महज 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने दी जानकारी
चंद्रमंडीह। संवाददाता। चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगटी गांव निवासी रमेश यादव अपने ही सहोदर भाई सहित अन्य परिजनों को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए बेटे के अपहरण की झूठी शिकायत लेकर चंद्रमंडीह थाना पहुंच गया। लेकिन पुलिस की सक्रियता से मामले का 24 घंटे के अंदर निष्पादन कर लिया गया। इसके कारण एक परिवार झूठे मुकदमे का शिकार होने से बच गया। चंद्रमंडीह थाना में रविवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बीते 20 दिसंबर को रमेश यादव ने थाने में आवेदन दिया कि इनके पुत्र रंजीत यादव का जबरन अपहरण कर लिया गया है। साथ ही, इस दौरान उन्होंने अपने ही कुछ परिजनों पर अपहरण का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही मामले की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने गुप्त सूचना, सीसीटीवी एवं टेक्निकल टीम के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी दौरान थाना क्षेत्र के बिराजपुर से रंजीत यादव को बरामद कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि रंजीत यादव से पूछे जाने पर उसने बताया कि एक साजिश के तहत अपने ही परिजनों को परेशान करने के उद्देश्य से पिता के साथ मिलकर उसने अपहरण की साजिश रची थी। इस अभियान में चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष सुबोध यादव, अवर निरीक्षक दीपक कुमार, सन्नी कुमार, हवलदार राम सुंदर बास्की, सिपाही पप्पू कुमार, धनजीव यादव, टेक्निकल टीम के सदस्य एवं थाना के सशस्त्र बल के सदस्य शामिल थे।
नारायणा स्कूल में वार्षिक समारोह स्पार्क 2024-25 का हुआ आयोजन
आसनसोल। संवाददाता। आसनसोल नारायणा स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम स्पार्क 2024-25 का आयोजन किया गया। विभिन्न क्लास के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती और पुतला डांस प्रस्तुत किया। वर्ष भर पढ़ाई, स्पोर्ट्स, कल्चरल कार्यक्रमों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में क्रिसमस केरोल निकाला गया। बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को गदगद कर दिया। नृत्य संगीत के प्रदर्शन से गार्जियंस झूम उठे। स्वागत भाषण प्रिंसिपल अपर्णा मुखर्जी ने दिया। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सीआईएसएफ के डीआईजी प्रबोध चंद्र, एडीएम पश्चिम बर्दवान संजय पॉल, नारायणा स्कूल के क्लस्टर मैनेजर दीपमाला सिंह, प्रिंसिपल अपर्णा मुखर्जी एवं विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं अभिभावक थे। सीआईएसएफ के डीआईजी प्रबोध चंद्र ने छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए उनके उचित शिक्षा से ही देश का विकास संभव बताया। एक छात्र को उसके लक्ष्य तक पहुंचाने में एक शिक्षक और अभिभावक के रोल को उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के समापन पर प्रिंसिपल अपर्णा मुखर्जी ने वोट ऑफ थेंक्स देकर सभी का आभार व्यक्त किया।
मंत्री 10 करोड़ की लागत के विभिन्न योजनाओं का करेंगे कार्यारम्भ आज
चकाई। संवाददाता। बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह सोमवार को चकाई में 10 करोड़ की लागत की विभिन्न योजनाओं का कार्यारम्भ करेंगे। जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय ने बताया कि सोमवार को एक बजे दिन में मंत्री बंधा-सबलपुर ग्राम से डढ़ावा हाई स्कूल तक पथ निर्माण का शुभारंभ करेंगे। साथ ही, इस दौरान यहां एक आम सभा को भी सम्बोधित करेंगे। वहीं इस दौरान वे तिनचुआं मोड़ से प्राईमरी स्कूल सतभैया तक पथ निर्माण का कार्यारम्भ, लोरिया मोड़ से प्राईमरी स्कूल कोरिया तक पथ निर्माण का कार्यारम्भ, झोंसा मोड़ से मिडिल स्कूल तक पथ निर्माण का कार्यारम्भ, खरकट्टी मोड़ से सामुदायिक भवन तीनकोना तक पथ निर्माण का कार्यारम्भ तथा घुटवे एवं बामदह में पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि इसको लेकर सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
रांची इलाज कराने गया व्यक्ति लापता, थाना में लगाया खोजबीन करने की गुहार
