देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने पुण्यतिथि पर देश के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के हिस्सा रहे स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह की रगों में देश प्रेम कूट कूट कर भरा हुआ था। अपनी योग्यता के बल पर स्वर्गीय जैल सिंह ने मंत्री, मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री के पदों को सुशोभित तो किया ही साथ ही साथ अपने दृढ़ इच्छाशक्ति एवं सत्य निष्ठा के राजनीतिक कठिन रास्तों को पार करते हुए भारत के गौरवमयी राष्ट्रपति के पद पर वे आसीन हुए। एक राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ वे सिख धर्म के भी विद्वान थे। उच्च पदों पर रहते हुए भी उनकी सादगी आज के राजनीतिज्ञों के लिए मिसाल है।
एनसीए ने सात विकेट से यूनिक मार्टिन को हराया
- झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट
जसीडीह/संवाददाता। मां मनसा क्लब संथाली जसीडीह के सौजन्य से जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन के समीप चटर्जी मैदान में आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट 25वां संस्करण का ग्रुप ए का चौथा लीग मैच बुधवार को यूनिक मार्टिन टीम देवघर और एनसीए टीम नालंदा के बीच खेला गया। एनसीए टीम ने सात विकेट से यूनिक मार्टिन टीम को हराकर मैच जीत लिया। यूनिक मार्टिन टीम के कप्तान परवेज शेख ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 151 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजी करते हुए परवेज शेख ने 30 गेंदों का सामना कर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। जबकि रिषिकेश ने 11 गेंद खेलकर एक चौका और 2 छक्के की मदद से 20 रन बनाए। एनसीए के गेंदबाज बिशु ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट एवं हर्षित ने राज ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में एनसीए टीम ने 13.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 155 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया। धुआं धार बल्लेबाजी करते हुए लव कुमार ने 21 गेंद पर 6 छक्के की मदद से 39 रन बनाए। जबकि बिशु ने 22 गेंद खेलकर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 34 रन बनाए। यूनिक मार्टिन के गेंदबाज परवेज ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का खिताब एनसीए टीम के बिशु को दिया गया। जिन्होंने बल्लेबाजी कर 34 रन बनाए और गेंदबाजी कर 3 विकेट लेने में सफल रहे। मैच में निर्णायक की भूमिका चंदन मिश्रा और अजय ने निभाई। वहीं स्कोर में राहुल एवं अनिकेत और उद्घोषक में शैलेश कुमार राय ने योगदान दिया। टूर्नामेंट के आयोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट का ग्रुप बी का पहला मैच 27 दिसंबर को आसनसोल रेलवे टीम और झाझा रेलवे टीम के बीच खेला जाएगा।
चेक बाउंस मामले में कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार करने की मांग
- पीड़ित ने एसपी से लगायी गुहार
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मोहल्ला निवासी सुरेश पंडित ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर चेक बाउंस मामले में वारंटी कांग्रेसी नेता समेत एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की गुहार लगायी है।
आवेदन में श्री पंडित ने बताया कि उसका बेटा अमित प्रियदर्शी स्थायी पता नगर शहर के बरमसिया मोहल्ला जबकि वर्तमान पता बोकारो थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ला निवासी है। बोकारो न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में कांग्रेसी नेता अवधेश कुमार समेत अन्य के खिलाफ चेक बाउंस मामले में केस चल रहा है। न्यायालय ने मामले को संज्ञान लेते हुए नौ सितंबर 2024 को अवधेश कुामर एवं उदय कुमार के विरुद्ध केस संख्या (804/2022) दर्ज करते हुए गैर जमानती वारंट निर्गत किया है। लेकिन अभी तक दोनों अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित ने एसपी से दोनों अभियुक्तों के गिरफ्तारी की गुहार लगायी है।
दीनबंधु उच्च विद्यालय के प्राचार्य का मनाया गया जन्मदिन
