साहिबगंज/संवाददाता। प्रशासक नगर परिषद अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय सभागार में सोमवार को राजस्व की समीक्षा बैठक हुई। ईओ ने तहसीलदार एवं कर दरोगा को अपने वार्ड में भ्रमण करते हुए बिल्डिंग मैटेरियल व बोरिंग से संबंधित लोगों की रसीद काटना सुनिश्चित करने, सिटी मैनेजर को सशुल्क मिलने वाले मोक्ष वाहन, पानी टंकी, सैप्टिक टैंक क्लीनर के लिए प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। वहीं ईओ ने नगर परिषद क्षेत्र के होल्डिंग धारकों से 31 दिसंबर, 2024 तक अपना बकाया होल्डिंग राशि नगर परिषद कार्यालय की जन सुविधा केंद्र में जमा करना सुनिश्चित करने की अपील की।
सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत
साहिबगंज/संवाददाता। बरहेट थाना क्षेत्र के बरहेट-बरहरवा मुख्य सड़क पर इमलीगाछ चौक के समीप अनियंत्रित होकर बाइक के दुर्घटना ग्रस्त होने से रांगा थाना क्षेत्र के कुसुम पोखर निवासी 35 वर्षीय दीपक ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दीपक ठाकुर कुसुम पोखर से बरहेट की ओर आ रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की। दुर्घटना में दीपक की मौत की खबर सुनने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। खबर लिखे जाने तक पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रकिया में लगी थी।
सास की हत्या के आरोप में दामाद गिरफ्तार
साहिबगंज/संवाददाता। बरहेट थाना क्षेत्र के फुलभंगा पंचायत अंतर्गत भादुडीह गांव के एक तालाब में रविवार को मरांगमय किस्कू (55) का शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया। मृतक मरांगमय सोरेन की पुत्री सरिता मुर्मू के आवेदन पर पुलिस ने आरोपी दामाद रस्का किस्कू के विरुद्ध थाना कांड संख्या 130/24 के तहत मामला दर्ज करते हुए पड़ताल शुरू की। अनुसंधान में बात समाने आयी कि दामाद रस्का किस्कू ने ही अपनी सास मरांगमय किस्कू की पत्थर से कूच कर हत्या कर उसकी लाश तालाब में फेंक दी थी। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
किसानों के उत्थान के लिए बनी सरकार की योजनाएं : मोनिका
-रबी कार्यशाला का आयोजन
साहिबगंज/संवाददाता। सिद्धू-कान्हू सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय रबी कार्यशाला हुई। जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू और अपर समाहर्त्ता गौतम कुमार भगत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने किसानों को किसान समृद्धि योजना, मिट्टी नमूना संग्रह, बिरसा फसल विस्तार योजना, बीज विनिमय एवं वितरण योजना, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पीएम किसान योजना, लीफ कलर चार्ट योजना, बीज परीक्षण सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने कहा कि सरकार की योजनाएं किसानों के उत्थान के लिए बनी हैं। किसान इसका पूरा लाभ उठाएं। अपर समाहर्त्ता गौतम कुमार भगत ने कहा कि किसानों को हर सुविधा देने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। नाबार्ड डीडीएम ने ग्रुप या एफपीओ बना कर बैंकों से लोन लेने की जानकारी दी। एलडीएम ने कृषि ऋण माफी योजना का लाभ लेने की किसानों से अपील की। मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. माया कुमारी, डॉ. विरेन्द्र कुमार मेहता, अमितेष रंजन, जिला उद्यान पदाधिकारी अरूण कुमार भोगता, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राम प्रकाश कुमार, जिला कृषि अभियंता अभिजीत शर्मा, सहायक मिट्टी रसायनज्ञ मंटू कुमार, आत्मा के उप परियोजना निदेशक कंचन कुमार सुमन, बीटीएम अजय कुमार पुरी सहित अन्य मौजूद थे।
विधायक ने शहर और गांव का किया दौरा
-सुनी समस्या,समाधान का दिया आश्वासन
राजमहल/संवाददाता। विधायक एमटी राजा ने सोमवार को शहर व गांव का दौरा किया। विधायक ने राजमहल नगर पंचायत वार्ड 01 व 02 का भ्रमण कर लोगों की समस्या सुनी। लोगों ने पेयजल व बिजली की समस्या सुनाई। विधायक ने नगर पंचायत के अभियंताओं व कर्मियों से लोगों को नागरिक सुविधा देने का निर्देश दिया। वहीं विधायक ने उधवा प्रखंड मुख्यालय, उच्च विद्यालय व स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। लोगों की समस्या सुनी एवं उसके निष्पादन का आश्वासन दिया। इधर सहायक अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से मुलाकात की। समान काम, समान वेतन के समतुल्य मानदेय सहित संघ की अन्य समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मौके पर पेरू महतो, कर्मवीर साहा, जगदेव महतो, गोपाल साहा, इस्माइल, शेर अली, सुनील साहा, मतीन, विनोद साहा, सुनील मंडल, अशोक मंडल सहित अन्य मौजूद थे।
एनजीटी ने जेएसपीसीबी को पूरक शपथ पत्र दायर करने का दिया समय
-13 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
साहिबगंज/संवाददाता। राजमहल पहाड़ी के संरक्षण और अवैध खनन पर रोक लगाने की सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर की एनजीटी, कोलकाता में दर्ज याचिका संख्या ओए-23/2017 मामले में कोर्ट ने झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पूरक शपथ पत्र दायर करने का दो सप्ताह का समय दिया है। याचिका कर्ता ने बताया कि बीते 10 दिसम्बर को मामले की सुनवाई हुई थी। इसके पूर्व जेएसपीसीबी की ओर से 09 दिसंबर को 34 पन्ने का शपथ पत्र दाखिल किया गया था। एनजीटी ने इसे रिकॉर्ड पर रखते हुए आदेश सुरक्षित रख लिया था। इधर सोमवार को एनजीटी का आदेश आया। शपथ पत्र में जेएसपीसीबी ने कोर्ट के आदेश पर अपनी अब तक की कार्रवाई का हवाला देते हुए एनजीटी से पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति जुर्माना राशि के सत्यापन व संशोधन को और स्पष्ट करने के लिए पूरक हलफनामा दायर करने की अनुमति मांगी। जिसे स्वीकार करते हुए एनजीटी ने जेएसपीसीबी को दो सप्ताह का समय दिया है। वहीं मामले की अगली सुनवाई 13 फरवरी निर्धारित की है।
नगर परिषद कर्मी इधर से उधर
साहिबगंज/संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए सोमवार को नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने सफाई कर्मियों व वार्ड जमादार को इधर से उधर किया है। प्रशासक ने बताया कि साफ-सफाई व्यवस्था पर निगरानी के लिए कनीय अभियंता संजय मरांडी, आंतरिक अंकेक्षक अताउर रहमान, तहसीलदार बिक्की कुमार हरिजन को लगाया गया है। वहीं वार्ड जमादार राजेश मंडल को वार्ड एक दो व तीन, मंसूर अली को वार्ड नंबर चार, पांच, छह व सात, अनिल हरि को वार्ड आठ, नौ, दस, मंगल हरिजन को वार्ड नंबर 11, 12, 13, 14, प्रकाश हरिजन को वार्ड नंबर 15 व 16, अशोक को वार्ड 17, 18, 19, प्रकाश हरिजन को वार्ड नंबर 20 व 21, सोनाराम ट ुडू को वार्ड नंबर 22, 23, 24 एवं अमर नाथ यादव को वार्ड नंबर 25, 26, 27, 28 में साफ-सफाई की जिम्मेदारी दी गई है।