चकाई। संवाददाता। चकाई प्रखंड अंतर्गत सरौन में अवस्थित पोलस्टार पब्लिक स्कूल में फ्यूचर सेंस एजुकेशन की ओर से ब्रेन हंट ओलंपियाड का आयोजन किया गया। ओलंपियाड में कुल 30 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जानकरी देते हुए विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार ने बताया कि बच्चों की बौद्धिक क्षमता को परखने एवं उसमें निखार लाने के उद्देश्य वर्ग यू केजी से आठवीं तक के बच्चों के बीच ओलंपियाड का आयोजन किया गया। ओलंपियाड में प्रथम स्थान पाने वाले अभिनव कुमार को एक हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक वासुदेव वर्मा, महेश कुमार वर्मा, राजेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
गैस सिलिंडर में लगी आग, चार लोग झुलसे
चकाई। संवाददाता। चकाई प्रखंड अंतर्गत सरौन पंचायत के चरघरा गांव में मंगलवार की रात्रि गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण अचानक आग लग जाने से चार लोग बुरी तरह झुलस गए। इस घटना में श्यामदेव राय, अहिल्या देवी, निक्की देवी एवं दिनेश चौधरी शामिल हैं। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात्रि किचन में रखे सिलेंडर से रिसाव होने लगा। लेकिन इसकी भनक लोगों को नहीं लग पाया, जिसके कारण धीरे-धीरे गैस चारो तरफ फैल गया। तभी कुछ दूरी पर अलाव ताप रहे लोगों तक गैस पहुंच गया एवं आग पकड़ लिया, जिसकी चपेट में चारो लोग आ गए। इधर हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग आए तथा आग पर काबू पाया। लेकिन इस दौरान सभी लोगों के पैर, हाथ एवं मुंह बुरी तरह झुलस गया। इधर घटना के बाद जले सभी को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया। वर्तमान में सभी का इलाज देवघर सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
जयंती पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
कार्यकर्ताओं ने बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प
चकाई। संवाददाता। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की जयंती बुधवार प्रखंड के शक्ति केन्द्र चकाई, बूथ संख्या 288 पर भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष सह किसान मोर्चा जिला महामंत्री शालिग्राम पांडेय के नेतृत्व में मनाई गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद कर अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के तैल चित्र पर फूल चढ़ा उन्हें याद किया। इस दौरान अटलजी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अटल जी देश के ऐसे नेता थे जिनके लिए देश प्रथम था, सभी दलों के नेता उनका सम्मान करते थे। अटल जी ने सुशासन का जो मॉडल अपने प्रधानमंत्री काल में देश के सामने रखा उसको देश ने सदैव सराहा। अपने नाम के अनुरूप अटल जी ने तमाम विरोधों के बावजूद परमाणु परीक्षण करके देश के सामने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति को प्रदर्शित किया। उनके व्यक्तिव से सभी युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। मौके पर भाजपा नेता सह जेपी सेनानी अंगराज राय, जिला प्रवक्ता धर्मवीर आनंद, किसान मोर्चा जिला मंत्री अमित दुबे, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजोग केशरी, प्रमोद पाण्डेय, राजेन्द्र राय, केशरी, अमरनाथ तिवारी, शंकर पाण्डेय, मुकेश कुमार राय, लाल गुलाब, पंकज पांडेय, मोनू ठाकुर, लीलो साह, रंजन तिवारी, हरिनंदन पांडेय, कृष्ण वल्लभ पांडेय, अजीत शुक्ला, सुमन केशरी, हरिनंदन मालाकार आदि मौजूद थे।
मैथन डैम पर सैलानियों की उमड़ी भीड़, जमकर की मस्ती
कुमारधुबी। संवाददाता। मैथन डैम पर क्रिसमस डे के अवसर पर सैलानियों की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही झारखंड-पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से वाहनों पर सवार होकर कोई सपरिवार तो कोई अपने मित्रमंडली के साथ मैथन डैम में पहुंचना शुरू कर दिया। जैसे-जैसे दिन के उजाले होते गए वैसे वैसे सैलानियों की भीड़ होती गई। सैलानी डैम स्थित पार्कों, पहाड़ों के तलहटियों एवं जलाशय के किनारे पिकनिक का जमकर आनंद उठाया, फिल्मी गानों पर जमकर थिरके व जमकर मस्ती किया। सैलानियों ने जलाशय में नौकाविहार का भी खूब लुफ्त उठाया। भीड़ को देखते हुए सीआईएसफ होमगार्ड एवं स्थानीय पुलिस जगह-जगह तैनात नजर आए। डैम और सैलानियों की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ ड्रोन कैमरा और दूरबीन