हिरणपुर/संवाददाता। नाबालिग लड़की को प्रलोभन देकर अपहरण करने को लेकर शुक्रवार को हिरणपुर थाना में पांच लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उनकी 14 वर्षीया पुत्री बीते 15 नवंबर शाम पांच बजे से घर में नहीं थी। इसे लेकर आस पड़ोस व उनके सहेलियों के घरों में भी खोजबीन की गई पर नहीं पाया गया। बताया जाता है कि उनकी पुत्री को साहेबगंज जिला के रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनियाडीह निवासी राजेश साहा ने शादी का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर अपहरण कर फरार हो गया। आरोपी उनके गांव में पंडाल का कार्य करता था। वह भी स्वयं पंडाल का कार्य करता है। आरोपी का उनके घर में आना-जाना था। इस दौरान उनकी पुत्री से संपर्क हुआ। सूचना मिलने पर 16 नवम्बर को आरोपी के घर बनियाडीह गया। जहां आरोपी लड़के के पिता ने गाली-गलौज करते हुए उसे घर से भगा दिया व धमकी दी। पता चला कि रांगा थाना क्षेत्र के केलावाड़ी निवासी श्रवण राय बाइक से उनकी बेटी को भगाने में मदद किया है। इस घटना में राजेश साहा सहित उनकी मां, श्रवण राय, पर्यात राय व मुकलाल राय शामिल हैं। उनकी बेटी के पास सोने की चेन और कान की बाली है। आशंका बनी हुई है कि पुत्री के साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की वापसी की मांग हुई तेज
महेशपुर/संवाददाता। विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा में चहेता नेताओं की वापसी लाने की होड़ मची है। भाजपा जिला सोशल मीडिया संयोजक संदीप कुमार भगत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झारखंड की डूबती नैया को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के सिवाय और कोई नहीं पार कर सकता है। उन्होंने कहा कि आज भी जन जन के जुबान पर रघवर दास का नाम सम्मान से लिया जाता है। संदीप कुमार भगत ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास हर कदम पर दीन, हीन गरीब और अंत्योदय समाज व आदिवासी समाज की बात करते थे। आज लोगों की जुबान पर सिर्फ और सिर्फ रघुवर को वापस झारखंड लाने की बात करते देखे जा रहे हैं। रघुवर दास ही झारखंड का कमान संभाल सकता है और डूबती नैया को भी पार लगा सकते हैं।
जिले में 22,110 बच्चों को पल्स पोलियो दवा पिलाने का रखा गया है लक्ष्य
-वैक्सीनेटर, स्वास्थ्य सहिया को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर सभी वैक्सीनेटर, स्वास्थ्य सहिया को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक बीटीटी अमित कुमार ने कहा कि सभी वैक्सीनेटर और स्वास्थ्य सहिया को आगामी पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश बेसरा ने बताया कि आगामी 08 से 10 दिसंबर तक पल्स पोलियो का कार्यक्रम है जिसमें 22,110 बच्चों को पल्स पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं 128 बूथों में पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। साथ ही ग्रामीणों से अपील किया कि 08 दिसंबर को 0 से लेकर 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद दवा, बूथ पर ले जाकर जरूर पिलायें। वहीं 09-10 दिसंबर को डोर टू डोर जाकर दवा पिलाई जाएगी। साथ ही बताया कि सभी बूथों में सेविका, स्वास्थ्य सहिया उपस्थित होकर पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। मौके पर डॉक्टर ऋषभ, ओमप्रकाश पांडेय, राजशेखर, सुशांसु पंडित सहित अन्य लोग मौजूद थे।
चौकीदार नियुक्ति शारीरिक दक्षता परीक्षा में शेष अभ्यर्थियों के लिए तिथि निर्धारित
-डीसी ने पदाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
पाकुड़/संवाददाता। जिला में चौकीदार के पद पर नियुक्ति के लिए प्रशासन की ओर से बचे हुए अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा लेने की तिथि निर्धारित कर दी गयी है। 