-व्यवहार न्यायालय सभागार में अन्वेषण अधिकारियों का क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला आयोजित
गोड्डा/विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रविवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित लाइब्रेरी सभागार में अन्वेषण अधिकारियों का सक्षमता संवर्द्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न थाना के अन्वेषण अधिकारियों को एनडीपीएस, पॉक्सो, एमएसीटी, महिला के विरुद्ध् हिंसा, पीड़ितों के पुनर्वास से संबंधित कानूनों पर ज्ञानवर्द्धन किया गया। कार्यशाला का उद्धाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष पीडीजे राजेश कुमार वैश्य सहित अन्य न्यायिक और पुलिस पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष पीडीजे राजेश कुमार वैश्य ने कहा न्याय की अवधारणा है कि सौ अभियुक्त छूट जाए लेकिन एक निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए। अन्वेषण अधिकारियों का अनुसंधान जितना ठोस होगा उसका विचारण करने में सुविधा होती है और सही दोषी को ही दंड मिलता है। जबकि अनुसंधान में लापरवाही बरतने पर दोषी संदेह का लाभ पाकर या अन्य कारणों से बरी हो जाता है। इसलिए अनुसंधान के समय सभी पहलुओं पर बारीकी से विचारण करने की जरुरत है। इस दौरान उन्होंने रात में होने वाली घटना, काउंटर केस, पॉक्सो, नाबालिग के साथ दुष्कर्म, एनडीपीएस वाले मामले के अनुसंधान में बरती जाने वाली सावधानियों पर भी प्रकाश डाले व उचित निर्देश दिए। जिला जज रिचा श्रीवास्तव ने कहा कि सबसे पहले विक्टिम की पहचान करें, उसी स्थिति की पड़ताल करें, गिरफ्तार करने के संवैधानिक अधिकारों पर भी ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने अपराध की प्रकृति के अनुसार अनुसंधान करने से संबंधित जानकारी दी ताकि कोर्ट को विचारण में आसानी हो। सही दोषी को सजा मिले और विक्टिम को न्याय मिल सके। इसके अलावा जिला जज-प्रथम कुमार पवन, जिला जज- द्वितीय निरुपम कुमार, डीएसपी जेपीएन चौधरी ने भी इस संबंध में विचार व्यक्त किए। कार्यशाला का संचालन कर रहे प्राधिकरण के सचिव डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस की भूमिका अपराध होने पर शुरू हो जाती है। अपराध के दो पक्ष हैं। पहला अपराधी को सजा दिलाना और दूसरा पीड़ित को न्याय दिलाना है। इस अवसर पर विभिन्न थाना के अनुसंधान पदाधिकारी उपस्थित थे।
मां शारदे क्लब कठौन की टीम पहुंची सेमीफाइनल में
गोड्डा/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर-अ डिवीजन क्रिकेट लीग में मां शारदे क्लब कठौन ने स्वामी विवेकानंद क्रिकेट क्लब को 20 रनों से पराजित कर लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कठौन की टीम ने 143 रन का स्कोर खड़ा किया। उत्तम झा ने सर्वाधिक 69 रन की पारी खेली। सुरेंद्र ने 04 विकेट प्राप्त किया। जवाब में स्वामी विवेकानंद क्रिकेट क्लब की टीम सिर्फ 123 रन पर ऑल आउट हो गई। राजेश यादव ने सर्वाधिक 23 रन की पारी खेली। सत्यम और रौशन ने 3-3 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्तम झा को क्रिकेट संघ के सदस्य अवधेश कुमार एवं बीरेंद्र मंडल ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस अवसर पर सनोज कुमार, संजीव कुमार, सुजीत हजारी, मुकेश मंडल, प्रभु, मनीष सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
विद्यापति सांस्कृतिक परिषद ने दिवंगत सेवानिवृत्त न्यायिक आयुक्त को दी श्रद्धांजलि
गोड्डा/संवाददाता। विद्यापति सांस्कृतिक परिषद ने रविवार को दिवंगत सेवानिवृत्त न्यायिक आयुक्त हिमांशु शेखर झा उर्फ गणेश झा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। स्थानीय विद्यापति भवन परिसर में आयोजित शोकसभा में परिषद के पदाधिकारियों में परमानंद चौधरी, प्रो. श्यामाकांत झा, वंशीधर मिश्र, सर्वजीत झा, दीनानाथ झा, पवन कुमार झा, अरविंद कुमार झा, माधवचंद्र चौधरी, सुनील कुमार झा, हरि शंकर मिश्र, प्रमोद कुमार पाठक, नरेंद्र मिश्रा, डीएन झा, एनके झा, निश्चल कुमार, सुधीर कुमार ठाकुर, नर्मदेश्वर झा, कृपा शंकर झा, कुंदन कुमार झा, प्रमोद झा, धर्मेंद्र कुमार झा, डॉ. विमल कुमार पाठक, मृत्युंजय कुमार झा, पिंटू कुमार झा एवं सुबोध चंद्र झा आदि ने शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा।