देवघर/वरीय संवाददाता। दीनबंधु उच्च विद्यालय के प्राचार्य काजल कांति सिकदार का 60वा जन्म दिन धूमधाम से केक काटकर मनाया गया। उपस्थित लोगों ने उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर अपने गुरु के प्रति सम्मान जताया। मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों को प्राचार्य द्वारा उपहार भी भेंट किया गया। मौके पर राम नंदन सिंह, प्रदीप सिंह देव, डॉ एनसी गांधी, जेसी राज, अमित कुमार सिंह,आराध्या प्रिया, आर्यन आर्या, अनुपमा दास, नारायण दास, सुदीप सिकदर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
पूर्व प्रधानमंत्री को भाजपा ने किया याद
जसीडीह/संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जसीडीह नगर मंडल कार्यकर्ताओं आदि ने मंडल अध्यक्ष संजय राय की अगुवाई में बुधवार को जसीडीह स्थित चकाई मोड़, दीनदयाल उपाध्याय चौक के समीप पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाकर याद किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह कार्यकर्ता प्रभारी रिता चौरसिया उपस्थित थीं। श्रीमती चौरसिया ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी की चर्चा कर देश, पार्टी हित आदि क्षेत्रों में किए गए कार्यों से अवगत कराई। साथ ही नगर मंडल के कार्यकर्ताओं आदि के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर नमन किया। माला माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजन सिंह,ललन दूबे, रीता राज, मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार राय, मुन्ना दुबे, सूरज दुबे, विकास रावत आदि उपस्थित थे।
मां शारदे क्रिकेट टूर्नामेंट के 22वें संस्करण का हुआ उद्घाटन
जसीडीह/संवाददाता। मां शारदे क्लब सगदाहा के सौजन्य से सगदाहा गांव स्थित मैदान में बुधवार को मां शारदे क्रिकेट टूर्नामेंट के 22वें उद्घाटन मैच का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में देवघर विधायक सुरेश पासवान एवं विशिष्ट अतिथियों में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मनोज कुमार, टावाघाट पंचायत मुखिया जुल्फिकार अंसारी, शोयब, पूर्व मुखिया राकेश रंजन उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री पासवान एवं विशिष्ट अतिथियों ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। जबकि उद्घाटन मैच कुमैठा टीम और बसमंडीह टीम के बीच खेला गया। बसमनडीह टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 15 ओवर में 125 रन बनाए। जबकि कुमैठा टीम ने 13 रनों से मैच हार गई। जिसमें बसमंडीह की तरफ से गोलू 11 बॉल पर 25 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी कर 3 ओवर में 4 विकेट हासिल किए। परमेश्वर ने 9 बॉल में 17 रन बनाए । कुमैठा टीम के प्रीतम ने 21 बॉल में 44 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया और गौतम ने अपने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट सफलता हासिल किया। मैन ऑफ़ द मैच गोलू को दिया।जो 25 रन का योगदान देकर 4 विकेट हासिल किया। मैच में निर्णायक की भूमिका गौतम और अभिजीत ने निभाई। स्कोरर की भूमिका विशाल और कॉमेंटेटर की भूमिका राहुल कुमार और शिवपूजन ने योगदान दिया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में राहुल, गौतम, करण, रंजन, अभिजीत, शिवपूजन, विशाल एवं ज्वाला ने सराहनीय योगदान दिया।
करौं हटिया से बाइक की हुई चोरी, थाने में शिकायत
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल के करौं बाजार में बुधवार को लगने वाले हटिया से राशन दुकानदार मुन्ना मंडल की बाइक की चोरी हो गई। घटना संध्या चार बजे के करीब की बताई जाती है। घटना के बाबत बताया जाता है कि मुन्ना मंडल का बेटा अभिषेक कुमार मंडल हटिया सब्जी लेने के लिए गया था। उसने अपनी बाइक संख्या जेएच 10 बीबी/7303 को सड़क के किनारे लगाकर सब्जी लेने हटिया के अंदर चला गया। कुछ देर बाद सब्जी लेकर बाहर आया तो गाड़ी गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नही चला। इस संबंध में मुन्ना मंडल ने थाना में आवेदन देकर खोजबीन करने की गुहार लगाई है।
- वित्तीय वर्ष समाप्ति की तरफ …
मनरेगा में 31, 375 पंजीकृत सक्रिय मजदूर परिवारों में मात्र 351 परिवारों को मिला 100 दिनों का रोजगार - फिर भी देवघर जिला में अव्वल, करौं सबसे फिसड्डी
- सिस्टम हो रहा है फेल या लोगों की घट रही है रूचि?
