देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने पुण्यतिथि पर साहित्यकार स्वर्गीय जैनेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक कथाकार, उपन्यासकार तथा निबंधकार थे। हिंदी उपन्यास के इतिहास में मनोविश्लेषणात्मक परंपरा के प्रवर्तक के रूप मे इन्हें मान्यता मिली है। हिंदी में प्रेमचंद के बाद महत्वपूर्ण कथाकार के रूप में प्रतिष्ठित स्वर्गीय जैनेंद्र कुमार का स्थान व्यापक एवं विशिष्ट है। कथाकार होने के साथ-साथ उनकी पहचान अत्यंत गंभीर चिंतक के रूप में भी रही है। उनकी भाषा में कई शैलियां वर्णनात्मक, प्रतीकात्मक, चित्रात्मक, आत्मकथात्मक, संवादात्मक आदि का प्रयोग होते हुए भी विचारात्मक शैली की प्रधानता है। यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं कि स्वर्गीय जैनेंद्र कुमार हिंदी गद्य साहित्य के एक महान लेखक थे।
जयंती पर याद किये गये पंडित बनारसीदास चतुर्वेदी
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने जयंती पर प्रसिद्ध हिंदी लेखक एवं पत्रकार स्वर्गीय पंडित बनारसीदास चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी गणना अग्रगण्य पत्रकारों और साहित्यकारों में की जाती है। प्रसिद्ध पत्रकार और शहीदों की स्मृति में साहित्य प्रकाशन के प्रेरणा स्रोत थे स्वर्गीय चतुर्वेदी। साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। हिंदी साहित्य के प्रति अनुराग के लिए स्वर्गीय बनारसीदास चतुर्वेदी साहित्य प्रेमियों के दिलों में सदैव बसे रहेंगे। राज्यसभा सदस्य होने के बावजूद भी वे राजनीति से दूर रहकर साहित्यिक हलचल के प्रमुख सूत्रधार ही बने रहे।
धर्मशालाओं को बचाने की मांग को लेकर दिया धरना
देवघर/वरीय संवाददाता। सामाजिक नागरिक मंच ने देवघर के धर्मशालाओं को बचाने को लेकर अध्यक्ष विष्णुकांत झा के नेतृत्व में स्थानीय टावर चौक स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल के समक्ष धरना दिया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीओ को सौंपा गया।
आवेदन में कहा गया है कि सामाजिक नागरिक मंच के बैनर तले देवघर में स्थित सभी धर्मशालाओं को बचाने के लिए झारखंड सरकार से मांग है कि धार्मिक न्यास बोर्ड के अधीनस्थ सभी धर्मशालाओं को लाया जाए। जिससे देवघर में धर्मशालाओं का अस्तित्व बचाया जा सके। देवघर में स्थित कबूतर धर्मशाला, कैकई धर्मशाला, कच्छी धर्मशाला, बंगाली धर्मशाला, रुईया धर्मशाला सहित अन्य धर्मशालाओं का अस्तित्व खतरे में है। धर्मशालाओं का अस्तित्व बचाने के की जरूरत है। यथाशीघ्र समिति बनाकर इस दिशा में पहल करने की आवश्यकता है। देवघर के सभी धर्मशाला भूमि माफिया एवं अपराधियों के गिरफ्त में है। मौके पर चंदन कुमार, अनिल कुमार, मुरारी प्रसाद साह, सुनील झा, दिलीप कुमार, विनय कुमार साह, ओम प्रकाश केशरी, नितेश केशरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
कांग्रेस ने बाबा साहेब सम्मान मार्च निकाला, डीसी को सौंपा ज्ञापन
देवघर/वरीय संवाददाता। राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम तहत देवघर जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के नेतृत्व में भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेदकर पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा तथा कथित टिप्पणी करने के खिलाफ डॉ भीमराव अंबेदकर सम्मान मार्च निकाला गया। कांग्रेस के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा अंबेदकर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मार्च का शुभारंभ किया, जो समाहरणालय तक चली। बाबा साहब सम्मान मार्च में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने भाग लिया। मार्च के साथ श्री अंसारी देवघर समाहरणालय पहूंचे और जिलाध्यक्ष के साथ देश के राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उद्धृत आठ विंदुओं के समर्थन करते हुए पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने प्रेस को बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ भीमराव अंबेदकर का अपमान करने के लिए संसद का इस्तेमाल एक मंच के रूप में किया है। उन्होंने बाबा साहब पर बेहद ही अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी की है जो गलत