सोनो। संवाददाता। झारखंड प्रदेश के शहर रांची इलाज कराने गया एक व्यक्ति लापता हो गया है। इस संबंध में परिजनों ने बटिया थाना में गुमशुदगी का एक आवेदन दिया गया है। आवेदन में आदर्श ग्राम दहियारी निवासी देवकी देवी ने बताया है कि मेरा पति सुकदेव पासवान बीते 17 दिसंबर 2024 को अपना इलाज कराने रांची गया हुआ था लेकिन आज छठवां दिन गुजरने के बाद भी वह अभी तक घर वापस नहीं लौटा है जिसे लेकर परिजनों मेंे चिंता की स्थिति बनी हुई है। आवेदन में पीड़िता देवकी देवी ने लापता अपने पति की खोजबीन करने की गुहार पुलिस प्रशासन से लगाई है। इधर पीड़िता ने लापता अपने पति की सूचना मोबाइल नंबर 8200257477 पर देने की मांग की है।
फोटो से फोटो लेकर शिक्षक बना देते हैं हाजरी, जांच पड़ताल में जुटी विभाग
जमुई। संवाददाता। जिले में तीन ऐसे शिक्षकों का पता चला है जो उत्तर प्रदेश समेत अन्य जगहों पर रहते हुए जमुई में अवस्थित स्कूलों में हाजिरी बनाते रहे हैं। बिहार के जमुई जिले के करमाटांड़ के स्कूलों में शिक्षक की फर्जी हाजिरी का मामला उजागर हुआ है। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विभाग ने कई शिक्षकों से इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछा है। शिक्षा विभाग के डीपीओ (स्थापना) पारस कुमार ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए स्वीकार किया कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि जमुई जिले में तीन ऐसे शिक्षकों का पता चला है जो उत्तर प्रदेश समेत अन्य जगहों पर रहते हुए जमुई में अवस्थित स्कूलों में हाजिरी बनाते रहे हैं। शिक्षा विभाग अब मामले की जांच के साथ ऐसे अन्य शिक्षकों को पकड़ने की कवायद कर रहा है। जांच में आरोप सही पाये जाने पर इन शिक्षकों पर निलंबन समेत सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीपीओ ने सात दिसंबर एवं नौ दिसंबर, 14 दिसंबर तथा 16 से 18 दिसंबर की तिथि विशेष के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। साथ स्पष्टीकरण मांगा है।
फर्जी हाजिरी का मामला उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग जिले में लगातार ई-शिक्षा कोष पर उपस्थिति बनाने में धोखाधड़ी पकड़ रहा है। फोटो से फोटो खींच कर, दूसरे शिक्षक का फोटो, विद्यालय को फोटो डालकर हाजिरी बनाई गई है। शिक्षा विभाग की रैंडमली जांच में ऐसा एक और मामला जमुई में उजागर हुआ है। जमुई जिले के सोनो प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय करमाटांड़ के तीन शिक्षक-शिक्षकाओं से विभाग ने इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। इन शिक्षकों बबिता कुमारी, कृष्ण कन्हैया और मो मुख्तार आलम का नाम शामिल है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जमुई जिले के सोनो समेत अन्य प्रखंडों में ऐसे शिक्षकों की संख्या काफी है, जो जिले के बाहर रहते हुए स्कूलों में हाजिरी बना रहे हैं। बताया जाता है कि ऐसे शिक्षक फर्जी हाजिरी बनाने के लिए अपने मोबाइल का खास मोड में इस्तेमाल करते हैं। दावा किया जाता है कि मोबाइल को फ्लाइट मोड में रखकर हाजिरी बनाने पर कहीं से भी उपस्थिति दर्ज हो जाती है। स्कूल के पांच सौ मीटर के दायरे में रहने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। विभाग भी मानता है कि अगर शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय का लोकेशन और दर्ज उपस्थिति का लोकेशन की पड़ताल करे तो और भी बड़ी तस्वीर सामने आएगी।
इसके पहले भी चकाई प्रखंड के उमवि कोकहर विद्यालय के शिक्षक विष्णुदेव यादव, पंकज कुमार, प्रियंका भारती तथा प्रणव प्रिंस द्वारा एक ही फोटो या फिर फोटो से फोटो खींच कर ई-शिक्षा कोष पर हाजरी की धोखाधड़ी विभाग ने पकड़ी थी। यह खुलासा भी पांच दिसंबर से 12 दिसंबर तक रैंडम जांच में हुआ था। इसके बाद बरहट प्रखंड के चोरमारा में भी ऐसा ही मामला पकड़ में आया था।
डाइबिटीज को बोल्ड करने रैम्प पर उतरे शहर के डाक्टर
डाक्टरों ने रैम्प वाक कर मैसेज दिया कि डाइबिटीज से बचने के लिए चलना है जरूरी
आस्था फाउंडेशन की ओर से मेगा वाक फॉर लाइफ डाइबिटीज उन्मूलन महोत्सव आयोजित