जिले के चयनित 15 लैम्पस, पैक्स में धान अधिप्राप्ति कार्य का हुआ शुभारंभ
गोड्डा/संवाददाता। खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में रविवार को चयनित 15 लैम्पस,पैक्स में धान अधिप्राप्ति कार्य का शुभारंभ हुआ। जिले के मेहरमा प्रखंड अंतर्गत यशोधावला पैक्स में मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार दीपिका पांडेय सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत राज्य सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपए प्रति क्विंटल और अतिरिक्त बोनस 100 रुपए प्रति क्विंटल यानी 2400 रुपए प्रति क्विंटल की दर तय की है। यह कदम सुनिश्चित करेगा कि राज्य के किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिले, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो और वे आर्थिक रूप से सशक्त बनें। मंत्री ने सभी किसानों से अपील की, कि वे अपने धान की बिक्री केवल सरकार की ओर से संचालित लैम्पस केंद्रों के माध्यम से करें, ताकि वे इस योजना का पूर्ण लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार किसानों की मेहनत का सम्मान करते हुए उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। वहीं उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर लैम्पस, पैक्स में धान अधिप्राप्ति केंद्रों में जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जिसमें उपविकास आयुक्त अपर समाहर्ता प्रेमलता टुडू, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा आलोकवरण केसरी, जिला नजारत उप समाहर्ता, गोड्डा श्रवण राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गोड्डा पंकज कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी अभय कुमार झा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मेहरमा और बोआरीजोर, अंचल अधिकारी बोआरीजोर की ओर से संबंधित पैक्स में धान अधिप्राप्ति कार्य का अनुश्रवण किया गया।
डीडीसी ने ग्रामीण विकास और मनरेगा संचालित योजनाओं की समीक्षा के लिए की बैठक आयोजित
-कहा, पीएम आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लंबित सभी आवासों को करें जल्द पूर्ण
गोड्डा/संवाददाता। डीआरडीए सभागार में उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में सदर प्रखंड गोड्डा और ठाकुरगंगटी अंतर्गत ग्रामीण विकास एवं मनरेगा संचालित योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से संचालित योजनाएं यथा अबुआ आवास, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, बिरसा सिंचाई कूप संवंर्धन योजना, मानव दिवस, बिरसा हरित ग्राम योजना सहित अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई। इसके अलावा बैठक के दौरान अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मनरेगा की विस्तार पूर्वक समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपविकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लंबित सभी आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। वहीं मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा को वैसी सभी योजनाओं जो वर्षों से पेंडिंग पड़ी हुई है, उन्हें अविलंब पूर्ण कराने, मानव दिवस सृजन में प्रगति लाने और संबंधित पंचायत अंतर्गत चल रही कूप निर्माण एवं लंबित पोटो हो, खेल मैदान सहित अन्य योजना को निर्धारित समय तक पूर्ण करने के लिए सख्त निर्देश दिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा वैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा आलोक वरण केसरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा, प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंगटी के अलावा संबंधित प्रखंडों के बीपीएम, पंचायत सचिव, जनसेवक, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
गोड्डा प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए खिलाड़ियों का हुआ ऑक्शन