संतोष दत्ता, पालोजोरी। ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका की सुरक्षा को बढ़ाने और गांव-पंचायत में परिसंपत्ति के निर्माण के उद्देश्य से मनरेगा यानी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को 7 सितंबर, 2005 को पारित किया गया और 2 फरवरी 2006 को पहले देश के 200 जिलों में लागू किया गया। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2007-2008 में इसे 130 जिलों में और 1 अप्रैल 2008 तक इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया। मनरेगा में एक वित्तीय वर्ष में एक मजदूर परिवार को रोजगार देकर कम से कम 100 दिनों की मजदूरी की गारंटी मिलती है। यह एक डिमांड बेस्ड अधिनियम है, जहां ग्रामीण परिवार को रोजगार की मांग करनी है और सिस्टम द्वारा उसे 15 दिनों के अंदर रोजगार उपलब्ध कराना है। अन्यथा उसे बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का प्रावधान है। यह तो रही एक्ट की बात और एक्ट के तहत 100 दिनों के रोज़गार देने की बात। लेकिन सवाल है कि जितने परिवार (एमआईएस के अनुसार) मनरेगा के तहत पंजीकृत हैं, उसमें से कितने को 100 दिनों का रोजगार मिल पा रहा है। मनरेगा की वेबसाईट को खंगालने से पता चलता है कि देवघर जिला के पालोजोरी प्रखंड में मनरेगा के तहत कुल 76 हजार और 21 मजदूर परिवार पंजीकृत हैं। इसमें से 31 हजार और 375 मजदूर परिवार को क्रियाशील माना गया है। इसमें से मात्र 351 परिवार को ही 100 दिनों का रोजगार मिल पाया है। यह आंकड़ा 24 दिसंबर तक का है। यानी क्रियाशील मजदूर परिवार के मात्र एक फीसदी और डेढ़ फीसदी के बीच को ही 100 दिनों का रोजगार मिल पाया। पालोजोरी के कुल 25 ग्राम पंचायतों में सात पंचायत ऐसे हैं, जहां इस वित्तीय वर्ष में 24 दिसम्बर तक किसी एक परिवार को भी 100 दिनों का रोजगार नहीं मिल पाया है।
पंचायत – परिवार जिसे 100 दिनों का रोजगार मिला :
बगदाहा – 00
बांधडीह – 31
बरजोरी – 16
बसाहा – 01
बसबुटिया – 01
बिराजपुर – 04
भुरकुंडी – 03
धावा – 00
दुधानी – 32
जमुआ – 00
जीवनाबांध – 00
कचुआसोली – 38
कांकी – 10
कसरायडीह – 00
खागा – 16
कुंजबोना – 10
कुंजोड़ा – 12
महुआडाबर – 07
मटियारा – 74
पहरूडीह – 55
पालोजोरी – 08
पथरघटिया – 00
रघुआडीह – 00
सगराजोर -17
सिमलगढ़ा -16
कुल – 351
देवघर के 10 प्रखंडों की स्थिति :
प्रखंड – परिवार जिसे 100 दिनों का रोजगार मिला :
देवघर – 44
देवीपुर – 216
करौं – 05
मधुपुर – 170
मार्गोमुंडा – 104
मोहनपुर – 51
पालोजोरी – 351
सारठ – 137
सारवां – 321
सोनारायठाढ़ी – 73
कुल – 1472
क्या कहते हैं मनरेगा डेटा एनालिस्ट : जिला के मनरेगा डेटा एनालिस्ट मनोज कुमार ने बताया कि देवघर का स्थान इस मामले में आठवां है। अभी वित्तीय वर्ष समाप्त होने में तीन महीने या एक क्वार्टर बाकी है। वित्तीय वर्ष समाप्ति पर 100 दिन के रोजगार पाने वाले परिवार की संख्या बढ़ेगी। काम करने वाले परिवार किसी कारणवश पूरे टर्म को पूरा नहीं करते हैं, जिसके कारण उनका 100 दिन पूरा नहीं हो पाता है।
कोट
पालोजोरी देवघर जिला में अव्वल है। प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत सचिव, मनरेगा कर्मी को आवश्यक निर्देश जारी होता रहता है और इसकी समीक्षा भी की जाती है। वित्तीय वर्ष पूरा होने के बाद स्थिति में बदलाव आएगा।
अमीर हमजा, बीडीओ
शैक्षणिक भ्रमण में खंडोली जाएंगे बेलबरना उवि के बच्चे
सारठ/संवाददाता। शैक्षणिक भ्रमण सह पिकनिक के तहत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवरना के बच्चे गिरीडीह जिले के खंडोली डैम जाएंगे। बच्चों एवं शिक्षकों की सहमति से 29 दिसंबर रविवार को खंडोली जाने की सहमति बनी है। वहीं शैक्षणिक भ्रमण को लेकर बच्चों में उत्साह और खुशियां भी देखी जा रही है। विद्यालय के सहायक शिक्षक दिलीप कुमार राय ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को काफी कुछ सीखने और जानने का अवसर भी मिलता है। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान नई चीजों को देखने-सुनने के बाद बहुत कुछ जानने का सुनहरा अवसर मिलता है। वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि अभिभावकों की अनुमति से बच्चे शैक्षणिक भ्रमण सह पिकनिक का कार्यक्रम बनायें गयें है और बच्चों की संख्या के अनुसार बस की व्यवस्था की गई है। शैक्षणिक भ्रमण में शामिल होंगे सहायक अध्यापक अनिता सहाय, राजेश्वर प्रसाद सिंह,ललन कुमार साह, अंकिता सिन्हा, गौरव पंडित, सुशांत पंडित, सोनम कुमारी, पियू कुमारी, अनुराधा कुमारी, साधना कुमारी, अनिता कुमारी,रुम्पा कुमारी, खुशबू कुमारी, श्याममसुंदर पंडित, जयनाथ कुमार, मणिकांत यादव, पिंटू मंडल समेत दर्जनों बच्चे जाएंगे।