से निगरानी करते नजर आए। सैलानी मिलेनियम पार्क, फूल बगान, छठ घाट, स्पोर्ट्स हॉस्टल, थर्ड डाईक, सुलेमान पार्क आदि जगहों डैम के प्राकृतिक सौंदर्य एवं मनमोहक दृश्यों का आनंद उठाते नजर आये और मनमोहक दृश्यों को अपने मोबाइल फोन में कैद किया। साथ ही, सैलानी डैम के हसीन वादियों में सेल्फी लेते नजर आए। इधर डीवीसी प्रबंधन ने सैलानियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर डैम पर वाहनों के प्रवेश बंद कर दिया था, जिसके कारण डैम के आसपास गाड़ियों की लंबी लाइन देखी गई। डीवीसी प्रबंधन की ओर से पार्किंगकी व्यवस्था कराया गया है, लेकिन गाड़ी वहां तक नहीं पहुंच पा रही थी। सैलानी भी जहां-तहां गाड़ी लगा दे रहे थे, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। हालांकि सुरक्षाकर्मियों के तत्परता के कारण अधिक देर तक जाम नहीं रहा।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर जिलास्तरीय संगोष्ठी आयोजित
गिद्धौर। संवाददाता। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 100वीं जयंती पर सांस्कृतिक संगोष्ठी का आयोजन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिद्धौर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डीपीओ योजना एवं लेखा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, साधनसेवी मुर्तजा आलम, उप प्राचार्य सचिन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की। स्कूली बच्चियों ने स्वागत गान की भी प्रस्तुति दी। इसके बाद कार्यक्रम में महाराज चंद्रचूड़ विद्यामंदिर के प्राचार्य मंजूर आलम की अगुवाई में विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ इस संगोष्ठी में भाग लिया। इस बीच विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा नौवीं के छात्र हर्षित चन्द्र, प्रीति कुमारी, रिशु कुमारी ने अटल बिहारी बाजपेयी के जीवनी पर प्रकाश डाला। इसी कड़ी में राजलक्ष्मी ने गिद्धौर की जमीं कविता की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का मंच संचालन प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के शिक्षक श्रीनिवास पाण्डेय ने की। कार्यक्रम को मंचासीन अधिकारियों ने भी सम्बोधित किया। इसके अंतिम कड़ी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र पुरस्कृत किए गए। कार्यक्रम के सफल संचालन में महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर के शिक्षक उत्तम कुमार, कृष्णकांत झा एवं एमजीएस झाझा के शिक्षक नाशिमदत्त द्विवेदी आदि ने महती भूमिका निभाई। बता दें कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के पत्रांक-1404 दिनांक 20/12/24 के आलोक में शिक्षा विभाग एवं जिला कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, जमुई की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया था।
झाझा, गिद्धौर व लक्ष्मीपुर प्रखंड के सात स्थानों पर होगा स्वास्थ्य उपकेंद्र का नवनिर्माण
गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत का धोबघट और रतनपुर पंचायत का कैराकादो गांव भी शामिल
ग्रामीणों ने झाझा विधायक दामोदर रावत का जताया आभार
गिद्धौर। संवाददाता। जमुई जिलांतर्गत झाझा विधानसभा क्षेत्र के सात स्थानों पर स्वास्थ्य उपकेंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नवनिर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति के सम्बंध में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने पत्र जारी किया है। जारी पत्र में बताया कि गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत के धोबघट, रतनपुर पंचायत के कैराकादो, झाझा प्रखंड के जामूखरैया पंचायत में एकडारा, करहरा पंचायत में आस्ता, टेलवा पंचायत के टेलवा बाजार गांव तथा लक्ष्मीपुर प्रखंड के दिग्घी पंचायत के दिग्घी गांव और मड़ैया पंचायत के नवकाडीह गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नवनिर्माण होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन करोड़ पचासी लाख रुपए आवंटित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से झाझा विधानसभा क्षेत्र में तीनो प्रखंड के अलग अलग पंचायत में बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्वीकृति मिलने की जानकारी गिद्धौर जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने देते हुए बताया कि यह विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक दामोदर रावत की अथक प्रयास का नतीजा है कि इस क्षेत्र में विकास की गाड़ी को और गति मिली है।