गोड्डा/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अग्रसेन भवन में गोड्डा प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश मिश्रा, क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एचएम बोदरा, हरि किशोर सिंह और डॉक्टर मौसम ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। ऑक्शन में गोड्डा टाइगर्स ने कप्तान के रूप में सिद्धार्थ कुमार को 5000 रुपया नंदन वॉरियर्स ने उत्तम झा को, 6000 रुपया गोड्डा ब्लास्टर ने ऋषिकांत को, 6000 गोड्डा रॉयल्स ने पीयूष कुमार को 6000 में एसआर के म्यूजिक मुंबई ने मिथुन कुमार को 5000 में टीम का कप्तान बनाया। संतोष विराट सिंह को गोड्डा ब्लास्टर ने 4700, मोहित सिंह को एसआर के म्यूजिक ने 4200, वैभव यादव को नंदन वॉरियर्स ने 3200, आर्यन प्रताप को एसटी ब्रदर्स ने 2800, हर्षित झा को गोड्डा रॉयल्स ने 3000, सौरभ मांझी को गोड्डा टाइगर्स ने 2800 में अपने टीम में शामिल किया। गोड्डा प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में कुल 06 टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट का उद्घाटन 22 दिसंबर को किया जाएगा। खिलाड़ियों का ऑक्शन देर रात्रि तक जारी रहा।
जिले के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन
गोड्डा/संवाददाता। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट गोड्डा के मैदान में जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षकों और जिले के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर विजय कुमार पासवान की ओर से दोनों टीमों के खिलाड़ियों से पहले परिचय प्राप्त किया, फिर मैच का शुभारंभ बल्लेबाजी कर किया। गोड्डा शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की टीम ने शशिकांत शर्मा, संतोष शर्मा, सुनील यादव और सनी भारती की ऑल राउंड प्रदर्शन के दम पर जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय गोड्डा की टीम को 06 विकेट से पराजित कर मैच जीत लिया। मैच में गोड्डा शारीरिक शिक्षक की टीम के कप्तान अजय कुमार राय ने पहले टॉस जीत कर जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के कप्तान रवि झा को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। उत्कृष्ट विद्यालय की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए। पलाश सेनापति उत्कृष्ट विद्यालय टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे, उन्होंने सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया। गोड्डा शारीरिक शिक्षक की टीम की ओर से सन्नी भारती, सुनील यादव और संतोष शर्मा ने क्रमश: 2-2 विकेट प्राप्त किए। गोड्डा शारीरिक शिक्षा की टीम ने शशिकांत शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी की दम पर 12 ओवर में 90 रन बना कर मैच जीत लिया। मैच में निर्णायक की भूमिका अनुज आनंद और कुमार गौरव चौधरी ने निभाई। वहीं उद्घोषक के रूप में शम्स तबरेज ने भूमिका अदा की।
सरकार और प्राधिकरण की ओर से मुहैया की जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं की पड़ताल की
-पीडीजे ने वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर बुजुर्गों की ली सुधि
गोड्डा/संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य, सचिव डॉ. प्रदीप कुमार आदि ने रविवार को वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर बुजुर्गों की सुधि ली। इस दौरान उन्होंने सरकार और प्राधिकरण की ओर से मुहैया की जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं की पड़ताल की। इस शीतलहरी में आश्रम में रहने वाले वृद्धों को मिलने वाली सुविधाओं समेत सफाई, स्वास्थ्य और भवन की स्थिति का जायजा लिया। ठंड से वृद्धों को बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया और न्यायिक पदाधिकारी के आवास से उन्होंने तत्काल जलावन के लिए लकड़ी मुहैया कराई। वहीं वृद्धजनों के बीच तत्काल उपलब्ध कंबल का वितरण किया गया। प्राधिकरण के सचिव डॉ. प्रदीप कुमार की पहल पर पीएलवी के माध्यम से लकड़ी पहुंचाया गया। इसके बाद अलाव जला कर वृद्धों ने राहत महसूस किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष पीडीजे राजेश कुमार वैश्य ने कहा कि बुजुर्गों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराना विभाग की जिम्मेवारी है। झालसा के निर्देश पर नगर परिषद की ओर से संचालित आश्रय गृह का भी निरीक्षण किया। वृद्धाश्रम में रहने वालों के लिए समुचित संसाधनों की जानकारी ली गई। इसकी रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग और झालसा को भेजी जाएगी। जो भी उचित व्यवस्था हो उसे उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की जाएगी। इस दौरान, अधिकार मित्र नवीन कुमार, अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