जमुई। संवाददाता। एक ऐसी बिमारी जो आज हर किसी को अपने आगोश में ले रही है। थोड़ी सी जीवन शैली में परिवर्तन करने से लोग इस बिमारी के शिकार हो रहे हैं। लोगों में इस बिमारी के प्रति अज्ञानता बहुत ज्यादा है। डाइबिटीज जिसे साइलेंट किलर कहा जाता है। आज करीब 24 करोड़ लोग इस बिमारी के शिकार हैं और 14 करोड़ लोग में यह बिमारी होने की संभावना है। जरूरत है इस बिमारी के प्रति जागरूक होने की जिससे की डाइबिटीज होने से बचा जा सके। उक्त बातें आस्था फाउंडेशन की ओर से आयोजित मेगा वाक फॉर लाइफ डाइबिटीज उन्मूलन महोत्सव के दौरान मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ शांति राय ने कही। कार्यक्रम का उद्घाटन डा शांति राय, डा निखिल रंजन चौधरी, डा प्रिया, डा गीतांजलि, डा वारसी एवं विशेष सचिव भवन निर्माण विभाग मनीष कुमार एवं डाइटिशियन चेतन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मॉडलों ने अपने हाथों में फल एवं सब्जी लेकर लोगों में मैसेज देने की कोशिश की। साथ ही, डाक्टरों के साथ रैम्प वाक कर यह मैसेज दिया कि डाइबिटीज से बचने के लिए चलना जरूरी है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को डाइबिटीज के प्रति जागरूक करने के लिए संगीत के साथ साथ छोटे-छोटे बच्चों का डांस ने भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डाक्टरों के साथ साथ उपस्थित लोगों ने अपने परिवार के साथ रैम्प वॉक कर यह बताने की कोशिश की डाइबिटीज से बचने के लिए चलना कितना जरूरी है। पुरे कार्यक्रम की कोरियोग्राफी दीनू मिश्रा एवं मंच संचालन जीशान ने किया। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में एलआईंसी, वैद्यनाथ आयुर्वेद, केनरा बैंक, सत्यदेव अस्पताल, विजय टीएमटी, एसबीआई, बालमुकुंद टीएमटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव पुरूषोत्तम सिंह ने किया। कार्यक्रम में रौशन राज, संजीव कर्ण के अलावा सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे पुरूष उपस्थित थे।
राशन दुकान में 3 लाख रूपये की चोरी
कुमारधुबी। संवाददाता। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के पंचेत रोड स्थित मनोज अग्रवाल के राशन दुकान में चोरों ने शनिवार की रात पीछे का दीवार काट कर गल्ला से 3 लाख रूपये नगद की चोरी कर लिया है। इस संबंध में दुकान मालिक मनोज अग्रवाल ने चिरकुंडा थाना में शिकायत दर्ज की है। दुकान मालिक मनोज अग्रवाल ने बताया कि शनिवार की रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर वे नेहरू रोड स्थित अपने घर चले गए थे। रविवार सुबह जब दुकान आकर खोला, तो देखा कि चोरों ने दुकान के पीछे का दीवार व एडबेस्टस तोड़ दिया है। जब वे दुकान के अंदर प्रवेश किया, तो देखा कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के केबल को काट दिया गया है। वही पड़ोस में स्थित लाइफलाइन मेडिकल में लगे सीसीटीवी कैमरा के तार को भी काट दिया गया है जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है। भुक्तभोगी दुकानदार ने बताया कि चोरों ने दुकान से कोई समान नहीं ले गया है, बल्कि दो गल्ले को तोड़कर उसमें रखे 3 लाख रूपये नगद की चोरी किया गया है।
सूचना मिलते ही चिरकुंडा थाना के एसआई निरंजन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और दुकान मालिक से घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है। कहा कि जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
ई-साक्ष्य एप के संचालन को लेकर कार्यशाला आयोजित
कुमारधुबी। संवाददाता। वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर रविवार की सुबह अनुमंडल कार्यालय मैथन में इ-साक्ष्य एप के संचालन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सभी थाना वह ओपी प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक को ई-साक्ष्य एप के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने बताया कि सीसीटीएनएस एवं नए कानून बीएनएस के तहत जो कानून, फिर गवाहों के बयान घटनास्थल की सारी जानकारी डिजिटल अपलोड ई-साक्ष्य एप में कैसे करना है, इसे लेकर जानकारी दी गई। साथ ही, प्रतिदिन होने वाली घटना, जांच, छानबीन साथी सभी तरह की पुलिसिया कार्रवाई को अपलोड किया जाना है। इसे पुलिस विभाग को कार्य करने में काफी सहूलियत मिलेगी। मौके पर निशा अनुमंडल क्षेत्र के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना-ओपी प्रभारी आदि मौजूद मौजूद थे।
पूस पीठा : एक व्यंजन अनेको स्वाद के साथ ही है पौष्टिक और गुणकारी