है। पूरा देश गृह मंत्री के खिलाफ आक्रोशित है। सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन जारी है। उनका अपमान करने के खिलाफ संसद में संवैधानिक तरीके से लड़ रहे लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर झूठा मुकदमा दर्ज कर इस कुकृत्य को भाजपा छिपाने का प्रयास कर रही है। ऐसे लोकतंत्र के हत्यारे, करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को आघात करने वाले तथा गणतंत्र की नींव को कमजोर करने वाले अमित शाह को क्षणिक समय के लिए भी गृह मंत्री के पद पर बने रहने का औचित्य नहीं है। देश के राष्ट्रपति से हमारी मांग है कि देश के गृह मंत्री को अविलंब बर्खास्त करें, इस कुकृत्य के लिए अमित शाह को देश से माफी मांगने के लिए बाध्य करें तथा राहुल गांधी पर दर्ज झूठा मुकदमा वापस लें।
जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि हमारे राष्ट्र के संस्थापकों एवं गणतंत्र की स्थापना करने वाले संविधान निर्माता ने जाति, पंथ, लिंग, रंग, जन्म स्थान आदि को सम्मान करते हुए हमारे देश की समन्वयवादी की स्थापना की। अपमानजनक टिप्पणी से हमारे संविधान निर्माता पर व्यक्तिगत हमला कर करोड़ों देशवासियों की भावनाओं पर ठेस पहुंचाया गया है।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर, प्रवक्ता राजेन्द्र दास, जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल,जिला पदाधिकारी रवि गुप्ता, कृष्ण मोहन चौबे, मकसूद आलम, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, कुमार विनायक, ओम प्रकाश यादव, सुधीर देव, रवि वर्मा, आफताब आलम, बासुकी पंडित, मुकुंद दास, प्रमिला देवी, नित्यानंद सेवक, प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव, हेमंत चौधरी, प्रदीप नटराज, नरेश यादव, राजीव कुमार गुप्ता, अमित पांडेय, सुभाष मंडल, रामप्रवेश सिंह, सिराज आलम, अजय कुमार इम्तियाज शेख, अनंत मिश्रा, विकास कुमार राउत, संजीव कुमार यादव, राहुल राज, राजा साहिल, सुशील सिंह, कमलकांत वर्मा, नारायण कुमार, नंदलाल यादव, अर्जुन सिंह, मो. मुजाहिद, विनोद मणी, श्यामलाल कापरी, केलली देवी आदि उपस्थित थे।
इंटक और महिला कांग्रेस ने निकाला बाबा साहेब सम्मान मार्च
देवघर/वरीय संवाददाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेदकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ देवघर जिला इंटक और महिला कांग्रेस द्वारा देवघर प्रखंड स्थित नावाडीह पंचायत के पांडेडीह गांव में बाबा साहेब अंबेदकर सम्मान मार्च निकाला गया। सम्मान मार्च के पूर्व इंटक एवं महिला कांग्रेस व अन्य कांग्रेस नेताओं तथा उपस्थित अन्य लोगों द्वारा बाबा साहेब अंबेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त अवसर पर झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान एवं संविधान रचयिता के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी इस बात का प्रमाण है कि भाजपा के अंदर इन दोनों के सम्मान के प्रति कोई भावना नहीं है। अगर अमित शाह में जरा सी भी नैतिकता बची है तो वे अविलंब गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे दें और देश के लोगों से माफी मांगे। सम्मान मार्च में देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, देवघर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला देवी के अलावा देवघर जिला इंटक के कार्यकारिणी के सदस्य सुधीर कुमार देव, सचिव सदाशिव राणा एवं अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार, देवघर जिला कांग्रेस के सचिव राहुल राज सुशीला सिन्हा, पवन दास नरेश दास, मगन दास, प्रकाश दास, राजेंद्र दास श्याम सुंदर दास मंगरी देवी, पलटू दास, रितु कुमारी, मीना देवी, अमित कुमार, पिंटू कुमार, रूपा देवी, रणजीत दास, पवन कुमार दास, महेश दास, मलखी देवी सहित कई और लोग शामिल थे।
मारवाड़ी युवा मंच में एक्यूप्रेशर और होमियोपैथिक सेवा शुरू