25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया गया
सोनो। संवाददाता। 25 दिसंबर बडा़ दिन के अवसर पर सोनो प्रखंड क्षेत्रों में तुलसी वृक्ष की पूजा अर्चना कर तुलसी पूजन दिवस धूमधाम से मनाया गया। तुलसी पूजन दिवस की शुरुआत बीते वर्ष साल 2014 में हुई थी, तभी से तुलसी पूजन दिवस त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है। बताया जाता है कि देश के कई साधु संतों ने तुलसी की महत्व को देखते हुए 25 दिसंबर के दिन तुलसी पूजन दिवस मनाने का निर्णय लिया। हिन्दू धर्म मे तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है। लिहाजा जो व्यक्ति तुलसी के पौधे के समीप सुबह शाम दीपक जलाता है उसके जीवन में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होता।
प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
हार और जीत हर खेल का अंग है, जीत हमे आगे बढ़ने का अवसर देता है : श्रेयसी
जमुई। संवाददाता। नेहरू युवा केंद्र, जमुई के तत्वावधान में साईिकल यात्रा एक विचार, जमुई के बैनर तले आज खैरा प्रखंड के चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय कहरडीह परिसर प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फिट इंडिया फिटनेस क्लब कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन और रिले रेस का आयोजन किया गया जिसमें खैरा प्रखंड के सैकड़ों छात्र छात्रा ने भाग लिया।
मौके पर उपस्थित जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने युवाओं को खेलो के प्रति प्रोत्साहित करते हुए बताया हार और जीत हर खेल का अंग है, जीत हमे आगे बढ़ने का अवसर देता है, वहीं हार हमें सीख देता है। हर हार में होने वाली छोटी बड़ी गलती को सीख लेते हुए खेलें सफलता जरूर मिलेगी। वही जितने वाले खिलाड़ी का सफर एक जीत से ही खत्म नहीं होता है उन्हें और अधिक खेलने का प्रेरणा मिलती है। विधायक ने सभी विजेता और उपविजेता टीम को मैडल, प्रमाणपत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
सचिराज पद्माकर ने बताया कि आज के खेल में फुटबॉल खेल में कहरडीह फुटबॉल टीम ने खैरा फुटबॉल टीम को पराजित कर सफलता प्राप्त की वहीं विद्यालय महिला फुटबॉल टीम ने कबड्डी में सफलता प्राप्त की। बैडमिटन पुरुष में सौरभ कुमार एवं महिला बैडमिंटन में विद्या भारती में तथा दौड़ प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की गई।
शैलेश भारद्वाज ने बताया कि प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी आगामी माह में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे यदि जिला स्तर में भी सफल होते हैं तो उन्हें राज स्तर पर एवं देश स्तर पर भी आयोजित खेल में भाग लेने का अवसर मिल सकता है।
इस अवसर पर सचिराज पद्मकर, राहुल सिंह राठौर, शैलेश भारद्वाज, गोलू कुमार, हर्ष कुमार सिन्हा,राकेश कुमार, विवेक कुमार, मनीष कुमार, माधव कुमार, बिट्टू सिंह, पिंटू सिंह राम निवास, शिवदानी, कोमल कुमारी, सौरभ कुमार, अनमोल कुमार, आरती कुमारी, कुमकुम कुमारी, इयाज मंसूरी, आरिफ खान सहित कई छात्र छात्रा उपस्तिथ थे।
मेरी बहन बालिका विद्यालय ने मनाया क्रिसमस
बेटियों ने मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा मन
जमुई। संवाददाता। देश-दुनिया में 25 दिसंबर को उल्लास और उमंग के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। यह दिन ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, इसलिए इसे बड़ा दिन भी कहा जाता है। इसी संदर्भ में प्रसिद्ध गैर सरकारी संस्था परिवार विकास, चंद्रशेखर नगर ने संस्था द्वारा संचालित मैरी बहन बालिका विद्यालय के सौजन्य से स्कूल के प्रशाल में “क्रिसमस डे” का भव्य आयोजन किया।
विद्यालय के प्रधान और “बड़े सर ” के नाम से पहचान रखने वाले जाने-माने समाजसेवी भावानंद ने अग्नि ज्योति प्रज्वलित कर समारोह का आगाज करते हुए कहा कि क्रिसमस ईसाई समुदाय का सबसे महत्वपूर्ण और बड़ा उत्सव है। ईसाई लोग इस अवसर को अत्यंत धूमधाम से मनाते हैं। इसी संदर्भ में यहां क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है। उन्होंने ” हैप्पी क्रिसमस ” का जय घोष करते हुए कहा कि लोग यहां क्रिसमस ट्री बनाकर और केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया और उपहारों का आदान-प्रदान किया। यहां विद्यालय के रख-रखाव के साथ पूजा घर की भव्यता अद्वितीय दृष्टिगत हुई।