अलीगंज। संवाददाता। पौस यानि पूस मास में पीठा बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन है। इसे स्वादिष्ट और सुपाच्य भोजन माना जाता है। इसके सेवन से जहां शरीर में गर्माहट आती है। वही पौष्टिकता व ताजगी प्राप्त होती है। क्योंकि इसमे प्रयोग होने वाली तमाम सामग्री स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से लाभदायक है। ठंड के मौसम में पीठा खाने से शरीर गर्म रहता है। यह सुपाच्य होने की वजह से बच्चे, व्यस्क व बूढ़े बड़े ही चाव से खाते हैं। यह व्यंजन बिहार राज्य के अलावा अन्य राज्यों में भी चाव से खाते हैं। धान कटने के साथ ही सर्दी का आगमन हो जाता है। लोगों के घरो में नये धान पहुंच जाते ही चावल के आटे से इसे तैयार किया जाता है। चावल के आटे में बदाम, तीसी, गूड़, तिल, आलू, दाल, खोबा को भरकर अलग-अलग ढंग से भरकर पीठा को बनाया जाता है। ऊबलते हुए गर्म पानी में चावल का लोई बनाकर गोल लम्बा व अन्य प्रकार बनाकर उसे तैयार किया जाता है। खोबा के पीठे को दुध में भी बनाया जाता है जिसे दुध पीठा कहा जाता है। ग्रामीण इलाके में सर्दियों से पौस मास प्रारंभ होते ही हर घर में पीठा बनना शुरू हो जाता है। खोबा में विटामिन डी और कैल्शियम का स्रोत है। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। ठंढ के मौसम में पीठा खाने से शरीर गर्म रहता है।
चमार महासंघ के अध्यक्ष बने परमानंद व कांग्रेस दास उपाध्यक्ष
चकाई। संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित निरीक्षण भवन में रविवार को चमार महासंघ के बैनर तले संगठन विस्तार को लेकर एक आवश्यक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अमिर दास ने किया। बैठक में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष परमानंद दास, उपाध्यक्ष कांग्रेस दास, संयोजक प्रकाश राज अंबेडकर, कोषाध्यक्ष राजेंद्र दास, सलाहकार राजकुमार दास, महामंत्री बालेश्वर दास, सचिव पद पर अमीर दास, प्रवक्ता कुलदीप दास, महासचिव महेंद्र दास एवं जयदेव दास को मुख्य रूप से चयन किया गया तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रदीप दास, साजन कुमार, श्यामसुंदर दास, प्रकाश दास, देवेंद्र दास, राजेश दास, चंद्र मोली दास, विनोद दास, बाबूलाल दास, राधे दास, नारायण दास, दीपक दास, इंद्रदेव दास सहित कई लोगों का चयन किया गया। साथ ही, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में संघ के नाम से एक ट्रस्ट बनाए जाने का निर्णय लिया गया। गरीब वंचित परिवार को शिक्षा एवं बाल विवाह नशा पान दहेज प्रथा जैसी अनेक कुरीतियों को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही समाज में सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गरीब व्यक्ति पर तक पहुंचे उस पर भी सरकारी तंत्र तक बात पहुंचाने की बात पर चर्चा की गई।
साईिकल यात्रा एक विचार जमुई (रजिस्टर्ड)
जमुई। संवाददाता। हर परिसर हो हर भरा अभियान के तहत रविवार को साइकिल यात्रा एक विचार, जमुई के 468वें क्रम में श्री कृष्णा स्टेडियम से साइकिल यात्रा निकाली गई जो बाजार होते हुए केके कॉलेज परिसर में स्थित राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास परिसर पहुंची जहां दर्जनों पौधा लगाकर हर परिसर हरा भरा परिसर करने का संदेश दिया गया।
मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार ने उपस्थित छात्रों को पर्यावरण और उनके स्वास्थ्य के लिए जागरूक करते हुए बताया वृक्ष हमें केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, अपितु स्वादिष्ट फलों, इमारती लकड़ियों, ईधन के अलावा जरूरी दवाएं उपलब्ध कराते हैं। इसके अलावा यह वातावरण में मौजूद जहरीलों को अवशोषित कर पर्यावरण को संरक्षित करते हैं। सबसे खास बात यह है कि यह पेड़ पौधे प्रकृति का श्रंृगार कर हमें सुंदर एहसास कराते हैं। इसीलिए वृक्षारोपण पर जोर दिया जा रहा है। हम सभी को मिलकर प्रकृति की रक्षा के लिए प्रतिवर्ष कम से कम एक पेड़ लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए। तभी हम प्रकृति के साथ मानव जीवन को भी सुरक्षित रख पायेंगे
इस अवसर पर शैलेश भारद्वाज, गोलू कुमार, हर्ष कुमार सिन्हा,राकेश कुमार, चंदन कुमार दास, अमरजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, अजीत कुमार, संजीव दास, राजेश कुमार, शिव कुमार, कृष्ण कुमार, विवेक कुमार सहित कई छात्र उपस्तिथ थे।