समिति की ओर से प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेंब्रम मौजूद थे। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने फूड एक्ट 2006 के बारे में जानकारी दी एवं खाद्य कारोबारी जिन्होंने अभी तक फूड लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया उन्हें यथाशीघ्र लाइसेंस एवं पंजीकरण लेने को कहा। उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत वर्णित खाद्य कारोबारियों के रिस्पांसबिलिटी एवं लायबिलिटी के बारे में जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने बताया कि जिस पैकेट में एसएसएसआई नंबर, मैन्युफैक्चरिंग डेट तथा एक्सपायरी डेट अंकित नहीं हो, उस तरह के खाद्य पदार्थ को न बेचे एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। मौके पर अरोमा शिक्षा एवं सेवा समिति के प्रशिक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह ने एफएसएस एक्ट के शेड्यूल, फोर्टिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर स्टेट कोऑर्डिनेटर अरोमा शिक्षा संजय कुमार एवं खाद्य सुरक्षा कार्यालय से दुलाल राजवंशी एवं चंदन कुमार मौजूद थे।
प्रखंड 20 सूत्री की हुई बैठक
महेशपुर। संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अब्दुल वदूद की अध्यक्षता में 20 सूत्री की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक में लिए गए प्रस्तावों की विभाग बार समीक्षा की गई एवं बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो जुलाई से चार जुलाई तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान, कुष्ठ खोज पखवाड़ा, कालाजार सर्वे, फाइलेरिया खोज पखवाड़ा सहित मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि 25 केवी का जेनरेटर विधायक निधि से उपलब्ध कराने की बात रखी गई। बैठक में उपाध्यक्ष नसीम अहमद, बीडीओ उमेश मंडल, बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, बीपीओ रिजवान फारुखी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
मोटे अनाज बीज का किया गया वितरण
लिट्टीपाड़ा निसं। बाजरा उत्पादन को प्रोत्साहित करने के प्रयास में स्विचऑन फाउंडेशन की ओर से प्रखंड के किसानों के बीच उच्च गुणवत्ता वाले बाजरा बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। बीज वितरण के अलावा, स्विचऑन फाउंडेशन और जन लोक कल्याण परिषद ने बाजरा के पोषण संबंधी लाभों के बारे में भी जागरूकता पैदा की। स्विचऑन फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक विनय जाजू ने कहा, ”बाजरा एक अत्यधिक पौष्टिक और जलवायु-लचीली फसल है और इसमें कृषि परिदृश्य को बढ़ाने और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपार संभावनाएं हैं। मौके पर मौजूद जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार ने भी मोटे अनाज की खेती करने के फायदे की जानकारी दी।
झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष के निधन पर सांसद ने जताया शोक
अमड़ापाड़ा। संवाददाता। अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड सांसद प्रतिनिधि कोर्नेलियुस मुर्मू के निधन पर राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा व पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने पहुंचकर पुष्प अर्पित कर व पार्टी झंडा ओढ़ाकर श्रद्धांजलि देते हुए गहरा शोक जताया। सांसद श्री हांसदा ने कहा कि स्वर्गीय कोर्नेलियुस मुर्मू झामुमो के काफी वरिष्ठ व जुझारू कार्यकर्ता थे। उनके निधन से पार्टी के साथ साथ मुझे भी गहरी क्षति पहुंची है। पार्टी के जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने शोक जताते हुए कहा कि कोर्नेलियुस मुर्मू पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे। पार्टी को मजबूती प्रदान करने में उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता। साथ ही, जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि पार्टी हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहेगी। मौके पर जिला सचिव सुलेमान बास्की, प्रखंड सचिव जहीरुद्दीन मियां, प्रखंड उपाध्यक्ष सह जिला समिति सदस्य कोर्नेलियुस हेम्ब्रम, प्रखंड उपाध्यक्ष सह जिला समिति सदस्य संतोष भगत, मुस्लिम अंसारी, दिलीप रजवार, विनोद भगत, थॉमस मुर्मू, अशोक मुर्मू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
थाना प्रभारी ने जागरूकता को लेकर की बैठक
पाकुड़ निसं। नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना को रोकने के लिये पुलिस जहां ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है तो वहीं लोगों को इस बावत जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान और बैठक भी कर रही है। मंगलवार को थाना क्षेत्र के नया टोला एवं नल पोखर मोहल्ले में थाना प्रभारी मनोज कुमार बैठक कर स्थानीय लोगों को चोरी एवं नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक किया तथा एक कमेटी का गठन किया गया है जो पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर इन सभी कार्यों में सहयोग करेगी। थाना प्रभारी ने कहा कि चोरी की घटना को रोकने के लिये सभी को मिल कर प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि लोग यदि घर से कुछ दिनों के लिये बाहर जा रहे हैं तो इसकी सूचना थाना को दें। साथ ही हो सके तो घर में केयर टेकर जरूर रखें।