भावानंद ने विद्यालय के शैक्षणिक माहौल की चर्चा करते हुए कहा कि यहां कक्षा प्रथम से पांच तक की पढ़ाई होती है। सिद्धेश्वरी, कोड़ासी, सेवा समेत कुल 11 दूर-दराज गांव की 60 आदिवासी बेटियां यहां अध्ययन कर रही हैं। अध्ययनरत छात्राओं में मानसिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक बदलाव झलकने लगा है। उन्होंने इनकी प्रतिभा को निखारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही। बड़े सर ने बेटियों को क्रिसमस की अशेष बधाई और अनंत शुभकामना देते हुए प्रभु यीशु को श्रद्धा सुमन निवेदित किया।
जाने-माने कलाकार उत्कर्ष अंबष्ट पुष्प ने कहा कि क्रिसमस त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे को प्रोत्साहित करता है। इस दिन को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं , जिनमें से एक यह है कि इसी दिन जीजस क्रिस्ट, जिन्हें भगवान का पुत्र माना जाता है, का जन्म हुआ था। उनके नाम क्राइस्ट से ही क्रिसमस शब्द की उत्पत्ति हुई है। प्राचीन कथाओं के अनुसार, ईसाई धर्म के संस्थापक यीशु का जन्म क्रिसमस के दिन हुआ था, इसलिए इसे पूरी दुनिया में क्रिसमस-डे के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने प्रभु यीशु का अवतरण दिवस मनाने के लिए विद्यालय परिवार की तारीफ की और आयोजकों को साधुवाद दिया।
विद्वान अधिवक्ता रूपेश कुमार सिंह ने कथाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मरीयम को एक स्वप्न में यह भविष्यवाणी मिली थी कि उन्हें प्रभु के पुत्र यीशु को जन्म देना है। मरीयम गर्भवती हुईं और गर्भावस्था के दौरान उन्हें बेथलहम की यात्रा करनी पड़ी। रात के समय होने के कारण उन्हें वहीं रुकने का निर्णय लेना पड़ा। लेकिन उन्हें ठहरने के लिए कोई उपयुक्त स्थान नहीं मिला। थोड़ी देर बाद उन्हें एक स्थान दिखाई दिया जहां पशुपालन करने वाले लोग निवास करते थे। मरीयम ने वहीं रुकने का निर्णय लिया। अगले दिन मरीयम ने उसी स्थान पर यीशु को जन्म दिया। यह घटना ईसाई धर्म के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है और इसे क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है। इस त्योहार का एक प्राचीन इतिहास है। विशेषज्ञों के अनुसार, ”क्रिसमस” शब्द ”क्राइस्ट” से निकला है। पहली बार इस विशेष त्योहार का आयोजन रोम में 336 ई. में किया गया था। उसके बाद से यह पर्व विश्वभर में लोकप्रियता प्राप्त करता गया और आज अन्य धर्मों के लोग भी इसे बड़े उत्साह के साथ मना रहे हैं। उन्होंने भी प्रभु यीशु को प्रणाम किया और बेटियों को क्रिसमस की शुभकामना दी।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में स्कूल की बेटियों ने मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। सुपुत्रियों ने स्वागत गान से कार्यक्रम का आरंभ किया और एक से बढ़कर एक गीत, लघु नाटिका, कविता, नृत्य आदि प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को वाह-वाह करने के लिए मजबूर कर दिया। लोगों ने चींटियां कलाइयां—–, आना मेरे गांव में——–, जल संरक्षण , शिक्षा का महत्व आदि गीत और नाटक को बड़े चाव से देखा और खूब तालियां बजाई।
पाठशाला की पुत्री रूपाली और चांदनी ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया और खूब तालियां बटोरी। शिक्षिका रूबी कुमारी, शिक्षक अभिषेक आनंद, प्रमोद कुमार राय आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
उधर जेवियर इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट भुवनेश्वर से चलकर आए प्रशिक्षणार्थी अनिमेष , दिलशाद, दिव्यांशु और विश्वजीत ने भी कार्यक्रम को रोचक बनाने में सहयोग किया। अनिमेष संता क्लॉज बनकर खूब उपहार बांटे। क्रिसमस डे उत्सवी माहौल में संपन्न हो गया।
वारंट जारी होने के बाद की गई कुर्की
चंद्रमंडी। संवाददाता। पुलिस ने डढ़वा पंचायत के जम्हा गांव में फरार रहने तथा न्यायालय की ओर से कुर्की जब्ती का वारंट जारी होने के बाद कुर्की अभियान चलाया। थाना अध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर जम्हा गांव निवासी सिकको पुजहर के यहां पुलिस ने कुर्की जब्ती की। इस दौरान उसके घर से बाल्टी, तसला, ग्लास, चम्मच, गेंता, थाली, कड़ाई हसुआ, बासिल सहित अन्य सामान को जब्त किया गया तथा थाना लाया गया। इस अभियान में अपर थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद सिंह, अवर निरीक्षक अशील रजक, विजय कुमार उपाध्याय एवं पुलिस जवान शामिल थे।