देवघर/वरीय संवाददाता। मारवाड़ी युवा मंच देवघर शाखा द्वारा एक्यूप्रेशर चिकित्सा सेवा एवं नि:शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा सेवा का उद्घाटन किया गया। इन सेवाओं का उद्घाटन प्रमोद बाजला एवं मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष सरला अग्रवाल द्वारा किया गया। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों में शिव सर्राफ, प्रमोद बाजला, आलोक अग्रवाल, डॉ सत्यजीत एवं डॉ संजीव का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया। ये दोनों सेवाएं स्थायी रूप से जैन मंदिर रोड स्थित मंच कार्यालय में दी जायेगी। एक्यूप्रेशर चिकित्सा डॉ संजीव कुमार द्वारा सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन दोपहर 3-5 बजे तक तथा नि:शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा सेवा डॉ सत्यजीत द्वारा 3-4 बजे तक दी जायेगी। इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष केशव चोखानी, उपाध्यक्ष अमित छावछरिया एवं रोहित सुलतानियां, साकेत छावछरिया, आलोक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, निहित टमकोरिया, अनुज धानुका, हर्ष जगनानी, सरला अग्रवाल, रेणु सर्राफ, डॉ नीतू, शिव सर्राफ, प्रमोद बाजला, श्रवण बथवाल इत्यादि मौजूद थे।
तक्षशिला विद्यापीठ में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित
देवघर/वरीय संवाददाता। सेंट्रल बैंक हिंदी विद्यापीठ शाखा द्वारा तक्षशिला विद्यापीठ में सीट एंड ड्रॉ पेंटिग्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को क्लास एक से 10 तक के बच्चों के बीच तीन ग्रुपों में विभक्त कर दिया गया। प्रतियोगिता सम्पन्न होने के बाद शुभ्रा, अदिति, परी, अनुराधा, कृषिका, भाव्या, आरंभ, आदित्य आर्यन, सृष्टि शांडिल्य एवं आर्यन चौधरी को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण सेंट्रल बैंक हिंदी विद्यापीठ शाखा के प्रबंधक पारस कुमार, रूपम कुमारी, साबित कुमारी के हाथों कराया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में आर्ट टीचर तन्मय सरकार व मोना झा की अहम भूमिका रही।
सेवार्थ की आम सभा लिये गये कई निर्णय
देवघर/वरीय संवाददाता। सेवार्थ की आम सभा की बैठक एक होटल के सभागार में हुई। सभा की अध्यक्षता सेवार्थ अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया ने की। मौके पर उपाध्यक्ष साधना झा व शैलजा झा, कोषाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार का चयन किया गया। संयुक्त मंत्री के रुप में डॉ. स्नेहलता कुमारी, संगठन मंत्री अजित पाहुजा, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी, अजित केशरी एवं मानस झा का मनोनयन किया गया। निर्णय लिया गया कि पांच जनवरी को राजकमल होटल में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा। कंबल वितरण कार्यक्रम के संयोजक सेवार्थ के उपाध्यक्ष एवं डॉक्टर अनिल कुमार वर्णवाल होंगे। कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों के बीच पुराने वस्त्र जो अच्छी स्थिति में हैं तथा गुड़-चूड़ा का वितरण भी किया जाएगा। सबों को इडली-सांभर खिलाने की व्यवस्था भी की जायेगी। नये वर्ष में मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सह वनभोज का आयोजन 12 जनवरी 2025 रविवार दून पब्लिक स्कूल, नंदन पहाड़ के निकट होगा। कार्यक्रम संयोजक दीपक कुमार को बनाया गया। यातायात जागरूकता कार्यक्रम 19 जनवरी 2025 रविवार टावर चौक के पास हेलमेट वितरण, यातायात जागरूकता से संबंधित पंपलेट वितरण किया जाएगा। नियम पालन करने वालों को मेडल एवं गुलाब फूल देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक अजित केशरी, मानस झा एवं अमित कुमार को बनाया गया है।
मदर्स टच स्कूल के छात्रों ने सेंट फ्रांसिस स्कूल जसीडीह के क्रिसमस उत्सव में लिया भाग
देवघर/नगर संवाददाता। 24 दिसंबर को शहर के मदर्स टच स्कूल के छात्रों ने सेंट फ्रांसिस स्कूल जसीडीह में आयोजित क्रिसमस उत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में सेंट फ्रांसिस की सिस्टर्स ने बच्चों को यीशु मसीह के जन्म और उनके जीवन की प्रेरक कहानी सुनाई। उन्होंने यीशु के प्रेम, शांति और दया के संदेश को खूबसूरती से प्रस्तुत किया। बच्चों ने क्रिसमस कैरोल गाए, मजेदार गतिविधियों में हिस्सा लिया और उपहारों का आदान-प्रदान किया। अभिभावकों द्वारा भेजी गई चॉकलेट और उपहारों को बच्चों के बीच वितरित किया गया। छात्रों ने इस उत्सव का भरपूर आनंद लिया और हर्षित मन से लौटे। विद्यालय ने सेंट फ्रांसिस की सिस्टर्स का धन्यवाद किया, जिन्होंने बच्चों को क्रिसमस के सच्चे अर्थ से परिचित कराया।