कर्मचारी हित हमारी पहली प्राथमिकता : दीपिका
महागामा/संवाददाता। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन के महागामा इकाई के तत्वावधान में रविवार को विधायक सह ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को उनके आवास खिरौंधी में मंत्री बनने पर पहली बार क्षेत्र में पहुंचने पर स्वागत सह अभिनंदन किया गया। इस स्वागत सह अभिनंदन कार्यक्रम में झारोटेफ के महागामा अनुमंडल प्रभारी सह संयुक्त जिला सचिव मुरारी प्रसाद शर्मा और अनुमंडलीय प्रवक्ता सह जिला उपाध्यक्ष रीतेश रंजन विशेष रूप से मौजूद थे। झारोटेफ के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान हाशमी ने मंत्री को बुके, प्रखंड सचिव गंगेश गुंजन ने शॉल और प्रखंड कमेटी ने सामूहिक रूप से पुष्प गमला देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि कर्मचारी हित, हमारी पहली प्राथमिकता है। कर्मचारी हमारे अभिन्न अंग हैं। यही हमारी योजनाओं को धरातल पर उतारते हैं। कार्यक्रम में नियाज अहमद, शहजाद अनवर, निलेश कुमार, राजेंद्र पंडित, सुनील पंडित, असलम आजाद, असलम आलम, ताहिर, सनातन कुमार दास, समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।
मंत्री दीपिका का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
मेहरमा/संवाददाता। महागामा विधायक सह झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह दोबारा मंत्री बनकर अपने निजी आवास मेहरमा प्रखंड के खिरौधी गांव शनिवार देर शाम पहुंची। रविवार अहले सुबह मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने आवास पर जनता दरबार लगा कर दर्जनों लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्होंने समस्या समाधान को लेकर उचित पहल करने का आश्वासन दिया। सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण की। जिसके बाद कार्यकर्ताओं से मिल जन समस्या को लेकर चर्चा की। जहां लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्या से उन्हें अवगत कराया। मंत्री ने प्रखंड के सोनागुजी, चंपा, चंदा पैक्स का उद्घाटन की। ठाकुरगंगटी प्रखंड के अमरपुर पंचायत अंतर्गत मदरसा में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुई। मंडरो स्थित उच्च विद्यालय पहुंची जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ठाकुरगंगटी बुधवाचक पीर मजार में चादरपोशी कार्यक्रम में भी शामिल हुई। मौके पर मेहरमा बीडीओ सह प्रभारी सीओ अभिनव कुमार, ठाकुरगंगटी बीडीओ विजय कुमार मंडल, अवधेश ठाकुर समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
मेहरमा/संवाददाता। प्रखंड के सुखाड़ी पंचायत अंतर्गत शोभापुर गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया। विधि विधान के साथ कलश शोभा यात्रा कथा स्थल शोभापुर शिव मंदिर प्रांगण से निकल कर सुखाड़ी शिव मंदिर होते हुए भल्लू गांव स्थित दुर्गा मंदिर के समीप नदी से कलश में जल भरकर पुन: कथा स्थल पर पहुंची। जहां ब्रह्माणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापन किया। इस कलश शोभा यात्रा में मुख्य यजमान के रुप में बलराम ठाकुर अपनी धर्म पत्नी के साथ एवं तुला राम ठाकुर, बिनोद गोस्वामी थे। श्रीमद्भागवत कथा का सात दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन वृंदावन से पधारे कथावाचक आचार्य मणि प्रकाश के मुखारविंद से शाम के चार बजे से रात्रि के आठ बजे तक प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा को सफल बनाने में कुमोद ठाकुर, अरूण साह, पूर्व मुखिया जय प्रकाश साह, पंसस प्रमोद कर्ण, संतोष साह, चंदन पासवान, दीपक ठाकुर, चंदन पंडित, कमलेश गोस्वामी, शिवम गोस्वामी, श्रीदेव गोस्वामी समेत दर्जनों लोगों का अहम सहयोग रहा।