30 नवंबर और 01 दिसंबर को पुलिस लाइन मैदान पाकुड़ में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। उक्त परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीसी मनीष कुमार ने समाहरणालय सभागार में एसपी प्रभात कुमार की मौजूदगी में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त मनीष कुमार ने चौकीदार पद पर नियुक्ति को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। सुबह पांच बजे से इसकी प्रक्रिया शुरू होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए डीसी ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों एवं ड्यूटी में तैनात सरकारी कर्मियों के अलावा किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगा। आयोजन स्थल पर किसी भी बाहरी व्यक्ति की मौजूदगी नहीं रहेगी। दौड़ में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा कोई एक पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेकर आयेंगे। प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए वीडियोग्राफी करायी जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पेयजल व अन्य आवश्यक व्यवस्था रहेगी। आकस्मिक सेवा में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी। बैठक के बाद चौकीदार की बहाली से होने वाले दौड़ की तैयारी को लेकर डीसी और एसपी की ओर से पुलिस लाइन मैदान का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत डीसी ने चौकीदार की बहाली से संबंधित होने वाले दौड़ की सारी तैयारी सुदृढ़ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो, इसकी तैयारी सुनिश्चित कर लेंगे। बैठक में उपविकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएन आजाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।
कांग्रेस ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष ने विधायक से की मुलाकात
पाकुड़/संवाददाता। कांग्रेस ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष अमीर हमजा उर्फ मिस्टर शेख ने रांची जाकर पाकुड़ विधायक निशात आलम से मुलाकात की। वहीं मुलाकात के बाबत शेख ने कहा कि पाकुड़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम की जीत में जिला ओबीसी मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं ने तन, मन से अपनी ताकत लगाया है। शेख ने कहा कि राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी है। उनके नेतृत्व में राज्य का सर्वांगीण विकास होगा।
डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण
-पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों और ट्रैफिक पुलिस को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
पाकुड़/संवाददाता। राज्य में नई सरकार का गठन हो चुका है और अब जिला का सर्वांगीण विकास हो, इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से कमर कश चुका है। डीसी मनीष कुमार और एसपी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को बाजार समिति, पुराना डीसी मोड़, बस स्टैंड मोड़, रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम का निरीक्षण किया। बाजार समिति निरीक्षण करने के बाद डीसी ने बाजार समिति के चारों ओर बाउंड्री वॉल करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कहा कि बस स्टैंड मोड़, पुराना डीसी मोड़ के पास जाम की समस्या है, जिसके निराकरण को लेकर पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों और ट्रैफिक पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम के मुख्य समारोह स्थल का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया। डीसी ने इनडोर स्टेडियम को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ-साथ शहर के खराब पड़े हाईमास्ट लाइट को दुरुस्त करने का निर्देश उनकी ओर से दिया गया। वहीं निरीक्षण के बाबत डीसी ने कहा कि चुनाव का कार्य समाप्त हो चुका है और नई सरकार का मैंडेट भी है कि हर जगह विकास का कार्य हो। इसी को लेकर आज कई स्थान का निरीक्षण किया गया। इसके साथ लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिले। इसे लेकर नई प्लान तैयार किया गया है। डीसी मनीष कुमार ने शहरी जलापूर्ति योजना के बारे में कहा कि कम समय में ही लोगों को शहरी जलापूर्ति योजना का लाभ मिलेगा। यहां बता दें कि निवर्तमान डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल के कार्यकाल के दौरान शहरी जलापूर्ति योजना का ट्रायल किया गया था। यह ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा था। लोगों में एक आस जगी थी कि जल्द ही इस योजना का लाभ मिलेगा। लेकिन चुनाव आने के कारण लोगों को गंगा जल नहीं मिल पाया। डीसी की ओर से आश्वासन दिया गया कि जल्द ही यह योजना प्रारंभ कर दी जाएगी।