23 हजार की साइबर ठगी
देवघर/संवाददाता। जिले के सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी गावं निवासी एक व्यक्ति से 20 हजार रुपए की साइबर ठगी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर पीड़ित अब्दुल हलीम ने साइबर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। कहा है कि 15 दिसंबर की रात 9 बजे मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि उसके पिता अस्पताल मेंे भर्ती हैं उसे 20 हजार रुपए की सख्त जरूरत है। उसने कहा कि आपको बाद में तीन लाख रुपए भेज देंगे। उसमें से दो लाख रुपए एजेंट को दे देने को कहा। वहीं बचे एक लाख में से तीस हजार उसे रख लेने की बात कहा और बाकि बचे रुपए को गरीबोंे में बांट देने की भी बात कही। वह उसके झांसे में आकर रात में ही तीन बार में उसे 20 हजार रुपए फोन पे के माध्यम से भेज दिया। उपरांत 17 दिसंबर को दोबारा कॉल आया तो कहा कि और रुपए की जरूरत है तो उसने तीन हजार रुपए और भेज दिया। रुपए भेजने के बाद जब उसने उक्त नंबर पर फोन किया तो फोन बंद बताने लगा। तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस आवेदन लेकर छानबीन में जुट गयी है।
ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर छात्र से 2.80 लाख की ठगी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के नीलकंठ बिहार निवासी एक सॉफ्टवेयर के छात्र से ट्रेंडिग में मुनाफा दिलाने के नाम पर 2.80 लाख की ठगी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर छात्र हर्ष ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराया है। बताया जाता है कि वह ऑनलाइन जॉब सर्च कर रहा था। उसी क्रम में उसके पास एक कॉल आया। उसे वाट्सअप पर मैसेज कर पहले पार्टटाइम जॉब का झांसा दिया। फिर इन्वेस्ट में एक वेबसाइट पर एकाउंट बनवाया। छोटी-छोटी राशि 6000 इन्वेस्ट किया। उसमें मुनाफा देकर विश्वास दिलाया। प्रलोभन में आकर 30000 रूपये इन्वेस्ट किया। यह राशि निकलवाने के लिए उससे दो बार में दो लाख इन्वेस्ट कराया। इस प्रकार कुल 2.80 लाख इन्वेस्ट करा लिया। इसका मुनाफा सहित मूलधन निकासी के लिए चार लाख इन्वेस्ट करने कहा तो साइबर क्राइम की आशंका हुई और शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
साइबर ठग की तलाश में देवघर पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस
देवघर/संवाददाता। साइबर ठग की तलाश में छत्तीसगढ़ साइबर सेल की पुलिस की चार सदस्यीय टीम साइबर आरोपितों की तलाश में देवघर पहुंची। टीम पहले देवघर साइबर थाना पंहुची। यहां की पुलिस से साइबर ठग के बारे में जानकारी मांगी। बताया जाता है कि टीम साइबर आरोपी की तलाश में दुमका और जामताड़ा भी जायेगी।
झारखंड बालक-बालिका कबड्डी टीम का चयन 27 दिसंबर से
- खिलाड़ियों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा : डॉ सुनील खवाड़े
देवघर/संवाददाता। देवघर जिला कबड्डी संघ की एक बैठक मंगलवार को देवघर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि 50वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप जो 8 जनवरी से लेकर 11 जनवरी 2025 तक उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित होना निर्धारित है। उक्त चैंपियनशिप में भाग लेने वाली झारखंड कबड्डी टीम का चयन देवघर के इंडोर स्टेडियम में 27 दिसंबर को किया जाएगा। बताया गया कि इस प्रतियोगिता के लिये बालक और बालिका दोनों टीमों का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया 27 दिसंबर को दिन के दो बजे से शुरू किया जाएगा। चयनित बालक और बालिका टीम को 27 दिसंबर की रात से 5 जनवरी 2025 तक देवघर जिला संघ के द्वारा रहने और खाने आदि की व्यवस्था जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े के सौजन्य से किया गया है। चयनित टीम 6 जनवरी 2025 को उत्तराखंड हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी। अध्यक्ष डॉ खवाड़े ने कहा कि खिलाड़ियों को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। खिलाड़ी मन लगाकर अभ्यास करें और झारखंड तथा जिले का नाम रौशन करें। यह जानकारी कबड्डी एसोसिएशन आफ झारखंड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने दी।