क्रिसमस पर गिरजाघरों व चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन
- प्रभु यीशु के जन्मदिन पर एक-दूसरे को दी बधाई
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ईसाईयो का सद्भाव और एकता का प्रतीक पर्व क्रिसमस पर्व उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही तमाम चर्च में प्रार्थना करने के लिए ईसाई समुदाय के लोगों की भीड़ उमड़ी। नए परिधान में सजधज कर युवा, युवती, बच्चों के साथ बड़े-बुजुर्ग भी चर्च पहुंचकर प्रभु यशु को याद किया। पर्व को लेकर चर्च को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। प्रार्थना के बाद लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी और केक भी काटा। शहर के कुंडू बंगला स्थित सीएनआई चर्च, भेड़वा स्थित पीएच मिशन चर्च, लॉर्ड सिंहा रोड स्थित सेंट जोसेफ कैथोलिक चर्च, रजवाड़ी रोड स्थित संत कोलंबस चर्च, शालोम चर्च, कार्मेल चर्च सहित ग्रामीण क्षेत्र के गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। संत जोसफ चर्च के फादर जोसेफ बर्नार्ड टुडू ने विधिवत मिस्सा पूजा किया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। सीएनआई गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए सचिव संजय मुर्मू ने कहा परमेश्वर चाहता था कि हम हमेशा याद रखें कि यीशु इस दुनिया में कुछ भी लेकर नहीं आया था। अस्तबल और चरनी मसीह की विनम्रता की याद दिलाते हैं। वह गंदगी भरा जीवन जीने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार और उस स्थान की सफाई के लिए चरनी को चुना। अगर यीशु महल में पैदा हुए होते तो चरवाहे और आम लोग उन तक नहीं पहुंच पाते। चरनी में सभी मानव जाति यीशु और परमेश्वर के वचन तक पहुंच पाती है। इस अवसर पर अन्य समुदाय के लोगो ने पर्व की शुभकामना दी। लोग अपने जान पहचान, मित्र आदि लोगों को मिठाई और केक खिलाया। ईसाई समुदाय में पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
युवा अधिवक्ता सह समाज सेवी जैनेन्द्र का हुआ निधन
मधुपुर/संवाददाता। शहर के कुंडु बंगला निवासी युवा अधिवक्ता, समाजसेवी सह सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता 48 वर्षीय जैनेन्द्र प्रसाद उर्फ गुड्डु का बुधवार तड़के इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन से अधिवक्ता संध समेत पार्टी संगठन और धर परिवार मे शोक की लहर दौड़ गई। निधन की खबर फैलते ही उनके निवास पर जान पहचान वाले मित्र समेत चाहने वालों की भीड़ जुट
गई। वे अपने पीछे पत्नी पुत्र, बहन समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। जानकारी के अनुसार उनकी तबीयत अचानक बिगड थी। उनका इलाज स्थानीय अस्पताल मंे चल रहा था। गुरुवार को सुबह स्थानीय बैकुंठ धाम शमसान घाट में अंतिम संस्कार होगा।
अंतर जिला गिरोह के नौ साइबर आरोपी गिरफ्तार, गये जेल
- कैश बैक का झांसा देकर करते थे ठगी
- 17 मोबाइल, 25 सिम और सात प्रतिबिंब सिम बरामद
देवघर/संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने टीम गठित कर अंतर जिला गिरोह के नौ साइबर आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया। इनके पास से 17 मोबाइल और 25 सिम बरामद किया गया है। जिसमें से सात मोबाइल नंबर का प्रतिबिंब पोर्टल पर क्राइम लिंक पाया गया। जिसकी पुलिस जांच करने में जुटी है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी पालोजोरी थाना इलाके के तुरी पहाड़ी और सारठ थाना क्षेत्र के भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन कार्यालय के पीछे झाड़ी के पास छापेमारी कर किया गया है। सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। जेल गये सभी आरोपितों के मोबाइल की जांच की गई तो पता चला की ये फर्जी कस्टमर केयर सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन पे/एयरटेल पेमेंट बैंक यूजर को कैश बैक का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते थे।
कौन-कौन गये जेल : जेल जाने वालों में दुमका जिला के मसालिया थाना क्षेत्र के गिटिडीह निवासी मनोज मंडल, साजिद अंसारी, रिजवान अंसारी साकिन जरमुंडी, देवघर जिला के पालोजोरी थाना इलाके के जरगड़ी निवासी लालू अंसारी, सारठ थाना क्षेत्र के नयाखरना निवासी बीरबल दास, करू दास, विकास कुमार दास साकिन सिरसिया थाना देवीपुर, मेराज मिंया साकिन कसरायडीह, मेराज अंसारी साकिन रघुनाथपुर थाना खागा का नाम शामिल है।